31.4 C
Delhi
Saturday, July 12, 2025
Home Blog Page 5

Bihar Crime: पूर्णिया में अंधविश्वास बना काल; डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या
डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

Bihar Crime: बिहार के पूर्णिया में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. टेटगामा गांव में अंधविश्वास और सामाजिक पिछड़ेपन की वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. आरोप है कि गांव वालों ने महिला को ‘डायन’ करार देकर पूरे परिवार को निशाना बनाया. वारदात की गवाह रही मृतक की मासूम बेटी किसी तरह जान बचाकर नानी के घर पहुंची और जो कुछ बताया, उससे पूरा प्रशासन सन्न रह गया है.

डायन के शक में कर दी पांच लोगों की बेरहमी से हत्या

यह खौफनाक वारदात पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव की है. रविवार रात गांव के ही कुछ लोगों ने बाबूलाल उरांव और उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों को उसकी पत्नी पर डायन होने का शक था. इसी अंधविश्वास में परिवार के पांच सदस्यों को लाठी, डंडों और धारदार हथियारों से मार डाला गया. सभी लोग उस समय सो रहे थे, जब उन्हें मौत के घाट उतारा गया.

मासूम बेटी बनी चश्मदीद, भागकर पहुंची नानी के घर

इस दिल दहला देने वाले नरसंहार की इकलौती चश्मदीद बाबूलाल उरांव की छोटी बेटी है. वह किसी तरह जान बचाकर घटनास्थल से भाग निकली और अपनी नानी के घर पहुंची. वहीं से पूरे हत्याकांड की सूचना पुलिस को मिली. बच्ची के बयान ने पुलिस और प्रशासन को भी स्तब्ध कर दिया.

गांव में सन्नाटा, आरोपी फरार

घटना के बाद से पूरे टेटगामा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के कई घरों में ताले लटक रहे हैं और घटना में संलिप्त सभी आरोपी मौके से फरार हैं. गांव में भय और दहशत का माहौल है. लोग घटना की चर्चा करने से भी कतरा रहे हैं.

SP पहुंचीं मौके पर, तीन संदिग्ध हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के साथ-साथ आसपास के दो अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पूर्णिया SP स्वीटी सहरावत खुद गांव में मौजूद हैं और मृतक की बेटी से पूछताछ कर रही हैं. फिलहाल तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का दावा है कि अन्य फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read-पीएम मोदी ने दिया ‘शेर’ का उपहार, राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृति से किया मंत्रमुग्ध, तोहफों ने जीता दिल

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

Bihar Young IAS: प्रयागराज की अनन्या बनीं बिहार की बहू, औरंगाबाद में हैं DDC, पति अनुराग भी हैं IAS अफसर

प्रयागराज की अनन्या बनीं बिहार की बहू
प्रयागराज की अनन्या बनीं बिहार की बहू

Bihar Young IAS: बिहार प्रशासनिक सेवा में युवा आईएएस अधिकारियों की नई पीढ़ी सिर्फ काम से ही नहीं, बल्कि अपनी प्रेरणादायक कहानियों से भी चर्चा में है. इसी कड़ी में दो यंग अफसर – अनुराग कुमार और अनन्या सिंह की जोड़ी इन दिनों सुर्खियों में है. प्रयागराज की रहने वाली आईएएस टॉपर अनन्या सिंह अब बिहार के औरंगाबाद जिले में उप विकास आयुक्त (DDC) के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा महज 22 वर्ष की उम्र में पास की थी और अब बिहार कैडर में सेवाएं दे रही हैं. वहीं उनके पति अनुराग कुमार भी यूपीएससी में दो बार सफल हो चुके हैं और कटिहार से ताल्लुक रखते हैं.

