Featured Image

Lathicharge in Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का प्रशिक्षण लेने वाले विस्थापित युवा गुरुवार को आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए. विस्थापित युवाओं का आंदोलन हिंसक हो गया. शाम करीब 5 बजे बैरिकेडिंग तोड़कर इस्पात भवन के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की गई, तो मौजूदा सुरक्षाकर्मी सीआइएसएफ के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें 4 विस्थापित युवा घायल हो गये. इनमें से एक की मौत बीजीएच में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक प्रेम महतो (32) हरला थाना क्षेत्र के शिबूटांड़ गांव का रहनेवाला था.

हाइलाइट्स

झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विस्थापितों ने सीआइएसएफ के वाहन के शीशे तोड़े

विस्थापितों की ओर से लाठी-डंडा चलाने की बात कही जा रही है. इसमें दोनों तरफ के लोगों को चोटें आयीं. कुछ देर तक मामला शांत रहा. इसी दौरान फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी घटनास्थल से गुजरी. विस्थापितों ने गाड़ी रोक दी और सीआइएसएफ के वाहन के शीशे तोड़ दिये. इसके बाद सीआइएसएफ के जवानों ने फिर से लाठीचार्ज कर दिया.

एसडीओ और वरीय अधिकारी भी तैनात हैं

बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. सीआइएसएफ ने लाठीचार्ज किया है. एसडीओ और वरीय अधिकारी भी तैनात हैं. बीएसएल और सीआइएसएफ के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.

घटनाक्रम

  • सुबह आठ बजे मां, पत्नी और बच्चों के साथ कंपनी के गेट पर पहुंच गये थे युवा
  • मुख्य गेट जाम कर प्लांट जानेवाले कर्मियों व वहां से गुजर रहे वाहनों को रोका
  • प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से धक्का-मुक्की व नोक-झोंक की
  • शाम 5 बजे बैरिकेडिंग तोड़ इस्पात भवन में प्रवेश के प्रयास के बाद बिगड़ी स्थिति
  • लाठीचार्ज के बाद पुलिस वाहन के शीशे तोड़े

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: