28.6 C
Delhi
Saturday, August 30, 2025
Home Blog Page 8

India Post Vacancy 2025: बैंक ऑफिसर बनने की रेस में रहना है आगे, तो फटाफट भरें फॉर्म

IPPB में नौकरी
IPPB में नौकरी, (फोटो-www.indiapost.gov.in)

India Post Vacancy 2025: बैंकिंग सेक्टर में अधिकारी लेवल की नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट आया है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, जनरल मैनेजर, चीफ एचआर ऑफिसर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक है और पोर्टल जल्द ही बंद हो जाएगा. जो भी उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत www.ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर लें. इसकी डेडलाइन 22 अगस्त 2025 तय की गई है.

IPPB Officer Eligibility: योग्यता

इस भर्ती में चीफ DGM फाइनेंस/जनरल मैनेजर-फाइनेंस/सीएफओ पद के लिए आवेदक का ICAI से CA होना अनिवार्य है. बाकी पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही पद के हिसाब से 15 से 18 साल का प्रोफेशनल अनुभव भी जरूरी है.

इसे भी पढ़ें-डाकघरों में 1854 से चली आ रही रजिस्ट्री सेवा होगी बंद, स्पीड पोस्ट बनेगा विकल्प

Bank Jobs 2025: जरूरी डिटेल्स

Bank Jobs 2025: जरूरी डिटेल्स

  • आयुसीमा- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 38 से 55 वर्ष होनी चाहिए. आयुसीमा की गणना 2 जुलाई 2025 के आधार पर होगी.
  • सैलरी- रेगुलर पोजीशन पर चयनित अभ्यर्थियों को स्केल V से VII के मुताबिक करीब 3,16,627 रुपये से 4,36,271 रुपये तक प्रति माह सैलरी मिलेगी. वहीं कॉन्ट्रेक्चुअल पद पर इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक वेतन मिलेगा.
  • चयन प्रक्रिया- शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू
  • आवेदन शुल्क- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को 150 रुपये और अन्य अभ्यर्थियों को 750 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी.
  • ऑफिशियल वेबसाइट-www.ippbonline.com
  • आवेदन करने का लिंक- IPPB Recruitment 2025 Apply Online Link
  • भर्ती नोटिफिकेशन देखने का लिंक-

IPPB Recruitment 2025 Notification PDF

IPPB Vacancy 2025: वैकेंसी डिटेल्स

पद का नामवैकेंसी
DGM-फाइनेंस/CFO 01, जनरल मैनेजर- फाइनेंस/CFO01
चीफ HR ऑफिसर01
चीफ कंप्लायंस ऑफिसर (कॉन्ट्रेक्चुअल)01
चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (कॉन्ट्रेक्चुअल)01

ऑफिशियल लिंक

वेबसाइट- www.ippbonline.com
ऑनलाइन आवेदन लिंक- IPPB Recruitment 2025 Apply Online
भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ- IPPB Recruitment 2025 Notification

कैसे करें अप्लाई

  • उम्मीदवार www.ippbonline.com पर जाकर Current Opening सेक्शन खोलें.
  • यहां भर्ती का लिंक दिखाई देगा, जिस पर Apply Online क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद पेज ibpsonline.ibps.in पर ओपन होगा.
  • नए यूजर पहले रजिस्ट्रेशन पूरा करें और फिर लॉगिन करें.
  • मांगी गई जानकारी सही-सही भरें और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर लें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और अंतिम तारीख से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना की शुरू

- Advertisement -

डाकघरों में 1854 से चली आ रही रजिस्ट्री सेवा होगी बंद, स्पीड पोस्ट बनेगा विकल्प

रजिस्ट्री सेवा होगी बंद
रजिस्ट्री सेवा होगी बंद(फोटो : सोशल मीडिया)

Registry Post Service Closed: डाक विभाग ने बड़ा बदलाव करते हुए रजिस्ट्री पोस्ट सेवा को खत्म करने का निर्णय लिया है. अब एक सितंबर से डाकघरों में सिर्फ स्पीड पोस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी. यानी, प्रधान डाकघर सहित अन्य सभी डाकघरों में रजिस्ट्री काउंटर का उपयोग अन्य कार्यों में किया जाएगा. विभाग का मानना है कि इस कदम से डाक सेवाएं तेज, आधुनिक और सुविधाजनक बनेंगी.

