37.9 C
Delhi
Saturday, July 12, 2025
Home Blog Page 8

CA Final Result May 2025 OUT: जारी हुआ सीए फाइनल का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें चेक

जारी हुआ सीए फाइनल का रिजल्ट
जारी हुआ सीए फाइनल का रिजल्ट

ICAI CA Final Result May 2025 OUT: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2025 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. लाखों छात्र जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, अब अपने नतीजे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. ग्रुप 1 और ग्रुप 2 की परीक्षाएं मई महीने में निर्धारित तिथियों पर आयोजित हुई थीं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और पिन कोड या पासवर्ड की जरूरत होगी. साथ ही, ICAI ने सितंबर 2025 में होने वाली अगली परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित कर दी हैं.

ऐसे करें ICAI CA Final Result May 2025 चेक

  • सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “CA Final Result May 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर और पिन कोड या पासवर्ड दर्ज करें.
  • ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, उसे डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

👉 यहां क्लिक कर डायरेक्ट रिजल्ट चेक करें

परीक्षा तिथियां और शामिल अभ्यर्थी

Also Read-बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत

मई 2025 में सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा 2, 4, 6 और 8 तारीख को और ग्रुप 2 की परीक्षा 10, 12 और 14 मई को हुई थी. वहीं, फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 16, 18, 20 और 22 मई को आयोजित की गई थी. इन परीक्षाओं में देशभर से लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.

Also Read-’24 घंटे में उड़ा देंगे…’ धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी का ट्वीट बना चर्चा का विषय

ICAI CA September 2025 Exam Schedule

ICAI ने सितंबर 2025 की परीक्षाओं की तिथियां भी जारी कर दी हैं:

  • सीए फाइनल (ग्रुप 1): 3, 6 और 8 सितंबर
  • सीए फाइनल (ग्रुप 2): 10, 12 और 14 सितंबर
  • इंटरमीडिएट (ग्रुप 1): 4, 7 और 9 सितंबर
  • इंटरमीडिएट (ग्रुप 2): 11, 13 और 15 सितंबर

इसे भी पढ़ें-कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

- Advertisement -

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत

हार के 19 जिलों में 51 पीएचसी बदलेंगे पॉली क्लीनिक में
हार के 19 जिलों में 51 पीएचसी बदलेंगे पॉली क्लीनिक में

Bihar News: बिहार सरकार राज्य के 19 जिलों में स्थित 51 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (UPHC) को पॉली क्लीनिक में बदलने जा रही है. इस योजना के तहत मरीजों को एक ही परिसर में विभिन्न प्रकार की विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. पॉली क्लीनिक का संचालन नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन (NUHM) के तहत लोक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल में किया जाएगा. राज्य स्वास्थ्य समिति ने इस उद्देश्य से एजेंसी का चयन कर लिया है और जिलों को जरूरी दिशा-निर्देश भी भेजे गए हैं.

इलाज की बदलती परिभाषा: अब शहरी पीएचसी बनेंगे पॉली क्लीनिक

बिहार सरकार की नई योजना के तहत गया, नालंदा, पटना, रोहतास, दरभंगा, बांका, भागलपुर, मुंगेर, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, सारण और सहरसा जिलों के चयनित 51 UPHC को पॉली क्लीनिक के रूप में विकसित किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित जिलों के सिविल सर्जनों को निर्देश दिया है कि वे चयनित एजेंसी के साथ अलग से कोई अनुबंध न करें, बल्कि राज्यस्तरीय समझौते के तहत ही संचालन हो.

Also Read-’24 घंटे में उड़ा देंगे…’ धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी का ट्वीट बना चर्चा का विषय

निजी प्रबंधन से उम्मीदें, सरकारी ढांचे का होगा बेहतर उपयोग

सरकार का मानना है कि निजी भागीदारी से इन केंद्रों का संचालन अधिक प्रभावी होगा. वर्तमान में अधिकांश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफरल अस्पताल की भूमिका में सीमित हो चुके हैं. ऐसे में पीपीपी मॉडल के माध्यम से मरीजों को बेहतर परामर्श, जांच और उपचार की सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.

