Murshidabad Violence
Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. यह हिंसा नये वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर हुई. इस नये कानून के विरोध में सुती में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को जुमे की नमाज के तुरंत बाद नेशनल हाईवे 12 को जाम कर प्रदर्शन किया. जब पुलिस के जवान उन्हें एनएच पर से हटाने गए तो प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिकर्मियों पर पत्थर फेंके. वहीं, निमटीटा रेलवे स्टेशन पर कुछ उग्र प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे उस क्षेत्र में रेल सेवाएं बाधित हुईं.
काफी समझाने-बुझाने के बाद भी एनएच से भीड़ हटने काे तैयार नहीं हुए. एनएच घंटों तक जाम रहा, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना कहना पड़ा. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने सख्ती भी दिखाई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे.
प्रशासन की मदद के लिए तैयार किया गया BSF
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ डीआईजी पीआरओ नीलोत्पल कुमार पांडे ने कहा, “आज मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में भीड़ जमा हो गई. अचनाक भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई. इसके बाद बीएसएफ की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई. सामान्य स्थिति बहाल करने में प्रशासन की मदद के लिए जवानों (BSF) को तैनात किया गया है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बंगाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों की निंदा की. उन्होंने कहा, उपद्रवियों के खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी.” मुझे यह रिपोर्ट मिली है कि बंगाल में कुछ लोगों ने कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में ले लिया. लोकतंत्र में विरोध का स्वागत है, लेकिन हिंसा का नहीं. सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ा नहीं जा सकता और विरोध के नाम पर लोगों के जान को खतरे में नहीं डाला जा सकता.
पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीप्तिमय दत्ता ने भी ट्रेन के बाधित होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “अजीमगंज-न्यू फरक्का सेक्शन में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं, क्योंकि लोगों का एक ग्रुप धूलियान गंगा और निमतिता स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर बैठा हुआ था. उन्होंने गेट नंबर 43 को भी नुकसान पहुंचाया. दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं और दो को बीच में ही रोक दिया गया. करीब पांच ट्रेनों का रूट बदला गया.
पश्चिम बंगाल बीजेपी ने आरोप लगाया, “बंगाल संकट के मुहाने पर खड़ा है और ममता बनर्जी इसके लिए जिम्मेदार हैं. शुक्रवार की नमाज के बाद भड़की हिंसक मुस्लिम भीड़ तोड़फोड़ कर रही है और धूलियान, मालंचा फरक्का, मालदा में घरों में आग लगा रही है. यह सब एक वक्फ संशोधन बिल के कारण हो रहा है, जिसे ज्यादातर लोगों ने पढ़ा तक नहीं है.”