Bhagalpur Breaking: बिहार के भागलपुर में सावन की पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा हो गया है. गंगा स्नान के दौरान बहने लगे 10 युवक जिसमे स्थानीय लोगों ने छह बच्चों को सकुशल बाहर निकाला लिया है. चार युवकों की डूबने से मौत की सूचना आ रही है.
Bhagalpur Breaking : भागलपुर में सावन की पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा हुआ है. हादसा तब हुआ, जब गंगा स्थान कर रहे थे. इस दौरान 10 युवक बहने लगे. स्थानीय लोगों ने यह देख छह बच्चों को सकुशल बाहर निकाला लिया. बावजूद, इसके चार युवकों की डूबने से मौत की सूचना आ रही है.
जानकारी के अनुसार चारों युवक नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला का रहने वाले थे. सोमवारी को लेकर सभी मथुरापुर जहाज घाट पर गंगा स्नान करने आये थे. गंगा स्नान करने के दौरान 10 लोग गंगा की तेज धार में बह गए. जिसमें 6 को बाहर निकाल लिया गया. चार की मौत हो गईं.
खबर अपडेट की जा रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.