31.6 C
Delhi
Friday, August 29, 2025
Home Blog Page 4

Bhagalpur : इंटर्न डॉक्टरों का ‘ब्लैक रिबन डे’ प्रदर्शन, स्टाइपेंड दोगुना करने की मांग

इंटर्न डॉक्टरों का 'ब्लैक रिबन डे' प्रदर्शन
इंटर्न डॉक्टरों का 'ब्लैक रिबन डे' प्रदर्शन

Bhagalpur News: भागलपुर. स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर भागलपुर के मायागंज अस्पताल सहित राज्य के कई मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने आज ‘ब्लैक रिबन डे’ मनाकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. डॉक्टरों ने 20 हजार रुपये के अपने मौजूदा स्टाइपेंड को बढ़ाकर 40 हजार रुपये करने की मांग की है.

काम के घंटों के हिसाब से वेतन नहीं

जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें हर दिन 15 से 16 घंटे काम करना पड़ता है. इसमें नाइट ड्यूटी के बाद भी ओपीडी और इमरजेंसी में लगातार ड्यूटी करनी पड़ती है. इसके बावजूद, उन्हें मेहनताने के रूप में सिर्फ 666 रुपये प्रतिदिन मिलते हैं, जो उनके काम के मुकाबले बहुत कम है.

सरकार ने नहीं निभाया वादा

डॉक्टरों ने बताया कि बिहार सरकार ने 2021 में एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें हर तीन साल पर स्टाइपेंड में संशोधन करने की बात कही गई थी. उस समय स्टाइपेंड को 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया गया था. हालांकि, चार साल बीत जाने के बाद भी इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. बिहार रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (BRDA) के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि स्टाइपेंड हर तीन साल पर बढ़ाया जाएगा, लेकिन चार साल बीतने के बाद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-MBBS और BDS प्रवेश के लिए जारी हुआ रैंक कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में जूनियर डॉक्टरों को 40 से 50 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड मिलता है, जबकि बिहार में यह बहुत कम है. उन्होंने कहा कि अपनी पढ़ाई और परिवार का खर्च चलाने के लिए इतनी कम राशि काफी नहीं है.

डॉक्टरों ने अपनी मांगें पूरी होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प लिया है. उनका कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती तो वे काम बंद भी कर सकते हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें-टीएमबीयू के एमओयू सिर्फ कागजों तक सीमित, छात्रों और शिक्षकों को लाभ नहीं

- Advertisement -

Bhagalpur News : भागलपुर DM ने सदर SDO कार्यालय में SIR कार्यों का लिया जायजा

DM ने सदर SDO कार्यालय में SIR कार्यों का लिया जायजा
DM ने सदर SDO कार्यालय में SIR कार्यों का लिया जायजा

Bhagalpur News : भागलपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को भागलपुर सदर अनुमंडल कार्यालय का दौरा कर वहां चल रहे SIR कार्यों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्वयं लैपटॉप और मोबाइल पर प्रविष्टियों की जांच की और सही तरीके से मार्किंग करने की विधि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को समझाई. उन्होंने सभी अधिकारियों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया.

इसे भी पढ़ें-

पीरपैंती में 100 परिवारों तक पहुंची मुर्गी विकास योजना, 2475 चूजों का वितरण

MBBS और BDS प्रवेश के लिए जारी हुआ रैंक कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

डॉ. पूशन मोहापात्रा ने NEET PG 2025 में बनाया इतिहास, रैंक 1 के साथ 707 अंक

पार्ट थ्री रिजल्ट अधूरा, पीजी प्रवेश को लेकर असमंजस में हजारों विद्यार्थी

- Advertisement -

भागलपुर में SIR की समीक्षा बैठक, 22 अगस्त तक BLO को त्रुटि सुधारने का निर्देश

भागलपुर में SIR की समीक्षा बैठक
भागलपुर में SIR की समीक्षा बैठक

Bhagalpur News: भागलपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम भागलपुर के पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) मौजूद रहे.

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बूथ स्तर अधिकारी (BLO) ने दस्तावेज़ मार्किंग का कार्य 80 प्रतिशत से कम पूरा किया है, उन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने निर्देश दिया कि अपलोड किए गए दस्तावेज़ों और गणना प्रपत्रों की दोबारा जांच की जाए तथा जहां कहीं त्रुटि मिली हो, उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए.

डॉ. चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि BLO को मार्किंग के दौरान केवल सही विकल्प का ही चयन करना है. कई जगहों पर गलत विकल्प चिह्नित करने की शिकायतें मिली हैं, जिन्हें 22 अगस्त तक सुधारने का सख्त आदेश दिया गया है. साथ ही, अब तक लंबित डेटा को जल्द से जल्द संकलित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए.

बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता नवगछिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर भागलपुर और अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव ने भी AERO को SIR प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी भी उपस्थित थीं.

इसे भी पढ़ें-

पीरपैंती में 100 परिवारों तक पहुंची मुर्गी विकास योजना, 2475 चूजों का वितरण

MBBS और BDS प्रवेश के लिए जारी हुआ रैंक कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

डॉ. पूशन मोहापात्रा ने NEET PG 2025 में बनाया इतिहास, रैंक 1 के साथ 707 अंक

पार्ट थ्री रिजल्ट अधूरा, पीजी प्रवेश को लेकर असमंजस में हजारों विद्यार्थी

- Advertisement -

पीरपैंती में 100 परिवारों तक पहुंची मुर्गी विकास योजना, 2475 चूजों का वितरण

चूजों का वितरण
चूजों का वितरण

Bhagalpur News: ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के नए अवसर सृजित करने और पोषण स्तर सुधारने के लिए जीविका ने एक और पहल की है. पीरपैंती प्रखंड के बंदूजयराम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समेकित मुर्गी विकास योजना-IV के तहत अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के 100 परिवारों को कुल 2475 चूज़े उपलब्ध कराए गए.

इस योजना का मकसद छोटे स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देना है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार आय के नए साधन विकसित कर सकें. मुर्गी पालन से मिलने वाले अंडे और मांस न केवल पौष्टिक आहार के रूप में परिवारों को सहारा देंगे, बल्कि बाजार में बेचकर अतिरिक्त कमाई का भी जरिया बनेंगे.

विशेषज्ञों का मानना है कि इस पहल से ग्रामीण महिलाओं की भूमिका और भी सशक्त होगी, क्योंकि वे प्रत्यक्ष रूप से आय और पोषण दोनों की जिम्मेदारी निभा पाएंगी. इससे आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम बढ़ेगा.

जीविका पदाधिकारियों के अनुसार, इस तरह के प्रयासों से आने वाले समय में अधिक परिवार जुड़ेंगे और धीरे-धीरे गांवों में स्वास्थ्य, पोषण और आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-

MBBS और BDS प्रवेश के लिए जारी हुआ रैंक कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

डॉ. पूशन मोहापात्रा ने NEET PG 2025 में बनाया इतिहास, रैंक 1 के साथ 707 अंक

पार्ट थ्री रिजल्ट अधूरा, पीजी प्रवेश को लेकर असमंजस में हजारों विद्यार्थी

- Advertisement -

Bihar NEET UG Counselling 2025: MBBS और BDS प्रवेश के लिए जारी हुआ रैंक कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Bihar NEET UG Counselling 2025
Bihar NEET UG Counselling 2025: सांकेतिक तस्वीर

Bihar NEET UG Counselling 2025: बिहार के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है. राज्य की 85 फीसदी MBBS और BDS सीटों पर एडमिशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने रैंक कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार अब सीधे परिषद की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपनी रैंक चेक कर सकते हैं.

इस बार न सिर्फ MBBS और डेंटल (BDS) बल्कि वेटनरी साइंस (BVSc) कोर्स के लिए भी रैंक कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. पंजीकरण कर चुके उम्मीदवारों को अपने लॉगिन विवरण के जरिए परिणाम देखने की सुविधा दी गई है.

ऐसे करें Bihar NEET UG Counselling 2025 रैंक कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Download Section में जाएं.
  • यहां Rank Card of UGMAC-2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी UGMAC ID और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें.
  • अब “Show Rank” पर क्लिक करते ही आपकी रैंक स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • भविष्य के लिए रैंक कार्ड को सेव और प्रिंट कर लें.

इसे भी पढ़ें-टीएमबीयू के एमओयू सिर्फ कागजों तक सीमित, छात्रों और शिक्षकों को लाभ नहीं

कब आएगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट?

BCECEB की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 24 अगस्त 2025 को जारी होगा. आवंटन ऑर्डर 24 से 28 अगस्त तक डाउनलोड किए जा सकेंगे. वहीं, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 26 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक चलेगा.

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत

पहले राउंड में जिन उम्मीदवारों को सीट मिलेगी, उन्हें निर्धारित रिपोर्टिंग सेंटर पर जाकर दस्तावेज सत्यापन कराना होगा. इसके लिए छात्रों को निम्न प्रमाण पत्र और दस्तावेज साथ रखने होंगे:

  • NEET UG स्कोरकार्ड
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • आवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज की 6 फोटो
  • UGMAC 2025 का आवेदन फॉर्म (प्रिंटेड कॉपी)

इसे भी पढ़ें-

डॉ. पूशन मोहापात्रा ने NEET PG 2025 में बनाया इतिहास, रैंक 1 के साथ 707 अंक

पार्ट थ्री रिजल्ट अधूरा, पीजी प्रवेश को लेकर असमंजस में हजारों विद्यार्थी

- Advertisement -

Bhagalpur News: 958 स्कूलों में टैबलेट का उपयोग शुरू, बाकी में अब भी ठप

स्कूलों में टैबलेट का उपयोग शुरू
स्कूलों में टैबलेट का उपयोग शुरू

Bhagalpur News: जिले के स्कूलों को डिजिटल सुविधा से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग ने 2021 विद्यालयों में 4304 टैबलेट उपलब्ध कराए थे, लेकिन इनमें से केवल 958 स्कूल ही अब तक इसका उपयोग शुरू कर पाए हैं. शेष विद्यालयों में उपकरण निष्क्रिय पड़े हैं. विभागीय निर्देश के अनुसार अधिकांश प्रशासनिक कार्य टैबलेट के जरिए संपन्न होने हैं, लेकिन संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद कई प्रधानाध्यापक इसे लेकर उदासीन बने हुए हैं.

स्थिति सुधारने के लिए जिला शिक्षा विभाग ने विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है. गुरुवार से सभी ब्लॉक रिसोर्स सेंटरों पर प्रधानाध्यापकों को टैबलेट संचालन की ट्रेनिंग दी जाएगी. हर सत्र में 20 से 25 प्रधानाध्यापकों को शामिल करने की योजना है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालयों को बार-बार सिम कार्ड लेकर टैबलेट सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन कई स्कूल रुचि नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यालय स्तर से इस पर लगातार निगरानी की जा रही है. यदि किसी विद्यालय में लापरवाही या अनियमितता पाई गई तो संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

 भागलपुर में 1.19 लाख बाढ़ पीड़ित परिवार हुए मालामाल, खाते में पहुंचे 83.95 करोड़

भागलपुर में SIR को लेकर राजनीतिक दलों संग बैठक, मतदाता सूची सुधार पर जोर

राजधानी रांची के BIT मेसरा में छात्रा पर रात में ब्लेड से हमला और छेड़खानी, कैंपस में हंगामा

- Advertisement -

राजधानी रांची के BIT मेसरा में छात्रा पर रात में ब्लेड से हमला और छेड़खानी, कैंपस में हंगामा

कैंपस में हंगामा
कैंपस में हंगामा

BIT Mesra: राजधानी स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) मेसरा में बुधवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. एमबीए की एक छात्रा पर कुछ असामाजिक युवकों ने न केवल छेड़खानी की, बल्कि ब्लेड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल छात्रा को तत्काल नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

देर रात तक गूंजा छात्रों का विरोध

इस घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रशासनिक भवन के पास इकट्ठा हो गए और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया. पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन विद्यार्थी पूरी रात विरोध जताते रहे. छात्रों ने गुरुवार को कक्षाओं का बहिष्कार करने का एलान भी किया है.

इसे भी पढ़ें-PM-CM पर शिकंजा; 30 दिन की हिरासत पर जाएगी कुर्सी, हंगामा के बाद बिल संयुक्त समिति को भेजा गया

सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

छात्रों का कहना है कि बाहरी लोगों की कैंपस में घुसपैठ और इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. उन्होंने साफ कहा कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती और कैंपस की सुरक्षा मजबूत नहीं की जाती, तब तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

वहीं, घटना पर कॉलेज प्रशासन ने अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. छात्रों ने सभी साथियों से एकजुट होकर इस मामले को आगे बढ़ाने और पीड़िता को न्याय दिलाने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में कार्यपालक पदाधिकारी के 3 ठिकानों पर छापेमारी, EOU ने पटना से लखनऊ तक कसा शिकंजा

बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला

- Advertisement -

Bihar News: भोजपुर में युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला, हत्या की आशंका से जांच तेज

भोजपुर में युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला
भोजपुर में युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब हसनबाजार थाना क्षेत्र के कातर गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान स्थानीय वार्ड सदस्य उमेश कुमार सिंह के बेटे रितिक कुमार के रूप में हुई. बताया गया कि रितिक मंगलवार की सुबह घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. परिजनों की तलाश के बावजूद जब वह नहीं मिला तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

मोबाइल फोन से मिली अहम जानकारी

सूचना मिलते ही पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की मदद से इलाके में खोजबीन शुरू की. इस दौरान युवक का मोबाइल फोन रेलवे ट्रैक किनारे मिला, जिसके आधार पर उसकी लोकेशन का सुराग मिला. अगले दिन ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और झाड़ी से शव बरामद किया.

गंभीर चोटों ने बढ़ाई हत्या की आशंका

पुलिस जांच में सामने आया कि शव पर कई जगह गहरे घाव थे. अधिकारियों का मानना है कि यह महज हादसा नहीं बल्कि हत्या हो सकती है. शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग को संभावित कारण बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी गौर कर रही है.

गांव में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

शव मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. मृतक के पिता के बयान के आधार पर हसनबाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जांच टीम का कहना है कि रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

भागलपुर में 1.19 लाख बाढ़ पीड़ित परिवार हुए मालामाल, खाते में पहुंचे 83.95 करोड़

 भागलपुर में मशाल खेल प्रतियोगिता; अंडर-14 फुटबॉल में 5 टीमों ने दिखाया दम

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

टीम इंडिया की टॉप-ऑर्डर पहेली, आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन को लेकर कही बड़ी बात

धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच

सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे

- Advertisement -

Bihar News: भागलपुर में 1.19 लाख बाढ़ पीड़ित परिवार हुए मालामाल, खाते में पहुंचे 83.95 करोड़

स्कूलों में टैबलेट का उपयोग शुरू
स्कूलों में टैबलेट का उपयोग शुरू

Bhagalpur News: बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) योजना के तहत बड़ी राशि का हस्तांतरण किया. भागलपुर जिले के 11 प्रखंडों के 1,19,930 बाढ़ पीड़ित परिवारों के बैंक खातों में 83.95 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी गई.