प्रयागराज की बेटी अनन्या, देश की यंग आईएएस में शामिल

अनन्या सिंह ने यूपीएससी परीक्षा 2019 में पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल कर पूरे देश का ध्यान खींचा था. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की निवासी अनन्या की उम्र उस समय सिर्फ 22 साल थी. शुरुआत में उनकी पोस्टिंग बंगाल कैडर में हुई, लेकिन बाद में वह बिहार कैडर में आ गईं. वर्तमान में वह औरंगाबाद जिले की उप विकास आयुक्त (DDC) के रूप में कार्य कर रही हैं. अपनी सादगी, मेहनत और तेज-तर्रार कार्यशैली के कारण वह युवाओं के बीच एक रोल मॉडल बन चुकी हैं.

Also Read-पीएम मोदी ने दिया ‘शेर’ का उपहार, राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृति से किया मंत्रमुग्ध, तोहफों ने जीता दिल

अनुराग कुमार: कटिहार का होनहार बेटा, दो बार पास की UPSC

अनन्या के पति अनुराग कुमार बिहार के कटिहार जिले से आते हैं. उन्होंने 2017 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा पास की थी, लेकिन रैंक 677 होने के कारण उन्हें मनचाही सेवा नहीं मिल पाई. उन्होंने हार नहीं मानी और एक साल बाद दोबारा परीक्षा दी. इस बार 2018 में उन्होंने 48वीं रैंक हासिल की और अपनी पसंद की सेवा प्राप्त की. अनुराग की कहानी बताती है कि निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास से हर मंजिल पाई जा सकती है.

युवा अफसरों की जोड़ी बनी प्रेरणा

अनन्या और अनुराग की शादी न केवल ब्यूरोक्रेसी में एक नई मिसाल है, बल्कि यह युवा पीढ़ी को यह संदेश भी देती है कि मेहनत, समर्पण और लक्ष्य के प्रति लगन से हर सपना पूरा किया जा सकता है. दोनों अफसर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

Gopal Khemka Murder Case: पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा शूटर, घर के गेट पर मारी थी सिर में गोली

पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा शूटर
पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा शूटर

Gopal Khemka Murder Case: पटना के बहुचर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य शूटर उमेश उर्फ विजय को गिरफ्तार कर लिया है. उमेश पटना सिटी का निवासी है और उस पर पहले से हत्या के तीन गंभीर मामले दर्ज हैं. वह एक पेशेवर अपराधी है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार भी बरामद किए हैं. इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करेगी.

Also Read-पीएम मोदी ने दिया ‘शेर’ का उपहार, राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृति से किया मंत्रमुग्ध, तोहफों ने जीता दिल

अपार्टमेंट के सामने मारी गई थी गोली

यह वारदात 4 जुलाई की रात की है. कारोबारी गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से लौट रहे थे और अपनी गाड़ी खुद ड्राइव कर रहे थे. जैसे ही वह अपने कटारुका निवास अपार्टमेंट के गेट के पास पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे हमलावर ने उनके सिर में गोली मार दी. हमलावर तुरंत बाइक से फरार हो गया. यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास हुई थी. परिजन तुरंत उन्हें मेडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

कुख्यात अपराधी है उमेश, बना सकता है बड़ी कड़ी

गिरफ्तार शूटर उमेश उर्फ विजय एक शातिर और पेशेवर अपराधी है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर पहले से तीन हत्या के मामले दर्ज हैं. पुलिस को शक है कि वह सिर्फ शूटर नहीं, बल्कि पूरी साजिश का अहम हिस्सा और योजनाकार भी हो सकता है. उसकी गिरफ्तारी से इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों, खासकर मास्टरमाइंड और सुपारी देने वालों तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

व्यावसायिक रंजिश की भी जांच

पुलिस अब उमेश से पूछताछ कर हत्या की वजह और पूरी साजिश की परतें खोलने में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक, हत्या के पीछे किसी व्यावसायिक विवाद या पुरानी निजी दुश्मनी की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

PM Modi Gifts: पीएम मोदी ने दिया ‘शेर’ का उपहार, राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृति से किया मंत्रमुग्ध, तोहफों ने जीता दिल

पीएम मोदी के तोहफों ने जीता दिल
पीएम मोदी के तोहफों ने जीता दिल

PM Modi Gifts: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक कलाओं की अनोखी छवि पेश की है. एससीओ समिट और द्विपक्षीय मुलाकातों के दौरान उन्होंने विश्व नेताओं को जो उपहार दिए, वे भारतीय शिल्प, अध्यात्म और प्रतीकात्मकता से भरपूर रहे. चाहे वह अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को दिया गया चांदी का शेर हो या त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री को दिया गया राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृति व सरयू जल का कलश – हर भेंट एक सांस्कृतिक संदेश के साथ जुड़ी रही. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने किन देशों के शीर्ष नेताओं को क्या खास उपहार भेंट किया.

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को मिला चांदी का शेर

प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को एक शानदार चांदी का शेर भेंट किया, जिसे फ्यूचसाइट स्टोन के आधार पर हाथ से उकेरा गया है. यह उपहार राजस्थान की धातुकला और रत्नकारी परंपरा का बेजोड़ उदाहरण है. शेर साहस और नेतृत्व का प्रतीक है, जबकि फ्यूचसाइट स्टोन को “हीलिंग और लचीलापन” का प्रतीक माना जाता है. यह उपहार भारत की भूगर्भीय और कलात्मक विरासत को दर्शाता है.

अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति को दी मधुबनी पेंटिंग

पीएम मोदी ने अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति विक्टोरिया विलारुएल को मधुबनी पेंटिंग भेंट की. सूर्य को दर्शाती यह कलाकृति बिहार के मिथिला क्षेत्र की प्रसिद्ध लोककला परंपरा का जीवंत उदाहरण है. इसमें प्रयुक्त बोल्ड रेखाएं, प्राकृतिक रंग और पुष्प रूपांकन पारंपरिक सौंदर्य और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक हैं. यह एक सजावटी उपहार से कहीं अधिक, भारत की सांस्कृतिक गहराई की प्रतीक है.

त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री को दिया गया सरयू जल से भरा कलश

त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को प्रधानमंत्री मोदी ने सरयू नदी के पवित्र जल से भरा धातु कलश भेंट किया. यह कलश न केवल धार्मिकता और शुद्धता का प्रतीक है, बल्कि यह भारत की आध्यात्मिक परंपरा और भगवान राम के जन्मस्थान अयोध्या से भावनात्मक जुड़ाव को भी दर्शाता है. इसे पवित्रता, स्वास्थ्य और आध्यात्मिक कल्याण का प्रतीक माना जाता है.

राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृति ने जीता दिल

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने कमला प्रसाद-बिसेसर को अयोध्या में बने श्री राम मंदिर की चांदी से बनी प्रतिकृति भी भेंट की. यह प्रतिकृति उत्तर प्रदेश के शिल्पकारों द्वारा तैयार की गई है और मंदिर की वास्तुकला और भव्यता को सूक्ष्म रूप में प्रस्तुत करती है. यह उपहार भारतीय संस्कृति, भक्ति और धार्मिक गौरव का प्रतीक है, जो भारत की परंपराओं और मूल्यों को वैश्विक मंच पर उजागर करता है.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

Bhagalpur News: बौंसी रेल पुल पर बनेगा ROB, भूमि अधिग्रहण से पहले कल होगी जनसुनवाई

हीरामन हत्याकांड में 4 को उम्रकैद
हीरामन हत्याकांड में 4 को उम्रकैद

Bhagalpur News: गोराडीह मार्ग पर स्थित बौंसी रेल पुल संख्या-02 पर सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. आरओबी निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके पहले चरण के तहत सामाजिक प्रभाव आकलन (SIA) कराया जायेगा. इस प्रक्रिया की तिथि और स्थान तय कर दी गई है.

मंगलवार को पंचायत भवन में होगी जनसुनवाई

सामाजिक प्रभाव आकलन की प्रक्रिया मंगलवार को दोपहर 12 बजे लालू चक अंगारी पंचायत भवन में आयोजित होगी. इसमें जगदीशपुर, गोराडीह और सबौर अंचल के अंतर्गत आने वाले चार वार्डों और संबंधित मौजा-थाना क्षेत्र के रैयतों को भाग लेने का आमंत्रण दिया गया है. जनसुनवाई में 2 वार्डों और 3 थाना क्षेत्रों के रैयत अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे और सुझाव भी दे सकेंगे.

