27.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
Home Blog Page 6

Ranchi News : मारवाड़ी कॉलेज एनसीसी में चयन प्रक्रिया शुरू, छात्रों में उत्साह

अवैध कारोबार पर प्रशासन सख्त
अवैध कारोबार पर प्रशासन सख्त

Ranchi News : मारवाड़ी कॉलेज में शुक्रवार को एनसीसी में नये कैडेटों के चयन की प्रक्रिया आरंभ हुई. कुल 200 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, जिनमें से 111 ने नामांकन के लिए उपस्थिति दर्ज करायी. प्रारंभिक शारीरिक परीक्षण में 40 छात्र और 40 छात्राएं अगले चरण के लिए योग्य घोषित किये गये. बाकी अभ्यर्थियों की जांच 13 अक्टूबर को होगी.

चयन प्रक्रिया की निगरानी 3-झारखंड बटालियन एनसीसी के सूबेदार अजय कुमार सिंह, नायब सूबेदार शमशीर हुसैन और कॉलेज के एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ अवध बिहारी महतो ने की.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि एनसीसी केवल अनुशासन नहीं सिखाती, बल्कि नेतृत्व और जिम्मेदारी का भाव भी विकसित करती है.

कार्यक्रम के संचालन में सीनियर अंडर ऑफिसर गरिमा सिंह और अन्य सीनियर कैडेटों ने सक्रिय भूमिका निभायी. डॉ महतो ने नए अभ्यर्थियों से अनुशासन, निष्ठा और एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया.

जेपीएससी सिविल सेवा के चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति को तरसे

रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा में चयनित 342 अभ्यर्थी अब भी नियुक्ति की प्रतीक्षा में हैं. परिणाम जारी हुए ढाई महीने बीत चुके हैं, पर ज्वाइनिंग तिथि तय नहीं की गयी है. चयनित उम्मीदवारों का कहना है कि परीक्षा प्रक्रिया पहले ही काफी विलंबित रही है — मुख्य परीक्षा का परिणाम आने में ही एक वर्ष से अधिक समय लगा.

अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद भी नियुक्ति पत्र न मिलने से अभ्यर्थियों में नाराजगी है. उनका कहना है कि आयोग को शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा समाप्त करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -

Bhagalpur News : डीएम ने डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण, मतदान सामग्री और सुरक्षा इंतजाम पर दिए सख्त निर्देश

डीएम ने डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण
डीएम ने डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण

Bhagalpur News : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारी की रफ्तार तेज़ कर दी है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम डॉ0 नवल किशोर चौधरी और नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने गुरुवार को कई विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए डिस्पैच सेंटरों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान सामग्री की सुरक्षा, ईवीएम-वीवीपैट की देखरेख और परिवहन व्यवस्था से जुड़े निर्देश अधिकारियों को दिए.

गोपालपुर में पार्किंग से लेकर वीवीपैट कक्ष तक जांच

सबसे पहले डीएम और एसपी की टीम ने 153-गोपालपुर विधानसभा के डिस्पैच सेंटर, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया का निरीक्षण किया. उनके साथ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह भी मौजूद थे. डीएम ने वाहन पार्किंग क्षेत्र, सामग्री वितरण स्थल और वीवीपैट कक्ष का बारीकी से मुआयना किया. उन्होंने एसडीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि ईवीएम-वीवीपैट की सुरक्षा में जरा भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बिहपुर में पोलिंग पार्टियों की सुविधा पर जोर

इसे भी पढ़ें-भागलपुर में नगर आयुक्त का औचक निरीक्षण, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र शाखा में मचा हड़कंप

इसके बाद 152-बिहपुर विधानसभा के डिस्पैच सेंटर, इंटर स्तरीय आदर्श उच्च विद्यालय तुलसीपुर यमुनिया में व्यवस्था की समीक्षा की गई. डीएम डॉ0 चौधरी ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर शैलेंद्र सिंह से कहा कि दूरदराज़ बूथों की पोलिंग पार्टियों को प्राथमिकता देते हुए मतदान सामग्री दी जाए, ताकि वे समय पर पहुंच सकें. साथ ही, उन्होंने पार्किंग, काउंटर व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ाम की भी समीक्षा की.

भागलपुर में ईवीएम वेयरहाउस का संयुक्त निरीक्षण

156-भागलपुर विधानसभा के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस और डिस्पैच सेंटर का सदर एसडीएम विकास कुमार और नगर डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने संयुक्त निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा बलों की तैनाती, रिकॉर्ड रखरखाव और सामग्री वितरण की तैयारी की समीक्षा की तथा चुनाव दिवस से पहले सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से क्रियाशील रखने के निर्देश दिए.

मतदाताओं के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

जिला प्रशासन ने आम मतदाताओं से अपील की है कि चुनाव से जुड़ी किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए वे भारत निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क करें. यह सेवा निःशुल्क है और सभी मतदाताओं के लिए हर समय उपलब्ध रहेगी.

प्रशिक्षण में दिखी प्रशासन की सजगता

डीएम डॉ0 चौधरी ने जिला स्कूल भागलपुर में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया, जहां पीठासीन (पी0) और प्रथम मतदान पदाधिकारियों (पी1) को ईवीएम और वीवीपैट के संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. उन्होंने प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्था, मोबाइल जमा प्रक्रिया और मॉक पोल पर्ची मिलान प्रणाली की जानकारी ली. प्रशिक्षण के अंत में अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए.

फेक न्यूज पर कड़ी निगरानी की तैयारी

इसी बीच, एनआईसी भागलपुर में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया गया, ताकि चुनाव अवधि में सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और फेक न्यूज़ पर नजर रखी जा सके. साइबर सेल के अधिकारी शिव कुमार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, X (ट्विटर) और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर भ्रामक पोस्टों की पहचान के तरीके बताए. प्रशिक्षण में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी निलेश कुमार, आईटी प्रबंधक पूनम कुमारी सहित कई कर्मी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -

भागलपुर में नगर आयुक्त का औचक निरीक्षण, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र शाखा में मचा हड़कंप

Bhagalpur Nagar Nigam

Bhagalpur News : नगर निगम की जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र शाखा में फैली अव्यवस्था और दलालों की बढ़ती सक्रियता को लेकर नगर आयुक्त शुभम कुमार ने अचानक निरीक्षण किया. उनके पहुंचते ही शाखा के कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई.

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने शाखा के अभिलेखों और कार्यप्रणाली की बारीकी से जांच की. जांच के क्रम में उन्हें प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया में गड़बड़ी और दलाली के कई मामले सामने आए. बताया गया कि कुछ कर्मी बाहरी व्यक्तियों के साथ मिलकर इस काम में संलिप्त थे. आयुक्त को लगभग एक दर्जन कर्मियों के विरुद्ध शिकायतें प्राप्त हुई थीं.

इसे भी पढ़ें-बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें

इस पर शुभम कुमार ने चेतावनी दी कि शाखा प्रभारी और अधिकृत कर्मचारियों के अलावा यदि कोई अन्य व्यक्ति शाखा परिसर में पाया गया, तो उसके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान एक चालक की लापरवाही की बात भी सामने आई, जिस पर आयुक्त ने उसे रात आठ बजे तक ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया.

उन्होंने यह भी व्यवस्था लागू की कि अब जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन शाखा में सीधे स्वीकार नहीं किए जाएंगे. सभी आवेदन नगर निगम के आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से ही जमा होंगे.

सूत्रों के अनुसार, आयुक्त पिछले दो दिनों से दलालों की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. उनकी इस सख्ती से कर्मचारियों में हड़कंप है, जबकि नागरिकों को उम्मीद है कि अब प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया पारदर्शी और तेज होगी.

