27.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
Home Blog Page 4

Bihar Election 2025: लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा
तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है. रविवार को पटना में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव एक ही गाड़ी से दिल्ली रवाना हो रहे थे. उसी दौरान मसौढ़ी से आए समर्थकों के एक समूह ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और जोरदार नारेबाजी करने लगे.

प्रदर्शनकारियों ने वर्तमान विधायक रेखा पासवान का टिकट काटने की मांग की. मौके पर सुरक्षाकर्मियों को हालात संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. किसी तरह कार्यकर्ताओं को गाड़ी के सामने से हटाया गया, तब जाकर लालू-तेजस्वी का काफिला रवाना हो सका.

बीजेपी और कांग्रेस में भी हलचल तेज

इधर, चुनावी सरगर्मी अब चरम पर पहुंच गई है. शनिवार से ही बैठकों का सिलसिला जारी है. जहां एक ओर बीजेपी ने अपनी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलायी है, वहीं कांग्रेस ने भी आज अहम मंथन तय किया है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी शाम तक अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

वहीं महागठबंधन की ओर से सोमवार को प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाने की संभावना है. दूसरी ओर, उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी पार्टी के नेताओं के बीच मतभेद की खबरों से राजनीतिक समीकरण और जटिल होते दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस ने साफ किया रुख, कहा- तय सीटों पर नहीं होगा कोई समझौता

तेजस्वी बोले—14 नवंबर के बाद बिहार में बेरोजगारी नहीं रहेगी

दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है, जबकि बीजेपी में अंदरूनी खलबली मची हुई है. उन्होंने दावा किया कि सरकार बनने के बाद राज्य से बेरोजगारी खत्म कर दी जाएगी. तेजस्वी ने कहा—“हमारी सरकार हर उस परिवार को सरकारी नौकरी देगी, जिसके घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है. 14 नवंबर के बाद बिहार में रोजगार की नई शुरुआत होगी.”.

इसे भी पढ़ें-

BJP की मैराथन बैठक में आधे उम्मीदवार तय, मांझी-कुशवाहा को लेकर आज हो सकता है फैसला

बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, अमित शाह संग फोटो शेयर कर किया बड़ा ऐलान

बिहार-झारखंड समेत 8 राज्यों में चुनाव; 8.5 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की होगी तैनाती

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

- Advertisement -

Aaj Ka Rashifal 12 October 2025: कन्या राशि वालों के काम में आएगी रफ्तार, जानें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 14 October 2025
Aaj Ka Rashifal 14 October 2025

Aaj Ka Rashifal 12 October 2025: 12 अक्तूबर 2025, रविवार का दिन कई राशियों के लिए नई उम्मीदें और उपलब्धियां लेकर आया है. आज का दिन कार्य और व्यवसाय दोनों में प्रगति का संकेत दे रहा है. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और पारिवारिक वातावरण मधुर रहेगा. हालांकि, कुछ राशियों को निर्णय लेते समय धैर्य और विवेक बनाए रखने की सलाह दी गई है.

मेष (Aries)

आज आपका आत्मविश्वास सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या नया जिम्मा मिल सकता है. व्यापारिक समझौते लाभकारी रहेंगे. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा और संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा.

वृष (Taurus)

आपकी सामाजिक छवि मजबूत होगी और नेतृत्व के अवसर प्राप्त होंगे. प्रतिस्पर्धा में बढ़त मिलेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा और नए परिचय उपयोगी साबित होंगे. आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और आर्थिक मोर्चे पर स्थिति बेहतर रहेगी.

मिथुन (Gemini)

अटकते काम पूरे होंगे और योजनाएं गति पकड़ेंगी. कारोबार से जुड़ी चिंताएं कम होंगी. आमदनी बढ़ेगी और पुराने कर्ज से राहत मिल सकती है. घरेलू वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा. यात्रा की संभावना बन रही है.

कर्क (Cancer)

आपकी ऊर्जा और आत्मबल में वृद्धि होगी. सामाजिक स्तर पर सम्मान मिलेगा, लेकिन किसी दस्तावेज या कानूनी मामले में सतर्क रहें. व्यवसाय में निवेश सोच-समझकर करें. मित्रों से लाभ के योग हैं.

सिंह (Leo)

घर-परिवार की जिम्मेदारियों को लेकर व्यस्तता रहेगी. सरकारी या कानूनी कार्यों में सफलता के संकेत हैं. विरोधियों की साजिश विफल होगी. नौकरी में बदलाव या स्थानांतरण की संभावना है.

