BSEB 2026: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 5 जुलाई 2025 को जारी करेगी. जिन छात्रों के रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि पाई जाएगी, वे 5 से 25 जुलाई के बीच सुधार करवा सकेंगे. डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध रहेगा—इंटर के लिए seniorsecondary.biharboardonline.com और मैट्रिक के लिए secondary.biharboardonline.com पर.
केवल सीमित त्रुटियों में ही होगा सुधार
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में छात्रों के नाम, माता-पिता का नाम (केवल लघु स्पेलिंग सुधार), फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग और विषय से संबंधित त्रुटियों को ही सुधारा जा सकेगा. नाम या माता-पिता के नाम में पूर्ण बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर भविष्य में यह पाया जाता है कि किसी छात्र की पूरी पहचान बदली गई है, तो उसका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा.
Also Read-गडकरी ने खोला विकास का पुल, रांची को मिली एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात
कैसे करें सुधार?
शिक्षण संस्थानों के प्रधान ऑनलाइन पोर्टल से छात्रों के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करेंगे और अपने हस्ताक्षर व मुहर के साथ छात्रों को दो प्रतियों में उपलब्ध कराएंगे. छात्र त्रुटियों को पहचानकर कार्ड पर कलम से संशोधन करेंगे, जिसके आधार पर प्रधानाचार्य पोर्टल पर सुधार की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे. यह पूरा कार्य 5 से 25 जुलाई के बीच संपन्न करना अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में AAP का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार
कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी