Crime News: झारखंड के बोकारो से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक युवक को पेट्रोल डालकर जला दिया गया है. युवक का शव मुंगो-कोदवाडीह सड़क मार्ग पर सड़क किनारे एक खेत में पड़ा मिला है. घटना बोकारो के नावाडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार 15 अप्रैल की है. अधजला शव बरामद मिला है.
बताया जा रहा है कि पेट्रोल डालकर उसे जला दिया गया है. मृतक की पहचान कर ली गई है. गुंजरडीह के गांधीनगर टोला निवासी माणिक तुरी के पुत्र का शव बताया जा रहा है. उसकी उम्र 20 वर्ष है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.
झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पंचनामा करने के बाद शव को अपने कब्जे में लिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है. साथ ही जांच की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. बोकारो(Bokaro Crime) के नावाडीह थाना क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव सड़क किनारे एक खेत में मिला है.