क्यों लिया गया फैसला

रजिस्ट्री पोस्ट पर डाक विभाग को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता था. पत्र यदि डिलीवर न होकर वापस लौटता, तो उसकी लागत उतनी ही होती जितनी बुकिंग के समय ली गई थी. वहीं, धीरे-धीरे रजिस्टर्ड पोस्ट का उपयोग भी घटता जा रहा था. इन कारणों से इसे स्पीड पोस्ट में मर्ज करने का निर्णय लिया गया.

इसे भी पढ़ें-अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी, नीतीश सरकार लगाएगा 110 करोड़ का तगड़ा ताला

1854 से शुरू हुई थी रजिस्ट्री सेवा

रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा की शुरुआत वर्ष 1854 में हुई थी. इसमें ग्राहकों को डिलीवरी का प्रूफ और रिसीवर के हस्ताक्षर मिलते थे. अब ये सभी सुविधाएं स्पीड पोस्ट में भी उपलब्ध रहेंगी. फर्क सिर्फ इतना होगा कि स्पीड पोस्ट में पार्सल पते पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को दिया जा सकता है, जबकि रजिस्ट्री पोस्ट सिर्फ नामित व्यक्ति को ही सौंपी जाती थी.

स्पीड पोस्ट का शुल्क

50 ग्राम तक के पार्सल (200 किमी से अधिक दूरी) – ₹35

200 ग्राम तक – ₹40 से ₹70

201 से 500 ग्राम तक – ₹50 से ₹90

हर अतिरिक्त 500 ग्राम वजन पर – ₹15 से ₹50 अतिरिक्त शुल्क

क्या कहते हैं पोस्टमास्टर

रजिस्ट्री सेवा को स्पीड पोस्ट में मर्ज करने की सूचना मिली है. जैसे ही विभागीय पत्र प्राप्त होगा, इसे लागू कर दिया जाएगा. -सुबोल सिंह, पोस्टमास्टर, प्रधान डाकघर भागलपुर

इसे भी पढ़ें-

बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल

- Advertisement -

Bhagalpur : सिटी में बदलेगी सफाई की तस्वीर, 3 जोन में बंटा भागलपुर, एजेंसियों पर कसा शिकंजा

सफाई एजेंसियों पर कसा शिकंजा
सफाई एजेंसियों पर कसा शिकंजा

Bhagalpur News: भागलपुर में मंगलवार से नयी सफाई व्यवस्था लागू होने जा रही है. नगर निगम ने शहर को तीन जोन में बांटकर मजदूरों और ट्रैक्टरों की तैनाती तय कर दी है. एजेंसियों को भी सख्त हिदायत दी गयी है कि सुधार नहीं दिखा तो भुगतान में 10 फीसदी की बढ़ोतरी रोक दी जाएगी.

नगर आयुक्त शुभम कुमार ने सोमवार को स्वास्थ्य शाखा और निजी सफाई एजेंसियों के साथ बैठक कर नयी सफाई कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया. योजना के तहत शहर को तीन हिस्सों में बांटा गया है. हर जोन में दो ट्रैक्टर और दस मजदूर काम करेंगे. डोर-टू-डोर कचरा उठाव की देखरेख जोनल प्रभारी करेंगे. इसके अलावा सभी डंपिंग स्थलों से कचरा रोजाना शाम सात बजे से रात दस बजे तक उठाया जायेगा.

वार्ड संख्या 1 से 13 तक सफाई नगर निगम करेगा, जबकि वार्ड 14 से 51 में यह काम निजी एजेंसियों को सौंपा गया है. बैठक में नगर आयुक्त ने एजेंसियों को साफ चेतावनी दी कि सफाई में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ तो भुगतान की दर में 10 प्रतिशत की वृद्धि रोक दी जाएगी.

सफाई कर्मियों की समस्याओं पर बनी सहमति, ईपीएफ अपडेट का मिला भरोसा

तय कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारी और सदस्य अपनी समस्याओं को लेकर नगर निगम पहुंचे. बैठक में नगर आयुक्त ने दोनों सफाई एजेंसियों के ठेकेदारों को भी बुलाया. वार्ता में यह सहमति बनी कि ईपीएफ अपडेट करना अनिवार्य होगा और इसके बाद ही एजेंसी को भुगतान जारी होगा.

