Saiyaara: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स के साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सराहा है. अब बॉबी देओल ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह उनके लिए बेहद खास है और देखते हुए वह भावुक हो गए थे.
अहान पांडे को लेकर क्यों खास है ‘सैयारा’
बॉबी देओल ने बताया कि अहान पांडे उनके सामने ही बड़े हुए हैं. उन्होंने याद किया, “मुझे सैयारा बहुत पसंद आई. अहान बचपन से ही बेहद ऊर्जावान रहा है. मुझे वो दिन याद हैं जब वह स्पाइडर-मैन के कपड़े पहनकर पंचिंग बैग पर वार करता था.” उन्होंने कहा कि अहान का डेब्यू उनके अपने बच्चे के डेब्यू जैसा महसूस हुआ.
इसे भी पढ़ें-पहले दिन से ही लड़खड़ाई ‘सन ऑफ सरदार 2’, कमाई के आंकड़े कर देंगे हैरान
फिल्म देखते हुए रो पड़े बॉबी
बॉबी ने खुलासा किया कि सैयारा देखते हुए वह रो पड़े. “यह एक भावुक कहानी है. मोहित सूरी ने शानदार निर्देशन किया है. अहान और अनीत, दोनों का काम देखने लायक है. कहानी, स्क्रीनप्ले और संगीत – सब कुछ परफेक्ट था और ऐसा बहुत कम होता है,” उन्होंने कहा. बॉबी के मुताबिक, अहान ने इस फिल्म के रिलीज का आठ साल इंतजार किया और इसकी सफलता ने उन्हें गर्व से भर दिया.
इसे भी पढ़ें-मुश्किलों में फंसे जस्सी, अजय देवगन की वापसी पर फैंस बोले– अबकी बार सुपरहिट