Assembly By-elections Result 2024 : देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर फिर से मतदान कराये गये. ये मतदान मौजूदा विधायकों की मृत्यु या इस्तीफा के कारण खाली हुए पदों के कारण हुई.
12:12 PM (IST) • 13 Jul 2024
भारतीय जनता पार्टी के आशीष शर्मा ने हमीरपुर में जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को चुनाव हराया.
12:10 PM (IST) • 13 Jul 2024
उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पार्टी के आगे रहने पर कहा, “हमें विश्वास था कि हम उपचुनाव जीतेंगे. देश की जनता उन निर्दलीय उम्मीदवारों से परेशान थी जो चुनाव जीते और इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. हम तीनों सीटों पर आगे चल रहे हैं.
11:57 AM (IST) • 13 Jul 2024
उपचुनाव में अभी तक बीजेपी की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. वह सिर्फ हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस को हिमाचल की देहरा और नालागढ़ सीट पर बढ़त मिली हुई है. इसी तरह से उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर भी कांग्रेस आगे है. मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार ही आगे चल रही है. तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर डीएमके जीत हासिल करते हुए दिख रही है. बिहार की रुपौली सीट पर बीजेपी की सहयोगी जेडीयू आगे है. पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी को बढ़त मिली हुई है.
11:44 AM (IST) • 13 Jul 2024
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से बीजेपी आगे चल रही है. ये एकमात्र ऐसी सीट है, जहां से बीजेपी आगे है. इस सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा महज 1545 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ पुष्पेंद्र वर्मा हैं.
11:23 AM (IST) • 13 Jul 2024
आम आदमी पार्टी को पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट से धमाकेदार जीत मिली है. यहां पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत को 37 हजार वोटों के अंतर से जीत मिली है. दूसरे नंबर पर बीजेपी की शीतल अनगुराल रही हैं,
11:15 AM (IST) • 13 Jul 2024
पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के मानस कुमार घोष हैं, जो 28518 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
राणाघाट दक्षिण सीट पर भी टीएमसी उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी आगे हैं, जिन्हें अभी तक 32298 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार विश्वास हैं, जो 6217 वोटों से पीछे हैं.
बागदा सीट पर टीएमसी के मधुपरणा ठाकुर आगे चल रही हैं. अभी तक उन्हें 50236 वोट मिले हैं. वह बीजेपी के उम्मीदवार विनय कुमार विश्वास से 11745 वोटों से आगे हैं. यहां पर छह राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है.
मानिकतला सीट पर भी टीएमसी की सुप्ति पांडे आगे हैं. सुप्ति को अभी तक 22071 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के कल्याण चौबे हैं. पांच राउंड वोटों की गिनती हुई है.
10:58 AM (IST) • 13 Jul 2024
उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के लखपत सिंह बुटौला आगे चल रहे हैं. इस सीट पर चार राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी हैं, जो 1161 वोटों से पीछे हैं.
मंगलौर सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं. इस सीट पर चार राउंड काउंटिंग हो चुकी है और निजामुद्दीन को 16696 वोट मिले हैं.
10:42 AM (IST) • 13 Jul 2024
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर आगे चल रही हैं. वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. फिलहाल कमलेश ने 5 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई हुई है. यहां पर सात राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है.
हमीरपुर सीट पर कांग्रेस के डॉ पुष्पेंद्र वर्मा आगे हैं, जिन्होंने 883 वोटों से बढ़त बनाई हुई है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के आशीष शर्मा हैं, जिन्हें अभी तक 11 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. इस सीट पर चार राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है.
नालागढ़ सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार को बढ़त मिली हुई है.
10:31 AM (IST) • 13 Jul 2024
पश्चिम बंगाल की राणाघाट दक्षिण सीट पर भी टीएमसी आगे चल रही है. यहां से टीएमसी के मुकुट मणि अधिकारी आगे चल रहे हैं. फिलहाल टीएमसी पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर आगे है.
10:15 AM (IST) • 13 Jul 2024
पश्चिम बंगाल की मानिकतला सीट से बीजेपी उम्मीदवार कल्याण चौबे ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “277 में से 89 बूथों पर धांधली हुई. लोगों को आवासीय परिसरों के बाहर तैनात किया गया ताकि वे वोट डालने के लिए बाहर न आ सकें.”
