29.8 C
Delhi
Friday, August 29, 2025
Home Blog Page 5

Bhagalpur: भागलपुर में मशाल खेल प्रतियोगिता; अंडर-14 फुटबॉल में 5 टीमों ने दिखाया दम

भागलपुर में मशाल खेल प्रतियोगिता
भागलपुर में मशाल खेल प्रतियोगिता

Bhagalpur News: जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 2024–25 के तहत आज अंडर-14 फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले खेले गए. प्रतियोगिता में कुल पांच मैच आयोजित हुए, जिनमें पीरपैंती, नाथनगर, कहलगांव, सबौर और जगदीशपुर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की.

पहले चरण के मैचों का परिणाम

  • पहला मैच: पीरपैंती बनाम गोराडीह → पीरपैंती ने गोराडीह को 5–0 से हराया.
  • दूसरा मैच: नवगछिया बनाम नाथनगर → नाथनगर ने 2–0 से जीत हासिल की.
  • तीसरा मैच: कहलगांव बनाम शाहकुण्ड → कहलगांव ने एकतरफा मुकाबले में शाहकुण्ड को 7–0 से हराया.
  • चौथा मैच: सबौर बनाम बिहपुर → सबौर ने 2–0 से जीत दर्ज की.
  • पांचवां मैच: गोपालपुर बनाम जगदीशपुर → रोमांचक ट्राई ब्रेकर में जगदीशपुर ने 3–0 से विजय पाई.

इसे भी पढ़ें-शुभमन गिल बने टीम इंडिया के उप-कप्तान, इस खिलाड़ी का कटा पत्ता

दूसरे चरण का मुकाबला 21 अगस्त से

प्रतियोगिता का दूसरा चक्र 21 अगस्त की सुबह 9 बजे से शुरू होगा. खिलाड़ियों और दर्शकों में अगले दौर के लिए उत्साह देखा जा रहा है.

निर्णायक व तकनीकी पदाधिकारी

मैच के सफल संचालन में निर्णायक एवं तकनीकी पदाधिकारियों के रूप में मनोज मंडल, फारूक आजम, कृष्ण कुमार, फैसल खान, उपेंद्र मंडल, अभय कुमार, इजान मजीद, असर आलम अच्छू, संजीव कुमार राय, अमरजीत कुमार, अनूप घोष, आकाश कुमार और नवीन भूषण शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

टीम इंडिया की टॉप-ऑर्डर पहेली, आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन को लेकर कही बड़ी बात

धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच

सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे

‘दादा’ ने नंबर 3 के लिए इस खिलाड़ी को माना सबसे बेहतर विकल्प, नहीं लिया इनका नाम

‘मैच हाथ से निकल चुका था…’ गिल ने बताया कैसे उम्मीद जगी और भारत को बचा ले गए

गांगुली फिर संभालेंगे कमान? बंगाल क्रिकेट में लौटने की तैयारी

- Advertisement -

PM-CM पर शिकंजा; 30 दिन की हिरासत पर जाएगी कुर्सी, हंगामा के बाद बिल संयुक्त समिति को भेजा गया

Amit Shah
Amit Shah

Constitution Amendment Bill: संसद के मानसून सत्र में बुधवार को लोकसभा में भारी हंगामे के बीच तीन अहम विधेयक पेश किए गए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025, संघ शासित प्रदेश शासन (संशोधन) विधेयक, 2025 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किए. इन पर विचार करने के लिए लोकसभा ने उन्हें संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का निर्णय लिया. समिति में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल होंगे और यह अपनी रिपोर्ट अगले सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन तक सौंपेगी.

इसे भी पढ़ें-पीएम-सीएम हटाने वाला बिल पेश होते ही संसद में मचा घमासान, विपक्ष भड़का, भारी हंगामा

संविधान संशोधन विधेयक का प्रावधान

नए संविधान संशोधन विधेयक में प्रावधान है कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री यदि किसी गंभीर अपराध में गिरफ्तार होकर लगातार 30 दिन तक हिरासत में रहते हैं, तो उन्हें स्वत: पद से हटाया हुआ माना जाएगा. सरकार का दावा है कि इससे राजनीति में शुचिता और जवाबदेही बढ़ेगी.

विपक्ष का तीखा विरोध

विधेयक पेश होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. कांग्रेस, एआईएमआईएम, आरएसपी और समाजवादी पार्टी सहित कई दलों के सांसदों ने विरोध जताया. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस के मनीष तिवारी और केसी वेणुगोपाल, आरएसपी के एन. के. प्रेमचंद्रन और सपा के धर्मेंद्र यादव ने विधेयक को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया.

इसे भी पढ़ें-डॉ. पूशन मोहापात्रा ने NEET PG 2025 में बनाया इतिहास, रैंक 1 के साथ 707 अंक

विपक्षी सांसदों ने फाड़ी प्रतियां

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को प्रभावित करने वाला प्रावधान सामने आने पर विपक्षी सांसद आक्रोशित हो उठे. कई नेताओं ने विधेयकों की प्रतियां फाड़कर सदन में फेंकीं और सरकार पर लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने का आरोप लगाया.

शाह और वेणुगोपाल में तकरार

सदन में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और गृह मंत्री अमित शाह के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा इस कानून को नैतिकता का हवाला देकर ला रही है, लेकिन जब शाह गुजरात के गृह मंत्री थे और उनकी गिरफ्तारी हुई थी, तब क्या उन्होंने पद छोड़ा था? इस पर अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने गिरफ्तारी से पहले ही इस्तीफा दे दिया था और अदालत से निर्दोष साबित होने तक कोई संवैधानिक पद स्वीकार नहीं किया. शाह ने पलटवार करते हुए कहा, “हमें नैतिकता सिखाने का अधिकार विपक्ष को नहीं है. मैंने आरोप लगने पर खुद इस्तीफा दिया था. हम इतने निर्लज्ज नहीं हो सकते कि पद से चिपके रहें.”

बिहार में कार्यपालक पदाधिकारी के 3 ठिकानों पर छापेमारी, EOU ने पटना से लखनऊ तक कसा शिकंजा

बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला

- Advertisement -

पीएम-सीएम हटाने वाला बिल पेश होते ही संसद में मचा घमासान, विपक्ष भड़का, भारी हंगामा

पीएम-सीएम हटाने वाला बिल पेश
पीएम-सीएम हटाने वाला बिल पेश

Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीन महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए—संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025. इन विधेयकों के पेश होते ही विपक्षी दलों ने जोरदार आपत्ति जताई और सरकार से उन्हें तुरंत वापस लेने की मांग की.

विपक्ष का हंगामा और प्रतियां फाड़ी गईं

लोकसभा में बिलों की कॉपियां विपक्षी सांसदों ने फाड़कर गृह मंत्री अमित शाह की ओर उछाल दीं. कांग्रेस समेत कई दलों ने इसे लोकतंत्र और संविधान की आत्मा पर हमला करार दिया. हंगामे के बीच नारेबाजी भी तेज रही.

संयुक्त समिति को भेजे गए विधेयक

इसे भी पढ़ें-डॉ. पूशन मोहापात्रा ने NEET PG 2025 में बनाया इतिहास, रैंक 1 के साथ 707 अंक

गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में स्पष्ट किया कि तीनों विधेयकों को आगे विचार के लिए संयुक्त समिति (जॉइंट कमेटी) को भेजा जाएगा. इस प्रस्ताव को लोकसभा ने मंजूरी भी दे दी.

दो बार स्थगित हुई कार्यवाही

तीनों बिल जैसे ही सदन में पेश किए गए, विपक्षी सांसदों ने विरोध तेज कर दिया. भारी हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहले कार्यवाही को दोपहर 3 बजे तक स्थगित किया. इसके बाद जब सदन की कार्यवाही पुनः शुरू हुई तो विपक्ष ने फिर से जोरदार शोरगुल किया. नतीजतन, कार्यवाही शाम 5 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.

पुलिस राज्य की दिशा में देश को धकेलना चाहती है: ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विधेयकों का विरोध करते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा आघात है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इन संशोधनों के जरिए निर्वाचित सरकारों की शक्तियों को खत्म कर, पुलिस राज्य की दिशा में देश को धकेलना चाहती है. ओवैसी ने कहा, ‘यह कदम शक्तियों के विभाजन की संवैधानिक अवधारणा का उल्लंघन है और चुनी हुई सरकारों के अधिकार छीनने की कोशिश है.’

इसे भी पढ़ें-

बिहार में कार्यपालक पदाधिकारी के 3 ठिकानों पर छापेमारी, EOU ने पटना से लखनऊ तक कसा शिकंजा

बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला

- Advertisement -

Vats Dwadashi 2025: आज वत्स द्वादशी, जानें पूजा विधि, महत्व और शुभ मुहूर्त

Vats Dwadashi 2025
Vats Dwadashi 2025

Vats Dwadashi 2025: भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष द्वादशी को वत्स द्वादशी या बछ बारस व्रत के रूप में मनाया जाता है. यह पर्व विशेष रूप से गौ माता और उनके बछड़ों के सम्मान में रखा जाता है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाने की परंपरा रही है.

व्रत का इतिहास और महत्व

वत्स द्वादशी का पर्व धार्मिक और सामाजिक दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण है. इसे करने से घर में सुख-शांति, संपत्ति की वृद्धि और संतान सुख की प्राप्ति होती है. यह व्रत खासकर विवाहित महिलाओं के लिए लाभकारी माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन की गई पूजा और व्रत का फल जल्दी प्राप्त होता है.

शुभ मुहूर्त

द्वादशी तिथि 19 अगस्त, मंगलवार दोपहर 03:32 बजे से शुरू होकर 20 अगस्त, बुधवार दोपहर 01:58 बजे तक रहेगी. इस दिन सूर्योदय से व्रत आरंभ करना शुभ होता है.

व्रत की तैयारी

  • प्रातःकाल स्नान करके व्रत का संकल्प लें.
  • घर और पूजा स्थल को साफ-सुथरा रखें.
  • गाय और उसके बछड़े के लिए स्वच्छ स्थान तैयार करें.

पूजा की विधि

  • पूजा से पहले गाय का तिलक करें.
  • तांबे के पात्र में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का ध्यान करते हुए उसे गाय के सामने अर्पित करें.
  • उड़द, मूंग और मोठ से बने व्यंजन गाय को खिलाएं.
  • दिनभर उपवास रखें और रात में व्रत का पारण करें.
  • व्रत का सामाजिक और पारिवारिक महत्व
  • यह व्रत परिवार में सौहार्द और आपसी प्रेम बढ़ाता है.
  • गौ माता की सेवा से कृषि और पशुपालन में भी समृद्धि आती है.
  • इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन या दान देने का भी विशेष महत्व है.

विशेष सुझाव

  • व्रत करते समय सकारात्मक विचार और भक्ति भाव बनाए रखें.
  • पूजा करते समय गाय और उसके बछड़े का सम्मान करना अत्यंत शुभ माना जाता है.
  • व्रत के दौरान शुद्ध आहार और संयम का पालन करना चाहिए.

वत्स द्वादशी का यह पर्व न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि पारिवारिक और सामाजिक जीवन में भी इसे विशेष माना जाता है. श्रद्धा और भक्ति से किए गए व्रत और पूजा से घर में सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और मानसिक शांति आती है.

इसे भी पढ़ें-

20 अगस्त का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है? जानिए आज का राशिफल

गिरफ्तारी पर अब पीएम, सीएम और मंत्रियों की नहीं बचेगी कुर्सी!, संसद में पेश होगा नया विधेयक

- Advertisement -

बिहार में कार्यपालक पदाधिकारी के 3 ठिकानों पर छापेमारी, EOU ने पटना से लखनऊ तक कसा शिकंजा

कार्यपालक पदाधिकारी के 3 ठिकानों पर छापेमारी
कार्यपालक पदाधिकारी के 3 ठिकानों पर छापेमारी

Bihar News : भ्रष्टाचार के आरोपों में पहले से जांच के दायरे में रहे सिवान जिला के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के तीन ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की गई. यह कार्रवाई बिहार पुलिस के आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग (EOU) द्वारा की गई.

आरोपों का खुलासा

अनुभूति श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने अपने वैध आय के मुकाबले लगभग 78.91% अधिक यानी 71,01,908 रुपये की संपत्ति अर्जित की. इस मामले में 18 अगस्त 2025 को आर्थिक अपराध थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें-बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला

पटना और लखनऊ तक कार्रवाई

छापेमारी सिवान में उनके आवास के साथ-साथ पटना और उत्तर प्रदेश के गोमतीनगर, लखनऊ स्थित ठिकानों पर भी की गई. जांच एजेंसियों ने यह कार्रवाई भ्रष्ट तरीके से अर्जित संपत्ति की जानकारी जुटाने और स्रोतों की पड़ताल के लिए की.

इसे भी पढ़ें-

गिरफ्तारी पर अब पीएम, सीएम और मंत्रियों की नहीं बचेगी कुर्सी!, संसद में पेश होगा नया विधेयक

महाराष्ट्र पर बरसात की मार, 8 मौतें, समुद्र में हाई टाइड का खतरा

- Advertisement -

बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला

तेज प्रताप का भाई बीरेंद्र पर कटाक्ष
तेज प्रताप का भाई बीरेंद्र पर कटाक्ष

Tej Pratap Yadav: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव ने मनेर में रोड शो के दौरान राजद के स्थानीय विधायक भाई बीरेंद्र पर निशाना साधा. हालांकि, उन्होंने सीधे नाम का उल्लेख नहीं किया और अपने संबोधन में उन्हें ‘बैलवा’ कहकर संबोधित किया. तेज प्रताप ने कहा कि ‘बैलवा ने हमें संगठन से बाहर करवा दिया’, लेकिन जनता के दिल से नहीं निकाल सकता.

पहले भी रहे निशाने पर

तेज प्रताप यादव ने कहा कि ‘बैलवा बेलगाम घूम रहा है, जनता को इसे नाथने का काम करना चाहिए.’ उन्होंने कृष्ण भगवान और कालिया नाग की कथा का उदाहरण देते हुए कहा कि मनेर की जनता भी इसी तरह ‘बैलवा’ को नाथेगी. कुछ समय पहले जब भाई बीरेंद्र और मनेर के एक पंचायत सचिव के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आया था, तब भी तेज प्रताप यादव ने उनकी आलोचना की थी.

इसे भी पढ़ें-रामदास सोरेन की विरासत संभालेगा बेटा सोमेश‍!, कौन लेगा राज्यसभा में शिबू सोरेन का स्थान?

सोशल मीडिया पर कार्टून शेयर किया था

तेज प्रताप ने अपने पुराने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कार्टून साझा करते हुए सवाल उठाया कि क्या राजद पार्टी भाई बीरेंद्र पर कार्रवाई करेगी, जिन्होंने कथित तौर पर SC-ST समाज के खिलाफ टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया. अब देखना है कि बवाल करनेवालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं.” तेज प्रताप ने संविधान और आचरण का महत्व भी याद दिलाया.

इसे भी पढ़ें-

गिरफ्तारी पर अब पीएम, सीएम और मंत्रियों की नहीं बचेगी कुर्सी!, संसद में पेश होगा नया विधेयक

महाराष्ट्र पर बरसात की मार, 8 मौतें, समुद्र में हाई टाइड का खतरा

- Advertisement -

Viral Video: कमजोर दिल वालों के लिए खतरनाक, चूजे के रक्षक बाज ने सांप को किया बेबस

बाज ने सांप को जकड़ा
Viral Video: बाज ने सांप को जकड़ा

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक बाज अपने चूजे की सुरक्षा के लिए चूजे पर हमला करने आए जहरीले सांप को रोक देता है. यह नजारा केले के पौधे पर बने घोंसले का है, जहाँ चूजा सुरक्षित बैठा है और सांप बाहर नजर आ रहा है.

चूजे के पास आते ही क्रोधित हुआ बाज

बाज अपने चूजे की सुरक्षा में इतना क्रोधित हो गया कि उसने सांप को अपनी चोंच में जकड़ लिया. दोनों पंजों से पकड़ मजबूत की और सांप के दांत एक-एक कर तोड़ने शुरू कर दिए. यह पूरी प्रक्रिया कुछ मिनटों तक चली, जिसमें बाज लगातार सांप पर अपना नियंत्रण बनाए रखा.

इसे भी पढ़ें- इंडिया में यहां पानी में दौड़ती हैं ट्रेनें, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे

सांप की जीभ भी काट दी

बाज ने सांप की लाल जीभ भी काटकर बाहर फेंक दी. सांप ने मुंह बंद करने की कोशिश की, लेकिन बाज की ताकत और पकड़ के सामने वह पूरी तरह बेबस था. यह दृश्य दर्शाता है कि बाज अपने चूजे की सुरक्षा में पूरी तरह सतर्क और कुशल था.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

एनीमल्स फरवर के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट किया गया है और इसे लाखों लोगों ने देखा. दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं. कुछ लोगों ने इसे वास्तविक बताया, तो कुछ ने इसे एआई जनरेटेड वीडियो होने का दावा किया. प्रभात खबर इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता.

इसे भी पढ़ें-सांडों की भिड़ंत में उड़ी ‘पापा की परी’! स्कूटी समेत हवा में उछली लड़की

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर लोग आश्चर्यचकित हैं. कुछ ने लिखा, “हर हर महादेव”, तो कुछ ने कहा कि यह वीडियो असली नहीं हो सकता. वीडियो की तेज़ी से वायरल होने के कारण यह नजारा इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.

इसे भी पढ़ें-

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

- Advertisement -

Viral Video: इंडिया में यहां पानी में दौड़ती हैं ट्रेनें, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे

इंडिया में यहां पानी में दौड़ती हैं ट्रेनें
इंडिया में यहां पानी में दौड़ती हैं ट्रेनें

Viral Video: महाराष्ट्र में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. यातायात बाधित हो गया है और रेल सेवाएं ठप हो गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो ट्रेनें पानी में दौड़ती नजर आ रही हैं, क्योंकि पटरियां जलमग्न हो गई हैं. सड़कें भी तालाब जैसी हो गई हैं और मुंबई के कई निचले इलाकों में पानी भर गया.

पटरियों पर जलजमाव से प्रभावित रेल सेवा

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण लोकल ट्रेन सेवाओं में देरी हुई. जलमग्न सड़कें और पानी के बढ़ने से बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की बस सेवा के मार्गों में बदलाव किए गए. मध्य रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और कुर्ला के बीच हार्बर लाइन पर ट्रेन सेवाएं रोक दीं. इसी कारण मुख्य लाइन पर कुर्ला और सायन स्टेशन के बीच भी ट्रेन सेवा निलंबित रही.

इसे भी पढ़ें-सांडों की भिड़ंत में उड़ी ‘पापा की परी’! स्कूटी समेत हवा में उछली लड़की

बारिश से हताहत और विस्थापित

भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हुए हैं.

स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी रेड अलर्ट के चलते स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. उच्च शिक्षा निदेशालय ने कोंकण क्षेत्र के सभी कॉलेजों में अवकाश घोषित किया है, जिसमें पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के कॉलेज शामिल हैं.
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया. मुंबई हाई कोर्ट में भी दोपहर 12:30 बजे तक ही कामकाज हुआ.

इसे भी पढ़ें-सिंदूर भरते ही भड़की दुल्हन, दूल्हे को बना दिया मंडप का जोकर! वीडियो हो रहा वायरल

अगले दो दिन भी भारी बारिश का अनुमान

IMD ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन तक मुंबई, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश जारी रह सकती है. मराठवाड़ा और विदर्भ में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी है, जो सप्ताह के अंत तक ‘येलो अलर्ट’ में बदल सकता है.

इसे भी पढ़ें-

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

- Advertisement -

Bhagalpur News: टीएमबीयू के एमओयू सिर्फ कागजों तक सीमित, छात्रों और शिक्षकों को लाभ नहीं

टीएमबीयू के एमओयू सिर्फ कागजों तक सीमित
टीएमबीयू के एमओयू सिर्फ कागजों तक सीमित

Bhagalpur News: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थानों के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) जरूर हुए, लेकिन अब तक इसका जमीनी लाभ छात्रों और शिक्षकों तक नहीं पहुंच पाया है. प्रशासन ने लगभग आधा दर्जन संस्थानों के साथ समझौते किए, लेकिन उनका क्रियान्वयन नहीं हो सका.

पूर्व कुलपति ने किए थे एमओयू

टीएमबीयू के प्रो जवाहर लाल के कार्यकाल में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेघालय, ग्लोबल लीडर फाउंडेशन (नई दिल्ली) और वीरेंद्र विश्वविद्यालय, राजशाही (बांग्लादेश) के साथ एमओयू साइन हुए. हालांकि, एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी इन समझौतों के तहत कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसके चलते टीएमबीयू के शिक्षक और छात्र इन एमओयू का लाभ नहीं उठा पाए और बाहर के संस्थानों के शिक्षक और छात्र भी विश्वविद्यालय नहीं आए.

इसे भी पढ़ें-डॉ. पूशन मोहापात्रा ने NEET PG 2025 में बनाया इतिहास, रैंक 1 के साथ 707 अंक

पहले हुए समझौते भी ठंडे पड़े

पूर्व में टीएमबीयू ने बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, श्री गौशाला समिति और बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के साथ भी एमओयू किए थे. इनमें छात्रों और शिक्षकों को रिसर्च और लैब सुविधाओं का लाभ मिलने का अवसर था, लेकिन इसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई.

वर्मी कंपोस्ट प्रोजेक्ट भी अधूरा

टीएमबीयू का बीएयू सबौर और श्री गौशाला समिति के साथ एमओयू में, छात्रों और किसानों तक सस्ता जैविक खाद (वर्मी कंपोस्ट) पहुंचाने का प्रोजेक्ट भी शामिल था. पहले यूनिट में सह किट तैयार की गई और पीजी जूलॉजी विभाग में दूसरा यूनिट बनाया गया. उद्देश्य था कि किसानों को लंबे समय तक मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाए रखने वाला वर्मी कंपोस्ट उपलब्ध कराया जाए. लेकिन जमीन पर इसका कोई ठोस परिणाम नहीं दिखा, और किसानों को तकनीकी सहयोग नहीं मिल पाया.

इसे भी पढ़ें-बैंक ऑफिसर बनने की रेस में रहना है आगे, तो फटाफट भरें फॉर्म

सवाल अब उठने लगे हैं

इन परिस्थितियों ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या टीएमबीयू केवल एमओयू के नाम पर दिखावा कर रहा है या वास्तव में छात्रों और शिक्षकों के हित में कदम उठा रहा है. विशेषज्ञों और शिक्षकों का कहना है कि एमओयू का वास्तविक लाभ तभी मिलेगा जब इसके कार्यान्वयन पर ध्यान दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-डाकघरों में 1854 से चली आ रही रजिस्ट्री सेवा होगी बंद, स्पीड पोस्ट बनेगा विकल्प

- Advertisement -

डॉ. पूशन मोहापात्रा ने NEET PG 2025 में बनाया इतिहास, रैंक 1 के साथ 707 अंक

NEET PG Topper 2025
NEET PG Topper 2025

NEET PG Topper 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने मंगलवार देर शाम NEET PG 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया. ऑफिशियल वेबसाइटों natboard.edu.in और nbe.edu.in पर रिजल्ट उपलब्ध है. इस बार परीक्षा में डॉ. पूशन मोहापात्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया.

डॉ. पूशन मोहापात्रा कौन हैं?

डॉ. पूशन मोहापात्रा वर्तमान में हाउस सर्जन के तौर पर कार्यरत हैं. उन्होंने अपना MBBS SCB मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कटक से 2019-2024 में पूरा किया और यहीं इंटर्नशिप भी पूरी की. हाउस सर्जन के रूप में काम करते हुए उन्होंने NEET PG की तैयारी की और पहले प्रयास में ही रैंक 1 हासिल कर इतिहास रचा. इस परीक्षा में उन्हें कुल 800 में से 707 अंक प्राप्त हुए.

इसे भी पढ़ें-बैंक ऑफिसर बनने की रेस में रहना है आगे, तो फटाफट भरें फॉर्म

रिजल्ट का खास पल: मां और बहन के साथ

डॉ. पूशन बताते हैं कि रिजल्ट आने के समय वे घर पर थे. उन्होंने अपनी बहन से कहा कि वह रिजल्ट चेक करे, और उनके साथ मां भी मौजूद थीं. पूशन के अनुसार, उनकी मां ने रिजल्ट देखा और यह पल उनके जीवन का सबसे खास अनुभव रहा.

इसे भी पढ़ें-डाकघरों में 1854 से चली आ रही रजिस्ट्री सेवा होगी बंद, स्पीड पोस्ट बनेगा विकल्प

अब शुरू होगी कॉलेज चयन प्रक्रिया

NEET PG 2025 का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों की नजरें अब एडमिशन प्रक्रिया पर टिक गई हैं. टॉपर उम्मीदवार अपने पसंदीदा कॉलेज और स्पेशलाइजेशन के विकल्प चुनकर अपने करियर की नई शुरुआत करेंगे. यह समय उनके लिए मेहनत का फल पाने और भविष्य की दिशा तय करने का अहम मोड़ है.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना की शुरू

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
64 %
3.9kmh
100 %
Fri
30 °
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
36 °
Tue
35 °
Close