क्राइम

Bokaro News: घरेलू विवाद में पत्नी ने गुस्से में आकर चार बच्चों के साथ कुएं में लगा दी छलांग, 3 बच्चों की मौत, बेटी को बचा लिया

Published by
By HelloCities24
Share

Bokaro News : बोकारो में पत्नी ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. तीन बच्चे की मौत हो गयी. जबकि, एक बोटी को बचा लिया गया है. यह घटना गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़की सिधावारा पंचायत के मूरपा गांव की है.

Bokaro News : बोकारो में घरेलू विवाद में पत्नी ने गुस्से में आकर चार बच्चों के साथ कुंए में छलांग लगा दी. तीन बच्चे की मौत हो गयी. जबकि, एक बोटी को बचा लिया गया है. घटन रविवार रात की है. पति-पत्नी के आपसी विवाद में पत्नी ने इस घटना को अंजाम दी. मरने वालों में सभी की उम्र डेढ़ से 5 साल के अंदर हैं.

जानकारी के अनुसार मुरपा गांव जंगली क्षेत्र रहने की वजह से गांव में आनाजाना भी कठिनाई से हो पाता है. बीते रात 9 से 10 बजे के बीच रंजीत गंझू अपने घर में परिवार के साथ थे. रात में पत्नी कौशल्या देवी के साथ कुछ पारिवारिक विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पत्नी अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. कुएं में कूदने के बाद हो हल्ला हुआ और फिर पत्नी को किसी तरह से कुएं से निकाल लिया गया. 14 साल की पुत्री डूबने से बच गई. लेकिन कुएं में दो बेटी और एक बेटा डूब गए.

पुलिस पहुंचकर तीन बच्चियों का शव किया बरामद

ग्रामीणों ने चतरोचटी थाना को सूचना घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची. तीन बच्चियों का शव बरामद किया और पत्नी और पति को पुलिस थाना ले आई. थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा के अनुसार पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ मुरपा गांव लगभग 10 से 11.00 बजे के बीच पहुंची. एंबुलेंस नहीं मिलने पर तीनों मृतक बच्चियों को बाइक से लेकर थाने पहुंची. थाना पहुंचने के बाद छान बिन कर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज