31.6 C
Delhi
Friday, July 11, 2025
Home Blog Page 4

Suji Pizza Toast Recipe: बच्चों के टिफिन के लिए बेस्ट; सूजी पिज्जा टोस्ट की आसान रेसिपी

बच्चों के टिफिन के लिए बेस्ट
बच्चों के टिफिन के लिए बेस्ट

Suji Pizza Toast Recipe: अगर आप रोजाना के बोरिंग नाश्ते से बोर हो चुके हैं और कुछ हेल्दी लेकिन टेस्टी खाना चाहते हैं, तो सूजी पिज्जा टोस्ट आपके लिए परफेक्ट है. यह डिश न सिर्फ स्वाद में भरपूर है, बल्कि बच्चों के टिफिन या अचानक भूख लगने पर झटपट बनने वाला हेल्दी स्नैक भी है. खास बात यह है कि इसे बिना ओवन के सिर्फ तवे पर ही बनाया जा सकता है और इसके लिए ज्यादा सामग्रियों की भी जरूरत नहीं पड़ती.

क्यों खास है सूजी पिज्जा टोस्ट?

यह टोस्ट बच्चों और बड़ों सभी के लिए एक पौष्टिक ऑप्शन है क्योंकि इसमें सूजी, दही, सब्जियां और चीज़ का हेल्दी कॉम्बिनेशन होता है. इसमें मौजूद फाइबर और प्रोटीन शरीर को एनर्जी देते हैं, जबकि टेस्टी फ्लेवर इसे बच्चों का फेवरेट बनाते हैं. इसे 15 मिनट में तैयार किया जा सकता है, जिससे यह वर्किंग पैरेंट्स के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है.

सूजी पिज्जा टोस्ट बनाने के लिए सामग्री

  • सूजी – 1 कप
  • दही – आधा कप
  • सब्जियां – शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, स्वीट कॉर्न (चौथाई-चौथाई कप)
  • हरा धनिया, चिली फ्लेक्स, मिक्स हर्ब्स, नमक – स्वादानुसार
  • इनो या बेकिंग सोडा – आधा टीस्पून
  • चीज़ – कद्दूकस किया हुआ (जरूरत अनुसार)
  • ब्रेड स्लाइस – 4 से 6
  • बटर या तेल – सेकने के लिए

कैसे बनाएं सूजी पिज्जा टोस्ट

  1. सूजी और दही को मिक्स कर पानी डालकर गाढ़ा बैटर बना लें और 10–15 मिनट के लिए ढककर रख दें.
  2. अब इसमें सभी कटी सब्जियां, हर्ब्स और मसाले डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  3. अंत में इनो या बेकिंग सोडा डालें और हल्के हाथों से मिलाएं.
  4. ब्रेड पर बैटर फैलाएं और ऊपर से चीज़ छिड़कें.
  5. गरम तवे पर बटर लगाकर ब्रेड को बैटर वाली साइड नीचे रखकर टोस्ट करें.
  6. जब निचली साइड कुरकुरी हो जाए तो पलटें और दूसरी साइड भी हल्की टोस्ट करें.

कैसे सर्व करें?

गरमागरम टोस्ट को टोमैटो सॉस, मिंट चटनी या मेयोनीज़ के साथ सर्व करें. चाहें तो बच्चों के लंचबॉक्स में भी पैक करें – यह टोस्ट ठंडा होने पर भी स्वाद में बना रहता है.

Also Read-कचौड़ी नहीं, सेहत का खजाना है ये रेसिपी! बेसन और मूंग दाल वाली क्रिस्पी कचौड़ी बनाएगी फिट और फुर्तीला

- Advertisement -

कचौड़ी नहीं, सेहत का खजाना है ये रेसिपी! बेसन और मूंग दाल वाली क्रिस्पी कचौड़ी बनाएगी फिट और फुर्तीला

कचौड़ी नहीं, सेहत का खजाना है ये रेसिपी!
कचौड़ी नहीं, सेहत का खजाना है ये रेसिपी!