एजेंसियों ने संघ को कार्यालय नंबर उपलब्ध कराया ताकि मजदूरों की ईपीएफ स्थिति आसानी से ट्रैक की जा सके. वहीं, बंद पड़े खातों को सक्रिय करने और वर्षों से काटी गई राशि का भुगतान कराने का आश्वासन भी दिया गया. त्योहार से पहले मिलेगी अंतर राशि बैठक में एजेंसियों ने भरोसा दिलाया कि मजदूरों की बकाया अंतर राशि का भुगतान त्योहार से पहले कर दिया जाएगा.

20 दिनों में मिलेगा ड्रेस नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि 20 दिनों के भीतर सभी सफाई कर्मियों को ड्रेस उपलब्ध कराया जाए. पुरुष मजदूरों को पैंट-शर्ट और महिलाओं को साड़ी दी जाएगी. इसके साथ ही डोर-टू-डोर सेवा में गरीब परिवारों की महिलाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया.

बैठक के बाद मजदूरों ने नगर आयुक्त के फैसले का स्वागत किया और नारे लगाकर संतोष जताया. उनका कहना था कि तय समयसीमा में समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें-

अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी, नीतीश सरकार लगाएगा 110 करोड़ का तगड़ा ताला

बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल

- Advertisement -

भागलपुर: मेडिकल कॉलेज पावर सबस्टेशन से आज सुबह 7 से 8:30 तक बंद रहेगी बिजली

आज सुबह 7 से 8:30 तक बंद रहेगी बिजली
आज सुबह 7 से 8:30 तक बंद रहेगी बिजली

Bhagalpur News: भागलपुर शहर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय परिसर स्थित पावर सबस्टेशन से जुड़ी बिजली आपूर्ति मंगलवार को सुबह सात बजे से साढ़े आठ बजे तक बाधित रहेगी. इस दौरान सभी फीडरों से सप्लाई बंद रहेगी. तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के सहायक अभियंता विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि सबौर ग्रिड में निर्धारित मेन्टेनेंस कार्य के कारण पावर सब स्टेशन की 33 हजार वोल्ट आपूर्ति लाइन बंद रखी जाएगी. इसके चलते मेडिकल कॉलेज सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी.

ग्रिड में कार्य, कई इलाकों पर असर

अधिकारियों के अनुसार, निर्धारित समय में ग्रिड की देखरेख और तकनीकी कार्य पूरे किए जाएंगे. इस दौरान मेडिकल कॉलेज परिसर और उसके आसपास के कई इलाके प्रभावित रहेंगे. बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस दौरान आवश्यक कार्यों के लिए पहले से वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें.

इसे भी पढ़ें-

अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी, नीतीश सरकार लगाएगा 110 करोड़ का तगड़ा ताला

बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल

- Advertisement -

Bhagalpur : गंगा का पानी घटा, डेंजर लेवल से नीचे जलस्तर, लोगों को मिलेगी राहत

स्कूलों में टैबलेट का उपयोग शुरू
स्कूलों में टैबलेट का उपयोग शुरू

Bhagalpur News: भागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है. बीते 24 घंटे में नदी का स्तर 21 सेंटीमीटर घटकर 33.47 मीटर पर दर्ज किया गया. यह खतरे के निशान 33.68 मीटर से नीचे आ गया है, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट बताती है कि अगले कुछ दिनों में भी पानी घटने का क्रम जारी रह सकता है.

जल आयोग की रिपोर्ट से उम्मीद

केंद्रीय जल आयोग के ताजा आंकड़े बताते हैं कि फिलहाल गंगा का बहाव कम हो रहा है. बारिश में कमी और जल निकासी की गति तेज रहने के कारण जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है.

बाढ़ का दबाव कम होने की संभावना

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यही रफ्तार रही तो बाढ़ का खतरा टल सकता है. हालांकि, वे यह भी कह रहे हैं कि मौसम में बदलाव के साथ स्थिति फिर बदल सकती है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें-

अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी, नीतीश सरकार लगाएगा 110 करोड़ का तगड़ा ताला

बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल

- Advertisement -

Bhagalpur : मेयर ने किया नाले का उद्घाटन, बारिश में जलजमाव से मिलेगी राहत

मेयर ने किया नाले का उद्घाटन
मेयर ने किया नाले का उद्घाटन

Bhagalpur News: भागलपुर में सोमवार को वार्ड संख्या 39 में पनसल्ला चौक से गुरहट्टा चौक तक ढक्कनयुक्त नाले का शुभारंभ मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने किया. इस योजना पर 15वें वित्त आयोग की मद से लगभग 24 लाख 72 हजार रुपये खर्च किए गए हैं. मेयर ने कहा कि नाले के निर्माण से जलजमाव की समस्या कम होगी और इलाके की सफाई व्यवस्था बेहतर बनेगी.

