BPSC TRE 4 Exam: बिहार में सरकारी स्कूलों में लगभग 28,000 खाली शिक्षक पदों को भरने के लिए विद्यालय अध्यापक परीक्षा (TRE-4) आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक कराई जाएगी. परीक्षा का परिणाम 20 जनवरी से 24 जनवरी के बीच घोषित किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुछ जिलों से रिक्तियों का विवरण अभी प्राप्त होना बाकी है, जिसे अंतिम अधियाचना में जोड़कर भेजा जाएगा.
अंतर-जिला तबादला प्रक्रिया
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षकों के अंतर-जिला तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 सितंबर से 13 सितंबर तक किए जा सकेंगे. इस प्रक्रिया में शिक्षक तीन जिलों का विकल्प चुन सकेंगे. आवेदन समाप्त होने के बाद 14 से 16 सितंबर के बीच तबादले किए जाएंगे और 18 सितंबर तक जिला आवंटन किया जाएगा. इसके बाद जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति स्कूलों का चयन करेगी. इस प्रक्रिया में छात्र-शिक्षक अनुपात को ध्यान में रखा जाएगा, ताकि सभी स्कूलों में संतुलित व्यवस्था सुनिश्चित हो सके.
STET परीक्षा 2025
शिक्षा मंत्री ने बताया कि TRE-4 परीक्षा से पहले बिहार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) का आयोजन बिहार बोर्ड द्वारा किया जाएगा. STET के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 सितंबर से 13 सितंबर तक किए जा सकेंगे. परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित होगी. इसका परिणाम 1 नवंबर को जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
BSEB: 10वीं और 12वीं बोर्ड पंजीकरण की अंतिम तारीख अब 3 सितंबर, छात्रों के लिए राहत
बिहार स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, लैब टेक्नीशियन के 1075 पदों पर भर्ती