31.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
Home Blog Page 5

Pawan Singh : बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, अमित शाह संग फोटो शेयर कर किया बड़ा ऐलान

बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह
बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह

Pawan Singh News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब साफ बयान दे दिया है. लगातार यह खबरें चल रही थीं कि वे बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इन अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया.

सोशल मीडिया पर किया साफ ऐलान

इसे भी पढ़ें-बिहार-झारखंड समेत 8 राज्यों में चुनाव; 8.5 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की होगी तैनाती

पवन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज को बताना चाहता हूं कि मैंने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और हमेशा रहूंगा.” उनके इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वे किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे.

बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद बढ़ी थीं अटकलें

बीते दिनों पवन सिंह ने बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, नेता ऋतुराज सिन्हा और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी. इसके अलावा, वे दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले थे. इन मुलाकातों के बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि वे आरा या किसी अन्य सीट से उम्मीदवार बन सकते हैं. लेकिन अब उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने इन तमाम राजनीतिक चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.

निजी जीवन को लेकर भी हैं चर्चा में

इधर, पवन सिंह का अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहा विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. ज्योति सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे यह मामला कानूनी रूप ले चुका है. ऐसे माहौल में पवन सिंह का यह बयान सामने आना बताता है कि फिलहाल वे किसी भी चुनावी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहते. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे केवल पार्टी के प्रति निष्ठावान रहेंगे, लेकिन उम्मीदवार नहीं बनेंगे.

इसे भी पढ़ें-

मेष से मीन तक आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें 7 अक्टूबर का राशिफल

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -

Bihar Elections 2025: NDA में सीट बंटवारे पर बनी सहमति! आज हो सकता है औपचारिक ऐलान

NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र एनडीए (NDA) के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है. सूत्रों के अनुसार, सीटों को लेकर सभी सहयोगी दलों के बीच सहमति बन गई है और शनिवार को इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है. एनडीए गठबंधन में अब केवल घोषणा की औपचारिकता बाकी रह गई है.

दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक

शनिवार सुबह दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जे.पी. नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. बिहार बीजेपी के शीर्ष नेता भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि इसी बैठक में सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन की अंतिम रूपरेखा पर सहमति बन जाएगी.

JDU और BJP के बीच सीटों का बंटवारा लगभग तय

इसे भी पढ़ें-बिहार-झारखंड समेत 8 राज्यों में चुनाव; 8.5 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की होगी तैनाती

सूत्रों की मानें तो जेडीयू (JDU) को 102 और बीजेपी (BJP) को 101 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी की ‘हम’ और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम (RLM) को उनके प्रभाव वाले इलाकों में सीमित लेकिन सम्मानजनक हिस्सेदारी दी जाएगी. इस बार सीट बंटवारे की प्रक्रिया का नेतृत्व बीजेपी ने किया है, जबकि जेडीयू ने चर्चा की ज़िम्मेदारी पूरी तरह भाजपा पर छोड़ी थी.

जदयू के छह विधायकों के टिकट पर संकट

जेडीयू के छह वर्तमान विधायकों के टिकट इस बार काटे जाने की संभावना जताई जा रही है. इनमें से दो विधायक पहले ही पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल हो चुके हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, जिन विधायकों को टिकट से वंचित किया जा सकता है, उनकी गतिविधियां पार्टी अनुशासन के विपरीत पाई गई थीं.

नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू नेताओं की बैठक

गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी, जिसमें उम्मीदवारों के चयन और उनकी जीत की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. पिछले चुनाव में जदयू को 115 सीटें मिली थीं, जिनमें से सात सीटें ‘हम’ पार्टी को दी गई थीं. इस बार पार्टी ने प्रदर्शन और जनसंपर्क के आधार पर प्रत्याशियों के चयन की रणनीति अपनाने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें-

मेष से मीन तक आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें 7 अक्टूबर का राशिफल

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -

Bhagalpur News : नगर निगम को मिला 20 लाख का विशेष फंड, घाटों पर सफाई, रोशनी और सुरक्षा इंतजामों पर होगा खर्च

पीरपैंती में चुनाव तैयारियों की अंतिम समीक्षा
पीरपैंती में चुनाव तैयारियों की अंतिम समीक्षा

Bhagalpur News : नगर विकास एवं आवास विभाग (यूडीएचडी) ने छठ महापर्व के मद्देनज़र भागलपुर नगर निगम को 20 लाख रुपये की विशेष राशि जारी की है. विभाग ने निगम प्रशासन को निर्देश दिया है कि यह राशि केवल छठ पर्व से संबंधित सुविधाओं पर खर्च की जाए. फंड जारी होने से नगर निगम को तैयारी शुरू करने में वित्तीय बाधा नहीं होगी.

घाटों पर सफाई, रोशनी और सुरक्षा पर रहेगा जोर

नगर निगम की योजना के अनुसार, इस फंड से घाटों की सफाई, रोशनी, बैरिकेडिंग, और नियंत्रण कक्ष की स्थापना जैसे कार्य प्राथमिकता पर होंगे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटों पर निगरानी बढ़ाने और भीड़ प्रबंधन की समुचित व्यवस्था की जाएगी. निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस बार घाटों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का काम भी विशेष रूप से कराया जाएगा.

व्रतियों की सुविधा के लिए अस्थायी ढांचे तैयार होंगे

यूडीएचडी ने निर्देश दिया है कि आवंटित राशि से अस्थायी नियंत्रण कक्ष, वॉच टावर, बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, यात्री शेड, अस्थायी शौचालय और यूरिनल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. साथ ही सीसीटीवी कैमरे, ध्वनि विस्तारक यंत्र, लाइट, जेनरेटर, टेबल-कुर्सी और फ्लेक्स बैनर की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को हर स्तर पर सुविधा मिल सके और प्रशासनिक सूचना का प्रसारण सहज हो.

इसे भी पढ़ें-सफाई कर्मियों के लिए ईएसआइ सत्यापन शिविर 13 अक्तूबर से लगेगा

सुरक्षित और असुरक्षित घाटों की होगी पहचान

नगर निगम जल्द ही सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर उनकी स्थिति का आकलन करेगा. निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षित, सुविधाजनक और खतरनाक घाटों की अलग-अलग सूची तैयार की जाएगी. खतरनाक घाटों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया गया है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना की संभावना न रहे.

प्रशासन और पुलिस के साथ समन्वय में बनेगी सुरक्षा योजना

नगर निगम की टीम प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा योजना तैयार करेगी. सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर भीड़ नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था और आकस्मिक सेवाओं की निगरानी को प्रभावी बनाया जाएगा. निगम अधिकारियों का कहना है कि इस बार घाटों को न केवल सुविधाजनक बल्कि आकर्षक और सुरक्षित स्वरूप देने की दिशा में कार्य किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -

Bhagalpur News : सफाई कर्मियों के लिए ईएसआइ सत्यापन शिविर 13 अक्तूबर से लगेगा

Bhagalpur Nagar Nigam

Bhagalpur News : भागलपुर नगर निगम में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों के लिए ईएसआइ (कर्मचारी राज्य बीमा) सत्यापन शिविर का आयोजन 13 अक्तूबर से किया जा रहा है. नगर आयुक्त शुभम कुमार ने निर्देश दिया है कि सभी सफाई कर्मी अपने ईएसआइ पहचान पत्र के साथ शिविर में उपस्थित होकर कटौती संबंधी विवरण का सत्यापन अवश्य कराएं. यह कैंप तीन दिनों तक नगर निगम सभागार में दोपहर 2 बजे से संचालित रहेगा.

नगर आयुक्त द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 13 अक्तूबर को वार्ड संख्या 14 से 32 तक, 14 अक्तूबर को वार्ड संख्या 33 से 51 तक और 15 अक्तूबर को वार्ड संख्या 1 से 13 तक के सफाई कर्मियों का सत्यापन किया जाएगा. इसके लिए संबंधित वार्ड प्रभारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -

Kolkata News : त्रिपुरा में तृणमूल कार्यालय पर हमले के विरोध में दर्ज हुई प्राथमिकी

हमले के विरोध में दर्ज हुई प्राथमिकी
हमले के विरोध में दर्ज हुई प्राथमिकी

Kolkata News : त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय पर हुए हमले के विरोध में गुरुवार को पार्टी नेताओं ने ईस्ट अगरतला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. साथ ही उन्होंने राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी से मामले में हस्तक्षेप और कार्रवाई की मांग की. राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा गया था, लेकिन उनके त्रिपुरा में मौजूद न होने के कारण यह संभव नहीं हो सका. इस बाबत तृणमूल नेताओं ने राजभवन में ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें प्रस्तुत कीं.

पार्टी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल और आरोप

प्रतिनिधिमंडल में पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव कुणाल घोष, मंत्री बीरबाहा हांसदा, सांसद सायनी घोष, सांसद प्रतिमा मंडल, पार्टी प्रवक्ता सुदीप राहा और सांसद सुष्मिता देव शामिल थे. नेताओं ने पत्रकारों से कहा कि अगरतला में पार्टी कार्यालय पर हमला लोकतंत्र पर हमला है और सत्तारूढ़ दल के समर्थक विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग

तृणमूल नेताओं ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि हमले की निष्पक्ष जांच करायी जाए और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. ज्ञापन में कहा गया कि इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं और राज्य प्रशासन को इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. नेताओं ने आरोप लगाया कि त्रिपुरा में विपक्षी दलों को निशाना बनाया जा रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.

आंदोलन की चेतावनी और चुनाव आयोग से अपील

पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे राज्य में आंदोलन तेज किया जाएगा. कुणाल घोष ने कहा कि राज्यपाल से अनुरोध किया गया है कि प्रशासन को निर्देश दें और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कराया जाए. उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी इस मामले को चुनाव आयोग के समक्ष रखेगी, ताकि चुनावी माहौल में हिंसा और दबाव पर रोक लग सके.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -

Kolhan Post Office: अब मिलेंगी रेल टिकट, पासपोर्ट और निर्यात सेवाएं एक ही छत के नीचे

सूचना अधिकार दिवस
सूचना अधिकार दिवस

Jamshedpur News : सिंहभूम डाक प्रमंडल के वरीय अधीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि कोल्हान के डाकघरों को बहुउद्देशीय केंद्रों में बदलने का काम जारी है. इस पहल के तहत डाक निर्यात केंद्रों की उपयोगिता बढ़ाई जाएगी, जिससे लोग अपने स्टार्टअप और व्यवसायिक उत्पाद आसानी से विदेश भेज सकेंगे.

रेल टिकट और पासपोर्ट सेवाओं का विस्तार

डाकघर अब केवल मेल और पार्सल तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि रेल टिकट काउंटर भी उपलब्ध होंगे. फिलहाल मानगो, टेल्को और बिष्टुपुर में यह सुविधा शुरू हो चुकी है, और चाईबासा, सरायकेला व जुगसलाई में जल्द उपलब्ध होगी. बिष्टुपुर और चाईबासा में पासपोर्ट केंद्र चालू हैं, और बिष्टुपुर केंद्र का विस्तार भी पूरा हो गया है. साथ ही, जिले के 41 आधार केंद्रों को सक्रिय किया जा रहा है, ताकि लोग डाकघरों में एक ही छत के नीचे आधार कार्ड बनवा सकें.

विजलेंस सप्ताह और जागरूकता अभियान

उदयभान सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक विजलेंस सप्ताह मनाया जाएगा. इसके जरिए ग्राहकों को सलाह दी जाएगी कि वे अपने खाते किसी अन्य व्यक्ति को संचालित न करने दें और लेन-देन कंप्यूटरीकृत प्रणाली से ही करें.

इसे भी पढ़ें-बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें

नरवा और गुआ डाकघरों की रिकवरी प्रक्रिया

सिंह ने कहा कि नरवा और गुआ डाकघर में क्रमशः 20 लाख और 51 लाख रुपये की अनियमितता पाई गई है. जिन लोगों के खाते का रिकॉर्ड उपलब्ध है, उन्हें राशि लौटाई जाएगी. रिकवरी के लिए स्थानीय पुलिस मदद करेगी, और 90 दिन में चार्जशीट दायर होने के बाद धन वापसी प्रक्रिया शुरू होगी.

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -

आचार्य कृपामयानंद ने कहा – योग से मिलता है मानसिक संतुलन और जीवन में अनुशासन

योग से मिलता है मानसिक संतुलन
योग से मिलता है मानसिक संतुलन

Patna News : कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस में लायंस क्लब इंटरनेशनल, लायंस क्लब ऑफ पटना, नव्य विशाल और सेहत केंद्र के संयुक्त आयोजन में ‘मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण’ विषय पर व्याख्यान हुआ. इस अवसर पर आस्ट्रेलिया से आए आचार्य कृपामयानंद ने ‘योग, मन और स्मृति’ पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं है, बल्कि यह मानसिक अनुशासन और जीवनशैली का भी माध्यम है, जो मन को शांत और स्मृति शक्ति को सशक्त बनाता है.

प्रधानाचार्य ने छात्रों को दी योगाभ्यास की सलाह

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. इंद्रजीत प्रसाद राय ने कहा कि नियमित योगाभ्यास से मन को शांति और शरीर को स्वास्थ्य मिलता है. उन्होंने छात्रों से प्रतिदिन योग करने का आग्रह किया. इस अवसर पर प्रो. एके भास्कर, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. रश्मि अखौरी और केंद्र की समन्वयक डॉ. स्मिता सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-

पटना में नौकरी का झांसा देकर युवाओं से करोड़ों की ठगी, फर्जी कंपनी बंद

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -

Bihar News : पटना में नौकरी का झांसा देकर युवाओं से करोड़ों की ठगी, फर्जी कंपनी बंद

फर्जी कंपनी बंद
फर्जी कंपनी बंद

Bihar News : एग्जीबिशन रोड स्थित शाही भवन की पांचवीं मंजिल पर संचालित अल मनार इंटरनेशनल कंपनी पर विदेश में रोजगार दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप लगा है. अब यह कंपनी पूरी तरह बंद है और इसके कर्मचारी फरार बताए जा रहे हैं.

लाखों की ठगी और युवाओं की आपबीती

बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई बेरोजगार युवाओं ने इस ठगी का शिकार होने की शिकायत की है. 24 वर्षीय रामलखन कुमार ने बताया कि उन्होंने नौकरी के लिए कर्ज लेकर पैसा जमा किया, लेकिन कंपनी से संपर्क नहीं हो सका और कार्यालय में ताले लटके मिले. 34 वर्षीय कमलेश कुमार, जो देवरिया जिले से हैं, ने कहा कि उन्हें साउथ अफ्रीका के कांगो में वेल्डर, फीटर और हेल्पर की नौकरी का झांसा दिया गया.

इसे भी पढ़ें-बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें

कंपनी ने उनसे 85 हजार रुपये और मेडिकल टेस्ट के लिए 5 हजार रुपये लिए, लेकिन दिल्ली में पहुंचने पर किसी से संपर्क नहीं हो सका और दफ्तर बंद मिला.

धोखाधड़ी का सदमा और एक युवक की मौत

दिल्ली के मोहम्मद मुस्ताक अली को नकली टिकट और वीजा मिले. एयरपोर्ट पर स्थिति देख पटना लौटे, जहां कंपनी का दफ्तर बंद देखकर वह बेहोश हो गए और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेजा है और जांच शुरू कर दी है.

फरार आरोपियों की तलाश

पीड़ितों ने बताया कि कंपनी के संपर्क नंबर 9632796253 और 9060207220 अब बंद हैं. सूत्रों के अनुसार, मालिक जफर खान और उनके सहयोगियों ने देशभर के युवाओं से करोड़ों रुपये ठगे हैं. पुलिस ने आरोपियों की खोज शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -

Ranchi News : प्रधान लेखापाल राजकुमार सहनी को नहीं मिली जमानत

अवैध कारोबार पर प्रशासन सख्त
अवैध कारोबार पर प्रशासन सख्त

Ranchi News : चैनपुर प्रखंड के प्रधान लेखापाल राजकुमार सहनी, जिन्हें 28 अगस्त को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल न्यायिक हिरासत से बाहर नहीं हो सके. एसीबी की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका अस्वीकार कर दी. सहनी ने एक सितंबर को जमानत के लिए आवेदन किया था, लेकिन अदालत ने इसे मंजूरी नहीं दी. शिकायतकर्ता धनंजय प्रसाद, जो सिसई के जनसेवक हैं, ने शिकायत की थी कि लेखापाल ने उनकी भविष्य निधि जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी. एसीबी ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर सहनी को नकद राशि लेते हुए पकड़ा था.

बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान में 1297 उपभोक्ता पकड़े गए

रांची. राज्यभर में बिजली चोरी रोकने के लिए जेबीवीएनएल एपीटी टीम ने सात से नौ अक्टूबर तक तीन दिवसीय अभियान चलाया. इस दौरान 17 सर्किल में 8893 उपभोक्ताओं के यहां छापेमारी की गई, जिनमें 1297 उपभोक्ता चोरी करते पकड़े गए. संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कर कुल दो करोड़ 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. धनबाद में 1303 स्थानों पर कार्रवाई हुई, जिसमें 101 एफआईआर दर्ज की गई, जबकि कोडरमा में 208 स्थानों पर जांच हुई और 44 मामले बने.

रांची में 961 स्थानों पर छापे मारे गए, जिसमें 94 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. एपीटी के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने सभी से अपील की है कि बिजली चोरी की सूचना 94311-35515 पर दें; सूचना देने वाले का नाम और पहचान गोपनीय रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

धरती आबा आदिवासी फिल्म फेस्टिवल 14 अक्टूबर से, झारखंड में पहली बार सजेगा अनोखा सिनेमाई मंच

मारवाड़ी कॉलेज एनसीसी में चयन प्रक्रिया शुरू, छात्रों में उत्साह

बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -

Ranchi News : धरती आबा आदिवासी फिल्म फेस्टिवल 14 अक्टूबर से, झारखंड में पहली बार सजेगा अनोखा सिनेमाई मंच

अवैध कारोबार पर प्रशासन सख्त
अवैध कारोबार पर प्रशासन सख्त

Ranchi News : आदिवासी समाज की संस्कृति, संघर्ष और परंपरा को बड़े परदे पर दिखाने के उद्देश्य से झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार धरती आबा आदिवासी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है. मोरहाबादी स्थित डॉ. रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान (टीआरआइ) में यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 14 से 16 अक्टूबर तक चलेगा. संस्थान ने बताया कि यह देश का पहला राष्ट्रीय आयोजन होगा, जो पूरी तरह से आदिवासी जीवन और विषयों पर केंद्रित है.

इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से फिल्मकार अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियां लेकर पहुंचेंगे. उद्घाटन 14 अक्टूबर को कल्याण मंत्री चमरा लिंडा करेंगे.
फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को संस्थान में बैठक हुई, जिसमें उपनिदेशक मोनिका रानी टूटी, रूबी कुमारी, सहायक निदेशक राकेश रंजन उरांव, फिल्मकार मेघनाथ, निरंजन कुजूर और रूपेश साहू समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

तीन दिन चलेगा आयोजन, देशभर से आईं 52 चुनिंदा फिल्में होंगी प्रदर्शित

फेस्टिवल के लिए देशभर से 148 प्रविष्टियां आईं थीं, जिनमें से 52 फिल्मों को प्रदर्शन के लिए चुना गया है. इनमें झारखंड की नाची से बांची और टापू राजी जैसी चर्चित फिल्मों के साथ दक्षिण भारत, उत्तर-पूर्व और अन्य राज्यों की उत्कृष्ट फिल्में शामिल हैं. प्रदर्शनी डॉ. रामदयाल मुंडा संस्थान के महाराजा मदरा मुंडा थिएटर और संग्रहालय भवन सभागार में होगी. थिएटर में 50 और सभागार में करीब 150 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक फिल्मों की स्क्रीनिंग चलेगी.

इसे भी पढ़ें-मारवाड़ी कॉलेज एनसीसी में चयन प्रक्रिया शुरू, छात्रों में उत्साह

फिल्मों के मूल्यांकन के लिए जूरी में अंजली मोंटेरियो, केपी जयशंकर, श्यामल कर्माकर और कृष्णा शौर्य जैसे राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ शामिल होंगे. झारखंड से भी कई फिल्म जानकार इस प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे. तीनों दिन फिल्मों पर चर्चा सत्र आयोजित होंगे और बेहतरीन फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा.

आदिवासी जीवन के रंग, संस्कृति और सोच से सजेगा फेस्टिवल

यह फेस्टिवल सिर्फ फिल्म प्रदर्शन का मंच नहीं, बल्कि आदिवासी जीवनदर्शन को समझने का अवसर भी बनेगा. यहां प्रदर्शित फिल्मों में जनजीवन, सामाजिक संघर्ष, परंपरा, दर्शन और नॉलेज सिस्टम के विविध पहलू झलकेंगे. आयोजक संस्थान ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक खानपान और हस्तशिल्प के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, ताकि दर्शक आदिवासी संस्कृति को नजदीक से महसूस कर सकें.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -
Patna
haze
29 ° C
29 °
29 °
54 %
2.1kmh
20 %
Thu
29 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
32 °