आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
बोकारो

Boakro News: बोकारो थर्मल पुल के पास कोनार नदी में तैरता मिला लापता युवक का शव

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Boakro News: बोकारो थर्मल पुल के समीप कोनार नदी के छठ घाट के पास सोमवार सुबह एक दुखद दृश्य सामने आया. यहां नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ पाया गया, जिसकी पहचान बाद में बोकारो थर्मल के राजा बाजार निवासी 32 वर्षीय सगीर अंसारी के रूप में हुई.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सगीर अंसारी मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और पिछले तीन से चार दिनों से अपने घर से लापता थे. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में पहले ही दर्ज कराई जा चुकी थी.

झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आज सुबह लगभग 10 बजे, नदी में स्नान कर रही कुछ महिलाओं ने अचानक पानी में शव को तैरते हुए देखा. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना गांव के समाजसेवी खीरू यादव को दी. सूचना मिलते ही खीरू यादव घटनास्थल पर पहुँचे और शव को नदी से बाहर निकाला. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.

इस हृदयविदारक घटना की खबर फैलते ही बोकारो थर्मल, कथारा और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मंजूर आलम सहित कई पंचायत प्रतिनिधि भी मौके पर पहुचे और स्थिति का जायजा लिया.

शव की पहचान होने के बाद, पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी की हालांकि, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मंजूर आलम ने बताया कि यदि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं और उन्हें किसी अप्रिय घटना का संदेह नहीं है, तो मुखिया, पंचायत समिति सदस्य (पंसस), और वार्ड सदस्य द्वारा थाने में एक लिखित पंचनामा दिया जा सकता है. सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने इस बात पर सहमति जताई. इसके बाद, थाने में लिखित पंचनामा जमा करने के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें- चुन-चुन कर मारेंगे; गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवादियों को दी खुली चेतावनी
- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -

अन्य खबरें