BRICS Summit 2024: रूस के कजान एक्सपो सेंटर में BRICS शिखर सम्मेलन का पूर्ण सत्र शुरू हो गया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विश्व नेताओं को संबोधित किया है.
BRICS Summit 2024: रूस के कजान एक्सपो सेंटर में BRICS शिखर सम्मेलन का पूर्ण सत्र शुरू हो गया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विश्व नेताओं को संबोधित किया है. ब्रिक्स सम्मेलन शुरू होने से पहले इसमें शामिल होने के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस रूस के कजान पहुंचे. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के लिए कजान की यात्रा के दौरान महात्मा गांधी पर लगाई गई एक प्रदर्शनी देखी.
#WATCH रूस: कज़ान एक्सपो सेंटर में BRICS शिखर सम्मेलन का पूर्ण सत्र शुरू हुआ। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विश्व नेताओं को संबोधित किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2024
(वीडियो: होस्ट ब्रॉडकास्टर वाया रॉयटर्स) pic.twitter.com/cbyRJVVmnN
प्रदर्शनी में लियो टॉल्स्टॉय के साथ महात्मा के जुड़ाव पर प्रकाश डाला गया. यह प्रदर्शनी विशेष महत्व रखती है, क्योंकि लियो टॉल्स्टॉय कई वर्षों तक कजान में रहे और अध्ययन किया.