बुडको भागलपुर में बनायेगा सड़क और नाला
Bhagalpur News: बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (बुडको) को भागलपुर नगर निगम, सुल्तानगंज नगर परिषद, और कहलगांव व हबीबपुर नगर पंचायत में ₹10 करोड़ 59 लाख के विकास कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस परियोजना के तहत सड़क और नाले का निर्माण किया जाएगा, साथ ही हबीबपुर नगर पंचायत में एक सार्वजनिक पोखर का जीर्णोद्धार भी होगा.
आमतौर पर ये काम संबंधित नगर निगम, नगर परिषद या नगर पंचायत द्वारा किए जाते हैं. हालांकि, नगर विकास और आवास विभाग ने इस बार यह जिम्मेदारी सीधे बुडको को दी है. इस फैसले के पीछे की वजह नगर निकायों द्वारा परियोजनाओं को शुरू करने और पूरा करने में होने वाली देरी बताई जा रही है, जिससे विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब होता है. बुडको भी इन कार्यों को सीधे नहीं करेगा, बल्कि एजेंसियों के माध्यम से ही कराएगा, जैसा कि नगर निकाय करते हैं. फिर भी, इस निर्णय को लेकर स्थानीय स्तर पर काफी चर्चा हो रही है.
नगर विकास और आवास विभाग (यूडीएचडी) से इन सड़क, नाला निर्माण और पोखर जीर्णोद्धार कार्यों को मंजूरी मिलने के बाद, बुडको ने तुरंत एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बुडको ने निविदा जारी कर दी है, जिसकी तकनीकी बिड 29 मई को खोली जाएगी. इसके बाद सफल एजेंसियों की फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी और फिर वर्क ऑर्डर जारी कर काम शुरू किया जाएगा.