28.2 C
Delhi
Saturday, July 12, 2025
Home Blog Page 6

टीएमबीयू में चार साल से ठप सांस्कृतिक गतिविधियां, न कैलेंडर जारी, न आयोजन की पहल

टीएमबीयू में चार साल से ठप सांस्कृतिक गतिविधियां
टीएमबीयू में चार साल से ठप सांस्कृतिक गतिविधियां

Bhagalpur News: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) की सांस्कृतिक परिषद पिछले चार वर्षों से पूरी तरह निष्क्रिय हो चुकी है. न कोई सांस्कृतिक कैलेंडर जारी हुआ है, न ही किसी कॉलेज या पीजी विभाग में कार्यक्रम आयोजित हुआ है. इसका असर यह है कि छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक गतिविधियों से पूरी तरह कट चुके हैं. न प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है, न ही विश्वविद्यालय का नाम प्रतियोगिताओं में चमक रहा है. वर्ष 2019 के बाद से अब तक कोई इंटर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुआ है. परिषद के सदस्य भी निष्क्रिय हैं और छात्र उम्मीद छोड़ चुके हैं.

चार वर्षों से न कार्यक्रम, न परिषद की बैठक

टीएमबीयू की सांस्कृतिक परिषद की आखिरी सक्रियता वर्ष 2019 में देखी गई थी, जब विश्वविद्यालय की टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी तरंग प्रतियोगिता में भाग लिया था. इसके बाद से न परिषद की बैठक हुई, न ही सालाना कैलेंडर जारी किया गया. परिषद के अधिकारी और सदस्य भी सांस्कृतिक आयोजनों की जिम्मेदारी निभाने से पूरी तरह पीछे हट चुके हैं.

Also Read-टीएमबीयू के 55 हजार छात्रों के मार्क्स व दस्तावेज डीजी लॉकर पर अपलोड

छात्रों में निराशा, प्रतिभा निखरने को नहीं मिल रहा मंच

कॉलेजों और पीजी विभागों के छात्र-छात्राओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में भाग लेने की उन्हें प्रतीक्षा है. कई विद्यार्थियों का कहना है कि प्रतिभा होते हुए भी मंच के अभाव में वे पीछे रह जा रहे हैं. शास्त्रीय संगीत, वाद-विवाद, चित्रकला और निबंध जैसी विधाओं में भाग लेने वाले छात्र अब इनसे दूर हो रहे हैं.

पहले जीतते थे ट्रॉफी और मेडल

टीएमबीयू की सांस्कृतिक टीम 2018 में दरभंगा और 2019 में पाटलिपुत्रा विवि में आयोजित तरंग प्रतियोगिता में भाग लेकर कई पदक और ट्रॉफी जीत चुकी है. लेकिन अब विश्वविद्यालय का नाम किसी प्रतियोगिता में नहीं दिखता.

परिषद बनी लेकिन निष्क्रिय, राशि भी गई हवा

पूर्व कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने सांस्कृतिक परिषद का पुनर्गठन किया था और नौ सदस्यीय टीम बनाई गई थी. लेकिन उनके जाने के बाद परिषद एक बार भी नहीं बैठी. वहीं स्नातक और पीजी नामांकन में छात्रों से ‘कल्चर फंड’ के नाम पर राशि ली जाती है, मगर कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय के पास न तो बजट है और न कॉलेजों से इस फंड का हिसाब.

जिम्मेदारी के बोझ में दब गई रचनात्मकता: सचिव का बयान

सांस्कृतिक परिषद की सचिव प्रो निशा झा ने कहा कि पीजी की लगातार परीक्षाओं के कारण समय नहीं मिल पा रहा. अकेली शिक्षक होने के कारण परीक्षा, प्रश्नपत्र निर्माण समेत अन्य जिम्मेदारियों में व्यस्तता रहती है. इस कारण सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पूरा फोकस नहीं हो पा रहा है.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

टीएमबीयू के 55 हजार छात्रों के मार्क्स व दस्तावेज डीजी लॉकर पर अपलोड

टीएमबीयू में चार साल से ठप सांस्कृतिक गतिविधियां
टीएमबीयू में चार साल से ठप सांस्कृतिक गतिविधियां

Bhagalpur News: भागलपुर स्थित तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने डिजिटल इंडिया पहल को मजबूत करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने 55 हजार विद्यार्थियों के क्रेडिट अंक और दस्तावेज नैशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (NAD) पोर्टल के जरिए डीजी लॉकर पर सफलतापूर्वक अपलोड कर दिए हैं. इससे छात्रों को अब मार्कशीट और अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र डिजिटल रूप में कभी भी, कहीं भी उपलब्ध हो सकेंगे.

