29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeझारखंडBokaro Train Accident: झारखंड के बोकारो में मालगाड़ी डिरेल, 02 डिब्बे पटरी...

    Bokaro Train Accident: झारखंड के बोकारो में मालगाड़ी डिरेल, 02 डिब्बे पटरी से उतरे, वंदे भारत सहित कई ट्रेनें हुईं प्रभावित

    Bokaro Train Accident: झारखंड के बोकारो में मालगाड़ी डिरेल हो गयी. तुपकडीह स्टेशन पार करते वक्त यह दुर्घटना हुई है. बहादुरगढ़ डाऊन मालगाड़ी की दो बोगियां पलट गईं, जिससे ओवरहेड तार और मास्क क्षतिग्रस्त हो गए. इस दुर्घटना के कारण ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ है.

    Bokaro Train Accident: झारखंड के बोकारो में मालगाड़ी डिरेल, 02 डिब्बे पटरी से उतरे, वंदे भारत सहित कई ट्रेनें हुईं प्रभावित
    बोकारो में मालगाड़ी डिरेल, 02 डिब्बे पटरी से उतरे. (Source Image ANI)

    Bokaro Train Accident : झारखंड के बोकारो में तुपकाडीह स्टेशन पार करते वक्त एक मालगाड़ी डिरेल हो गयी. इसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस वजह से उस रूट का पूरा यातायात प्रभावित हुआ है. हादसा राजबेड़ा स्टेशन के पास तुपकाडीह-चंद्रपुरा मेन लाइन पर बुधवार का देर रात हुआ है. इस मालगाड़ी में लगभग 50 डिब्बे थे. यह मालगाड़ी बोकारो से लोहा लेकर जा रही थी. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन, आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

    बोकारो से लोहा लेकर जा रही थी यह मालगाड़ी

    यह मालगाड़ी बोकारो से लोहा लेकर जा रही थी. तभी तुपकाडीह-चंद्रपुरा मेन लाइन डिरेल हो गयी. जानकारी के अनुसार, ट्रेन का लोहा चारों तरफ फैल गया है. रास्ता क्लीयर करने का काम जारी है. बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. इसमें इंजन सहित करीब 50 कोच लगे हुए थे.

    वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

    मालगाड़ी के डिरेल होने की वजह से इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस, धनबाद इंटरसिटी, झालदा-मुरी सहित अन्य ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ है. तुपकाडीह रेलवे स्टेशन बोकारो जिले में आता है. यह एक प्रमुख रेल रूट है.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें