BRICS Summit: पीएम मोदी का रूस में भव्य स्वागत किया गया है. पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस पहुंचे है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की है. वहीं, खबर यह भी है कि पीएम मोदी ब्रिक्स के इतर बुधवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक करने वाले हैं.
BRICS Summit: पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस पहुंचे है. वहां उनका भव्य स्वागत किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य देशों के नेता ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को रूस के कजान शहर पहुंचे है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की है. वहीं, खबर यह भी है कि पीएम मोदी ब्रिक्स के इतर बुधवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक करने वाले हैं.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बैठक की पुष्टि की
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि कल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी.
ये भी पढ़ें : चीन के विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि, लद्दाख में गतिरोध खत्म करने के लिए भारत के साथ हुआ समझौता
LAC में भारत-चीन के बीच बड़ा समझौता
पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात से पहले दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ है. पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त के लिए एक समझौते पर सहमत हुए. इस समझौते को पूर्वी लद्दाख में चार वर्षों से अधिक समय से जारी सैन्य गतिरोध के समाधान की दिशा में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
रिश्तों में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम
अगर यह बैठक होती है, तो इसमें न केवल LAC पर तनाव कम करने के लिए बातचीत हो सकती है, बल्कि एशिया में स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. सन 2020 से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद ने रिश्तों में खटास ला दी थी, लेकिन अब यह बातचीत दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है.