Bhagalpur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में लिए गए ऐतिहासिक कर सुधारों और स्वदेशी संदेश का स्वागत करते हुए मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने उन्हें पत्र लिखा है. उन्होंने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था और आमजन दोनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
मेयर ने पत्र में उल्लेख किया कि एक ही कैलेंडर वर्ष में दो बड़े सुधार किए गए हैं. पहला, आयकर के दायरे में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को करमुक्त करने का निर्णय, और दूसरा, जीएसटी में अगली पीढ़ी का सुधार. उनके मुताबिक, इन कदमों से नागरिकों को राहत मिलने के साथ ही पूरे देश में उत्सव का माहौल है.
इसे भी पढ़ें- चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने वाले कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
डॉ. बसुंधरा लाल ने कहा कि जीएसटी को सरल और पारदर्शी बनाने से किसान, छोटे उद्यमी, व्यापारी, मध्यमवर्गीय परिवार, महिलाएं और युवा सभी वर्गों को बड़ी राहत मिलेगी. इससे रोजमर्रा की उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी, उपभोक्ताओं का बोझ घटेगा और उनकी क्रयशक्ति बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना; हर परिवार की महिला को मिलेगा रोजगार शुरू करने का अवसर
उन्होंने आगे कहा कि कर सुधारों से आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को गति मिलेगी. इससे न सिर्फ आम उपभोक्ताओं को लाभ होगा बल्कि नए निवेश और व्यापार को भी नई दिशा मिलेगी. शुक्रवार को आयोजित बैठक में मेयर ने जीएसटी स्लैब को चार से घटाकर दो करने के निर्णय के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार जताया.
इसे भी पढ़ें-
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना; हर परिवार की महिला को मिलेगा रोजगार शुरू करने का अवसर
पटना-कोलकाता गरीब रथ अब आरा जंक्शन से होगी शुरू, देखें रूट और टाइम टेबल