27.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Nalanda में खूनी खेल: भाई के श्राद्ध में आई महिला को लगी गोली, चंद मिनटों में मौत

Bihar Crime: नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के तिरुखिया गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना हुई, जहां संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद में चली गोली से एक महिला की मौत हो गई.

Nalanda News: संपत्ति विवाद ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया. नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के तिरुखिया गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना हुई, जहां संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद में चली गोली से एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान सरोजा देवी के रूप में हुई है, जो पटना जिले के सरथुआ गांव की रहने वाली थीं. वह अपने भाई नरेश राम के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए मायके तिरुखिया आई थीं.

दरवाजे पर बैठी सरोजा देवी को लगी गोली, PMCH ले जाते वक्त तोड़ा दम

मृतका के भाई नागेंद्र कुमार ने बताया कि 22 मई को उनके बड़े भाई नरेश राम का निधन हुआ था, जिसके बाद सरोजा देवी अपने मायके आई हुई थीं. मंगलवार की शाम विनोद महतो और मदन महतो (मृतका के मायके के भाई) के बीच संपत्ति विवाद बढ़ गया. विवाद इतना गहराया कि दोनों पक्षों ने अपने समर्थकों को बुला लिया. रात 8 बजे अचानक गांव में फायरिंग शुरू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

सरोजा देवी दरवाजे पर बैठी थीं, इससे पहले कि वह कुछ समझ पातीं, एक गोली उनके सीने में लगी और आरपार हो गई. उन्हें तुरंत हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर किया गया. लेकिन, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कई महीनों से चल रहा था संपत्ति विवाद

ग्रामीणों के अनुसार, विनोद महतो और मदन महतो के बीच संपत्ति को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. मंगलवार को यह तनाव चरम पर पहुंच गया और दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस खूनी विवाद में निर्दोष सरोजा देवी को अपनी जान गंवानी पड़ी.

पुलिस जांच में जुटी, गांव में पसरा सन्नाटा

हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मृतका के बेटे ने FIR दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. गांव में पहले से ही नरेश राम के निधन के कारण गमगीन माहौल था, और अब बहन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. ग्रामीण पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें- 

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
29 ° C
29 °
29 °
58 %
3.1kmh
0 %
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें