BPSC 70th Prelims Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने इस महीने की शुरुआत में हुई 10वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीइ) 2024 को रद्द करने से इन्कार कर दिया है.
BPSC Prelims Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया है कि प्रारंभिक परीक्षा रद्द नहीं होगी. छात्र मुख्य परीक्षा की तैयारी करें. उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से सौंपे गये प्रतिवेदन के आधार पर अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर में आयोजित परीक्षा रद्द कर दी गई है. पुनर्परीक्षा 4 जनवरी 2025 को होगी.
आयोग ने 70वीं पीटी के अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे संभावित अप्रैल 2025 में होने वाली परीक्षा की तैयारी करें. केवल बापू परीक्षा केंद्र में दोबारा परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करें, जो चार जनवरी 2025 को होगी. आयोग ने स्पष्ट किया कि 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी परीक्षा रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं है.
उपद्रवी अभ्यर्थियों को नोटिस
बीपीएससी ने घटना में शामिल माने जा रहे 34 अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अध्यक्ष ने कहा कि इन अभ्यर्थियों के जवाबों की जांच की जाएगी और उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रदर्शन में संलिप्त कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई होगी
दोबारा परीक्षा कराने को लेकर प्रदर्शन में कुछ कोचिंग संस्थान भी संलिप्त है. ऐसे कोचिंग संस्थानों की पहचान कर उनपर सख्त कार्रवाई होगी.
दोबारा परीक्षा कराने की मांग अतार्किक
आयोग की ओर से कहा गया कि बिना किसी तथ्य के 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा दोबारा कराने की मांग अतार्किक है. आयोग की ओर से बताया गया कि 13 जनवरी को बापू परीक्षा केंद्र में हुई परीक्षा के दौरान 400 से अधिक वीक्षक, आवश्यक मजदूर और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी. कानून व्यवस्था को स्थिर बनाये रखने के लिए आवश्यक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती जिला प्रशासन द्वारा की जाती है. बापू परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं.
परीक्षा पैटर्न
बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा अधिकतम 150 अंकों की होगी. प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाएगा. 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी और निगेटिव मार्किंग होगी, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई (1/3) अंक काटा जाएगा.
बिहार में परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना लगातार जारी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है, कि जब तक आयोग पूरी परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करने की घोषणा नहीं करता, उनका आंदोलन जारी रहेगा.