कन्या (Virgo)

रोजगार और व्यापार के क्षेत्र में तेजी से सुधार देखने को मिलेगा. मेहनत के अनुसार परिणाम प्राप्त होंगे. हालांकि, प्रॉपर्टी या निवेश से जुड़ा निर्णय फिलहाल टालें. मानसिक तनाव से बचने के लिए विश्राम लें.

तुला (Libra)

आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर प्रभाव बढ़ेगा. कोई नई शुरुआत आपके लिए शुभ साबित हो सकती है.

वृश्चिक (Scorpio)

आर्थिक मोर्चे पर लाभ के अवसर मिलेंगे. परिवार में सुख-सुविधाओं की वृद्धि होगी. बड़ों का सहयोग मिलेगा. किसी सरकारी निर्णय से राहत मिल सकती है. नए संपर्क भविष्य में लाभ देंगे.

धनु (Sagittarius)

वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे संबंध बनेंगे. राजनैतिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. कार्य में निरंतरता बनी रहेगी. आत्मसंयम बनाए रखना जरूरी है, अन्यथा तनाव बढ़ सकता है. नए प्रोजेक्ट पर विचार होगा.

मकर (Capricorn)

पुराने अधूरे कार्य आज पूरे हो सकते हैं. व्यवसायिक लाभ की संभावना है. नाम और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मेहनत का उचित फल मिलेगा. रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी.

कुंभ (Aquarius)

आपके विचारों को लोग महत्व देंगे. प्रभावशाली लोगों से संपर्क स्थापित होगा, जो भविष्य में मददगार साबित होंगे. पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी. जोखिमपूर्ण निर्णयों से बचें.

मीन (Pisces)

आपकी सूझबूझ से कठिन कार्य भी सरल हो जाएंगे. किसी करीबी से मतभेद हो सकता है, लेकिन नुकसान की संभावना नहीं है. कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें-

iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कहां और कितने में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ

WhatsApp से हो रही है जासूसी! इन खतरनाक संकेतों को पहचानें और करें बचाव

- Advertisement -

India Mobile Congress 2025: 5G-6G टेक्नोलॉजी में भारत की छलांग, एआई और डिजिटल इकोनॉमी पर रहा फोकस

5G-6G टेक्नोलॉजी में भारत की छलांग
5G-6G टेक्नोलॉजी में भारत की छलांग

India Mobile Congress 2025: देश की सबसे बड़ी तकनीकी प्रदर्शनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का आयोजन 8 से 11 अक्तूबर तक राजधानी दिल्ली में हुआ. इस चार दिवसीय इवेंट ने न सिर्फ टेक्नोलॉजी के भविष्य की दिशा तय की, बल्कि भारत की डिजिटल क्षमताओं को भी दुनिया के सामने रखा. इस दौरान 5जी और 6जी तकनीक, एआई इनोवेशन और डिजिटल इकोनॉमी के विस्तार पर खास चर्चा हुई. आइए जानते हैं, इस आयोजन की प्रमुख बातें.

‘मेड इन इंडिया’ 4G स्टैक का राष्ट्रीय रोलआउट

कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि रही मेड इन इंडिया 4G स्टैक का नेशनल रोलआउट. अब यह तकनीक 1 लाख बीएसएनएल टावरों पर सक्रिय है, जिससे 1.2 करोड़ उपभोक्ताओं को सेवाएं मिल रही हैं. इसे स्वदेशी तकनीक के क्षेत्र में बड़ा कदम माना जा रहा है.

5G कवरेज और 6G मिशन में तेजी

अधिकारियों के अनुसार, भारत अब 99% जिलों में 5G नेटवर्क उपलब्ध कराने में सफल हो चुका है. साथ ही, देश ने 6G अनुसंधान में वैश्विक स्तर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. भारत का लक्ष्य दुनिया के कुल 6G पेटेंट में 10% हिस्सेदारी हासिल करने का है.

एआई और डिजिटल ग्रोथ पर जोर

इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल इकोनॉमी पर गहन चर्चा हुई. विशेषज्ञों ने बताया कि भारत की डिजिटल इकोनॉमी वर्तमान में GDP का 12-14% हिस्सा है, जो अगले कुछ वर्षों में बढ़कर 20% तक पहुंचने की उम्मीद है.

