बॉलीवुड

Bollywood News: ‘फूल और कांटे’ के पॉपुलर एक्टर ने धर्म के लिए छोड़ दिया बॉलीवुड, मौलाना बनकर अब कर रहे हैं ये काम

Published by
By HelloCities24
Share

Actor Left Bollywood For Islam: एक्टर आरिफ खान ने ‘फूल और कांटे’ के बाद 90 के दशक की कई शानदार फिल्मों में काम किया. आरिफ खान सुनील शेट्टी, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में दिखाई दिए. धर्म के लिए फिल्मों से नाता तोड़ दिए हैं.

Actor Left Bollywood For Islam: बॉलीवुड के एक्टर आरिफ खान ने ‘फूल और कांटे’ के बाद 90 के दशक की कई शानदार फिल्मों में काम किया. आरिफ खान सुनील शेट्टी, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में दिखाई दिए लेकिन, ये धर्म के लिए फिल्मों से नाता तोड़ दिए हैं. ऐसे कई एक्ट्रेसस ने इस्लाम के लिए शोबिज को अलविदा कहा है. इस लिस्ट में जायरा वसीम और सना खान का नाम शामिल है.

अजय देवगन की डेब्यू फिल्म ‘फूल और कांटे’ में विलेन रॉकी का किरदार निभाया था. खूब तारीफ हुई थी. 1991 में आई इस फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. ‘फूल और कांटे’ में रॉकी बनकर वे काफी पॉपुलर हुए थे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जानें, किन-किन फिल्मों में किए काम(Arif Khan Films)

आरिफ खान ने ‘फूल और कांटे’ के बाद सुनील शेट्टी, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में दिखाई दिए. उन्होंने ‘मोहरा’, ‘वीरगति’ और ‘दिलजले’ जैसी फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड के बाद वे साल 2007 में हॉलीवुड फिल्म ‘ए माइटी हार्ट’ में भी नजर आए. इस फिल्म में उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर का रोल अदा किया था.

धर्म के लिए छोड़ा फिल्मी दुनिया (Arif Khan)

सलमान खान, अक्षय कुमार व सुनी शेट्टी साथ काम करने के बाद भी आरिफ खान का फिल्मी करियर कुछ खास मुकाम तक नहीं पहुंच पाया. ऐसे में आरिफ ने खुद को ग्लैमर की दुनिया से अलग करने का फैसला किया. उन्होंने अपने धर्म इस्लाम के लिए शोबिज से विदाई ले ली और एक इस्लामिक स्कॉलर बन गए. 

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

अन्य खबरें