Moong Dal Kachori Recipe: ब्रेकफास्ट हो या संडे स्पेशल स्नैक, मूंग दाल और बेसन से बनी यह कुरकुरी कचौड़ी स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखती है. बाहर से खस्ता और अंदर से मसालेदार यह कचौड़ी हर उम्र के लोगों को पसंद आती है. खास बात यह है कि इसमें भरपूर प्रोटीन, फाइबर और एनर्जी देने वाले पोषक तत्व होते हैं, जिससे यह सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि सेहत का भी फुल पैकेज बन जाती है.

कचौड़ी नहीं, हेल्थ बूस्टर है ये रेसिपी

मूंग दाल और बेसन दोनों ही प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को मजबूत बनाते हैं और लंबे समय तक भूख नहीं लगने देते. अगर आप हेल्थ कॉन्शियस हैं, तो इस कचौड़ी को डीप फ्राय की बजाय एयर फ्राय या शैलो फ्राय कर सकते हैं. इससे यह स्नैक हेल्दी और कम ऑयली बन जाएगा.

सामग्री की लिस्ट: आटा, दाल और मसाले का कमाल

आटा गूंथने के लिए:

  • मैदा – 2 कप
  • नमक – स्वादानुसार
  • अजवाइन – ½ टीस्पून
  • घी या तेल – 3 टेबल स्पून (मोयन के लिए)
  • पानी – जरूरत अनुसार

फिलिंग के लिए:

  • मूंग दाल (भिगोकर दरदरी पीसी हुई) – 1 कप
  • बेसन – 2 टेबल स्पून
  • सौंफ, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, गरम मसाला, अमचूर – स्वाद अनुसार
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – भूनने के लिए

ऐसे बनाएं बेसन वाली मूंग दाल कचौड़ी

  1. आटे में नमक, अजवाइन और तेल डालकर मोयन बनाएं और सॉफ्ट आटा गूंथ लें.
  2. फिलिंग के लिए मूंग दाल को मसालों और बेसन के साथ भूनें जब तक मिश्रण सूखा न हो जाए.
  3. आटे की लोई लें, उसमें स्टफिंग भरें और बेलकर कचौड़ी बनाएं.
  4. धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें.

क्यों है ये कचौड़ी सेहत के लिए खास?

  • हाई प्रोटीन और फाइबर, जो मसल्स और पाचन दोनों के लिए जरूरी हैं.
  • भूख को कंट्रोल करने वाला लो-ग्लाइसेमिक स्नैक.
  • एनर्जी देने वाले गुड फैट्स और कार्ब्स से भरपूर.
  • एलर्जी वालों के लिए ग्लूटन-फ्री विकल्प में बदलने योग्य.
  • लंबे समय तक स्टोर की जा सकने वाली टिकाऊ रेसिपी.

Also Read-बॉलीवुड की सबसे बड़ी कहानी अब शुरू होगी… आमिर खान ने कर दिया एलान

- Advertisement -

ट्रंप का टैरिफ बम फटेगा; 1 अगस्त से दर्जनभर देशों पर भारी शुल्क, भारत को मिल सकता है बड़ा फायदा

1 अगस्त से दर्जनभर देशों पर भारी शुल्क
1 अगस्त से दर्जनभर देशों पर भारी शुल्क

Trump Tariff Bomb: डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर साफ किया है कि 1 अगस्त 2025 से टैरिफ का भुगतान अनिवार्य होगा और इस तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा. अमेरिका ने एक दर्जन से अधिक देशों पर भारी-भरकम शुल्क लगाने का ऐलान किया है, जिनमें बांग्लादेश, थाइलैंड और वियतनाम भी शामिल हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से भारत को खासकर परिधान और फुटवियर सेक्टर में अमेरिका के बाजार में बढ़त मिल सकती है.

ट्रंप की सख्ती, बोले- टैरिफ देना ही होगा, कोई एक्सटेंशन नहीं मिलेगा

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में लिखा, “1 अगस्त 2025 से सभी तय टैरिफ देय होंगे, इस तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा और न ही कोई एक्सटेंशन मिलेगा.” ट्रंप के अनुसार यह निर्णय पहले से सूचित किया गया है और अब लागू किया जाएगा.

13 देशों पर अलग-अलग टैरिफ, सबसे ज्यादा झटका म्यांमा और लाओस को

अमेरिकी प्रशासन ने अलग-अलग देशों पर अलग-अलग दर से टैरिफ लागू किया है. जापान, दक्षिण कोरिया, कजाकिस्तान, मलेशिया और ट्यूनीशिया पर 25%, दक्षिण अफ्रीका और बोस्निया-हर्जेगोविना पर 30%, इंडोनेशिया पर 32%, बांग्लादेश और सर्बिया पर 35%, थाइलैंड और कंबोडिया पर 36% और म्यांमा व लाओस पर 40% तक शुल्क लगाया गया है.

भारत को मिल सकता है फायदा, बांग्लादेश की पकड़ कमजोर होगी

भारत के टेक्सटाइल और फुटवियर एक्सपोर्ट सेक्टर के लिए यह कदम फायदेमंद माना जा रहा है. एक निर्यातक ने कहा कि अमेरिका के परिधान बाजार में भारत को बांग्लादेश और वियतनाम से कड़ी टक्कर मिलती है. लेकिन अब बांग्लादेश पर भारी शुल्क लगने से भारतीय उत्पादों को अमेरिकी बाजार में बेहतर प्रतिस्पर्धा का मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-

ऑनलाइन फ़िल्म स्ट्रीमिंग सेवाएं

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

Mahabharat Film: बॉलीवुड की सबसे बड़ी कहानी अब शुरू होगी… आमिर खान ने कर दिया एलान

आमिर खान ने कर दिया एलान
आमिर खान ने कर दिया एलान

Mahabharat Film: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर पूरी तरह गंभीर हो चुके हैं. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पुष्टि की कि अगस्त से वे इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगे. आमिर का कहना है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि कई फिल्मों की एक सीरीज होगी, जो महाभारत की महागाथा को पूरे सम्मान और गहराई से दर्शाएगी. उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि इस बार किसी बड़े सितारे को नहीं लिया जाएगा, बल्कि पूरी तरह से नए चेहरों के साथ कास्टिंग होगी.

Also Read-इंडिया के इस स्टेट में अचानक कांपी धरती, भूकंप के झटके से दहशत में लोग

किरदार होंगे स्टार, न कि कोई बड़ा चेहरा

आमिर खान ने कहा कि ‘महाभारत’ जैसे प्रोजेक्ट के लिए लोकप्रिय चेहरों से ज्यादा जरूरी है कि किरदार ही खुद में चमकें. उन्होंने कहा, “मैं किसी फेमस चेहरे को लेने की सोच में नहीं हूं. किरदार ही असली स्टार होंगे. इसलिए मैं नए और अनजान चेहरों को कास्ट करने की योजना बना रहा हूं.”

‘महाभारत’ नहीं एक फिल्म, बल्कि एक पूरी दुनिया

आमिर के मुताबिक, महाभारत को एक फिल्म में समेटना नामुमकिन है. इसलिए इसे सीरीज के तौर पर बनाया जाएगा, ताकि इसकी पूरी गहराई, राजनीति, दर्शन और रिश्तों की उलझनों को बारीकी से दिखाया जा सके. आमिर ने इसे ‘खून में बहने वाली कहानी’ बताया, जिसे वे हर हाल में कहना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

इंडिया के इस स्टेट में अचानक कांपी धरती, भूकंप के झटके से दहशत में लोग

Earthquake In Assam: मंगलवार सुबह असम के कार्बी आंगलोंग जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई और इसका केंद्र धरती के 25 किलोमीटर नीचे था. यह झटका सुबह 9:22 बजे आया. झटके महसूस होते ही कुछ देर के लिए लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. राहत की बात है कि इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंपीय हलचलें देखी जा रही हैं, जिससे लोग सतर्क हो गए हैं.

अंडमान में लगातार दूसरे दिन कंपन, क्या है वजह?

सोमवार को अंडमान सागर में 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. इससे ठीक एक दिन पहले यानी रविवार को भी इसी इलाके में लगभग इतनी ही तीव्रता का झटका महसूस किया गया था. लगातार दो दिन धरती कांपने से स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. विशेषज्ञ इसे सामान्य भूकंपीय गतिविधि बता रहे हैं, लेकिन निगरानी जारी है.

जम्मू-कश्मीर भी नहीं बचा, लोग भागे घरों से बाहर

कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर में भी 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. यह झटका शाम 7:36 बजे आया, जिसकी गहराई 9 किलोमीटर थी. हालांकि इस झटके से कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. लोग एहतियातन खुले स्थानों की ओर भागते देखे गए.

अचानक क्यों बढ़ रही हैं भूकंप की घटनाएं?

पिछले कुछ समय से देश में हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप लगातार दर्ज किए जा रहे हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार, धरती के भीतर मौजूद टेक्टोनिक प्लेट्स की हरकतें इसकी मुख्य वजह होती हैं. जब ये प्लेट्स आपस में टकराती या खिसकती हैं, तो उनके किनारों पर जमा तनाव अचानक बाहर निकलता है. इसी झटके को हम भूकंप के रूप में महसूस करते हैं.

वैज्ञानिकों ने क्या दी है चेतावनी?

भूकंप की तीव्रता भले ही हल्की हो, लेकिन लगातार झटकों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. NCS और अन्य विशेषज्ञ एजेंसियां ऐसे इलाकों में लगातार निगरानी रख रही हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि इन हलचलों को गंभीरता से लेना चाहिए और लोगों को आपदा प्रबंधन के प्राथमिक उपायों की जानकारी होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

Bhagalpur News: 9 जुलाई को विपक्ष का चक्का जाम, INDIA गठबंधन ने भरी हुंकार

हीरामन हत्याकांड में 4 को उम्रकैद
हीरामन हत्याकांड में 4 को उम्रकैद

Bhagalpur News: बिहार में मतदाता सूची से गरीबों को हटाने, मजदूरों पर हमले और श्रम संहिता के विरोध में INDIA गठबंधन 9 जुलाई को राज्यव्यापी चक्का जाम करेगा. इसे लेकर भागलपुर में समन्वय समिति की बैठक हुई जिसमें सभी दलों ने चक्का जाम को सफल बनाने का संकल्प लिया. गठबंधन ने कहा कि लोकतंत्र और मजदूर अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ यह जनआंदोलन जरूरी है.

हबीबपुर चौक पर हुई रणनीतिक बैठक, शांतिपूर्ण आंदोलन की रूपरेखा तय

Also Read-पटना में मुठभेड़, गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़े कुख्यात राजा को पुलिस ने मार गिराया

INIDA गठबंधन की भागलपुर जिला समन्वय समिति की बैठक सोमवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष के हबीबपुर स्थित आवास पर हुई. इसमें राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव, कांग्रेस अध्यक्ष परवेज जमाल, माले सचिव बिंदेश्वरी मंडल, माकपा सचिव दशरथ प्रसाद साह, भाकपा नेता मनोहर शर्मा और वीआईपी पार्टी के प्रभारी रूपेश सिंह ने संयुक्त रूप से बैठक की अध्यक्षता की.
नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार मतदाता पुनरीक्षण की आड़ में गरीब तबकों को मतदाता सूची से बाहर कर रही है, जो सीधे लोकतंत्र पर हमला है. साथ ही नए लेबर कोड से मजदूरों के अधिकारों को कुचला जा रहा है.

बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 जुलाई का चक्का जाम पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा. इसमें आवश्यक सेवाओं को शामिल नहीं किया जाएगा. 8 जुलाई को शहर में नुक्कड़ सभा और वाहन रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

बैठक में कई अन्य कार्यकर्ता और नेता भी उपस्थित थे. सभी ने चक्का जाम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प दोहराया.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

गया OTA में जवान कैडेट की संदिग्ध मौत, ड्रिल के दौरान गिरे, हार्ट ब्लॉकेज की आशंका

Bihar News: गया के ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में ट्रेनिंग ले रहे एक आर्मी कैडेट की अचानक मौत हो गई. मृतक की पहचान 25 वर्षीय अथर्व संभाजी कुंभार के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले थे. सोमवार को ड्रिल अभ्यास के दौरान वह बेहोश हो गए थे. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक तौर पर मौत की वजह हार्ट ब्लॉकेज बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ड्रिल के दौरान अचानक गिरे, अस्पताल में हुई मौत

जानकारी के अनुसार, अथर्व संभाजी कुंभार ड्रिल के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. साथी अफसरों ने उन्हें तत्काल गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस और अकादमी प्रबंधन दोनों ही स्तर पर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी.

पूरा होने वाला था प्रशिक्षण, सेना में लेफ्टिनेंट बनने वाले थे

अथर्व संभाजी कुंभार गया OTA में ऑफिसर रैंक के कैडेट थे. बताया जा रहा है कि उनका प्रशिक्षण लगभग पूरा हो चुका था और जल्द ही उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन मिलना था. मगध मेडिकल थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इस दुखद घटना से गया OTA में शोक का माहौल है.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

Patna Encounter: पटना में मुठभेड़, गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़े कुख्यात राजा को पुलिस ने मार गिराया

Patna Encounter
Patna Encounter

Patna Encounter: चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद पुलिस और STF लगातार दबिश दे रही है. इसी सिलसिले में रविवार सुबह पटना के मलसलामी इलाके में एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है. गोली लगने वाले युवक की पहचान विकास के रूप में हुई है, जो इस हत्याकांड में संलिप्त बताया जा रहा है.

सुबह-सुबह हुई कार्रवाई

विकास उर्फ राजा नाम के अपराधी को गोली लगी है. पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने सुबह-सुबह यह कार्रवाई की है. पटना के मलसलामी में यह मुठभेड़ हुई है. मंगलवार को शूटर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रात भर छापेमारी की. इस क्रम में कुख्यात राजा ने पुलिस पर गोली चलायी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाकर उसे मार गिराया.

एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार

इससे पहले इस केस में उमेश यादव नामक शूटर को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे हत्याकांड की परतें खोल दी जाएंगी और अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

कारोबारी की हत्या से फैली थी सनसनी

गौरतलब है कि शुक्रवार की रात कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वे पटना के जाने-माने व्यवसायी थे. हमलावरों ने उन्हें उस वक्त निशाना बनाया, जब वे अपने प्रतिष्ठान से लौट रहे थे. हत्या के पीछे आपसी रंजिश और कारोबारी विवाद की आशंका जताई जा रही है.

मुठभेड़ देर रात करीब पौने तीन बजे

पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ देर रात करीब पौने तीन बजे पीर दमरिया घाट के पास हुई, जो मालसलामी थाना क्षेत्र से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित है. एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा (29 वर्ष) को ढेर कर दिया गया. पटना पुलिस की ओर से यह जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा कि मारा गया युवक गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़ा हुआ था.

घटनास्थल से हथियार और कारतूस बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुबह घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई. वहां से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया गया है. मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) भेजा गया. इस एनकाउंटर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

Bihar Crime: पूर्णिया में अंधविश्वास बना काल; डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या
डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

Bihar Crime: बिहार के पूर्णिया में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. टेटगामा गांव में अंधविश्वास और सामाजिक पिछड़ेपन की वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. आरोप है कि गांव वालों ने महिला को ‘डायन’ करार देकर पूरे परिवार को निशाना बनाया. वारदात की गवाह रही मृतक की मासूम बेटी किसी तरह जान बचाकर नानी के घर पहुंची और जो कुछ बताया, उससे पूरा प्रशासन सन्न रह गया है.

डायन के शक में कर दी पांच लोगों की बेरहमी से हत्या

यह खौफनाक वारदात पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव की है. रविवार रात गांव के ही कुछ लोगों ने बाबूलाल उरांव और उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों को उसकी पत्नी पर डायन होने का शक था. इसी अंधविश्वास में परिवार के पांच सदस्यों को लाठी, डंडों और धारदार हथियारों से मार डाला गया. सभी लोग उस समय सो रहे थे, जब उन्हें मौत के घाट उतारा गया.

मासूम बेटी बनी चश्मदीद, भागकर पहुंची नानी के घर

इस दिल दहला देने वाले नरसंहार की इकलौती चश्मदीद बाबूलाल उरांव की छोटी बेटी है. वह किसी तरह जान बचाकर घटनास्थल से भाग निकली और अपनी नानी के घर पहुंची. वहीं से पूरे हत्याकांड की सूचना पुलिस को मिली. बच्ची के बयान ने पुलिस और प्रशासन को भी स्तब्ध कर दिया.

गांव में सन्नाटा, आरोपी फरार

घटना के बाद से पूरे टेटगामा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के कई घरों में ताले लटक रहे हैं और घटना में संलिप्त सभी आरोपी मौके से फरार हैं. गांव में भय और दहशत का माहौल है. लोग घटना की चर्चा करने से भी कतरा रहे हैं.

SP पहुंचीं मौके पर, तीन संदिग्ध हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के साथ-साथ आसपास के दो अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पूर्णिया SP स्वीटी सहरावत खुद गांव में मौजूद हैं और मृतक की बेटी से पूछताछ कर रही हैं. फिलहाल तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का दावा है कि अन्य फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read-पीएम मोदी ने दिया ‘शेर’ का उपहार, राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृति से किया मंत्रमुग्ध, तोहफों ने जीता दिल

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

Bihar Young IAS: प्रयागराज की अनन्या बनीं बिहार की बहू, औरंगाबाद में हैं DDC, पति अनुराग भी हैं IAS अफसर

प्रयागराज की अनन्या बनीं बिहार की बहू
प्रयागराज की अनन्या बनीं बिहार की बहू

Bihar Young IAS: बिहार प्रशासनिक सेवा में युवा आईएएस अधिकारियों की नई पीढ़ी सिर्फ काम से ही नहीं, बल्कि अपनी प्रेरणादायक कहानियों से भी चर्चा में है. इसी कड़ी में दो यंग अफसर – अनुराग कुमार और अनन्या सिंह की जोड़ी इन दिनों सुर्खियों में है. प्रयागराज की रहने वाली आईएएस टॉपर अनन्या सिंह अब बिहार के औरंगाबाद जिले में उप विकास आयुक्त (DDC) के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा महज 22 वर्ष की उम्र में पास की थी और अब बिहार कैडर में सेवाएं दे रही हैं. वहीं उनके पति अनुराग कुमार भी यूपीएससी में दो बार सफल हो चुके हैं और कटिहार से ताल्लुक रखते हैं.

प्रयागराज की बेटी अनन्या, देश की यंग आईएएस में शामिल

अनन्या सिंह ने यूपीएससी परीक्षा 2019 में पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल कर पूरे देश का ध्यान खींचा था. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की निवासी अनन्या की उम्र उस समय सिर्फ 22 साल थी. शुरुआत में उनकी पोस्टिंग बंगाल कैडर में हुई, लेकिन बाद में वह बिहार कैडर में आ गईं. वर्तमान में वह औरंगाबाद जिले की उप विकास आयुक्त (DDC) के रूप में कार्य कर रही हैं. अपनी सादगी, मेहनत और तेज-तर्रार कार्यशैली के कारण वह युवाओं के बीच एक रोल मॉडल बन चुकी हैं.

Also Read-पीएम मोदी ने दिया ‘शेर’ का उपहार, राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृति से किया मंत्रमुग्ध, तोहफों ने जीता दिल

अनुराग कुमार: कटिहार का होनहार बेटा, दो बार पास की UPSC

अनन्या के पति अनुराग कुमार बिहार के कटिहार जिले से आते हैं. उन्होंने 2017 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा पास की थी, लेकिन रैंक 677 होने के कारण उन्हें मनचाही सेवा नहीं मिल पाई. उन्होंने हार नहीं मानी और एक साल बाद दोबारा परीक्षा दी. इस बार 2018 में उन्होंने 48वीं रैंक हासिल की और अपनी पसंद की सेवा प्राप्त की. अनुराग की कहानी बताती है कि निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास से हर मंजिल पाई जा सकती है.

युवा अफसरों की जोड़ी बनी प्रेरणा

अनन्या और अनुराग की शादी न केवल ब्यूरोक्रेसी में एक नई मिसाल है, बल्कि यह युवा पीढ़ी को यह संदेश भी देती है कि मेहनत, समर्पण और लक्ष्य के प्रति लगन से हर सपना पूरा किया जा सकता है. दोनों अफसर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -
Patna
broken clouds
32.4 ° C
32.4 °
32.4 °
54 %
4.1kmh
60 %
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
38 °
Tue
35 °
Close