आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
झारखंड

Breaking News: लातेहार में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 10 लाख का इनामी पप्पू लोहरा ढेर

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में झारखंड पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को लातेहार जिले में एक बड़ी सफलता मिली है. शनिवार सुबह लातेहार के इचवार जंगल में हुई भीषण मुठभेड़ में झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (JJMP) के आतंक का पर्याय बन चुके सुप्रीमो पप्पू लोहरा सहित दो नक्सली मारे गए. पप्पू लोहरा पर ₹10 लाख का भारी-भरकम इनाम घोषित था.

Highlights

  • बड़ी कामयाबी: सुरक्षाबलों ने ₹10 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा और उसके साथी प्रभात लोहरा को मार गिराया.
  • सटीक खुफिया जानकारी: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पप्पू लोहरा इचवार जंगल में बड़ी वारदात की योजना बना रहा है.
  • नेतृत्व: लातेहार एसपी कुमार गौरव ने खुद इस महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व किया.
  • सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई: झारखंड पुलिस और CRPF की टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
  • JJMP को झटका: यह JJMP जैसे नक्सली संगठन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कैसे हुआ ऑपरेशन?

शनिवार की सुबह, लातेहार पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इचवार जंगल में पप्पू लोहरा और उसके साथियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एक सघन सर्च अभियान शुरू किया. एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में टीम जैसे ही जंगल के भीतर दाखिल हुई, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में, क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुका 10 लाख का इनामी नक्सली पप्पू लोहरा और उसका एक सहयोगी प्रभात लोहरा मौके पर ही ढेर हो गए. सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में एक अन्य नक्सली घायल भी हुआ है, जिसकी तलाश जारी है.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24

अन्य खबरें