Also Read-टीएमबीयू के 55 हजार छात्रों के मार्क्स व दस्तावेज डीजी लॉकर पर अपलोड

प्रभावित रैयतों से राय लेने की तैयारी

प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि जिनकी जमीन इस प्रस्तावित परियोजना में प्रभावित हो रही है, वे समय पर पहुंचें और अपनी राय खुलकर रखें. इससे रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी.

सामाजिक आकलन का जिम्मा ललित नारायण मिश्रा एजेंसी को

सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन का कार्य ‘ललित नारायण मिश्रा’ नामक एजेंसी को सौंपा गया है. एजेंसी ने इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट पहले ही प्रशासन को उपलब्ध करा दी है. अब जनसुनवाई के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार की जायेगी. आरओबी बनने से गोराडीह मार्ग पर यातायात जाम और दुर्घटना की समस्या में काफी हद तक सुधार आने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

गोपाल खेमका हत्याकांड पर DGP ने तोड़ी चुप्पी, पुलिस की देरी और लापरवाही पर दिए साफ जवाब

गोपाल खेमका हत्याकांड
गोपाल खेमका हत्याकांड

Gopal Khemka Murder: मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद बिहार पुलिस पूरी तरह से हरकत में है. जांच-पड़ताल तेज़ हो चुकी है और हर एंगल पर बारीकी से काम हो रहा है. इसी क्रम में रविवार को डीजीपी विनय कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले पर कई अहम जानकारियां साझा कीं. उन्होंने घटनास्थल पर पुलिस के देर से पहुंचने की बात स्वीकार की, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि सूचना मिलने में ही 40-45 मिनट की देरी हो गई थी. लापरवाही के आरोपों पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अगर जांच में कोई चूक पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

सूचना में देरी से पहुंची पुलिस, लापरवाही के आरोपों पर डीजीपी ने दी सफाई

डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना रात करीब 11:40 बजे हुई, लेकिन परिजन घायल गोपाल खेमका को सीधे अस्पताल ले गए, जहां पहुंचने में 30-35 मिनट लगे. घटना की जानकारी थाने को अस्पताल प्रशासन ने दी, जिसके बाद रात 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली और मात्र 10 मिनट में टीम मौके पर पहुंच गई. डीजीपी ने यह भी कहा कि, सूचना न मिलने के कारण मौके पर देर से पहुंचा जाना स्वाभाविक था, लेकिन इसके बावजूद पूरे मामले की आंतरिक जांच जारी है.

Also Read-टीएमबीयू के 55 हजार छात्रों के मार्क्स व दस्तावेज डीजी लॉकर पर अपलोड

12 संदिग्ध हिरासत में, मोबाइल फोन से मिले सुराग पर कार्रवाई

डीजीपी ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम कर रही है. जेल में की गई छापेमारी के दौरान जब्त मोबाइल से मिले इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. तकनीकी जांच, कॉल डिटेल, लोकेशन ट्रैकिंग समेत हर पहलू पर काम चल रहा है. डीजीपी ने भरोसा जताया कि जल्द ही मुख्य हत्यारे की गिरफ्तारी होगी और मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

मनीष वर्धन बने झारखंड सीनियर चयन समिति के प्रमुख, पूर्णिया क्रिकेट जगत में खुशी की लहर

पूर्णिया क्रिकेट जगत में खुशी की लहर
पूर्णिया क्रिकेट जगत में खुशी की लहर

Purnia News: पूर्णिया के होनहार क्रिकेटर मनीष वर्धन को झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर चयन समिति का प्रमुख बनाए जाने पर जिले के क्रिकेटरों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. उनके चयन को लेकर पूर्णिया के पूर्व क्रिकेटर और प्रशिक्षकों ने इसे जिले के लिए गर्व की बात बताया है. मनीष वर्धन की यह उपलब्धि वर्षों की मेहनत, अनुशासन और शानदार प्रदर्शन का परिणाम मानी जा रही है.