इसे भी पढ़ें-

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें

बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती
बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने राज्य के विभिन्न विभागों में 1907 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 10 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती में हॉस्टल मैनेजर, वर्क इंस्पेक्टर और डेंटल हाइजिनिस्ट जैसे पद शामिल हैं.
उम्मीदवारों को आवेदन से पहले आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ना चाहिए.

BTSC Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार BTSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए “Recruitment” सेक्शन में संबंधित वैकेंसी का लिंक चुनें.
इसके बाद “Apply Online” पर क्लिक कर अपनी जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें.
आवेदन सफल होने के बाद प्रिंट आउट लेना न भूलें, जो आगे की प्रक्रिया में काम आएगा.

Bihar Sarkari Naukri 2025: कुल 1907 पदों पर भर्ती

इस भर्ती के माध्यम से कुल 1907 रिक्तियां भरी जाएंगी.
पदों में वर्क इंस्पेक्टर, हॉस्टल मैनेजर, डेंटल हाइजिनिस्ट सहित कई टेक्निकल पद शामिल हैं.
वैकेंसी से जुड़ी विस्तृत जानकारी उम्मीदवार BTSC की वेबसाइट या आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं.

पदों का नामपदों की संख्या
वर्क इंस्पेक्टर1114
डेंटल हाईजिनिस्ट702
हॉस्टल मैनेजर91
कुल1907

10वीं पास उम्मीदवारों के लिए अवसर

इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी शानदार मौका है.
वर्क इंस्पेक्टर पद के लिए अभ्यर्थियों के पास मैट्रिक पास सर्टिफिकेट और संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा होना जरूरी है.
यह पद तकनीकी विभाग में प्रत्यक्ष भर्ती के तहत भरे जाएंगे.

राज्य में चल रहीं अन्य बड़ी भर्तियां

बिहार में इस समय कई विभागों में सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया जारी है.
BPSC, BTSC और BSEB ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है.
राजस्व विभाग में BSSC द्वारा 4612 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 4) की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने जा रही है.
राज्य में शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को पहले BSEB STET परीक्षा पास करनी होती है.

मुख्य बातें एक नजर में

  • भर्ती संगठन: BTSC (Bihar Technical Service Commission)
  • कुल पद: 1907
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 10 नवंबर 2025
  • योग्यता: 10वीं पास से ग्रेजुएट तक
  • आवेदन माध्यम: ऑनलाइन (btsc.bihar.gov.in)

इसे भी पढ़ें-

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -

IPS Y Puran Kumar Case : सुसाइड नोट से हड़कंप, DGP समेत 10 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

DGP समेत 10 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज
DGP समेत 10 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

IPS Y Puran Kumar Case : हरियाणा पुलिस में हड़कंप मच गया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. उनकी पत्नी आईएएस अमनीत पी. कुमार की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर सहित दस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. शिकायत में आत्महत्या के लिए उकसाने और SC/ST एक्ट की धाराओं के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

सुसाइड नोट से उठा तूफान

पूरन कुमार द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम दर्ज हैं.
नोट में उन्होंने लिखा कि उन्हें लंबे समय से मानसिक उत्पीड़न और जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ रहा था.
2001 बैच के अधिकारी रहे पूरन कुमार का हाल ही में रोहतक रेंज से सुनारिया तबादला हुआ था.
वे अनुसूचित जाति समुदाय से थे और साथियों द्वारा अपमान और दबाव झेलने की बातें सामने आई हैं.

हरियाणा DGP पर गहराया संकट

एफआईआर के बाद हरियाणा सरकार भी सक्रिय हो गई है.
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आईपीएस आलोक मित्तल को मीटिंग के लिए बुलाया है.
अफसरों के बीच चर्चा है कि DGP शत्रुजीत कपूर की कुर्सी अब खतरे में है और आलोक मित्तल को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है.

पत्नी IAS अमनीत बोलीं — “यह खुदकुशी नहीं, सुनियोजित साजिश है”

विदेश दौरे से लौटने के बाद आईएएस अमनीत पी. कुमार ने चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दी.
उन्होंने कहा कि उनके पति को व्यवस्थित रूप से मानसिक रूप से तोड़ा गया.
“मेरे पति ने जातिगत अपमान और भेदभाव झेला. उन्हें मजबूर किया गया कि वे अपनी जान दे दें,” उन्होंने कहा.

किनके नाम एफआईआर में आए

एफआईआर में डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया और आठ अन्य पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं.
सभी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

राजनीतिक हलकों में हलचल, जांच की मांग तेज

पूरन कुमार की मौत के बाद प्रशासनिक हलकों में असंतोष फैल गया है.
दलित संगठनों और विपक्षी दलों ने इस घटना को सिस्टमेटिक भेदभाव का उदाहरण बताते हुए CBI जांच की मांग की है.
मामले ने अब राज्य की राजनीति को भी हिला दिया है, और सरकार पर कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -

Happy Karwa Chauth 2025 Wishes : अपने प्रिय को यहां से भेजे करवा चौथ की शुभकामनाएं; मेहंदी की रौनक से सजा पावन पर्व

अपने प्रिय को यहां से भेजे करवा चौथ की शुभकामनाएं
अपने प्रिय को यहां से भेजे करवा चौथ की शुभकामनाएं.

Happy Karwa Chauth 2025 Hindi Wishes, Quotes For Wife and Husband: महिलाओं का सबसे पवित्र और प्रतीक्षित व्रत करवा चौथ आज शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. यह पावन पर्व हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को आता है. इस शुभ अवसर पर अपने जीवनसाथी, परिवार और मित्रों को भेजें करवा चौथ की हार्दिक बधाइयां और प्रेम-स्नेह से भरे इस त्योहार की खुशियां साझा करें.

🌙 Happy Karwa Chauth 2025: मेहंदी की लाली, प्यार की गहराई

हाथों की मेहंदी में घुला तुम्हारा नाम,
सिंदूर में बसता मेरा अरमान,
मंगलसूत्र की हर झंकार में छिपा है प्यार,
करवा चौथ पर यही दुआ — सदा बना रहे हमारा संसार.
Happy Karwa Chauth 2025!

🌕 Happy Karwa Chauth 2025: चांद और प्यार का संगम

जब तक न दिखे चेहरे पर चांद सी मुस्कान,
करवा चौथ लगता अधूरा हर अरमान.
तेरी झलक से जगमगाए मेरी रात,
तेरे प्रेम से सजे मेरा हर दिन और साथ.
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2025!

💞 Happy Karwa Chauth 2025: सच्चे प्रेम का प्रतीक व्रत

दिल फिर से तेरे स्नेह को पुकारे,
आंखें तेरा दीदार ही निहारे.
तेरे प्यार की रोशनी में चमके मेरा जहां,
ऐसा मधुर बंधन रहे हर जनम मेहरबान.
करवा चौथ मुबारक 2025!

🌸 Happy Karwa Chauth 2025: आस्था और अपनापन

मन को सजाओ प्रेम की खुशबू से,
भूल जाओ हर गम को मुस्कराहटों से.
बस एक अरमान — यूं ही साथ निभाना,
सात जन्मों तक यही बंधन निभाना.
Happy Karwa Chauth 2025!

💐 Happy Karwa Chauth 2025: व्रत का पावन संदेश

इसे भी पढ़ें-करवा चौथ पर रंगों का चयन; राशि अनुसार क्या पहनें और क्या न पहनें

आया करवा चौथ, प्रेम का पर्व महान,
पिया के चरणों में समर्पित हर अरमान.
मिले सौभाग्य, दीर्घायु और सम्मान,
खुशियों की सौगात लाए ये शुभदान.
करवा चौथ की मंगलकामनाएं 2025!

✨ Happy Karwa Chauth 2025: खुशियों की सौगात

करवा चौथ का उत्सव लाए नई उमंग,
प्रेम की डोर रहे सदा संग-संग.
हर दिन सजे मुस्कानों से तुम्हारा संसार,
सदा बरसे आशीष और प्यार अपार.
Happy Karwa Chauth 2025!

इसे भी पढ़ें-

मेष से मीन तक आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें 7 अक्टूबर का राशिफल

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -

NEET UG Counselling 2025: आज आएगा राउंड-3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, देखें नया शेड्यूल और जोड़ी गई सीटों की लिस्ट

आज आएगा राउंड-3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
सांकेतिक

NEET UG Counselling 2025 : मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट आई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG Counselling 2025 के राउंड-3 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. अब सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 11 अक्टूबर 2025 को घोषित किया जाएगा. जो उम्मीदवार तीसरे चरण की काउंसलिंग में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

🔹 क्यों टली सीट अलॉटमेंट की तारीख?

पहले MCC ने राउंड-3 का रिजल्ट 8 अक्टूबर को जारी करने का कार्यक्रम तय किया था. लेकिन कुछ राज्यों में नए मेडिकल कॉलेज और सीटों के जुड़ने के कारण यह तारीख आगे बढ़ा दी गई है. इस बार कुल 139 नई सीटें जोड़ी गई हैं, जिससे कई उम्मीदवारों के लिए प्रवेश के अवसर बढ़ गए हैं.

इसे भी पढ़ें-यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

🔹 किन राज्यों में बढ़ी सीटें?

नए अपडेट के मुताबिक, विभिन्न राज्यों में जोड़ी गई सीटों का वितरण इस प्रकार है –

  • दिल्ली (NCT): 42 सीटें
  • गुजरात: 25 सीटें
  • हरियाणा: 15 सीटें
  • महाराष्ट्र: 25 सीटें
  • पंजाब: 25 सीटें
  • उत्तर प्रदेश: 7 सीटें

🔹 ऐसे करें NEET UG Counselling 2025 राउंड-3 रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “NEET UG Counselling 2025 Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन करने के लिए अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • “Submit” पर क्लिक करें और अपनी सीट अलॉटमेंट डिटेल देखें.
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक कॉपी सेव करें.

🔹 रिजल्ट के बाद क्या करें?

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा में रिपोर्टिंग और फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान सभी आवश्यक प्रमाण पत्र साथ ले जाना जरूरी है. जो उम्मीदवार सीट स्वीकार करते हैं, उन्हें कॉलेज में उपस्थित होकर एडमिशन कन्फर्म करना होगा.

🔹 जिनको सीट नहीं मिली, उनके लिए अगला मौका

अगर किसी छात्र को राउंड-3 में सीट नहीं मिलती है, तो वे मॉप-अप राउंड या स्ट्रे वेकेंसी राउंड में भाग ले सकते हैं. MCC इन राउंड्स के लिए नई तारीखें जल्द जारी करेगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि MCC की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें.

इसे भी पढ़ें-

झारखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवीनी, 2026 से शामिल होंगे अध्याय

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -

बिहार-झारखंड समेत 8 राज्यों में चुनाव; 8.5 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की होगी तैनाती

Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar
Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar

Ghatshila By Election : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साथ-साथ झारखंड की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घाटशिला विधानसभा सीट और देश के सात अन्य राज्यों में होने वाले उपचुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने कुल 8.5 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती करने का निर्णय लिया है. चुनाव आयोग ने यह कदम चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से उठाया है. गुरुवार को इस संबंध में आयोग ने पूरी जानकारी साझा की.

मतदान कर्मी और पुलिसकर्मी

बिहार में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 8.5 लाख पदाधिकारी तैनात किए जाएंगे. इनमें लगभग 4.53 लाख मतदानकर्मी, 2.5 लाख पुलिसकर्मी और अधिकारी, 28,370 मतगणना कर्मी, 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9,625 सेक्टर ऑफिसर, 4,840 मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर और 90,712 आंगनवाड़ी सेविकाओं की नियुक्ति शामिल है. सभी अधिकारियों और कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपने-अपने कर्तव्य का पालन करना अनिवार्य होगा.

इसे भी पढ़ें- भागलपुर में पोस्टर-बैनर हटाने की 72 घंटे की अवधि समाप्त, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

मतदाता सहायता और तकनीकी सुविधाएं

मतदाताओं की मदद के लिए 90,712 BLO और 243 ERO तैनात किए जाएंगे. ये अधिकारी मतदान से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान सुनिश्चित करेंगे. इस बार पहली बार ECI नेट ऐप शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से मतदाता BLO और ERO से समय बुकिंग कर अपनी शिकायतों का समाधान कर सकते हैं. इसके अलावा, कॉल सेंटर +91(एसटीडी कोड)1950 पर भी उपलब्ध रहेगा, जहां मतदाता सीधे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और DEO/RO स्तर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

ऑब्जर्वर और निगरानी तंत्र

चुनाव आयोग के डिप्टी डायरेक्टर पी. पवन ने बताया कि सभी तैनात अधिकारी और कर्मचारी प्रतिनियुक्त माने जाएंगे. बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग 243 ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा 38 पुलिस ऑब्जर्वर और 67 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर भी तैनात होंगे. ये सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों से लगातार संपर्क बनाए रखेंगे और उनकी शिकायतों का समय पर समाधान करेंगे.

चुनाव और उपचुनाव की तिथियां

Ghatshila By Election 2025: बिहार में चुनाव दो चरणों में होंगे—6 और 11 नवंबर को. झारखंड की घाटशिला (ST) विधानसभा सीट पर उपचुनाव 11 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा राजस्थान की दो विधानसभा सीटों, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. इन सभी राज्यों की मतगणना बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ 14 नवंबर 2025 को होगी.

अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं

चुनाव आयोग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी तैनात अधिकारियों और ऑब्जर्वरों की जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से तय होगी. वे मतदान प्रक्रिया, मतगणना और सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं पर नजर रखेंगे. प्रत्येक अधिकारी को अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या शिकायत का समाधान करने की जिम्मेदारी होगी. इस तरह प्रशासन और पुलिस मिलकर हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखेंगे.

इसे भी पढ़ें-

मेष से मीन तक आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें 7 अक्टूबर का राशिफल

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -

Bihar Election : भागलपुर में पोस्टर-बैनर हटाने की 72 घंटे की अवधि समाप्त, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

पोस्टर-बैनर हटाने की 72 घंटे की अवधि समाप्त
पोस्टर-बैनर हटाने की 72 घंटे की अवधि समाप्त

Bihar Election : भागलपुर में 06 अक्टूबर को जारी प्रेस नोट के अनुसार राजनीतिक दलों को अपने पोस्टर और बैनर हटाने के लिए 72 घंटे का समय दिया गया था. यह अवधि आज शाम 4:00 बजे समाप्त हो रही है. इसके बाद यदि पोस्टर या बैनर पाए जाते हैं, तो आदर्श आचार संहिता और संपत्ति विरोपण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि यह कार्रवाई नियमों और प्रमाणों के अनुसार होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष निगरानी दल तैनात किए हैं, जो समयसीमा के भीतर हटाए नहीं गए पोस्टर-बैनर की पहचान करेंगे और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेंगे.

जिला पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि इस अवधि के बाद पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से अभियान चलाएंगे. उन्होंने कहा कि यह केवल चेतावनी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

दो व्यय प्रेक्षक की हुई नियुक्ति

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने और प्रत्याशियों के चुनावी व्यय पर निगरानी रखने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भागलपुर जिले में दो व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं.
श्री अजय ढोके, IRS (IT) 2007 को 152- बिहपुर, 153- गोपालपुर, 154- पीरपैंती (अ. जा.), 156- भागलपुर और 158- नाथनगर के लिए तथा श्री शशि प्रताप सिंह, IDAS (2013) को 155- कहलगांव और 157- सुल्तानगंज के लिए नामित किया गया है. ये व्यय प्रेक्षक चुनावी खर्चों की निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सभी प्रत्याशी नियमानुसार कार्य करें.

डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

कहलगांव डिस्पैच सेंटर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने कहलगांव में इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने वाहन पार्किंग, वज्रगृह और डिस्पैच काउंटर का अवलोकन किया और अनुमंडल पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए.

पीरपैंती डिस्पैच सेंटर: लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय, मलिकपुर स्थित पीरपैंती डिस्पैच सेंटर का भी निरीक्षण किया गया. डीसीएलआर मो. सरफराज नवाज और बीडीओ अभिमन्यु कुमार की उपस्थिति में मतदान कर्मियों और पुलिस बल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.

मीडिया सेंटर का निरीक्षण और सोशल मीडिया निगरानी

जिला जनसंपर्क कार्यालय, भागलपुर में मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया टीम को मजबूत करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया. सभी वरिष्ठ पदाधिकारी अपने भ्रमण और बैठक की जानकारी फोटो और चार-पाँच पंक्ति विवरण के साथ ग्रुप में साझा करेंगे. मीडिया कोषांग इसे समय पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगा और प्रेस को उपलब्ध कराएगा.

जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया टीम में दक्ष कर्मियों की नियुक्ति करने का भी निर्देश जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को दिया.

C-Vigil एप के माध्यम से शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई

भागलपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में C-Vigil मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित किया जाएगा. सहायक निर्वाचक अधिकारी अपने क्षेत्र में नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे और उड़न दल एवं स्थैतिक निगरानी दल के साथ प्रभावी समन्वय बनाए रखेंगे.

मतदान केंद्र और मॉक पोल प्रशिक्षण का निरीक्षण

मतदान केंद्र निरीक्षण: पीरपैंती स्थित इंटर स्तरीय शेरमारी उच्च विद्यालय में पांच मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. डीसीएलआर मो. सरफराज नवाज और बी.डी.ओ. अभिमन्यु कुमार की उपस्थिति में सभी कमरों का अवलोकन किया गया. उन्होंने मतदान केंद्र के प्रवेश के लिए रस्सी की बेरिकेटिंग और साइनेज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वेबकास्टिंग कैमरा केवल मतदान कर्मियों पर फोकस करेगा, मतदाता की गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रहेगी.

मॉक पोल प्रशिक्षण: इंटर स्तरीय प्लस टू विद्यालय में सभी पीठासीन और प्रथम मतदान पदाधिकारियों के लिए EVM और VVPAT से मॉक पोल प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया. डीएम ने मोबाइल जमा करने, मॉक पोल और पर्चियों के मिलान की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-

मेष से मीन तक आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें 7 अक्टूबर का राशिफल

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -

Bihar News : बिहार में सोशल मीडिया पर निगरानी तेज, भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर गिरेगी गाज

भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर गिरेगी गाज
भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर गिरेगी गाज

Bihar News : भागलपुर जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और भ्रामक खबरों पर रोक लगाने के लिए निगरानी व्यवस्था कड़ी कर दी है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित विशेष टीम यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे सभी प्लेटफॉर्म पर 24 घंटे नजर रखेगी.

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को ऐसे सभी पोस्ट या वीडियो पर कार्रवाई के लिए तैयार किया गया है, जिनसे धार्मिक या जातीय सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो, किसी व्यक्ति की गरिमा या महिला के सम्मान को ठेस पहुंचे, या निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली गलत जानकारी फैलाई जाए. इसके साथ ही पुराने या असंबंधित वीडियो को वर्तमान घटनाओं से जोड़कर फेक न्यूज प्रसारित करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

निगरानी व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए जिला मुख्यालय के अलावा एसएसपी भागलपुर और एसपी नवगछिया के कार्यालयों में भी अलग-अलग सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमें तैनात की गई हैं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गलत या भ्रामक जानकारी प्रसारित करने पर आईटी एक्ट 2000 की धारा 67, 69 और 79 तथा बीएनएस की धारा 171, 175, 196, 197, 299, 302 और 335 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -
Patna
haze
26 ° C
26 °
26 °
73 %
2.6kmh
0 %
Thu
26 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
32 °