10:02 AM (IST) • 13 Jul 2024
बीजेपी मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर आगे है. इसकी तरह बिहार की रुपौली सीट पर एनडीए में शामिल जेडीयू आगे चल रही है. अभी तक एनडीए सिर्फ दो सीटों पर आगे चल रही है. इसके उलट, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर भी आगे है. पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. डीएमके तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर आगे है. बंगाल की रानाघाट सीट का अभी अपडेट नहीं आया है. पश्चिम बंगाल की रायगंज, बागदा, मानिकतला सीट पर टीएमसी ने बढ़त बनाई हुई है.
09:46 AM (IST) • 13 Jul 2024
उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 205 वोट से आगे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को 1921 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 1726 वोट हासिल हुए हैं.
09:44 AM (IST) • 13 Jul 2024
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में राउंड 2 के बाद कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा आगे चल रहे हैं. पुष्पेंद्र वर्मा को 6 हजार 750 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के आशीष शर्मा को 5 हजार 046 वोट हासिल हुए हैं.
09:38 AM (IST) • 13 Jul 2024
उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीएसपी के उबैदुर रहमान हैं.
09:36 AM (IST) • 13 Jul 2024
बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अभी जेडीयू उम्मीदवार कालाधर प्रसाद मंडल आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले शंकर सिंह है, जबकि यहां से पूर्व विधायक रह चुकीं बीमा भारती 4200 वोटों से पीछे हैं.
09:20 AM (IST) • 13 Jul 2024
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. इस सीट से पहले राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के डॉ पुष्पेंद्र वर्मा आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के आशीष शर्मा हैं.
09:11 AM (IST) • 13 Jul 2024
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह यहां से आगे चल रहे हैं. सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर अभी भी पीछे चल रही हैं.
09:06 AM (IST) • 13 Jul 2024
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी अभी आगे चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार राजा कमलेश प्रताप शाह 1761 वोट से आगे हैं.
09:02 AM (IST) • 13 Jul 2024
जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर हैं, जो 2200 वोटों से पीछे चल रही हैं.
08:53 AM (IST) • 13 Jul 2024
पश्चिम बंगाल की रायगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद यहां वोटों की गिनती चल रही है. उत्तर दिनाजपुर में बनाए गए एक काउंटिंग सेंटर की वीडियो सामने आई है, जहां सुरक्षाबल मौजूद हैं.
08:39 AM (IST) • 13 Jul 2024
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह पहले राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस उम्मीदवार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर से 250 से ज्यादा वोटों से आगे हैं.
08:20 AM (IST) • 13 Jul 2024
हिमाचल प्रदेश: 3 सीट (देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट) |
पश्चिम बंगाल: 4 सीट (रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीट) |
उत्तराखंड: 2 सीट (मंगलौर और बद्रीनाथ सीट) |
बिहार: 1 सीट (रूपौली सीट) |
तमिलनाडु: 1 सीट (विक्रावंडी सीट) |
पंजाब: 1 सीट (जालंधर पश्चिम सीट) |
मध्य प्रदेश: 1 सीट (अरमवाड़ा) |
08:01 AM (IST) • 13 Jul 2024
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती की शुरुआत हो चुकी है. अब देखना है कि इन सीटों पर इंडिया गठबंधन को जीत मिलती है या फिर एनडीए को.
07:45 AM (IST) • 13 Jul 2024
तमिलनाडु की विक्रावंडी विधानसभा सीट पर बुधवार यानी 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. इस सीट पर डीएमके उम्मीदवार का मुकाबला एनडीए के पीएमके के साथ है. विक्रावंडी में 77 फीसदी वोटिंग हुई थी.
07:21 AM (IST) • 13 Jul 2024
उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसमें बद्रीनाथ और मंगलौर सीट शामिल हैं.
06:59 AM (IST) • 13 Jul 2024
हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर वोटिंग हुई. इन तीन सीटों के नतीजे भी आज आने वाले हैं.
06:47 AM (IST) • 13 Jul 2024
पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीट पर चुनाव करवाए गए. इन चारों सीटों पर वोटों की गिनती की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी.
06:29 AM (IST) • 13 Jul 2024
विधानसभा उपचुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा देखने को मिली थी. रायगंज में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी.
06:27 AM (IST) • 13 Jul 2024
देश भर के सभी सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजे आज आने वाले हैं. अब देखना है कि उपचुनाव का किंग कौन बनता है. क्या इंडिया गठबंधन को जीत मिलती है या फिर बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन बाजी मारता है. ये नतीजों के बाद पता चलने वाला है. वोटों की गिनती की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.