Andhra Pradesh Tirupati stampede : आंध्र प्रदेश के तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार में दर्शन टोकन के लिए तिरुपति में विष्णु निवासम के पास हुई भगदड़ में 4 भक्तों की मौत हो गई है.
Andhra Pradesh Tirupati stampede : आंध्र प्रदेश के तिरूपति बालाजी मंदिर में भगदड़ मचने से चार लोगों की जान चली गई.. वैकुंठ द्वार सर्व दर्शन में टोकन वितरण के दौरान तिरुपति के विष्णु निवासम में भगदड़ मची.इसमें कई लोग बेहोश भी हो गए.घायलों को तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH आंध्र प्रदेश: तिरुपति के विष्णु निवासम में वैकुंठ द्वार सर्व दर्शन टोकन वितरण के दौरान मची भगदड़ में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2025
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना में घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों… pic.twitter.com/jOEVwW6Bkf
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है.
सीएम ने फोन पर बचाव कार्य का लिया जायजा
सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना में घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की. इसके साथ ही सीएम चंद्रबाबू नायडू ने उच्च अधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर राहत कार्य करने के आदेश दिए हैं
पूर्व CM ने जताया शोक
पूर्व CM और वाईएसआरसीपी अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया और कहा कि वह इस घटना में चार लोगों की मौत से बहुत दुखी है. यह घटना उस समय हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए एकत्र हुए थे.