नए इनोवेशन और प्रोडक्ट लॉन्च

सम्मेलन में कई नई तकनीकों और प्रोडक्ट्स का अनावरण किया गया. सैमसंग ने ‘AI for All’ विजन पेश किया, जबकि रिलायंस जियो ने अपने नये इनोवेटिव प्रोडक्ट्स दिखाए. इससे भारत के टेक सेक्टर में निवेश और नवाचार दोनों को गति मिलेगी.

टेक्नोलॉजी के भविष्य की झलक

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का मुख्य उद्देश्य भारत को डिजिटल इनोवेशन का वैश्विक केंद्र बनाना है. इस आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि देश 5G से आगे बढ़ते हुए 6G और एआई आधारित भविष्य की ओर मजबूती से कदम बढ़ा रहा है.

इसे भी पढ़ें-

iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कहां और कितने में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ

WhatsApp से हो रही है जासूसी! इन खतरनाक संकेतों को पहचानें और करें बचाव

- Advertisement -

Bihar Elections 2025: कांग्रेस ने साफ किया रुख, कहा- तय सीटों पर नहीं होगा कोई समझौता

तय सीटों पर नहीं होगा कोई समझौता
तय सीटों पर नहीं होगा कोई समझौता

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे की बातचीत अब भी अधर में है. लगातार बैठकों के बावजूद पार्टियों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. कांग्रेस ने अपने रुख को और सख्त करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि जिन सीटों पर उम्मीदवार तय हो चुके हैं, वहां किसी भी हाल में समझौता नहीं होगा.

कांग्रेस का दावा- तय सीटों से नहीं हटेंगे

महागठबंधन में जारी सीटों की खींचतान के बीच कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी अपनी मांगों पर अडिग है. उन्होंने बताया कि पार्टी की सीटों की सूची लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को सौंप दी गई है. साथ ही शीर्ष नेतृत्व ने भी साफ निर्देश दिया है कि चुनाव समिति जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर चुकी है, वे सीटें किसी और को नहीं दी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-BJP की मैराथन बैठक में आधे उम्मीदवार तय, मांझी-कुशवाहा को लेकर आज हो सकता है फैसला

भाकपा (माले) को मनाने में नाकाम महागठबंधन

उधर, गठबंधन के भीतर वाम दलों को लेकर मतभेद बढ़ गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, भाकपा (माले) सीटों की संख्या को लेकर अब भी संतुष्ट नहीं है. वहीं सीपीएम ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जिससे स्पष्ट है कि गठबंधन के भीतर तालमेल पूरी तरह सहज नहीं है.

वाम दलों को 31 सीटों का प्रस्ताव, फिर भी असहमति बरकरार

जानकारी के अनुसार, महागठबंधन ने वाम दलों को कुल 31 सीटों का ऑफर दिया है. इनमें भाकपा (माले) को 19, सीपीएम को 4 और सीपीआई को 8 सीटें देने की बात कही गई है. इसके बावजूद भाकपा (माले) अपनी पुरानी मांग पर अड़ी है और 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, अमित शाह संग फोटो शेयर कर किया बड़ा ऐलान

बिहार-झारखंड समेत 8 राज्यों में चुनाव; 8.5 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की होगी तैनाती

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

- Advertisement -

Bihar Election 2025: BJP की मैराथन बैठक में आधे उम्मीदवार तय, मांझी-कुशवाहा को लेकर आज हो सकता है फैसला

मांझी-कुशवाहा को लेकर आज हो सकता है फैसला
मांझी-कुशवाहा को लेकर आज हो सकता है फैसला

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खेमों में सीटों के बंटवारे को लेकर सियासी खींचतान तेज हो गयी है. एनडीए में दो दिनों की लंबी मशक्कत के बाद जहां चिराग पासवान को मनाया गया, वहीं अब जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के तेवर सख्त हैं. दिल्ली में शनिवार को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक करीब आठ घंटे चली, जिसमें बिहार की लगभग 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनी, जबकि कुछ सीटों पर बातचीत अधूरी रह गयी.

मांझी और कुशवाहा की नाराजगी बरकरार

जेपी नड्डा के आवास पर जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की अलग-अलग बैठकें हुईं, लेकिन सहमति नहीं बन सकी. मांझी करीब 30 मिनट और कुशवाहा डेढ़ घंटे तक बीजेपी नेताओं से चर्चा करते रहे. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने मांझी को 7 सीटों का प्रस्ताव दिया है, जबकि वे 10 सीटों की मांग पर अड़े हैं. कुशवाहा को 4 सीटों की पेशकश की गयी है, लेकिन वे 7 सीटों की मांग कर रहे हैं. दोनों नेताओं ने आज के भीतर निर्णय का संकेत दिया है.

इसे भी पढ़ें-बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, अमित शाह संग फोटो शेयर कर किया बड़ा ऐलान

भाजपा और जदयू में उम्मीदवारों की लिस्ट पर फाइनल दौर

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक रविवार शाम 6:30 बजे पार्टी मुख्यालय में होगी, जिसमें बाकी सीटों पर उम्मीदवार तय किए जाएंगे. उधर, जदयू की ओर से भी कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन चुकी है. सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार अब तक 30 सीटों पर हरी झंडी दे चुके हैं. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और सांसद ललन सिंह रविवार को दिल्ली में भाजपा नेताओं से मुलाकात कर सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देंगे.

महागठबंधन में भी खींचतान जारी

उधर, महागठबंधन के भीतर भी सीट बंटवारे को लेकर असंतोष है. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और वाम दलों को हिस्सेदारी पर आपत्ति है. हालांकि, राजद का दावा है कि ज्यादातर सीटों पर सहमति बन चुकी है. कांग्रेस को 50 से 55 सीट देने पर बातचीत अंतिम चरण में है. तेजस्वी यादव इस समय दिल्ली में हैं, जहां उनकी कांग्रेस नेताओं से मुलाकात होनी है. दिल्ली जाने से पहले उन्होंने पटना में जगदानंद सिंह से मुलाकात कर टिकट वितरण पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें-

बिहार-झारखंड समेत 8 राज्यों में चुनाव; 8.5 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की होगी तैनाती

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

- Advertisement -

Amitabh Bachchan Birthday : 83 साल के हुए अमिताभ बच्चन, जानें उनकी संपत्ति और फिल्मी सफर

Amitabh Bachchan Birthday
Amitabh Bachchan Birthday

Amitabh Bachchan Birthday : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर 2025 को 83वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. करीब पांच दशक लंबे अपने करियर में उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. 1970 और 80 के दशक में उनके अभिनय के दम पर फ्रेंच फिल्मकार फ्रांस्वा ट्रूफो ने उन्हें “वन-मैन इंडस्ट्री” का खिताब दिया था. अमिताभ को 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स और 16 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से नवाजा गया है. उनके शानदार करियर और भव्य जीवनशैली के कारण लोग हमेशा उनकी संपत्ति और कमाई को लेकर उत्सुक रहते हैं.

शुरुआती जीवन और फिल्मी शुरुआत
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था. उनके पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी साहित्य के प्रतिष्ठित कवि थे और मां तेजी बच्चन समाजसेवा में सक्रिय थीं. फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने कदम 1969 में मृणाल सेन की फिल्म “भुवन शोम” में वॉयस नैरेटर के रूप में रखा. 1970 के दशक में आनंद, जंजीर और रोटी, कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों ने उन्हें बड़े पर्दे पर पहचान दिलाई. इसके बाद उनके साहसिक और दमदार किरदारों के चलते उन्हें “भारत के एंग्री यंग मैन” के रूप में जाना गया.

संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, बच्चन परिवार की कुल संपत्ति लगभग 1,630 करोड़ रुपये है, जिसमें अमिताभ, जया, अभिषेक और ऐश्वर्या राय की संयुक्त संपत्ति शामिल है. अमिताभ के पास 16 लग्जरी कारों का बेहतरीन संग्रह है, जिसमें बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रेन्ज रोवर ऑटोबायोग्राफी, लेक्सस एलएक्स 570, मर्सिडीज एस-क्लास और पोर्श केमैन एस जैसी महंगी कारें शामिल हैं. यह संग्रह उनकी भव्य जीवनशैली और रॉयल टेस्ट का प्रतीक है.

इसे भी पढ़ें-सलमान खान की भतीजी का नाम ‘सिपारा’, जानें इस खूबसूरत नाम का मतलब

सम्मान और अंतरराष्ट्रीय पहचान
अमिताभ बच्चन को 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स, 16 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और 11 स्क्रीन अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. उन्हें दादा साहब फाल्के, पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे प्रतिष्ठित सम्मान भी प्राप्त हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें फ्रांस का नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर और बीबीसी का “Greatest Star of the Millennium” सम्मान मिला. उनकी वैक्स स्टैच्यू लंदन के मैडम तुसाद्स में जून 2000 में स्थापित हुई, इसके बाद न्यूयॉर्क (2009), हांगकांग और बैंकॉक (2011), वॉशिंगटन डीसी (2012) और दिल्ली (2017) में भी उनकी प्रतिमा लग चुकी है.

व्यक्तिगत जीवन और शिक्षा
अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव था, जिसे बाद में अमिताभ कर दिया गया. उनका पैतृक गाँव उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का बाबूपट्टी है, जहां उनके पिता का जन्म हुआ था. उन्होंने हाईस्कूल इलाहाबाद के बॉयज हाई स्कूल और कॉलेज नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से किया. 1962 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल की.

फिल्म और टीवी करियर
अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म “सात हिंदुस्तानी” 1969 में रिलीज हुई थी. केबीसी 17 के एक एपिसोड के लिए वे लगभग 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनके लंबे और विविध करियर ने उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह बना दिया है, और आज भी उनकी लोकप्रियता, सम्मान और प्रशंसा उतनी ही बरकरार है.

इसे भी पढ़ें-

झारखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवीनी, 2026 से शामिल होंगे अध्याय

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -

Pawan Singh : बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, अमित शाह संग फोटो शेयर कर किया बड़ा ऐलान

बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह
बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह

Pawan Singh News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब साफ बयान दे दिया है. लगातार यह खबरें चल रही थीं कि वे बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इन अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया.

सोशल मीडिया पर किया साफ ऐलान

इसे भी पढ़ें-बिहार-झारखंड समेत 8 राज्यों में चुनाव; 8.5 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की होगी तैनाती

पवन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज को बताना चाहता हूं कि मैंने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और हमेशा रहूंगा.” उनके इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वे किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे.

बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद बढ़ी थीं अटकलें

बीते दिनों पवन सिंह ने बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, नेता ऋतुराज सिन्हा और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी. इसके अलावा, वे दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले थे. इन मुलाकातों के बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि वे आरा या किसी अन्य सीट से उम्मीदवार बन सकते हैं. लेकिन अब उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने इन तमाम राजनीतिक चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.

निजी जीवन को लेकर भी हैं चर्चा में

इधर, पवन सिंह का अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहा विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. ज्योति सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे यह मामला कानूनी रूप ले चुका है. ऐसे माहौल में पवन सिंह का यह बयान सामने आना बताता है कि फिलहाल वे किसी भी चुनावी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहते. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे केवल पार्टी के प्रति निष्ठावान रहेंगे, लेकिन उम्मीदवार नहीं बनेंगे.

इसे भी पढ़ें-

मेष से मीन तक आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें 7 अक्टूबर का राशिफल

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -

Bihar Elections 2025: NDA में सीट बंटवारे पर बनी सहमति! आज हो सकता है औपचारिक ऐलान

NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र एनडीए (NDA) के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है. सूत्रों के अनुसार, सीटों को लेकर सभी सहयोगी दलों के बीच सहमति बन गई है और शनिवार को इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है. एनडीए गठबंधन में अब केवल घोषणा की औपचारिकता बाकी रह गई है.

दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक

शनिवार सुबह दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जे.पी. नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. बिहार बीजेपी के शीर्ष नेता भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि इसी बैठक में सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन की अंतिम रूपरेखा पर सहमति बन जाएगी.

JDU और BJP के बीच सीटों का बंटवारा लगभग तय

इसे भी पढ़ें-बिहार-झारखंड समेत 8 राज्यों में चुनाव; 8.5 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की होगी तैनाती

सूत्रों की मानें तो जेडीयू (JDU) को 102 और बीजेपी (BJP) को 101 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी की ‘हम’ और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम (RLM) को उनके प्रभाव वाले इलाकों में सीमित लेकिन सम्मानजनक हिस्सेदारी दी जाएगी. इस बार सीट बंटवारे की प्रक्रिया का नेतृत्व बीजेपी ने किया है, जबकि जेडीयू ने चर्चा की ज़िम्मेदारी पूरी तरह भाजपा पर छोड़ी थी.

जदयू के छह विधायकों के टिकट पर संकट

जेडीयू के छह वर्तमान विधायकों के टिकट इस बार काटे जाने की संभावना जताई जा रही है. इनमें से दो विधायक पहले ही पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल हो चुके हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, जिन विधायकों को टिकट से वंचित किया जा सकता है, उनकी गतिविधियां पार्टी अनुशासन के विपरीत पाई गई थीं.

नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू नेताओं की बैठक

गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी, जिसमें उम्मीदवारों के चयन और उनकी जीत की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. पिछले चुनाव में जदयू को 115 सीटें मिली थीं, जिनमें से सात सीटें ‘हम’ पार्टी को दी गई थीं. इस बार पार्टी ने प्रदर्शन और जनसंपर्क के आधार पर प्रत्याशियों के चयन की रणनीति अपनाने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें-

मेष से मीन तक आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें 7 अक्टूबर का राशिफल

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -

Bhagalpur News : नगर निगम को मिला 20 लाख का विशेष फंड, घाटों पर सफाई, रोशनी और सुरक्षा इंतजामों पर होगा खर्च

पीरपैंती में चुनाव तैयारियों की अंतिम समीक्षा
पीरपैंती में चुनाव तैयारियों की अंतिम समीक्षा

Bhagalpur News : नगर विकास एवं आवास विभाग (यूडीएचडी) ने छठ महापर्व के मद्देनज़र भागलपुर नगर निगम को 20 लाख रुपये की विशेष राशि जारी की है. विभाग ने निगम प्रशासन को निर्देश दिया है कि यह राशि केवल छठ पर्व से संबंधित सुविधाओं पर खर्च की जाए. फंड जारी होने से नगर निगम को तैयारी शुरू करने में वित्तीय बाधा नहीं होगी.

घाटों पर सफाई, रोशनी और सुरक्षा पर रहेगा जोर

नगर निगम की योजना के अनुसार, इस फंड से घाटों की सफाई, रोशनी, बैरिकेडिंग, और नियंत्रण कक्ष की स्थापना जैसे कार्य प्राथमिकता पर होंगे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटों पर निगरानी बढ़ाने और भीड़ प्रबंधन की समुचित व्यवस्था की जाएगी. निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस बार घाटों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का काम भी विशेष रूप से कराया जाएगा.

व्रतियों की सुविधा के लिए अस्थायी ढांचे तैयार होंगे

यूडीएचडी ने निर्देश दिया है कि आवंटित राशि से अस्थायी नियंत्रण कक्ष, वॉच टावर, बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, यात्री शेड, अस्थायी शौचालय और यूरिनल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. साथ ही सीसीटीवी कैमरे, ध्वनि विस्तारक यंत्र, लाइट, जेनरेटर, टेबल-कुर्सी और फ्लेक्स बैनर की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को हर स्तर पर सुविधा मिल सके और प्रशासनिक सूचना का प्रसारण सहज हो.

इसे भी पढ़ें-सफाई कर्मियों के लिए ईएसआइ सत्यापन शिविर 13 अक्तूबर से लगेगा

सुरक्षित और असुरक्षित घाटों की होगी पहचान

नगर निगम जल्द ही सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर उनकी स्थिति का आकलन करेगा. निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षित, सुविधाजनक और खतरनाक घाटों की अलग-अलग सूची तैयार की जाएगी. खतरनाक घाटों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया गया है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना की संभावना न रहे.

प्रशासन और पुलिस के साथ समन्वय में बनेगी सुरक्षा योजना

नगर निगम की टीम प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा योजना तैयार करेगी. सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर भीड़ नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था और आकस्मिक सेवाओं की निगरानी को प्रभावी बनाया जाएगा. निगम अधिकारियों का कहना है कि इस बार घाटों को न केवल सुविधाजनक बल्कि आकर्षक और सुरक्षित स्वरूप देने की दिशा में कार्य किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -

Bhagalpur News : सफाई कर्मियों के लिए ईएसआइ सत्यापन शिविर 13 अक्तूबर से लगेगा

Bhagalpur Nagar Nigam

Bhagalpur News : भागलपुर नगर निगम में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों के लिए ईएसआइ (कर्मचारी राज्य बीमा) सत्यापन शिविर का आयोजन 13 अक्तूबर से किया जा रहा है. नगर आयुक्त शुभम कुमार ने निर्देश दिया है कि सभी सफाई कर्मी अपने ईएसआइ पहचान पत्र के साथ शिविर में उपस्थित होकर कटौती संबंधी विवरण का सत्यापन अवश्य कराएं. यह कैंप तीन दिनों तक नगर निगम सभागार में दोपहर 2 बजे से संचालित रहेगा.

नगर आयुक्त द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 13 अक्तूबर को वार्ड संख्या 14 से 32 तक, 14 अक्तूबर को वार्ड संख्या 33 से 51 तक और 15 अक्तूबर को वार्ड संख्या 1 से 13 तक के सफाई कर्मियों का सत्यापन किया जाएगा. इसके लिए संबंधित वार्ड प्रभारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -
Patna
haze
29 ° C
29 °
29 °
58 %
3.1kmh
0 %
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °