36.7 C
Delhi
Monday, July 28, 2025
- Advertisment -

Breaking News: झारखंड के देवघर में बड़ा हादसा, गिरी 3 मंजिली इमारत, 3 की मौत, कोहराम

Jharkhand News: देवघर यानी, बाबानगरी में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. सीता होटल के पास 3 मंजिली इमारत गिर गयी. इसमें 3 लोगों के दबकर मौत हो गयी.

Breaking News: झारखंड के देवघर में बड़ा हादसा, गिरी 3 मंजिली इमारत, 3 की मौत, कोहराम देवघर हदसा
देवघर में 3 मंजिली इमारत गिर गयी.

Breaking News : बाबानगरी देवघर शहर में रविवार (7 जुलाई) की सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. सीता होटल के नजदीक 3 मंजिली इमारत गिर गयी और इसमें 3 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों के नाम मनीष दत्त द्वारी, सुनील कुमार (38) और सुनील की पत्नी सोनी देवी शामिल हैं. 4 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. 3 बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से पहले ही निकाल लिया गया था. तकरीबन आठ घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ.

स्थानीय लोगों ने पीहू और सुभानी को मलबे से निकाला सुरक्षित

बमबम बाबा पथ हंसकुप मुहल्ले में जिस वक्त हादसा हुआ, वहां भवन में 3 परिवार की 3 महिला समेत 9 लोग अंदर थे. मुहल्ले वालों ने 2 लड़कियों सुभानी कुमारी और पीहू कुमारी को निकाला, लेकिन 3 महिला सहित 7 लोग फंसे रह गए. दिनेश वर्णवाल, दिनेश की पत्नी अनुपमा देवी, सुनील कुमार यादव, सुनील की पत्नी सोनी देवी व सुनील का पुत्र सत्यम कुमार मलबे में फंसे रहे. सभी को निकालने में एनडीआरएफ की टीम जुटी.

इस हादसे की सूचना मिलते ही गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सुबह 6 बजे सूचना मिली कि एक इमारत गिर गई है. लोग परेशान हैं. सभी लोग आ गए, लेकिन रेस्क्यू टीम 1 घंटे बाद पहुंची. प्रशासन के लोग देर से पहुंचे. डॉ दुबे ने कहा कि 10-12 साल पहले देवघर में एक बड़ी दुर्घटना हुई थी, तब केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ की एक स्थायी टीम को देवघर में तैनात किया था. इस टीम ने ही रोप-वे हादसे के समय लोगों की जान बचाई थी.

Breaking News: झारखंड के देवघर में बड़ा हादसा, गिरी 3 मंजिली इमारत, 3 की मौत, कोहराम देवघर बड़ा हादसा 1
देवघर में 3 मंजिली इमारत गिर गयी.

 निशिकांत दूबे ने कहा कि देवघर के रोप-वे में खराबी के बारे में जैसे ही पता चला मैंने गृह मंत्री, गृह सचिव को फोन किया. जिला प्रशासन को फोन किया. तब तक गृह सचिव एक्टिव हो चुके थे. लेकिन, आज यहां प्रशासन सभी लोगों के बाद आया है.

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जितने भी लोग मलबे के नीचे दबे हैं, सभी सुरक्षित होंगे. एम्स को भी अलर्ट कर दिया है. जिला प्रशासन से कहा है कि यहां जो लोग घायल हैं, उन्हें एम्स ले जाएं. एम्स के डायरेक्टर ने 5-7 बेड की व्यवस्था कर रखी है.

मलबे के अंदर से आ रहीं हैं आवाजें

देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि सूचना मिलते ही हमने एनडीआरएफ की टीम को काम पर लगाया. दो लोगों को रिकवर किया गया है. प्रोटोकॉल के साथ सदर अस्पताल में मेडिकल टीम को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मलबे के अंदर से आवाजें आ रहीं हैं. कुछ लोग अभी फंसे हैं. डीसी ने बताया कि यहां कुछ कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. संभवत: मकान कमजोर रहा होगा, जिसकी वजह से ऐसी घटना हुई है. मकान क्यों गिरा, इसकी जांच करवाई जाएगी.

चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

जेसीबी और मजदूरों को बुलाकर गिरी हुई इमारत का मलबा हटवाया जा रहा है. पहला रेस्क्यू सुबह 8:30 बजे हुआ. एनडीआरएफ टीम ने अनुपमा देवी को बाहर निकाला. दूसरा रेस्क्यू 9:35 बजे हुआ. अनुपमा के पति मनीष दत्त द्वारी को निकालकर एनडीआरएफ टीम ने सदर अस्पताल भेजा.

इन घायलों का चल रहा इलाज

  • दिनेश बर्नवाल
  • मुन्नी बर्नवाल
  • सत्यम
  • अनुपमा देवी

इन लोगों की हो गई मौत

  • मनीष दत्त द्वारी (50)
  • सुनील यादव (35)
  • सुनील यादव की पत्नी सोनी देवी (28)
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
27.4 ° C
27.4 °
27.4 °
89 %
1.3kmh
100 %
Mon
28 °
Tue
33 °
Wed
33 °
Thu
32 °
Fri
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close