Bokaro Train Accident: झारखंड के बोकारो में मालगाड़ी डिरेल हो गयी. तुपकडीह स्टेशन पार करते वक्त यह दुर्घटना हुई है. बहादुरगढ़ डाऊन मालगाड़ी की दो बोगियां पलट गईं, जिससे ओवरहेड तार और मास्क क्षतिग्रस्त हो गए. इस दुर्घटना के कारण ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ है.
Bokaro Train Accident : झारखंड के बोकारो में तुपकाडीह स्टेशन पार करते वक्त एक मालगाड़ी डिरेल हो गयी. इसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस वजह से उस रूट का पूरा यातायात प्रभावित हुआ है. हादसा राजबेड़ा स्टेशन के पास तुपकाडीह-चंद्रपुरा मेन लाइन पर बुधवार का देर रात हुआ है. इस मालगाड़ी में लगभग 50 डिब्बे थे. यह मालगाड़ी बोकारो से लोहा लेकर जा रही थी. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन, आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
#WATCH | Bokaro, Jharkhand: A goods train detached in two, with two of its wagons overturning after derailment between Tupkadih and Rajabera sections. Train movement affected. Restoration work is underway.
— ANI (@ANI) September 26, 2024
A 15-member team of RPF Bokaro present at the spot. Cause of the… pic.twitter.com/9fMDXeJEJc
बोकारो से लोहा लेकर जा रही थी यह मालगाड़ी
यह मालगाड़ी बोकारो से लोहा लेकर जा रही थी. तभी तुपकाडीह-चंद्रपुरा मेन लाइन डिरेल हो गयी. जानकारी के अनुसार, ट्रेन का लोहा चारों तरफ फैल गया है. रास्ता क्लीयर करने का काम जारी है. बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. इसमें इंजन सहित करीब 50 कोच लगे हुए थे.
#WATCH | Vineet Kumar, Area Railway Manager, Bokaro says, "Cause of derailment is under inquiry. Inquiry is underway and it will be known after that. At 8.45 pm last night, a goods train left from Tupkadih railway station. It was heading to Ballabhgarh station. Soon after, it… pic.twitter.com/Doz8qM672x
— ANI (@ANI) September 26, 2024
वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
मालगाड़ी के डिरेल होने की वजह से इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस, धनबाद इंटरसिटी, झालदा-मुरी सहित अन्य ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ है. तुपकाडीह रेलवे स्टेशन बोकारो जिले में आता है. यह एक प्रमुख रेल रूट है.