प्रखंडवार बाढ़ प्रभावित परिवार

  • सुल्तानगंज : 19,712 परिवार
  • पीरपैंती : 18,369 परिवार
  • कहलगांव : 16,656 परिवार
  • नाथनगर : 15,485 परिवार
  • सबौर : 12,803 परिवार
  • रंगरा चौक : 11,853 परिवार
  • गोपालपुर : 10,264 परिवार
  • शाहकुंड : 7,341 परिवार
  • नारायणपुर : 5,249 परिवार
  • इस्माइलपुर : 2,009 परिवार
  • गोराडीह : 201 परिवार

इसे भी पढ़ें-भागलपुर में SIR को लेकर राजनीतिक दलों संग बैठक, मतदाता सूची सुधार पर जोर

बिहार में भागलपुर सबसे आगे

राज्य सरकार के अनुसार, बिहार के जिन 12 जिलों में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत राशि दी गई, उनमें सबसे अधिक लाभार्थी भागलपुर जिले से हैं. राज्यभर में कुल 6,51,602 बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाते में 456.12 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे गए. इनमें भागलपुर को सबसे बड़ा हिस्सा मिला है.

इसे भी पढ़ें-

 भागलपुर में मशाल खेल प्रतियोगिता; अंडर-14 फुटबॉल में 5 टीमों ने दिखाया दम

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

टीम इंडिया की टॉप-ऑर्डर पहेली, आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन को लेकर कही बड़ी बात

धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच

सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे

‘दादा’ ने नंबर 3 के लिए इस खिलाड़ी को माना सबसे बेहतर विकल्प, नहीं लिया इनका नाम

‘मैच हाथ से निकल चुका था…’ गिल ने बताया कैसे उम्मीद जगी और भारत को बचा ले गए

गांगुली फिर संभालेंगे कमान? बंगाल क्रिकेट में लौटने की तैयारी

- Advertisement -

Bhagalpur: भागलपुर में SIR को लेकर राजनीतिक दलों संग बैठक, मतदाता सूची सुधार पर जोर

भागलपुर में SIR को लेकर राजनीतिक दलों संग बैठक
भागलपुर में SIR को लेकर राजनीतिक दलों संग बैठक

Bhagalpur News: भागलपुर के समीक्षा भवन में मंगलवार को SIR (Special Intensive Revision) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता दिनेश राम ने की, जिसमें जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

दावा-आपत्ति प्रपत्र सौंपे गए

बैठक में निर्वाचन कार्य से जुड़ी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई. इस दौरान राजनीतिक दलों को दावा-आपत्ति से संबंधित प्रपत्र संख्या 9, 10 और 11 की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई गई.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर में मशाल खेल प्रतियोगिता; अंडर-14 फुटबॉल में 5 टीमों ने दिखाया दम

मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रदर्शन

अधिकारियों ने बताया कि एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत) मतदाताओं की सूची जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों, पंचायत भवनों और मतदान केंद्रों पर चस्पा की गई है. इसके अलावा यह सूची भारत निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर भी प्रदर्शित की गई है.

राजनीतिक दलों से अपील

बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे प्रदर्शित सूची का गहनता से मिलान करें. यदि किसी योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से छूट गया है, तो उसे जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 में आवेदन करवाया जाए. वहीं यदि किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम शामिल हो गया है, तो उसके खिलाफ आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जाए.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

टीम इंडिया की टॉप-ऑर्डर पहेली, आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन को लेकर कही बड़ी बात

धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच

सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे

‘दादा’ ने नंबर 3 के लिए इस खिलाड़ी को माना सबसे बेहतर विकल्प, नहीं लिया इनका नाम

‘मैच हाथ से निकल चुका था…’ गिल ने बताया कैसे उम्मीद जगी और भारत को बचा ले गए

गांगुली फिर संभालेंगे कमान? बंगाल क्रिकेट में लौटने की तैयारी

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
31.9 ° C
31.9 °
31.9 °
57 %
3.9kmh
100 %
Fri
31 °
Sat
35 °
Sun
34 °
Mon
34 °
Tue
35 °
Close