पहले चरण में जिन 51 केंद्रों का चयन किया गया है, उनमें आधारभूत संरचना पहले से मौजूद है. सरकार का लक्ष्य इन संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना है.

इसे भी पढ़ें-कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

- Advertisement -

बिहार के दरभंगा में मुहर्रम जुलूस में दौड़ा मौत का करंट; 11000 वोल्ट की चपेट में आए लोग

मुहर्रम जुलूस में दौड़ा मौत का करंट
मुहर्रम जुलूस में दौड़ा मौत का करंट

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब मुहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया की चौकी मिलान के वक्त 11 हजार वोल्ट का करंट फैल गया. सकतपुर थाने के ककोढ़ा गांव में बिजली तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग झुलस गए. इनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और चीख-पुकार गूंज उठी. घायलों का इलाज डीएमसीएच और स्थानीय सीएससी में चल रहा है.

ताजिया मिलान में बिजली तार बना मौत का सबब

ककोढ़ा गांव में मुहर्रम के मौके पर ताजिया की चौकी मिलान की रस्म अदा की जा रही थी. इसी दौरान जुलूस के रास्ते से ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार से अचानक करंट फैल गया. बताया जा रहा है कि ताजिया या उससे जुड़ी किसी धातु के तार से संपर्क होने की वजह से ये हादसा हुआ. बिजली की चपेट में आए लोगों में 22 वर्षीय मिराज की मौके पर ही मौत हो गई. वह फैज मोहम्मद का बेटा था. वहीं, मुखिया श्रवण कुमार समेत कई लोग बुरी तरह झुलस गए.

Also Read-PM मोदी के स्वागत को तैयार अर्जेंटीना की कलाकार, भारतीय नृत्य से होगा भव्य स्वागत

बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही उजागर

घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि ताजिया मिलान जैसे आयोजन के दौरान बिजली विभाग ने समय रहते लाइन क्यों नहीं काटी. इस पर जवाब देते हुए विभाग के सहायक अभियंता सौरव कुमार ने कहा कि प्रशासन की ओर से बिजली काटने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी.

उन्होंने दावा किया कि हादसे की खबर मिलते ही तुरंत लाइन काट दी गई. इधर, सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए पास के सीएचसी भेजा गया है और कुछ को डीएमसीएच रेफर किया गया है.

पीड़ित परिवारों में कोहराम, गांव में मातम

हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. पीड़ित परिवारों की हालत बदहवासी की है. लोग प्रशासन और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल प्रशासन ने जांच का भरोसा दिया है, लेकिन ग्रामीणों में गुस्सा साफ झलक रहा है.

इसे भी पढ़ें-

क्या है MSP? जिसे नहीं जानते आधे से ज्यादा किसान, वही बना सकता है उन्हें मालामाल

 चौंकाने वाला खुलासा; गौतम अदाणी की सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग!

RBI का बड़ा फैसला: रेपो रेट 0.50% घटाकर 5.50% हुआ, आम आदमी की EMI घटेगी!

मुकेश अंबानी का शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल; ICT मुंबई को 151 करोड़ का भव्य दान

- Advertisement -

Bokaro News: मुहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील

मुहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट
मुहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट

Bokaro News: बोकारो जिले में मुहर्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. शुक्रवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से भाईचारे के साथ शांति पूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. डीएसपी आलोक रंजन ने साफ कहा कि असामाजिक तत्वों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दी जाए. चास व बेरमो अनुमंडल में रिजर्व फोर्स के साथ मॉक ड्रिल की गई. वहीं, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

पूरे जिले में अलर्ट, चौक-चौराहों पर तैनात दंडाधिकारी, ड्रोन और CCTV से निगरानी

Also Read-बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद

शहर में डीएसपी आलोक रंजन की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें कई थानों के अधिकारी और जवान शामिल रहे. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ गश्ती की. सेक्टर 12 पुलिस लाइन में सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार की देखरेख में मॉक ड्रिल हुई.

प्रशासन की ओर से जिलेभर के 357 प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस की तैनाती की गई है. चास में 31 और बेरमो में 53 पदाधिकारियों को रिजर्व रखा गया है. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है और भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहेगा, जिसकी सूचना लाइनें 06542-223705, 223475, 100 और 112 पर उपलब्ध हैं. जिलेवासियों से डीसी अजयनाथ झा ने अपील की है कि मुहर्रम को सौहार्द, भाईचारे और परस्पर सम्मान के साथ मनाएं. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी के जरिये निगरानी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-

क्या है MSP? जिसे नहीं जानते आधे से ज्यादा किसान, वही बना सकता है उन्हें मालामाल

 चौंकाने वाला खुलासा; गौतम अदाणी की सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग!

RBI का बड़ा फैसला: रेपो रेट 0.50% घटाकर 5.50% हुआ, आम आदमी की EMI घटेगी!

मुकेश अंबानी का शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल; ICT मुंबई को 151 करोड़ का भव्य दान

- Advertisement -

Khemka Murder Case: DGP ने संभाला मोर्चा, SIT गठित, अपराधियों की तलाश तेज

DGP ने संभाला मोर्चा, SIT गठित
DGP ने संभाला मोर्चा, SIT गठित

पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद पूरे राज्य में आक्रोश और व्यापारियों में डर का माहौल है. ऐसे में बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार खुद मैदान में उतरे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच अब पुलिस मुख्यालय की सीधी निगरानी में होगी. फॉरेंसिक रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और तकनीकी साक्ष्यों की गहराई से जांच के निर्देश दिए गए हैं.

एसआईटी का गठन, सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया

सूत्रों के अनुसार, खेमका हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है, जिसमें एसटीएफ और पटना सेंट्रल जोन के अनुभवी अधिकारियों को शामिल किया गया है. डीजीपी ने कहा कि हर एंगल से जांच कर आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने सभी जिलों के एसपी को भी अलर्ट किया है कि अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और व्यापारिक क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाएं.

Also Read-इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पुलिस को देर से सूचना का विवाद, DGP ने दी सफाई

परिवार की ओर से घटना की देर से सूचना देने का आरोप खारिज करते हुए डीजीपी ने बताया कि गोलीबारी रात 11.40 बजे हुई और परिवार पहले खेमका को अस्पताल ले गया. वहां से करीब 30–35 मिनट बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी 12.40 बजे तक घटनास्थल पर पहुंच गए.

‘यह सिर्फ एक वारदात नहीं, गंभीर चुनौती है’: DGP

डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि यह महज एक आपराधिक वारदात नहीं बल्कि समाज में डर पैदा करने की साजिश भी हो सकती है. इसलिए इसकी जांच पूरी संवेदनशीलता के साथ की जा रही है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मुख्यालय खुद इस पर लगातार नजर बनाए हुए है.

इसे भी पढ़ें-

क्या है MSP? जिसे नहीं जानते आधे से ज्यादा किसान, वही बना सकता है उन्हें मालामाल

 चौंकाने वाला खुलासा; गौतम अदाणी की सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग!

RBI का बड़ा फैसला: रेपो रेट 0.50% घटाकर 5.50% हुआ, आम आदमी की EMI घटेगी!

मुकेश अंबानी का शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल; ICT मुंबई को 151 करोड़ का भव्य दान

- Advertisement -

Purnia News: रामलाल महाविद्यालय पहुंचे कुलपति, परीक्षा व कैंपस का लिया जायजा

पूर्णिया क्रिकेट जगत में खुशी की लहर
पूर्णिया क्रिकेट जगत में खुशी की लहर

Purnia News: रामलाल महाविद्यालय, माधव नगर में शनिवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने औचक निरीक्षण किया. यह उनका इस महाविद्यालय में पहला दौरा था. उन्होंने यूजी सेमेस्टर चार की चल रही परीक्षा व्यवस्था का मुआयना किया और कहा कि परीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए, जिससे छात्रों की सच्ची शैक्षणिक स्थिति सामने आती है.

उन्होंने स्वच्छ एवं हरित परिसर की सराहना करते हुए इसे छात्रों के मानसिक विकास के लिए सकारात्मक बताया. कुलपति ने कॉलेज प्रशासन की व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की.

Also Read-अवैध होर्डिंग-बैनर पर निगम की सख्ती, डिजनीलैंड संचालकों से वसूले गए 20 हजार जुर्माना

कॉलेज की तैयारी देख खुश हुए कुलपति

कुलपति प्रो. सिंह ने कॉलेज परिसर की साफ-सफाई, हरियाली और परीक्षा केंद्र की शांति व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह का वातावरण छात्रों के लिए प्रेरक होता है और उन्हें बेहतर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करता है.

उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद कमाल द्वारा की गई तैयारियों की विशेष रूप से तारीफ की और कहा कि शैक्षणिक माहौल को इसी तरह अनुशासित और गुणवत्तापूर्ण बनाए रखना चाहिए. कुलपति ने उम्मीद जताई कि महाविद्यालय भविष्य में और ऊंचाइयों को छुएगा.

इसे भी पढ़ें-

बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद

पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन

BSEB 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कल होगा जारी, सुधार की डेडलाइन 25 जुलाई

RCP Singh: 2025 में ज्यादा सीटें मिलीं तो जन सुराज बनाएगी सरकार बोले-आरसीपी सिंह

- Advertisement -

इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी

IND U19 vs ENG U19: भारत अंडर-19 के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की धरती पर बल्लेबाजी का ऐसा तूफान मचाया कि क्रिकेट जगत हैरान रह गया. वॉर्सेस्टर में खेले गए चौथे यूथ वनडे में उन्होंने महज 52 गेंदों पर शतक ठोक कर सबसे तेज़ शतक का विश्व रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने इस दौरान 10 चौके और 7 छक्के लगाए. पाकिस्तान के कामरान गुलाम का 53 गेंदों वाला रिकॉर्ड टूट गया. 14 वर्षीय सूर्यवंशी की यह पारी 78 गेंदों पर 143 रन की रही, जिसमें कुल 13 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. उन्होंने पूरे इंग्लैंड को चौंका दिया.

यूथ वनडे में सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड

चौथे वनडे में सूर्यवंशी की पारी ऐतिहासिक रही. उन्होंने जैसे ही 52वीं गेंद पर शतक पूरा किया, उन्होंने हेलमेट उतारकर आसमान की ओर हाथ फैलाया और दर्शकों का अभिवादन स्वीकारा. यह पारी न सिर्फ मैच की दिशा बदलने वाली थी, बल्कि यूथ क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई. इससे पहले पाकिस्तान के कामरान गुलाम ने 53 गेंदों में यूथ वनडे शतक बनाया था, जिसे अब सूर्यवंशी ने पीछे छोड़ दिया है.

Also Read-PM मोदी के स्वागत को तैयार अर्जेंटीना की कलाकार, भारतीय नृत्य से होगा भव्य स्वागत

शुरुआत धीमी, लेकिन बाद में बल्ला बना तूफान

मैच की शुरुआत में उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की, क्योंकि वॉर्सेस्टर की पिच और माहौल के अनुसार खुद को ढालना जरूरी था. लेकिन कुछ ओवरों के बाद जैसे ही उन्होंने लय पकड़ी, उन्होंने हर तरह की गेंदबाजी पर करारा प्रहार शुरू कर दिया. चाहे तेज गेंदबाज हों या फिर स्पिनर, किसी को नहीं बख्शा. हालांकि, चौथे ओवर में उनके जोड़ीदार आयुष म्हात्रे सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.

युवराज से तुलना, कमेंट्री में मिली तारीफ

सूर्यवंशी के साथ विहान मल्होत्रा ने साझेदारी की. विहान ने नॉन-स्ट्राइकर एंड से खेल को पढ़ा और सूर्यवंशी को खुलकर खेलने दिया. इस दौरान कमेंटेटरों ने कहा, “वैभव सूर्यवंशी स्टेरॉयड पर युवराज सिंह की तरह लग रहे हैं.” इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा, “शायद इंग्लैंड में इससे बेहतर बॉल-स्ट्राइकिंग हमने कभी नहीं देखी. यह बच्चा जीनियस है.”

लगातार शानदार प्रदर्शन में दिखा क्लास

इस सीरीज में सूर्यवंशी की फॉर्म कमाल की रही है. इससे पहले उन्होंने 48, 45 और 86 रन की पारियां खेली थीं. लगातार बेहतर होते प्रदर्शन की वजह से तीसरे वनडे में उन्होंने पहली फिफ्टी पूरी की, जिससे भारत ने 2-1 की बढ़त ली. हाल ही में उन्होंने एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के टेस्ट मुकाबले के दौरान शुभमन गिल की डबल सेंचुरी को भी नज़दीक से देखा था. शायद उसी से प्रेरणा लेकर उन्होंने अब खुद को भी एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.

इसे भी पढ़ें-

क्या है MSP? जिसे नहीं जानते आधे से ज्यादा किसान, वही बना सकता है उन्हें मालामाल

 चौंकाने वाला खुलासा; गौतम अदाणी की सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग!

RBI का बड़ा फैसला: रेपो रेट 0.50% घटाकर 5.50% हुआ, आम आदमी की EMI घटेगी!

मुकेश अंबानी का शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल; ICT मुंबई को 151 करोड़ का भव्य दान

- Advertisement -

मुहर्रम को लेकर प्रशासन सख्त, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर, CCTV व ड्रोन से निगरानी

पूर्णिया क्रिकेट जगत में खुशी की लहर
पूर्णिया क्रिकेट जगत में खुशी की लहर

Purnia News: मुहर्रम का पर्व पूर्णिया में शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. शुक्रवार को डीएम अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी सहरावत की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की अहम बैठक हुई, जिसमें सभी संबंधित प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी हालत में जुलूस और अखाड़ा कार्यक्रमों में खलल न हो और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये.

हर गतिविधि पर नजर, छतों की निगरानी ड्रोन से

Also Read-अवैध होर्डिंग-बैनर पर निगम की सख्ती, डिजनीलैंड संचालकों से वसूले गए 20 हजार जुर्माना

डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि जो कोई भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसे चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जुलूस के तय रूट की मरम्मत और साफ-सफाई को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. एसपी ने थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करने और विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया.

इस बार पूर्णिया शहरी क्षेत्र में 133 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. वहीं जुलूस और अखाड़ा की हर गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जायेगी. पहली बार ड्रोन के माध्यम से छतों और संवेदनशील स्थानों की निगरानी भी सुनिश्चित की जाएगी.

क्या करें – क्या न करें: प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

जुलूस में क्या करें:

  • पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं.
  • जुलूस निकालने से पहले प्रशासन से लाइसेंस (अनुज्ञप्ति) प्राप्त करना अनिवार्य.
  • अनुज्ञप्तिधारी को जुलूस के दौरान लाइसेंस की कॉपी साथ रखनी होगी.

जुलूस में क्या न करें:

  • डीजे का प्रयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा.
  • लाउडस्पीकर केवल निर्धारित ध्वनि सीमा में ही बजेंगे.
  • आपत्तिजनक नारेबाजी और भड़काऊ भाषण पूरी तरह प्रतिबंधित.
  • शराब या मादक पदार्थों का सेवन सख्त वर्जित. नशे में पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई.

संपर्क करें:

किसी भी स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है:
📞 06454-243000 / 242310 / 241555

इसे भी पढ़ें-

बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद

पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन

BSEB 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कल होगा जारी, सुधार की डेडलाइन 25 जुलाई

RCP Singh: 2025 में ज्यादा सीटें मिलीं तो जन सुराज बनाएगी सरकार बोले-आरसीपी सिंह

- Advertisement -

Watch Video : PM मोदी के स्वागत को तैयार अर्जेंटीना की कलाकार, भारतीय नृत्य से होगा भव्य स्वागत

PM मोदी के स्वागत को तैयार अर्जेंटीना की कलाकार
PM मोदी के स्वागत को तैयार अर्जेंटीना की कलाकार

Watch Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अर्जेंटीना दौरे को लेकर वहां भारतीय मूल की कलाकारों में उत्साह चरम पर है. विशेष रूप से आनंदिनी दासी नामक कलाकार, जो अर्जेंटीना में जन्मीं और पिछले 20 वर्षों से भारत में रहकर शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण ले रही हैं, इस स्वागत समारोह का हिस्सा बनेंगी. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक मौके का हिस्सा बनना उनके लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है.

मल्हारी और पुष्पांजलि से होगा पारंपरिक स्वागत

Also Read-चीन के राष्ट्रपति लापता! शी जिनपिंग की गैरहाजिरी ने बढ़ाया सियासी सस्पेंस

स्वागत कार्यक्रम में आनंदिनी दासी और उनकी टीम भारतीय शास्त्रीय नृत्य की दो प्रमुख विधाओं – कथक और भरतनाट्यम – के माध्यम से ‘मल्हारी’ और ‘पुष्पांजलि’ प्रस्तुत करेंगी. कलाकारों ने बताया कि वे इस दिन के लिए लंबे समय से मेहनत कर रहे थे और अब यह सपना सच होने जैसा है.

अर्जेंटीना में भारतीय संस्कृति की झलक

आनंदिनी दासी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के ओडिशा में रहकर भरतनाट्यम और अन्य शास्त्रीय नृत्यों की गहरी शिक्षा ली है. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी जैसे वैश्विक नेता का स्वागत करना मेरे लिए गर्व की बात है. हम उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक देंगे और उम्मीद करते हैं कि उन्हें यह प्रस्तुति पसंद आएगी.”

कलाकारों में उत्साह, बोले– यह एक सम्मान

एक अन्य कलाकार ने कहा कि वे इस ऐतिहासिक अवसर के लिए बेहद उत्साहित हैं और चाहते हैं कि पीएम मोदी फिर कई बार अर्जेंटीना आएं. भारतीय संस्कृति से उनका लगाव इस प्रस्तुति के माध्यम से और प्रकट होगा. यह आयोजन सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा.

इसे भी पढ़ें-

क्या है MSP? जिसे नहीं जानते आधे से ज्यादा किसान, वही बना सकता है उन्हें मालामाल

 चौंकाने वाला खुलासा; गौतम अदाणी की सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग!

RBI का बड़ा फैसला: रेपो रेट 0.50% घटाकर 5.50% हुआ, आम आदमी की EMI घटेगी!

मुकेश अंबानी का शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल; ICT मुंबई को 151 करोड़ का भव्य दान

- Advertisement -

अनगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक, डीजे और नशीले पदार्थों पर रहेगा सख्त प्रतिबंध

पूर्णिया क्रिकेट जगत में खुशी की लहर
पूर्णिया क्रिकेट जगत में खुशी की लहर

purnia news : अनगढ़ थाना परिसर में शनिवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने की, जबकि एसडीपीओ जितेंद्र पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों से शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई.

लाइसेंस जरूरी, डीजे पर रोक, अफवाहों से बचने की अपील

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मुहर्रम जुलूस में डीजे का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. आयोजकों को जुलूस के लिए पूर्व से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. लाइसेंसधारी व्यक्ति को जुलूस की शुरुआत से अंत तक साथ रहना होगा और जरूरत पड़ने पर पुलिस या दंडाधिकारी को लाइसेंस दिखाना होगा.

Also Read-अवैध होर्डिंग-बैनर पर निगम की सख्ती, डिजनीलैंड संचालकों से वसूले गए 20 हजार जुर्माना

नशा और अव्यवस्था पर सख्त नजर

थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने कहा कि किसी भी हालत में नशीले पदार्थों का सेवन या वितरण नहीं किया जाएगा. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने क्षेत्रवासियों से अफवाहों से बचने और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने की अपील की.

कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता

एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने कहा कि मुहर्रम के मौके पर शांति बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी को अनुशासन और संयम के साथ पर्व मनाना होगा. प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ क्षेत्र में निगरानी रखेगा.

इसे भी पढ़ें-

बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद

पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन

BSEB 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कल होगा जारी, सुधार की डेडलाइन 25 जुलाई

RCP Singh: 2025 में ज्यादा सीटें मिलीं तो जन सुराज बनाएगी सरकार बोले-आरसीपी सिंह

- Advertisement -
Patna
broken clouds
37.2 ° C
37.2 °
37.2 °
39 %
4.3kmh
82 %
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
36 °
Tue
35 °
Wed
34 °
Close