Home बिहार भागलपुर सिटी ब्राउन शुगर तस्करी; भागलपुर कोर्ट ने हसन समेत तीन को सुनायी सजा

ब्राउन शुगर तस्करी; भागलपुर कोर्ट ने हसन समेत तीन को सुनायी सजा

0
ब्राउन शुगर तस्करी; भागलपुर कोर्ट ने हसन समेत तीन को सुनायी सजा
रंजिश में दहियार को मारी गोली

Bhagalpur News: एडीजे वन की कोर्ट ने गुरुवार को ब्राउन शुगर तस्करी मामले में तीन आरोपियों को सजा सुनायी. इस मामले में पश्चिम बंगाल के मालदह काली चौक निवासी हसन को नौ माह की कैद और एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा, स्थानीय स्तर पर शामिल अलीगंज के अमरदीप और गनौड़ा बादरपुर के अमर कुमार को भी एक-एक माह की जेल और एक हजार रुपये का अर्थदंड सुनाया गया है.

सजा के बिंदु पर सरकार की तरफ से एनडीपीएस के विशेष लोक अभियोजक श्रीधर कुमार सिंह ने पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि तीनों दोषियों को पुलिस ने 28 अगस्त 2024 को कजरैली में गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version