Gukesh D
FIDE World Championship: डी गुकेश दुनिया के सबसे कम उम्र के चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने 2024 फिडे विश्व चैम्पियनशिप का खिताब महज 18 साल की उम्र में अपने नाम कर लिया है.
FIDE World Championship:डी गुकेश दुनिया के सबसे कम उम्र के चैंपियन बन गए हें. उन्होंने महज 18 साल के उम्र में फिडे विश्व चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. डी गुकेश ने वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप में चीन की बादशाहत को भी खत्म कर दिया है. चीनी खिलाड़ी डिंग लिरेन पिछली बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे. ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने फीडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को हराया है.
उन्होंने यह मुकाबला 7.5-6.5 अंक से जीत लिया. इसी के साथ वह सबसे युवा विश्व चैंपियन बन गए हैं.
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनकर रूस के दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन गैरी कास्पारोव का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. कास्पारोव 1985 में अनातोली कार्पोव को हराकर 22 साल की उम्र में खिताब जीता था.
राष्ट्रपति ने कहा- विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने पर गुकेश को हार्दिक बधाई. उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है. उनकी जीत शतरंज की महाशक्ति के रूप में भारत की साख को दर्शाती है. गुकेश ने बहुत बढ़िया काम किया है. हर भारतीय की ओर से मैं कामना करती हूं कि आप भविष्य में भी इसी तरह सफल होते रहें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डी गुकेश को सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, “यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ संकल्प का परिणाम है. उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज किया है, बल्कि लाखों युवा दिमागों को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है.”
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताफ जीतने के साथ ही डी गुकेश, भारत के पहले वर्ल्ड चैंपियन ग्रैंडमास्टर विश्नाथ आनंद की बराबरी भी कर ली. विश्वनाथ आनंद के बाद इस उपनलब्धि को हासिल करने वाले गुकेश दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी खुद को गुकेश की तारीफ करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने एक्स पर लिखा- 64 खानों के खेल में आपने अनंत संभावनाओं की दुनिया खोल दी है. बधाई हो डी गुकेश, सिर्फ 18 साल की उम्र में 18वें विश्व चैंपियन बनने पर. विशी (विश्वनाथन आनंद) के नक्शेकदम पर चलते हुए, अब आप भारतीय शतरंज के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की अगली लहर का मार्गदर्शन कर रहे हैं.
बीसीसीआई ने भी शुभकामनाएं दी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से भी नए विश्व विजेता को बधाई दी गई. बोर्ड ने लिखा- गुकेश डोमराजू को सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर बधाई. उन्होंने 2024 विश्व शतरंज चैंपियनशिप में मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर इतिहास में सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी गुकेश की जीत पर न सिर्फ हर्ष जताया,बल्कि खूब तरीफ की. उन्होंने कहा- गुकेश आपने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है. मात्र 18 वर्ष की उम्र में, सबसे कम उम्र का विश्व शतरंज चैंपियन बनना एक अभूतपूर्व उपलब्धि है.