Jharkhand Politics : झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने हेमंत सरकार में मंत्री रहे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. झामुमो ने अब उनकी जगह दूसरे विधायक का नाम भी मंत्री पद के लिए फाइनल कर लिया है. अब घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन अब उनकी जगह लेंगे.
Jharkhand Politics : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर हो गया है. उनकी जगहअब घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन अब उनकी जगह लेंगे. मंत्री पद के लिए विधायक रामदास सोरेने के नाम की घोषणा कर दी गयी है. वे कल ही मंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने लंबे समय से चल रहे राजनीतिक अटकलों को विराम लगा दिया है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी ज्वॉइन करने का फैसला लिया है. दिल्ली में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इस बात की पुष्टि कर दी थी. बुधवार को उन्होंने झामुमो की प्राथमिक सदस्यता समेत मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था. वे शुक्रवार को रांची में बीजेपी ज्वाइन करेंगे. उनके साथ उनका बेटा बाबूलाल सोरेन भी भाजपा में शामिल होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.