शिक्षा विभाग और राजभवन के निर्देश पर तेजी से हुआ कार्य

Also Read-900 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया ड्राइवर, जीरोमाइल पुलिस ने भेजा जेल

टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग और राजभवन के निर्देश के तहत यह काम तेजी से किया जा रहा है. नैड पोर्टल के माध्यम से छात्रों के मार्क्स, क्रेडिट और अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को उनके डीजी लॉकर अकाउंट में अपलोड किया जा रहा है.

डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि इससे न केवल छात्रों को दस्तावेज प्राप्त करने में सुविधा होगी, बल्कि किसी भी भर्ती या उच्च शिक्षा के आवेदन में डिजिटल सत्यापन की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी.

भविष्य में और दस्तावेज होंगे अपलोड

विश्वविद्यालय का अगला लक्ष्य स्नातक, परास्नातक समेत सभी कोर्स के शेष विद्यार्थियों के दस्तावेजों को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराना है. इसके लिए तकनीकी टीम लगातार काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

लोदीपुर में ताजिया जुलूस बना बवाल की वजह, दो पक्षों में हिंसक झड़प और फायरिंग, 8 घायल

हीरामन हत्याकांड में 4 को उम्रकैद
हीरामन हत्याकांड में 4 को उम्रकैद

Bhagalpur News: भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित ऊस्तू गांव में रविवार को ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. पहले कहासुनी हुई, फिर देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और खुलेआम फायरिंग शुरू हो गई. इस झड़प में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक सरेआम हथियार लहराते और फायरिंग करते नजर आ रहा है.

ताजिया जुलूस पर मचा बवाल, लाठी-डंडे और गोलियों से थर्राया गांव

रविवार को मोहर्रम के अवसर पर ऊस्तू गांव में ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी थी. इसी दौरान एक पक्ष ने जुलूस के मार्ग को लेकर आपत्ति जताई. दूसरे पक्ष ने विरोध किया और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. करीब 20 मिनट तक दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और फिर फायरिंग भी होने लगी. पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

Also Read-900 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया ड्राइवर, जीरोमाइल पुलिस ने भेजा जेल

घायलों में मो. अफरान, मो. सफरान, मो. शहजादा, मो. सड्डू, मो. नजरुल, मो. ताहिर, जाहिद और सबरान शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पहले से चल रहा था तनाव, बालू के कारोबार से भी जुड़ा है विवाद

स्थानीय सूत्रों की मानें तो दोनों पक्षों के बीच पहले से ही तनातनी थी. बालू की ढुलाई और वर्चस्व को लेकर कई बार झगड़े हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि मोहर्रम की आठवीं तारीख यानी 4 जुलाई को भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी और मामला थाने तक पहुंचा था.

पुलिस की चूक पर उठे सवाल, सुरक्षा के बावजूद कैसे हुई फायरिंग?

जिला मुख्यालय द्वारा हाई अलर्ट जारी होने और शांति समिति की बैठक के बावजूद स्थानीय पुलिस घटना को रोकने में नाकाम रही. जब हिंसा हो रही थी, उस वक्त पुलिस मौके पर नहीं थी. बाद में विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्र भूषण पहुंचे और हालात को संभाला. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

900 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया ड्राइवर, जीरोमाइल पुलिस ने भेजा जेल

हीरामन हत्याकांड में 4 को उम्रकैद
हीरामन हत्याकांड में 4 को उम्रकैद

Bhagalpur news: भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़े गए आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार ड्राइवर सुरेश पासवान पर झारखंड से अवैध रूप से शराब लेकर दलसिंहसराय पहुंचाने का आरोप है. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर जीरोमाइल पुलिस ने उसे 900 लीटर से अधिक विदेशी शराब के साथ दबोच लिया था.

गुप्त सूचना पर पकड़ा गया शराब का खेप, ड्राइवर गिरफ्तार

शराबबंदी कानून के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए जीरोमाइल थाना पुलिस ने शनिवार को एक ट्रक ड्राइवर सुरेश पासवान को गिरफ्तार किया था. आरोपी झारखंड से दलसिंहसराय के लिए 900 लीटर से अधिक विदेशी शराब लेकर चला था. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

पूछताछ में उसने माना कि वह पहले भी इस तरह की खेप ला चुका है. रविवार को उसे भागलपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस अब शराब तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.