उन्होंने बताया कि नगर निगम की प्राथमिकता जल निकासी की समस्याओं को स्थायी समाधान देना है ताकि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं सहजता से उपलब्ध हों. उद्घाटन अवसर पर डिप्टी मेयर, वार्ड पार्षद शाहिदा खातून, पार्षद प्रतिनिधि मिंटू कुरैशी, महापौर प्रतिनिधि दीपक शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-

अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी, नीतीश सरकार लगाएगा 110 करोड़ का तगड़ा ताला

बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल

- Advertisement -

Bihar News: अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी, नीतीश सरकार लगाएगा 110 करोड़ का तगड़ा ताला

अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी
अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी

Bihar News: बिहार सरकार ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब उपभोक्ताओं को कम अनाज मिलने की शिकायत खत्म होगी और डीलर भी गोदाम से कम अनाज मिलने की समस्या से निजात पाएंगे. नीतीश सरकार ने इसके लिए 110 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है.

राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अब हर पीडीएस दुकान पर पाश मशीन के साथ-साथ अत्याधुनिक वेट मशीन भी लगाई जाएगी. यह मशीन सीधे मुख्यालय से जुड़ी रहेगी और हर उपभोक्ता को मिलने वाले अनाज की मात्रा का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज होगा. रविवार को पूर्णिया में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि 2005 से पहले गरीबों के लिए सरकारी राशन पाना कठिन संघर्ष जैसा था, लेकिन नीतीश कुमार की पहल से स्थितियां लगातार सुधरी हैं.

पारदर्शिता पर सरकार का जोर

सरकार का कहना है कि पाश मशीन से उपभोक्ताओं को अनाज न मिलने की शिकायत तो लगभग खत्म हो गई थी, लेकिन अब वजन में कमी की शिकायत को भी समाप्त करने के लिए नई तकनीक अपनाई जा रही है. सीएम नीतीश कुमार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब भूखा न सोए और हर परिवार को उसका पूरा हक मिल सके.

डीलर और ग्राहक दोनों को फायदा

नई व्यवस्था से डीलरों की यह शिकायत भी दूर होगी कि उन्हें गोदाम से कम मात्रा में अनाज मिलता है. वहीं, ग्राहक को भी पूरा हक मिलने की गारंटी होगी. मशीन का सीधा कनेक्शन मुख्यालय से होने के कारण किसी स्तर पर हेराफेरी की गुंजाइश नहीं रहेगी.

110 करोड़ का निवेश

इस परियोजना पर राज्य सरकार 110 करोड़ रुपये खर्च करेगी. अधिकारियों का मानना है कि इस फैसले से पीडीएस प्रणाली और मजबूत होगी तथा गरीब तबके को इसका सीधा लाभ मिलेगा. सरकार का दावा है कि यह कदम राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

इसे भी पढ़ें-

बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल

- Advertisement -

University News: पार्ट थ्री रिजल्ट अधूरा, पीजी प्रवेश को लेकर असमंजस में हजारों विद्यार्थी

टीएमबीयू के एमओयू सिर्फ कागजों तक सीमित
टीएमबीयू के एमओयू सिर्फ कागजों तक सीमित

TMBU: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को डेढ़ माह गुजर चुका है, लेकिन हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अब भी अधर में है. पार्ट थ्री सहित कई पाठ्यक्रमों का रिजल्ट अधूरा या टीआर (टैबुलेशन रजिस्टर) पर जारी किया जा रहा है, जिससे करीब 30 हजार छात्र-छात्राएं पीजी में दाखिले को लेकर भटक रहे हैं.

साइंस- कॉमर्स का रिजल्ट, आर्ट्स के 25 हजार छात्र इंतजार में

विश्वविद्यालय ने जुलाई में साइंस और कॉमर्स संकाय का पार्ट थ्री रिजल्ट जारी किया था, लेकिन यह सिर्फ टीआर पर ही उपलब्ध कराया गया. अब आर्ट्स संकाय के लगभग 25 हजार विद्यार्थियों का फाइनल टीआर तैयार किया जा रहा है. छात्रों का कहना है कि अंकपत्र और प्रोविजनल सर्टिफिकेट के बिना वे पीजी नामांकन की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.

विवि दफ्तर के चक्कर लगा रहे विद्यार्थी

आर्ट्स के परीक्षार्थी लगातार विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. अधिकारी यह स्पष्ट नहीं बता पा रहे कि कॉलेजों तक अंकपत्र और प्रोविजनल कब भेजा जाएगा. छात्रों को हर बार खाली हाथ लौटना पड़ रहा है, जिससे उनका गुस्सा बढ़ता जा रहा है.

प्रिंटर और कॉटेज की वजह से काम ठप

विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार रिजल्ट कार्य में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं. परीक्षा विभाग में मौजूद एकमात्र बड़ा प्रिंटर अक्सर खराब हो जाता है. जब मशीन सही रहती है, तो कॉटेज (रिजल्ट शीट छपाई के लिए जरूरी सामग्री) की कमी आ जाती है. नतीजतन रिजल्ट संबंधी काम बार-बार ठप हो जाता है.

पीजी सेमेस्टर टू और फोर का रिजल्ट भी अटका

पार्ट थ्री ही नहीं, बल्कि पीजी के छात्रों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सेमेस्टर टू और फोर की परीक्षाएं खत्म हुए एक माह बीत चुका है, फिर भी अधिकांश विभागों ने विश्वविद्यालय को मार्क्स फाइल उपलब्ध नहीं कराई है. ऐसे में रिजल्ट की तैयारी आगे नहीं बढ़ पा रही. पीजी छात्र रोजाना विश्वविद्यालय पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं, मगर उन्हें सिर्फ इतना कहा जा रहा है कि “प्रक्रिया जारी है.”

विश्वविद्यालय की सफाई

परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि साइंस और कॉमर्स संकाय का अंकपत्र और प्रोविजनल कॉलेजों को भेजा जा रहा है. आर्ट्स संकाय का भी काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने दावा किया कि अन्य पाठ्यक्रमों का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है और शेष परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-

बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल

- Advertisement -

Bhagalpur: भागलपुर जिले में बनेगी 8 ग्रामीण सड़कें, जर्जर रास्तों से मिलेगी राहत

भागलपुर जिले में बनेगी 8 ग्रामीण सड़कें
भागलपुर जिले में बनेगी 8 ग्रामीण सड़कें.

Bhagalpur News: ग्रामीण इलाकों में लोगों की आवाजाही आसान बनाने के लिए जिले में आठ नयी सड़कों का निर्माण होने जा रहा है. इन परियोजनाओं पर लगभग 15 करोड़ 58 लाख रुपये खर्च होंगे. ग्रामीण कार्य विभाग ने इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया है. बरसात खत्म होते ही निर्माण कार्य की शुरुआत होगी.

छह साल तक जिम्मेदारी उसी एजेंसी की

इन सड़कों के निर्माण के साथ-साथ रखरखाव की जिम्मेदारी भी एजेंसी को दी गई है. आउटपुट एंड परफॉर्मेंस बेस्ड पॉलिसी के तहत एजेंसी अगले छह साल तक इन मार्गों की देखरेख करेगी. निर्माण लागत में रखरखाव की राशि भी शामिल की गई है, ताकि सड़कें लंबे समय तक बेहतर स्थिति में बनी रहें.

कुल 12.75 किलोमीटर लंबाई की सड़कें

इसे भी पढ़ें- रणवीर सेना का एरिया कमांडर मुंबई से गिरफ्तार, STF की कार्रवाई से भोजपुर में मचा हड़कंप

स्वीकृत योजना के अनुसार कुल 12.75 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जाएंगी. इनमें चार सड़कें भागलपुर डिवीजन, दो कहलगांव डिवीजन और दो नवगछिया डिवीजन के अंतर्गत आती हैं. अधिकारियों का कहना है कि इन मार्गों के पूरा होने से हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा और आपसी संपर्क व्यवस्था मजबूत होगी.

इन क्षेत्रों में होगा निर्माण

  • नई सड़कें इन मार्गों पर बनाई जाएंगी –
  • छोटी जमीन प्राथमिक विद्यालय से बजरंगवली स्थान तक
  • टूट्टा पुल से देहरनिया मंडल के घर तक
  • हाई स्कूल दीनदयालपुर से मालपोखर तक
  • इंग्लिश रतनपुर कहर टोला से पीएमजीएसवाई रोड तक
  • रसलपुर से एकचारी अमडंडा रोड तक
  • भगैया एसएच 33 से ऊपर बंधा तक
  • बिहपुर पीएमजीएसवाई रोड एनएच-31 सतीशनगर से जयरामपुर तक
  • तीनटंगा करारी में भगवानदास टोला से नारायणदास घर तक

जर्जर सड़कों से मिलेगी मुक्ति

वर्तमान में इन क्षेत्रों की सड़कें खस्ताहाल हैं. बरसात में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे वाहनों का परिचालन मुश्किल हो जाता है. कई बार आपात स्थिति में मरीजों को समय पर अस्पताल ले जाना भी चुनौती बन जाता है. ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मानसून समाप्त होते ही निर्माण तेजी से शुरू किया जाएगा, ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिले.

इसे भी पढ़ें-

मुसहरी घाट और मायागंज में मारपीट की दो अलग-अलग घटनाएं, पुलिस की भूमिका पर सवाल

विषहरी पूजा की तैयारियों में जुटा नगर निगम, विसर्जन मार्ग से घाट तक सफाई अभियान

भागलपुर में 18 अगस्त से चलेगा ईवीएम जागरूकता रथ, मतदाता सीखेंगे मतदान की प्रक्रिया

- Advertisement -

मुसहरी घाट और मायागंज में मारपीट की दो अलग-अलग घटनाएं, पुलिस की भूमिका पर सवाल

स्कूलों में टैबलेट का उपयोग शुरू
स्कूलों में टैबलेट का उपयोग शुरू

Bhagalpur News: बरारी थाना क्षेत्र में बीते रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर मारपीट की घटनाएं सामने आईं. एक मामला थाना क्षेत्र के मुसहरी का है, वहीं दूसरी घटना मायागंज अस्पताल परिसर की है. दोनों घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

मुसहरी में कथित निजी चालक की पिटाई

मुसहरी में बरारी थाना से जुड़े एक कथित निजी चालक की पिटाई किए जाने की बात सामने आई है. आरोप है कि चालक के अभद्र व्यवहार से नाराज लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. हालांकि पुलिस ने अभी इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. गौरतलब है कि थानों में तैनात निजी चालकों के कामकाज को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं और कई बार उनकी कार्यशैली विवादों में रही है.

मायागंज अस्पताल में गार्ड पर हमला

इधर मायागंज अस्पताल परिसर में सुरक्षा की पोल उस समय खुल गई, जब गेट पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षा गार्ड गौरव कुमार पर एक टोटो चालक ने हमला कर दिया. गार्ड ने चालक को अस्पताल के मुख्य गेट से वाहन हटाने को कहा, जिस पर चालक भड़क उठा और सीधे गार्ड की कनपटी पर घूंसा मार दिया. गार्ड ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद आरोपी की मां ने बीच-बचाव कर चालक को भगा दिया.

घटना के बाद घायल गार्ड ने बरारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. गार्ड का कहना है कि ड्यूटी के दौरान उन्हें लगातार धमकियां मिलती रहती हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर खतरा बना रहता है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब अस्पताल की सुरक्षा में लगे गार्ड ही सुरक्षित नहीं हैं, तो मरीज और परिजन खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे.

पुलिस की प्रतिक्रिया

बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल के अनुसार दोनों घटनाओं की जानकारी मिली है और मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

विषहरी पूजा की तैयारियों में जुटा नगर निगम, विसर्जन मार्ग से घाट तक सफाई अभियान

वीएम जागरूकता रथ, मतदाता सीखेंगे मतदान की प्रक्रिया

रैया हॉल्ट स्टेशन से 4120 रुपये की चोरी, 10 बदमाश फरार

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
27.8 ° C
27.8 °
27.8 °
78 %
3.4kmh
97 %
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
37 °
Tue
36 °
Wed
37 °
Close