Also Read-टीएमबीयू के 55 हजार छात्रों के मार्क्स व दस्तावेज डीजी लॉकर पर अपलोड

संघर्ष, प्रतिभा और परफॉर्मेंस का मिला इनाम

पूर्व ईस्ट जोन चेयरमैन व पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव हरिओम झा ने बताया कि मनीष वर्धन के लिए संघर्ष के दिनों में कई बार तत्कालीन अध्यक्ष स्व. अमिताभ चौधरी, बीएन सिंह व अन्य पदाधिकारियों से भिड़ना पड़ा था. लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अंडर-16 से लेकर दिलीप ट्रॉफी तक खुद को साबित किया. उनका खेल, अनुशासन और निरंतर प्रदर्शन ही उन्हें आज इस मुकाम तक ले आया है.


पूर्व क्रिकेटर और प्रशिक्षक शशांक शेखर सिंह गुड्डू और एसएस प्रसाद पिंटू ने मनीष वर्धन के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि वे प्रतिभा के धनी खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने कई मैचों में लगातार शतक लगाकर युवाओं के लिए मिसाल कायम की.

आज भी उनका क्रिकेट सफर युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

शक्तिनगर में शुरू हुआ भारतीय योग संस्थान का नया केंद्र, महिलाओं की सहभागिता रही उल्लेखनीय

पूर्णिया क्रिकेट जगत में खुशी की लहर
पूर्णिया क्रिकेट जगत में खुशी की लहर

Purnia News: पूर्णिया के शक्तिनगर इलाके में रविवार को भारतीय योग संस्थान की पूर्णिया इकाई ने एक नये योग केंद्र की शुरुआत की. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और महिलाओं द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना से हुई. इसके बाद सामूहिक ॐ ध्वनि और गायत्री मंत्र के उच्चारण से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया. योग अभ्यास की विभिन्न विधाएं प्रशिक्षित योग साधिकाओं द्वारा कराई गईं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और योग प्रेमी शामिल हुए.

विभिन्न योग आसनों का किया गया अभ्यास

योग सत्र की शुरुआत लंबी-गहरी सांसों के अभ्यास से हुई. फिर वृक्ष आसन सीमा मंडल, अर्ध चक्र आसन नूतन सिंह, कोण आसन आरती सिन्हा, मंडूक आसन रीता देवी, मार्जरी आसन ममता श्रीवास्तव, तथा हास्य आसन वंदना चौधरी के निर्देशन में कराया गया. संस्थान का परिचय और प्राणायाम अभ्यास जिला प्रधान अजय कुमार सिंह ने कराया. जिला प्रधान डॉ. एस के सिन्हा ने “नियमित योग का हमारे शरीर पर प्रभाव” विषय पर विचार रखे.

Also Read-टीएमबीयू के 55 हजार छात्रों के मार्क्स व दस्तावेज डीजी लॉकर पर अपलोड

मंच संचालन संगठन मंत्री सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने किया. नये केंद्र की प्रमुख शिप्रा सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में ललिता यादव, लक्ष्मी देवी, शीला चौधरी, प्रियंका कुमारी, शिवांगी, दीपिका, महेश प्रसाद सिन्हा, पवन साह सहित कई लोगों की सक्रिय भागीदारी रही.

अंत में शांति पाठ और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के निःशुल्क केंद्रों से जुड़ने का आह्वान भी किया गया.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

Bihar: चोरी की नीयत से घुसा युवक रंगेहाथ पकड़ा गया, जमकर हुई पिटाई, हालत गंभीर

पूर्णिया क्रिकेट जगत में खुशी की लहर
पूर्णिया क्रिकेट जगत में खुशी की लहर

Purnia News: मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रानीपतरा बाजार में बीती रात एक युवक बिजली मोटर चोरी करने घुसा, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता के चलते वह पकड़ लिया गया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया. युवक की हालत गंभीर देख पुलिस ने उसे इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया. आरोपी युवक रानीपतरा कमलपुर गांव का रहनेवाला बताया जा रहा है. इलाके में पिछले कुछ समय से सिलसिलेवार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिससे ग्रामीण पहले से सतर्क थे.