- Advertisement -

Bhagalpur News: पत्नी-बच्चों को लाने गया था ससुराल, युवक की कर दी बेरहमी से पिटाई

हीरामन हत्याकांड में 4 को उम्रकैद
हीरामन हत्याकांड में 4 को उम्रकैद

Bhagalpur News: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में उस वक्त तनाव का माहौल बन गया जब एक युवक अपनी पत्नी और बच्चों को लाने ससुराल पहुंचा, लेकिन वहां उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. घायल युवक की पहचान मुंगेर के तारापुर निवासी मोहम्मद शमी के रूप में हुई है. वह अपनी पत्नी रुकसार और दो बच्चों को साथ लाने ससुराल आया था. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मामले में युवक ने ससुरालवालों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.

पत्नी और बच्चों को लाने पहुंचा था युवक, ससुराल में हो गया हमला

पीड़ित मोहम्मद शमी ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में रुकसार नाम की युवती से हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं. वह परिवार समेत कोलकाता में रह रहा था. कुछ समय पहले उसकी पत्नी मायके घूमने के लिए आई थी. जब वह पत्नी और बच्चों को वापस ले जाने रविवार को सुल्तानगंज पहुंचा तो लड़की के परिवारवालों ने उसे घर में घुसने से पहले ही घेर लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी.

Also Read-ICC का बड़ा एक्शन: पाकिस्तान बाहर, विश्व क्लब टी20 से PSL की एंट्री पर लगी रोक

मारपीट की जानकारी मिलते ही सुल्तानगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शमी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया.

ससुरालवालों पर केस दर्ज, पुलिस कर रही जांच

घायल शमी ने पुलिस को दिए आवेदन में ससुरालवालों पर पत्नी और बच्चों को जबरन रोकने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

Bhagalpur News: दीघा बीच पर लहरों में गुम हुआ भागलपुर का तुषार

हीरामन हत्याकांड में 4 को उम्रकैद
हीरामन हत्याकांड में 4 को उम्रकैद

भागलपुर शहर के लहेरी टोला वार्ड नंबर 19 का रहने वाला किशोर तुषार केशरी उर्फ टोजो कोलकाता के दीघा बीच पर लापता हो गया है. परिजनों को मिली सूचना के अनुसार वह समुद्र में नहाते समय लहरों में डूब गया. वह शनिवार को अपने आठ दोस्तों के साथ दीघा घूमने गया था. इनमें से एक दोस्त ने परिजनों को फोन कर डूबने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन कोलकाता के लिए रवाना हो गए. तुषार आनंद राम ढांढानियां स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था और घूमने का शौकीन था.

दोस्तों के साथ दीघा गया था तुषार, लहरों ने निगला

तुषार शनिवार को आठ दोस्तों के साथ दीघा बीच घूमने के लिए रवाना हुआ था. उसके साथ कृष्णा कुमार, पिंकू कुमार समेत कई दोस्त भी थे. परिवार वालों ने बताया कि तुषार को यात्रा का बेहद शौक था. कुछ महीने पहले वह श्याम खाटू मंदिर, जयपुर भी दोस्तों के साथ गया था. रविवार सुबह उसके एक दोस्त ने कॉल कर बताया कि तुषार दीघा बीच पर नहाते वक्त डूब गया है.

Also Read-ICC का बड़ा एक्शन: पाकिस्तान बाहर, विश्व क्लब टी20 से PSL की एंट्री पर लगी रोक

सूचना मिलते ही तुषार के बड़े पापा, बड़ा भाई और अन्य परिजन जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से कोलकाता रवाना हो गए. उसकी बड़ी मां पूनम केशरी ने बताया कि घर का माहौल बेहद गमगीन है.

चार अन्य दोस्तों के भी लापता होने की चर्चा

सूत्रों के अनुसार तुषार के साथ गये चार अन्य दोस्तों के भी डूबने की सूचना है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस या स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

परिजन परेशान, मोहल्ले में शोक

तुषार की डूबने की खबर सुनते ही लहेरी टोला में मातम का माहौल है. आसपास के लोग घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. तुषार घर का चहेता था और पढ़ाई के साथ घूमने-फिरने में भी हमेशा आगे रहता था.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

Viral Video: जंगल में नहा रहे लड़के के पीछे आ गया विशाल सांप, पल भर में मस्ती का माहौल बना दहशत

पल भर में मस्ती का माहौल बना दहशत
पल भर में मस्ती का माहौल बना दहशत

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. वीडियो में एक लड़का जंगल की नदी में नहा रहा होता है और मस्ती में चट्टान पर चढ़कर रील बनाने लगता है. तभी अचानक पीछे से एक बड़ा सांप उसकी ओर बढ़ता हुआ नजर आता है. यह नजारा इतना खौफनाक है कि लड़का घबरा कर चिल्लाते हुए वहां से भाग जाता है. वीडियो में बाकी लड़कों को भी जान बचाकर भागते देखा जा सकता है. जंगल की यह मस्ती पलभर में डरावने मंजर में बदल जाती है.

चट्टान पर बना रहा था रील, तभी पहुंच गया ‘मेहमान’

वीडियो में दिखता है कि नदी के किनारे ऊंची चट्टान और हरे-भरे पेड़ों के बीच कुछ लड़के नहा रहे थे. उनमें से एक चट्टान पर चढ़कर वीडियो बनाना शुरू करता है. तभी पेड़ों के पीछे से अचानक एक बड़ा सांप आता है और लड़के के करीब पहुंच जाता है. ऐसा लगता है कि सांप उसके शरीर को छू जाता है, जिससे वह बुरी तरह डरकर भागने लगता है. वहां मौजूद अन्य लड़कों में भी अफरा-तफरी मच जाती है.

Also Read-ICC का बड़ा एक्शन: पाकिस्तान बाहर, विश्व क्लब टी20 से PSL की एंट्री पर लगी रोक

यूजर बोले– अब नहीं बनेगी जंगल वाली रील

यह वीडियो Bhanu Nand नामक यूजर ने एक्स (Twitter) पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा– “अब यह भाई कभी जंगलों में नहाने नहीं जाएंगे, इनकी जंगलों में रील बनाने की एक बीमारी खत्म हो गई.” इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा– “जिंदा निगल जाएगा, कम से कम जंगल तो जानवरों के लिए छोड़ दो.” वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे एआई जनरेटेड वीडियो भी बताया और इसकी असलियत पर सवाल उठाए.

वीडियो की सच्चाई पर बंटे लोग

जहां कुछ लोग इस वीडियो को जंगलों में लापरवाही की चेतावनी मान रहे हैं, वहीं कई लोगों को यह एक एडिटेड या एआई जेनरेटेड क्लिप लग रही है. हालांकि, असलियत जो भी हो, यह वीडियो जंगल में अनावश्यक जोखिम और अति उत्साही सोशल मीडिया ट्रेंड्स के खतरों को जरूर उजागर करता है.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

ICC का बड़ा एक्शन: पाकिस्तान बाहर, विश्व क्लब टी20 से PSL की एंट्री पर लगी रोक

ICC का बड़ा एक्शन
ICC का बड़ा एक्शन

WCC T20 2026: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और वैश्विक टी20 लीग्स की रणनीतिक बैठक में पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अगले साल होने वाली विश्व क्लब टी20 चैंपियनशिप (WCC T20 2026) में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की किसी भी टीम को आमंत्रित नहीं किया जाएगा. ICC और इस चैंपियनशिप के सूत्रधार जय शाह के नेतृत्व में जब दुनिया की प्रमुख टी20 लीगों की बैठक हुई, तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) न तो शामिल हुआ और न ही अपनी कोई भागीदारी दर्ज कराई. अब यह अनदेखी पाकिस्तान क्रिकेट पर भारी पड़ने वाली है.

ICC की अहम बैठक से गायब रहा पाकिस्तान

सूत्रों के मुताबिक, लंदन में आयोजित ‘क्रिकेट कनेक्ट’ बैठक में दुनियाभर की शीर्ष टी20 लीगों के सीईओ शामिल हुए. इसमें इंग्लैंड की ECB की अगुवाई में आईपीएल, बिग बैश, एमएलसी, सीपीएल, द हंड्रेड, SA20 और एमिरेट्स लीग के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. इसी बैठक में आगामी विश्व क्लब टी20 टूर्नामेंट को लेकर कार्यक्रम, विंडो, प्रारूप और विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. पाकिस्तान को भी आमंत्रण भेजा गया था, लेकिन PSL का कोई प्रतिनिधि वहां नहीं पहुंचा.

Also Read-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

Bihar News: मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

मुंगेर के जंगलों में गोलियों की गूंज
मुंगेर के जंगलों में गोलियों की गूंज(फाइल फोटो)

Bihar News: राज्य के नक्सल प्रभावित इलाके मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजासराय में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई, जब एसटीएफ की टीम कुख्यात नक्सली सुरेश कोड़ा को गिरफ्तार करने वहां पहुंची थी. दोनों ओर से करीब 200 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं. सुरेश कोड़ा के गोली लगने की सूचना है, लेकिन उसका दस्ता जंगल और पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.

गुप्त सूचना पर पहुंची थी एसटीएफ की टीम

Also Read-बेतिया में उधार मांगने पर युवक की बेरहमी से हत्या, ट्रैक्टर से कुचलने का आरोप, गांव में तनाव

राजासराय में नक्सली सुरेश कोड़ा की मौजूदगी की सूचना मिलने पर एसटीएफ के डीएसपी सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की टीम रवाना हुई थी. जैसे ही टीम ने क्षेत्र में दबिश दी, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी मोर्चा संभाला. इस दौरान लगभग 200 से ज्यादा राउंड गोलियां चलीं. एसपी के अनुसार, नक्सलियों की ओर से करीब 125 राउंड और एसटीएफ की ओर से 80 राउंड गोली चलाई गई. घटनास्थल से करीब 40 खाली खोखे बरामद किए गए हैं.

तीन नक्सली नामजद, कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी

मुठभेड़ के बाद एसटीएफ के सब-इंस्पेक्टर विनय कुमार राय ने खड़गपुर थाना में कुख्यात सुरेश कोड़ा सहित तीन नक्सलियों को नामजद किया है. साथ ही कई अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुरेश कोड़ा गोली लगने से घायल हुआ है, पर वह भाग निकला. उसकी गिरफ्तारी के लिए जंगलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

एसपी बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी

मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि नक्सली सुरेश कोड़ा के गिरोह से राजासराय में मुठभेड़ हुई है. उनके अनुसार सुरेश कोड़ा के घायल होने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि इलाके में व्यापक कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है और जल्द ही कोड़ा की गिरफ्तारी की जायेगी.

इसे भी पढ़ें-

कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

’24 घंटे में उड़ा देंगे…’ धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी का ट्वीट बना चर्चा का विषय

- Advertisement -

Bihar Crime: बेतिया में उधार मांगने पर युवक की बेरहमी से हत्या, ट्रैक्टर से कुचलने का आरोप, गांव में तनाव

बेतिया में उधार मांगने पर युवक की बेरहमी से हत्या
बेतिया में उधार मांगने पर युवक की बेरहमी से हत्या

Bihar Crime: पश्चिम चंपारण के बेतिया में उधारी के रुपये मांगना एक युवक को जान गंवानी पड़ी. सिरसिया थाना क्षेत्र के गरभुआ बाबू टोला में रविवार सुबह एक युवक को पहले कुदाल से घायल किया गया, फिर ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचल दिया गया. मृतक की पहचान हृदयकिशोर मिश्रा के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस दिन भर कैंप करती रही. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Also Read-ब्राजील में गूंजा ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’, भावुक हुए पीएम मोदी, ताली बजाकर दिया सम्मान

उधार मांगने पर कुदाल से हमला, फिर ट्रैक्टर से कुचला

परिजनों के अनुसार, हृदयकिशोर मिश्रा रविवार की सुबह अपने दरवाजे पर खड़े थे. इसी दौरान गांव का जयप्रकाश यादव ट्रैक्टर से गुजर रहा था. हृदयकिशोर ने उसे रोककर उधार दिए रुपये मांगे. इससे नाराज जयप्रकाश ने ट्रैक्टर से उतरकर पहले कुदाल से उन पर वार कर दिया. घायल होकर जब वे सड़क पर गिरे, तो जयप्रकाश का पुत्र विशाल यादव मौके पर पहुंचा और ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें कुचल दिया. घटना के बाद दोनों आरोपित ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए.

परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से किया इनकार

घटना की सूचना मिलते ही सिरसिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा गया, लेकिन परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग करते हुए पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया. बाद में एसडीपीओ विवेक दीप के समझाने पर वे राजी हुए. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का है.

गांव में दिन भर तैनात रही पुलिस, माहौल तनावपूर्ण

घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) रंजन कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षीत) देवानंद राउत, मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा, तकनीकी सेल के प्रभारी नरेश कुमार और सब इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात रहा. पीड़ित के घर में कोहराम मचा है. मृतक की पत्नी रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें-

कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

’24 घंटे में उड़ा देंगे…’ धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी का ट्वीट बना चर्चा का विषय

- Advertisement -
Patna
clear sky
31.4 ° C
31.4 °
31.4 °
59 %
4.3kmh
1 %
Sat
38 °
Sun
39 °
Mon
35 °
Tue
33 °
Wed
28 °
Close