Bollywood News: वेब सीरीज सिटाडेल-हनी बनी अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु नजर आए हैं. इसकी सफलता का जश्न मनाया है और एक्ट्रेस ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है.
Bollywood News: वेब सीरीज सिटाडेल-हनी बनी अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु नजर आए हैं. वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु ने अपनी सीरीज सिटाडेल-हनी बनी की सफलता का जश्न मनाया. पार्टी की तसवीरें एक्ट्रेस ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है.इसमें सामंथा और वरुण जासूस के रोल में दिखे हैं. सीरीज की सफलता का टीम ने मुंबई में विराट कोहली के रेस्तरां वन8 कम्यून में जश्न मनाया. पार्टी की फोटोज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. .
एक्शन वेब सिटाडेल-हनी बनी की सफलता पर एक्ट्रेस ने जश्न मनाया है.जश्न में सामंथा रूथ प्रभु और वरुण धवन के अलावा निमरत कौर, वामिका गब्बी और गुलशन देवैया, नताशा दलाल, अवनीत कौर जैसे स्टार्स शामिल हुए. सामंथा ने तसवीरें शेयर कर अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, एक खूबसूरत शाम बहुत प्यारे लोगों के साथ बिताया. मेरा दिल प्यार और कृतज्ञता से भर गया. इसपर वरुण ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “द बेस्ट को-स्टार एवर.” इसपर राज और डीके ने लिखा, “आखिरकार हम एक लंबी और कठिन यात्रा के बाद जश्न मना पा रहे हैं! आप अमेजिंग हैं.”
सामंथा रूथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. नागा चैतन्य और एक्ट्रेस का तलाक हो चुका है. अब नागा अगले महीने 4 दिसंबर को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी करने जा रहे हैं. कपल ने इसी साल अगस्त में सगाई की थी. सगाई की तसवीरें बेहद खूबसूरत थी. शोभिता और नागा ने सगाई करने से पहले एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया था.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी नयी फिल्म पर दी जानकारी, जानें क्या कुछ होगा नया