आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
राष्ट्रीय

Breaking news : इडी ने ठोका 908 करोड़ का जुर्माना, जानें सांसद का किस पार्टी से है कनेक्शन और किस मामले में लिया एक्शन?

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

ED ACTION : प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एक बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है. विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम यानी फेमा के एक मामले में एक सांसद पर एक्शन लिया है. वह डीएमके सांसद है. एस जगतरक्षकन और उनके परिवार पर 908 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है. उनकी करीब 89 करोड़ रुपये की संपत्तियां भी जब्त की गई हैं.

ED ACTION : डीएमके सांसद पर ईडी ने 908 करोड़ का जुर्माना लगाया है. फेमा मामले में डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन और उनके परिवार पर जुर्माना किया है, जबकि, उनकी करीब 89 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. चेन्नई में ईडी ने तमिलनाडु के सांसद और बिजनेसमैन जगतरक्षकन और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ फेमा के तहत जांच की. ईडी ने एक्स पोस्ट पर पोस्ट कर बताया कि फेमा की धारा 37ए के 89.19 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया गया है. वहीं, 26 अगस्त 2024 सोमवार को जारी एक आदेश के तहत लगभग 908 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया.

जानें एस जगतरक्षकन के बारे में

एस जगतरक्षकन तमिलनाडु की अरक्कोणम लोकसभा सीट से सांसद हैं. साल 1999 के बाद से उन्हें तीन बार इस संसदीय क्षेत्र से जीत मिल चुकी है. नवंबर 2012 से मार्च 2013 तक उन्होंने कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर की जिम्मेदारी संभाली थी. वह श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चेयरमैन और डॉ. रेला हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट के मालिक हैं. वह 30 किताबें लिख चुके हैं जिनमें से एक का अनावरण मदर टेरेसा ने किया था.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें