27.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
Home Blog Page 290

Govinda OTT App: गोविंदा ने आखिर लॉन्च कर ही दिया अपना ओटीटी ‘फिल्मी लट्टू’, जानें कितने का मिलेगा सब्सक्रिप्शन

Govinda OTT App
Govinda OTT App

Govinda OTT App: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर गोविंदा काफी समय से ओटीटी को लेकर चर्चा में बने थे. अब गोविंदा ने खुद बता दिया है कि उनका ओटीटी एप्लीकेशन लॉन्च हो गया है जिसका सब्सक्रिप्शन कम कीमत में है.

Govinda OTT App: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने जबरदस्त डांस के लिए पहचाने जाते हैं. फिल्मों में भी गोविंदा ने कमाल किया है और वो हर किसी के फेवरेट एक्टर रहे हैं. गोविंदा ने अपना एक ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जिसका हिंट वो कई दिनों से दे रहे थे. गोविंदा ने बताया है कि उनके ओटीटी पर सब्सक्रिप्शन का प्लान क्या है?

एक्टर गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें बताया है कि उनका ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च हो गया है. डाउनलोड करके फिल्में देखी जा सकती हैं. इसकी पूरी डिटेल्स गोविंदा ने डिटेल में दी है.

गोविंदा ने लॉन्च किया अपना ओटीटी ‘फिल्मी लट्टू’

गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें ओटीटी के बारे में जानकारी दी है. गोविंदा ने लिखा, ‘प्रस्तुत कर रहा हूं मेरा ओटीटी ऐप फिल्म लट्टू. अभी डाउनलोड करें और देखिए मेरी फिल्म आ गया हीरो.’

इस वीडियो में गोविंदा की फिल्म आ गया हीरो का टीजर शेयर किया गया है. वीडियो में दिखाया गया कि एंटरटेनमेंट का नंबर 1 ऐप जिसपर 149 रुपये पहले साल के लिए सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और एप्पल स्टोर पर भी डाउनलोड किया जा सकता है.

बता दें, इस एप्लीकेशन पर आपको वेब सीरीज, गोविंदा के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू और पर्दे के पीछे के फुटेज जैसी कई चीजें देखने को मिलेंगी. एंटरटेनमेंट के इस ऐप पर आपको बहुत कुछ मिलने वाला है और इसके बारे में गोविंदा ने ही बताया है. अब इसमें क्या-क्या आपको मिलेगा ये आप जब इस ऐप को डाउनलोड करेंगे तब पता चलेगा.

90’s के सुपरस्टार रहे हैं गोविंदा

गोविंदा ने साल 1986 में आई फिल्म इल्जाम से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘लव 86’, ‘हत्या’, ‘राजा बाबू’, ‘शोला और शबनम’, ‘कूली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘आंटी नंबर 1’, ‘दुल्हे राजा’, ‘भागम भाग’, ‘स्वर्ग’, ‘खुद्दार’, ‘आग’, ‘हम’, ‘बनारसी बाबू’ जैसी बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दी हैं.

- Advertisement -

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो में सानिया मिर्जा ने ऐसा क्यों बोला? कपिल को भी कहा- ‘तू पागल है’!

Great Indian Kapil Show
Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show: इस बार कपिल शर्मा के शो में कपिल और उनके जोक्स दोनों पर सानिया मिर्जा अकेली भारी पड़ती नजर आईं. जितना पूरी टीम मिलकर हंसा रही थी उतना ही सानिया मिर्जा भी हंसा रही थीं.

The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का 11वां एपीसोड स्ट्रीम हो चुका है. इस बार कपिल शर्मा के शो में तीन जानी-मानी खिलाड़ी सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और मैरी कॉम मेहमान के तौर पर कपिल के साथ मस्ती करती दिखीं.

शो की शुरुआत से ही कपिल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में अपने मेहमानों की टांग खींचते दिखे. लेकिन सानिया मिर्जा उनके हर सवाल और जोक का मुंहतोड़ जवाब देती दिखीं. शो में कपिल जैसे ही कोई जोक क्रैक करते उसका मजेदार जवाब सानिया के पास जरूर मौजूद होता.

शो के दौरान जब सानिया ने खींची कपिल की टांग
शो के दौरान ही सानिया मिर्जा को उनके बचपन के दिन याद दिलाते हुए कपिल कहते हैं कि आपने तो बहुत सारे टीवी सीरियल्स देखें हैं अपने जमाने में चलिए एक वैसा ही एक्ट करते हैं.

जब सास बने कपिल की बहू बनी सानिया मिर्जा ने क्रैक किए जोक
सास बनकर कपिल शर्मा बहू के रोल में सानिया की बनाई चाय मांगकर जब उसकी बुराई करते हैं. तो सानिया उन्हें सटीक जवाब देती हैं. दरअसल सास बने कपिल बहू की बुराई करते हुए उन्हें बुरा-भला कहते हैं. इसके जवाब में सानिया मिर्जा कहती हैं, ”ये किन जाहिलों में मैंने शादी कर ली”.

सानिया मिर्जा ने की और भी कई दिलचस्प बातें
सानिया से जब कपिल ने पूछा कि आपकी अगर बायोपिक बने तो आपका रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कौन सी होनी चाहिए. इसके जवाब में सानिया कहती हैं कि वो खुद अपना रोल निभाना चाहेंगी.

इसके अलावा, कपिल जब उनसे शाहरुख के हवाले से कहते हैं कि सानिया की बायोपिक में उन्होंने कहा था कि वो आपके लव इंट्रेस्ट बनना चाहेंगे. इस पर सानिया ने कहा, ”अभी पहले मैं लव इंट्रेस्ट ढूंढ तो लूं. लेकिन अगर शाहरुख होंगे तो मैं खुद फिल्म में काम करूंगी और अक्षय होंगे तो मैं डेफिनेटली करूंगी.”

कपिल को जब सानिया ने कहा- ‘तू पागल है’
कपिल खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक करते हुए कहते हैं कि आप लोग गोल्ड मेडल पर जोक क्रैक करते हैं. इसके जवाब में सानिया फटाक से कहती हैं, ‘तू पागल है’. कपिल हंसते हुए जवाब देते हैं कि अगर मैं अपनी बीवी से ज्यादा किसी से डरता हूं तो वो सिर्फ सानिया ही हैं.

इसके अलावा, कपिल को जब अपनी हर बात का सटीक जवाब सानिया से ही मिलता है, तो वो ये भी कहते हैं कि क्या आप पिछले जन्म में मेरी जेठानी थीं.

हालांकि, ये सब कुछ काफी मजेदार तरीके से बोला गया. सीरियस कुछ भी नहीं था. कुल मिलाकर इस बार कपिल शर्मा एंड टीम के अलावा सानिया मिर्जा ने भी हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

- Advertisement -

Anurag Thakur: क्या Modi 3.0 में अनुराग ठाकुर नहीं होंगे मंत्री? जानें क्यों लग रहे ऐसे कयास

Anurag Thakur
Anurag Thakur

Anurag Thakur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार में अनुराग ठाकुर खेल, युवा मामलों के मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री हैं. ऐसे में उनके फिर से मंत्री बनाए जाने की चर्चा हो रही थी.

Anurag Thakur News: हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. अनुराग ठाकुर को लेकर कहा जा रहा है कि वह मोदी 3.0 सरकार में दिखाई नहीं देने वाले हैं. इस बार शायद बीजेपी उन्हें केंद्रीय मंत्री नहीं बनाए. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि आज संभावित मंत्रियों के साथ नरेंद्र मोदी पीएम आवास पर मुलाकात कर रहे हैं. मगर अभी तक अनुराग यहां नहीं पहुंचे हैं, बल्कि वह अपने घर पर ही हैं.

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में अनुराग ठाकुर को हमीरपुर सीट से चुनावी जीत मिली है. उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल सिंह रायजादा को करीब 2 लाख वोटों से हराया है. वह इस सीट पर पहले भी चुनाव जीत चुके हैं. यही वजह है कि ये मानकर चला जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में एक बार फिर से अनुराग ठाकुर को मौका दिया जा सकता है. पीएम आवास पर हो रही बैठक में संभावित मंत्री हिस्सा ले रहे हैं, जिनके साथ नरेंद्र मोदी संवाद कर रहे हैं. इसमें कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए हैं.

बैठक करने वाले मंत्रियों को आज दिलाई जा सकती है शपथ

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जितने भी नेताओं के साथ नरेंद्र मोदी बैठक कर रहे हैं, उनमें से कई नेताओं को आज शाम केंद्रीय मंत्री के पद पर शपथ दिलाई जा सकती है. इस बीच तेलुगु देशम पार्टी (तीडीपी) नेता जयदेव गल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि पार्टी के सांसद राम मोहन नायडू कैबिनेट मंत्री के पद पर शपथ लेंगे जबकि अन्य सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी को राज्य मंत्री का पद दिया जाएगा. इसी तरह से जेडीयू के नेता भी शपथ लेने वाले हैं. 

मोदी आज लेंगे पीएम पद की शपथ

नरेंद्र मोदी रविवार (9 जून) शाम राष्ट्रपति भवन में एनडीए सरकार के नेता के तौर पर लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. हालांकि, बीजेपी को इस बार बहुमत नहीं मिला है, इस वजह से वह एनडीए सहयोगियों के जरिए मिले समर्थन के आधार पर तीसरी बार सरकार बना रही है. वहीं, नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले दूसरे नेता होंगे. मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए दुनियाभर से मेहमान पहुंच रहे हैं. 

- Advertisement -

PM Modi Oath Ceremony Live: शपथ ग्रहण से पहले चाय पर चर्चा के लिए नेताओं का PM आवास पहुंचना शुरू

PM Modi Oath Ceremony
PM Modi Oath Ceremony

PM Modi Oath Ceremony Live Updates: नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

- Advertisement -

PM Modi Oath Ceremony LIVE: शपथ ग्रहण से पहले प्रयागराज में शुरू हुई पूजा

pm modi
pm modi

PM Modi Oath Ceremony LIVE: नरेंद्र मोदी गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ आज शाम लेने वाले हैं जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. बीजेपी को पूर्ण बहुमत वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के दो पूर्ण कार्यकालों के बाद इस बार चुनावों में अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. शपथ ग्रहण से जुड़ा हर अपडेट जानें यहां

- Advertisement -

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनेंगी शिवांगी जोशी क्या ? यूं किया रिएक्ट एक्ट्रेस ने

Bigg Boss OTT 3
Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3: 21 जून से बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू होने वाला है. अगर आप रियालिटी सीरियल के बड़े फैन हैं, जो जियो सिनेमा पर इसे एंजॉय कर सकते हैं. इस बार सलमान खान की जगह अनिल कपूर ने ली है, वह होस्ट के तौर पर नजर आएंगे. अब शिवांगी जोशी का नाम सामने आ रहा है. एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 हर तरफ चर्चा में है. लोग इस शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह सबसे अच्छे रियलिटी टीवी शो में से एक है. पहला सीजन जहां दिव्या अग्रवाल ने जीता था, वहीं एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब अपने नाम किया था. अब सीजन 3, 21 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. हालांकि रियालिटी शो में इस बार सलमान खान होस्ट के तौर पर नहीं दिखेंगे. जी हां अनिल कपूर ने उन्हें रिप्लेस किया है. इस बार अनिल कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे. उनका धमाकेदार प्रोमो आउट हो गया है. शो में भाग लेने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं. अब इसमें शिवांगी जोशी का नाम भी जुड़ गया है.

ये कंटेस्टेंट्स बिग बॉस ओटीटी 3 का बन सकते हैं हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तनुश्री दत्ता, अहाना देओल, त्रिशला दत्त, भाव्या गांधी, उशमे चक्रवर्ती, अरहान बहल, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, शीजान खान, अनुषा दांडेकर, हर्षद चोपड़ा जैसे स्टार्स को रियालिटी शो में भाग लेने का ऑफर मिला है. लेकिन मेकर्स की ओर अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है. अनुषा ने हाल ही में शो के लिए संपर्क किए जाने से इनकार किया और इसे फर्जी खबर बताया.

- Advertisement -

Mask Tv : रिलीज होते ही छाया मास्क टीवी पर ज़ीरो बजट प्रोडक्शन हाउस !

Mask Tv
Mask Tv

मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म : सुनने में नाम ही थोड़ा अजीब-सा कौतूहल पैदा करता है कि ये आख़िर है क्या ? क्या किसी नये प्रोडक्शन हाउस का इंट्रोडक्शन हो रहा है या फिर यह नाम है वास्तव में.! दरअसल, इसी तरह के सरप्राइजिंग प्रोजेक्ट के लिए मार्केट में मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म को जाना भी.

मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म : सुनने में नाम ही थोड़ा अजीब-सा कौतूहल पैदा करता है कि ये आख़िर है क्या ? क्या किसी नये प्रोडक्शन हाउस का इंट्रोडक्शन हो रहा है या फिर यह नाम है वास्तव में.! दरअसल, इसी तरह के सरप्राइजिंग प्रोजेक्ट के लिए मार्केट में मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म को जाना भी जाता है. अब उसी मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह वेबफिल्म जीरो बजट प्रोडक्शन हाउस के नाम से सात जून को रिलीज़ हुआ है. इस फ़िल्म में एक नयी तरह की कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए मास्क टीवी ने कमर कस लिया है. रिलीज़ होते ही जीरो बजट चारों तरफ सुर्खियां बटोर रहा है और इसको देखने के लिए मास्ट टीवी ओटीटी के उपभोक्ताओं ने अच्छा खासा ट्रैफिक लगा रखा है. जब नाम ही इतना अजीब हो तो उसको देखने के लिए दर्शकों में कौतूहल उत्पन्न होना स्वाभाविक ही है और इसी बात को देखते हुए दर्शक इस प्रोजेक्ट के प्रति अपनी दिलचस्पी दिखा भी रहे हैं. इसको एक खास तरह के दर्शक वर्ग जिसमें युवाओं की संख्या अधिक है वो अधिक आकर्षित/प्रभावित नज़र आती है. 

टैग प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म जीरो बजट के निर्माता हैं अंजू भट्ट और चिरंजीवी भट्ट. इस फ़िल्म का लेखन व निर्देशन किया है बलविंदर सिंह ने. फ़िल्म पूरी तरह से सोशल कॉमेडी जॉनर की है, जिसमें यूथ को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है. फ़िल्म के बारे में निर्मात्री अंजू भट्ट कहती हैं कि हम जब अलग अलग तरह के प्रोजेक्ट करते हैं, तो इसमें विविधताओं और कौतूहल का बेहतरीन सामंजस्य होता है. लोगों को अपने प्रोजेक्ट के प्रति आकर्षित करना और उस प्रोजेक्ट में दर्शकों की पसन्द नापसंद का ख्याल रखना हमारी प्राथमिकता होती है. इसी को मद्देनजर रखते हुए हमने जीरो बजट का निर्माण किया है. सात जून को रिलीज हुआ यह जीरो बजट मास्क टीवी ओरिजिनल सीरीज के तहत चैनल पर उपलब्ध रहेगा. इस जीरो बजट के कलाकार हैं बलविंदर सिंह और जावेद पठान सहित अन्य कलाकार. इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए मास्क टीवी ओटीटी चैनल की क्रिएटिव प्रोड्यूसर मानसी भट्ट कहती हैं कि हम युवाओं और मनोरंजन प्रेमियों के विभिन्न तरह की मांगों का अध्ययन करके समय-समय पर उस पर प्रोजेक्ट का निर्माण करते हैं. हमारा चैनल पूरी तरह से दर्शकों की मांगों को ध्यान में रखकर ही काम करता है और यह जीरो बजट प्रोडक्शन हाउस उसी कड़ी का एक हिस्सा है. उम्मीद है कि यह भी दर्शकों को खूब पसंद आयेगा. यह जानकारी फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया.

- Advertisement -

CWC Meeting: राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग, बैठक में प्रस्ताव पास

CWC Meeting
CWC Meeting

CWC Meeting: लोकसभा चुनाव में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद इंडिया गठबंधन में उत्साह चरम पर है. शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई, जिसमें राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग की गई.

राहुल गांधी पर कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?

कांग्रेस CWC बैठक के बाद कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से कुछ अपेक्षा की है तो उन्होंने पार्टी की ख्वाहिश पूरी की है. आज कांग्रेस पार्टी उनसे गुजारिश करती है कि वो देश की आवाज सदन में उठाएं. कांग्रेस की विजयी उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने कहा, सबकी इच्छा थी कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने. इसमें सभी की सहमति थी.

कांग्रेस पार्टी का पुनरुद्धार शुरू हो गया

कांग्रेस की CWC बैठक के बाद पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, अब कांग्रेस पार्टी का पुनरुद्धार शुरू हो गया है. यह CWC की भावना है. नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, देश का जो जनादेश आया है उसमें भाजपा को संख्या बल भले मिला हो लेकिन नैतिक बल देशवासियों ने विपक्ष को देने का काम किया है. देश की भावना आज विपक्ष के साथ है. इसके लिए कांग्रेस का नेतृत्व विशेष रूप से बधाई का पात्र है. राहुल गांधी ने जिस रूप से निर्भीकता से हर वर्ग की लड़ाई लड़ी मैं समझता हूं वे बधाई के पात्र हैं. हम सबने आग्रह किया कि राहुल गांधी नेता विपक्ष की जिम्मेदारी लें. मालूम हो लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 292 सीटें मिली हैं, जबकि इंडिया गठबंधन ने 234 सीटें जीती. बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे अधिक सीटें जीतने वाली सबसे बड़ी पार्टी बनी. जबकि कांग्रेस को केवल 99 सीटें ही मिलीं.

- Advertisement -

Chandrababu Naidu Oath: 12 जून को चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ, शामिल हो सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Chandrababu Naidu Oath
Chandrababu Naidu Oath

Chandrababu Naidu Oath: तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू 12 जून को तीसरी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

छह साल बाद मार्च, 2024 में नायडू ने राजग में वापसी की और आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनसेना के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा.

नायडू एनडीए के संयोजक भी रहे

राज्य ही नहीं राष्ट्रीय राजनीति में भी नायडू का खासा दबदबा रहा है. वर्ष 1996 और 1998 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने संयुक्त मोर्चा का नेतृत्व किया. 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को समर्थन देने से पहले वह संयुक्त मोर्चा के संयोजक थे. नायडू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक भी रहे.

अर्थशास्त्र में पीएचडी हैं एनचंद्रबाबू नायडू

एनचंद्रबाबू नायडू का जन्म 20 अप्रैल 1950 को आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव नारावरिपल्ले में हुआ था. उनके पिता एन खर्जुरा नायडू एक किसान थे और उनकी मां अम्मानम्मा एक गृहिणी थीं. नायडू ने शेषपुरम के स्कूल से प्राथमिक शिक्षा और चंद्रगिरि के सरकारी स्कूल से 10वीं की. इसके बाद तिरुपति से 1972 में श्री वेंकटेश्वर आर्ट्स कॉलेज से स्नातक और वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में परास्नातक किया. उन्होंने अर्थशास्त्र में पीएचडी भी की है.

- Advertisement -

Narendra Modi 9 जून को लेंगे PM पद की शपथ, 7 देशों के नेता होंगे शामिल, सुरक्षा ट्रिपल लेयर में होगी

Narendra Modi
Narendra Modi

PM Modi Oath Ceremony: NDA संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी  तीसरी बार 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. राष्ट्रपति ने मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.

PM Third Term Oath: NDA संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. मुर्मू ने मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया. लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA ने 293 सीट पर जीत दर्ज की. जबकि बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो, ड्रोन और ‘स्नाइपर’ को तैनात किया गया है. विदेशी मेहमान राजधानी के लीला, ताज, आईटीसी मौर्या, क्लेरिजस और ओबेरॉय होटल में रुकेंगे. इसके चलते होटलों को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. 

पुलिस और एनएसजी के कमांडो रहेंगे तैनात 

समारोह के दिन दिल्ली पुलिस के स्वाट और एनएसजी के कमांडो राष्ट्रपति भवन एवं विभिन्न अहम स्थानों के आसपास तैनात रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने समारोह के मद्देनजर सुरक्षा योजना बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय और नई दिल्ली जिले में कई बैठकें की. शपथ ग्रहण राष्ट्रपति भवन के अंदर होना है, इसलिए परिसर के अंदर और बाहर तीन-स्तरीय सुरक्षा होगी. ‘बाहरी घेरे’ पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, उसके बाद अर्धसैनिक बल के जवान और ‘भीतरी घेरे’ में राष्ट्रपति भवन की आंतरिक सुरक्षा के जवान तैनात रहेंगे. 

जी-20 शिखर सम्मेलन की तरह होगी व्यवस्था

अधिकारी ने बताया, अर्धसैनिक बलों और दिल्ली सशस्त्र पुलिस (डीएपी) के जवानों की पांच कंपनी सहित लगभग 2500 पुलिस कर्मियों को कार्यक्रम स्थल के आसपास तैनात किए जाने की योजना बनाई गई है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गणमान्य व्यक्ति जिन मार्गों का इस्तेमाल करेंगे, उन पर ‘स्नाइपर’ और सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और नई दिल्ली जिले में अहम स्थानों पर ड्रोन तैनात किए जाएंगे.  उन्होंने बताया कि सुरक्षा घेरा पिछले वर्ष हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान की गई व्यवस्था की तरह ही रहने की संभावना है. 

अधिकारी ने बताया कि रविवार को दिल्ली के मध्य भाग की ओर जाने वाली कई सड़कें बंद की जा सकती हैं या सुबह से ही यातायात में बदलाव किया जा सकता है. राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर शनिवार से ही जांच बढ़ा दी जाएगी. 

ये विदेशी नेता होंगे शामिल

  • श्रीलंका के राष्ट्रपति- रानिल विक्रमसिंघे
  • मालदीव के राष्ट्रपति- डॉ मोहम्मद मुइज्जू
  • सेशेल्स के उपराष्ट्रपति- अहमद अफीक
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री- शेख हसीना
  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री- प्रविंद कुमार जुगनुथ
  • नेपाल के प्रधानमंत्री- पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’
  • भूटान के प्रधानमंत्री- शेरिंग टोबगे

राष्ट्रपति मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को खिलाया दही

राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘राष्ट्रपति ने प्राप्त विभिन्न समर्थन पत्रों के आधार पर पाया कि भाजपा के नेतृत्व वाला राजग गठबंधन नवगठित 18वीं लोकसभा में बहुमत प्राप्त करने तथा एक स्थिर सरकार बनाने की स्थिति में है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री मनोनीत किया जाता है.” विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति रविवार की शाम सात बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. 

राष्ट्रपति मुर्मू ने मोदी को मनोनयन का पत्र सौंपा

मोदी ने शुक्रवार शाम यहां राष्ट्रपति भवन में मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति मुर्मू ने मोदी को मनोनयन का पत्र सौंपा. भाजपा ने ‘एक्स’ पर मुर्मू और मोदी की तस्वीर के साथ एक पोस्ट में कहा, ”राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने राजग के नेता एवं मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दही खिलाकर केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार बनाने का आमंत्रण दिया. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के सभी प्रमुख सहयोगी दल, तेदेपा, जद (यू), शिवसेना और एलजेपी(आर) को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सरकार में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो, ड्रोन और ‘स्नाइपर’ को तैनात किया गया है. विदेशी मेहमान राजधानी के लीला, ताज, आईटीसी मौर्या, क्लेरिजस और ओबेरॉय होटल में रुकेंगे. इसके चलते होटलों को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. 

एनएसजी के कमांडो रहेंगे तैनात 

समारोह के दिन दिल्ली पुलिस के स्वाट और एनएसजी के कमांडो राष्ट्रपति भवन एवं विभिन्न अहम स्थानों के आसपास तैनात रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने समारोह के मद्देनजर सुरक्षा योजना बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय और नई दिल्ली जिले में कई बैठकें की. शपथ ग्रहण राष्ट्रपति भवन के अंदर होना है, इसलिए परिसर के अंदर और बाहर तीन-स्तरीय सुरक्षा होगी. ‘बाहरी घेरे’ पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, उसके बाद अर्धसैनिक बल के जवान और ‘भीतरी घेरे’ में राष्ट्रपति भवन की आंतरिक सुरक्षा के जवान तैनात रहेंगे. 

जी-20 शिखर सम्मेलन की तरह होगी व्यवस्था

अधिकारी ने बताया, अर्धसैनिक बलों और दिल्ली सशस्त्र पुलिस (डीएपी) के जवानों की पांच कंपनी सहित लगभग 2500 पुलिस कर्मियों को कार्यक्रम स्थल के आसपास तैनात किए जाने की योजना बनाई गई है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गणमान्य व्यक्ति जिन मार्गों का इस्तेमाल करेंगे, उन पर ‘स्नाइपर’ और सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और नई दिल्ली जिले में अहम स्थानों पर ड्रोन तैनात किए जाएंगे.  उन्होंने बताया कि सुरक्षा घेरा पिछले वर्ष हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान की गई व्यवस्था की तरह ही रहने की संभावना है. 

अधिकारी ने बताया कि रविवार को दिल्ली के मध्य भाग की ओर जाने वाली कई सड़कें बंद की जा सकती हैं या सुबह से ही यातायात में बदलाव किया जा सकता है. राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर शनिवार से ही जांच बढ़ा दी जाएगी. 

ये विदेशी नेता होंगे शामिल

  • श्रीलंका के राष्ट्रपति- रानिल विक्रमसिंघे
  • मालदीव के राष्ट्रपति- डॉ मोहम्मद मुइज्जू
  • सेशेल्स के उपराष्ट्रपति- अहमद अफीक
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री- शेख हसीना
  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री- प्रविंद कुमार जुगनुथ
  • नेपाल के प्रधानमंत्री- पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’
  • भूटान के प्रधानमंत्री- शेरिंग टोबगे

राष्ट्रपति मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को खिलाया दही

राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘राष्ट्रपति ने प्राप्त विभिन्न समर्थन पत्रों के आधार पर पाया कि भाजपा के नेतृत्व वाला राजग गठबंधन नवगठित 18वीं लोकसभा में बहुमत प्राप्त करने तथा एक स्थिर सरकार बनाने की स्थिति में है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री मनोनीत किया जाता है.” विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति रविवार की शाम सात बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. 

राष्ट्रपति मुर्मू ने मोदी को मनोनयन का पत्र सौंपा

मोदी ने शुक्रवार शाम यहां राष्ट्रपति भवन में मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति मुर्मू ने मोदी को मनोनयन का पत्र सौंपा. भाजपा ने ‘एक्स’ पर मुर्मू और मोदी की तस्वीर के साथ एक पोस्ट में कहा, ”राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने राजग के नेता एवं मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दही खिलाकर केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार बनाने का आमंत्रण दिया. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के सभी प्रमुख सहयोगी दल, तेदेपा, जद (यू), शिवसेना और एलजेपी(आर) को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सरकार में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.

- Advertisement -
Patna
haze
29 ° C
29 °
29 °
58 %
3.1kmh
0 %
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °