Pappu Yadav on BPSC Exam: पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन कर रहे हैं.
Pappu Yadav on BPSC Exam:बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक मामले ने राज्य में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. छात्र आक्रोशित हैं और सरकार से परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. सांसद पप्पू यादव ने परीक्षा रद्द कराने के लिए बिहार बंद का आह्वान किया है. पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरना पर बैठे अभ्यर्थी के समर्थन किया है और इस मामले में उन्होंने कहा है कि किसी तरह का कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जाएगा.
दरअसल, पप्पू यादव सोमवार देर रात पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे और छात्रों के साथ धरने पर बैठ गए. पप्पू यादव भी पीटी परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने परीक्षा में गड़बड़ी की जांच हाई कोर्ट से कराने की भी मांग की है.
उन्होंने बिहार बंद करने की चेतावनी दे दी है. बुधवार को पप्पू यादव ने ऐलान किया कि अगर पूरी बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द नहीं की तो 1 जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा. .
सांसद पप्पू यादव ने कहा, बिहार के बच्चे लगातार अवसाद में हैं. परीक्षा और पेपर के मुद्दे पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.बीपीएससी आयोग ने सिर्फ एक सेंटर की परीक्षा रद्द की है और वहां के अभ्यर्थियों का फिर से एग्जाम लिया जा रहा है. हमारी मांग है कि इस पूरी परीक्षा को रद्द किया जाए और नए सिरे से इसका आयोजन किया जाए. सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी फुटेज जनता के सामने लाना चाहिए.