नशे की लत में चोरी कर रहा था युवक, गृहस्वामी ने पकड़ा रंगेहाथ

Also Read-टीएमबीयू के 55 हजार छात्रों के मार्क्स व दस्तावेज डीजी लॉकर पर अपलोड

घटना को लेकर गृहस्वामी सुधीर सिंह ने बताया कि खाना खाने के बाद वे सोने जा रहे थे. तभी ट्यूबवेल के पास कुछ हलचल महसूस हुई. जब पीछे से जाकर देखा तो एक युवक मोटर खोलने की कोशिश कर रहा था. तुरंत परिजन और ग्रामीणों को बुलाकर उसे पकड़ लिया गया. फिर लोगों ने मौके पर ही उसकी पिटाई कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने में गैस सिलिंडर, चापाकल, मोटर समेत कई कीमती चीजों की चोरी हो चुकी है. नशे के आदी कुछ युवक इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि आरोपी को मोटर समेत पकड़ा गया है, हालांकि अबतक इस मामले में लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

केंद्र सरकार चला रही जनविरोधी नीतियां, बिहार में भी उसका असर; CPI सम्मेलन में बोले उपेंद्र साह

हीरामन हत्याकांड में 4 को उम्रकैद
हीरामन हत्याकांड में 4 को उम्रकैद

Bhagalpur News: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भागलपुर शहर समिति का 25वां सम्मेलन रविवार को नागेश्वर भवन, भीखनपुर स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी पर्यवेक्षक प्रो उपेंद्र साह ने केंद्र की मोदी सरकार को जनविरोधी करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार गिने-चुने कॉरपोरेट घरानों के हित में नीतियां बना रही है, जिससे आम जनता को भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर भी केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा-जेडीयू गठबंधन को सत्ता से बाहर करने के लिए संघर्ष तेज करने की बात कही.

मतदाता सूची पुनरीक्षण का विरोध, 9 जुलाई की हड़ताल को समर्थन

सम्मेलन में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान का विरोध किया गया. साथ ही 9 जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से बुलाए गए राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को समर्थन देने का सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन के साथ हुई, जिसे वरिष्ठ नेता चंद्रकांत झा ने किया. इसके बाद शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.

नई शहर समिति का गठन, अभिमन्यु मंडल बने सचिव

सम्मेलन में 15 सदस्यीय नई शहर समिति का गठन किया गया. इसमें अभिमन्यु प्रसाद मंडल को सचिव, अनीता शर्मा और सचिन कुमार को सहायक सचिव, तथा बनारसी पोद्दार को कोषाध्यक्ष चुना गया. समिति में महावीर प्रसाद सिंह, नौशाद आलम, देव चंद्र झा, मनोहर शर्मा, उपेंद्र साह, अवधेश राय, जयप्रकाश दास, आदित्य राज, सुदेश बागी, पद्माकर झा, संजीव कुमार दीपू और दिलीप कुमार को भी शामिल किया गया है.

Also Read-टीएमबीयू के 55 हजार छात्रों के मार्क्स व दस्तावेज डीजी लॉकर पर अपलोड

पीरपैंती में होगा जिला सम्मेलन

सम्मेलन में बताया गया कि पार्टी का जिला सम्मेलन 11 और 12 जुलाई को पीरपैंती में होगा. इसके लिए अभिमन्यु प्रसाद मंडल, आदित्य राज, महेश पंडित, सचिन कुमार और रेखा देवी को प्रतिनिधि के रूप में चयनित किया गया है.

सम्मेलन की अध्यक्षता महावीर प्रसाद सिंह ने की. इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. सुधीर शर्मा, प्रीतम कुमार, विनायक चौधरी, जीछु पासवान, किशोरी सिंह, नवल किशोर भगत और शिवेंद्र वर्मा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -
Patna
few clouds
29.4 ° C
29.4 °
29.4 °
69 %
3.5kmh
14 %
Sat
38 °
Sun
39 °
Mon
37 °
Tue
34 °
Wed
31 °
Close