Bokaro News: बोकारो जिले के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 1 स्थित डीआईजी आवास के सामने एक तालाब में सैकड़ों मछलियां मृत पाई गईं, जो तालाब की सतह पर तैर रही थीं. इस घटना से तालाब का पानी पूरी तरह से दूषित हो गया है और तेज़ दुर्गंध आ रही है. प्राथमिक अनुमान यह है कि दूषित पानी और ऑक्सीजन की कमी ही इन मछलियों की मौत का कारण बनी है.
स्थानीय ठेला चालक दिलीप कुमार के अनुसार, तालाब का पानी अत्यधिक गंदा है और इसमें शौचालय का पानी भी आता है. उन्होंने आशंका व्यक्त की कि या तो किसी ने तालाब के पानी में ज़हर मिलाया है या फिर पानी के अत्यधिक दूषित होने के कारण मछलियों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है.
पास में रहने वाली एक महिला ने बताया कि नगर निगम द्वारा इस तालाब में मछलियां डाली गई थीं और निगम के कर्मचारी समय-समय पर इसकी साफ-सफाई भी करते थे. महिला, जो अपने रोजमर्रा के कामों के लिए इस तालाब से पानी लेती हैं, का कहना है कि वर्तमान में तालाब की साफ-सफाई ठीक से नहीं हो रही है. उनका मानना है कि सतह पर जमा गंदगी और गर्मी के कारण मछलियों को सांस लेने में कठिनाई हुई होगी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-
- देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस बी आर गवई, शपथ लेते वक्त दिखे भावुक
- PM मोदी की वायुसेना के साथ तस्वीर पर सितारों का उमड़ा देशप्रेम, वरुण धवन-करण कुंद्रा हुए भावुक
- ग्रेजुएट के लिए IDBI बैंक में नौकरी; 676 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
- ₹70,000 तक वेतन पाने का शानदार अवसर! जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती