29 C
Delhi
Thursday, September 11, 2025
Home Blog Page 29

पीएम मोदी से दिल्ली में जल्द आमने-सामने मिलेंगे जेलेंस्की, फोन पर लंबी बातचीत

पीएम मोदी से मिलने जल्द भारत आएंगे जेलेंस्की
पीएम मोदी से मिलने जल्द भारत आएंगे जेलेंस्की

PM Modi Conversation With Zelenskyy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच टेलीफोन पर विस्तृत चर्चा हुई. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान पर भारत के दृढ़ रुख से जेलेंस्की को अवगत कराया और द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.

वहीं, जेलेंस्की ने भी बातचीत को सार्थक बताते हुए भारत के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और संकेत दिए कि वह जल्द भारत की यात्रा कर सकते हैं. दोनों नेताओं ने सितंबर में न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा बैठक के दौरान मुलाकात की योजना भी बनाई है.

द्विपक्षीय संबंध और कूटनीतिक मुद्दों पर चर्चा

जेलेंस्की ने कहा कि बातचीत में सभी अहम विषयों पर चर्चा हुई — द्विपक्षीय सहयोग से लेकर मौजूदा वैश्विक हालात तक. उन्होंने भारत के शांति प्रयासों का समर्थन किया और स्पष्ट किया कि यूक्रेन से जुड़ा हर निर्णय उसकी भागीदारी के साथ होना चाहिए.

रूस से ऊर्जा निर्यात पर प्रतिबंध की मांग

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि रूस से कच्चे तेल और ऊर्जा के निर्यात को सीमित करना आवश्यक है, ताकि उसकी वित्तीय क्षमता और युद्ध जारी रखने की ताकत कमजोर हो. उन्होंने कहा कि रूस से गहरे संबंध रखने वाले सभी नेताओं को मास्को को इसी तरह के संदेश भेजने चाहिए.

इसे भी पढ़ें-

Fatehpur News: फतेहपुर में विवाद भड़का; हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, तोड़फोड़, भारी तनाव

दिल्ली में वोट चोरी पर विपक्षी संग्राम; राहुल-प्रियंका हिरासत में, अखिलेश ने बैरिकेडिंग फांदी

अरब सागर में फिर आमने-सामने आएंगी भारत-पाकिस्तान की नौसेना, दुनिया की निगाहें टिकीं

मैंने संविधान की शपथ ली, फिर भी एफिडेविट क्यों मांगा जा रहा? फायर हुए राहुल गांधी

- Advertisement -

Patna News: बापू टावर में पेंटिंग प्रतियोगिता, किलकारी के अभिनयन सिंह बने प्रथम

BEd नामांकन प्रक्रिया ठप!
BEd नामांकन प्रक्रिया ठप!

Patna News: पटना के बापू टावर संग्रहालय में 11 अगस्त 1942 के सचिवालय गोलीकांड के शहीदों की स्मृति में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ‘महात्मा गांधी और बिहार’ विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई.

प्रतियोगिता में किलकारी के अभिनयन सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया. द्वितीय पुरस्कार किलकारी के आदित्य रंजन और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग की वैष्णवी कुमारी को संयुक्त रूप से मिला. तृतीय स्थान किलकारी के आदित्य राज, डीपीएस पटना की मोक्षा चौधरी और अवनी शर्मा ने साझा किया. कार्यक्रम में किलकारी, डीपीएस पटना, राजकीय आदर्श बालक मध्य विद्यालय, कमला नेहरू बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय व केदारनाथ बालिका उच्च विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए.

पुरस्कार समारोह में दी प्रेरणा

बापू टावर के निदेशक विनय कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना जगाते हैं. इस मौके पर उपनिदेशक ललित कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. निर्णायक की भूमिका पटना कला महाविद्यालय की प्राचार्या राखी और प्रसिद्ध कलाकार उमेश शर्मा ने निभायी.

इसे भी पढ़ें-

WhatsApp से हो रही है जासूसी! इन खतरनाक संकेतों को पहचानें और करें बचाव

WhatsApp में धमाकेदार बदलाव! अब Instagram और Facebook से सीधे लगेगी प्रोफाइल फोटो, जानिए कैसे

भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -

Heart Attack: हार्ट अटैक आने से 10 साल पहले मिलते हैं ये संकेत, पहचानकर बच सकती है जान

हृदय रोग के संकेत
हृदय रोग के संकेत

Symptoms of Heart Attack: दिल का दौरा अक्सर अचानक आने वाली घटना मानी जाती है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि हमारा शरीर 10 से 12 साल पहले ही चेतावनी देने लगता है. समस्या यह है कि ये संकेत इतने हल्के और धीमे होते हैं कि लोग इन्हें नज़रअंदाज़ कर देते हैं. हालिया रिसर्च और डॉक्टरों की राय के अनुसार, इस अवधि में शरीर में कई बदलाव होते हैं, जिनमें सबसे प्रमुख है शारीरिक गतिविधियों में कमी.

घटती शारीरिक सक्रियता

हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार के मुताबिक, साइक्लिंग या स्विमिंग जैसी मध्यम से तेज़ गति वाली शारीरिक गतिविधियां, दिल की बीमारी से करीब 12 साल पहले से ही घटने लगती हैं. उम्र के साथ थोड़ी कमी सामान्य है, लेकिन हार्ट डिजीज़ का शिकार होने वाले लोगों में यह गिरावट ज्यादा तेज़ और स्पष्ट होती है, खासकर बीमारी से दो साल पहले.

रिसर्च के निष्कर्ष

JAMA Cardiology में प्रकाशित शोध में लोगों को जवानी से मध्यम उम्र तक ट्रैक किया गया. जिनमें आगे चलकर हार्ट अटैक या अन्य कार्डियोवैस्कुलर समस्याएं हुईं, उनमें 12 साल पहले से गतिविधियों में कमी देखी गई. आखिरी दो साल में यह गिरावट और तेज हो गई, जो बीमारी के नज़दीक आने का संकेत है.

नियमित शारीरिक गतिविधि क्यों जरूरी है

विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि जीवनभर हर हफ्ते कम से कम 150 मिनट मध्यम से तेज़ गति वाली शारीरिक गतिविधि ज़रूरी है. डॉ. कुमार का कहना है कि दिल की बीमारी के बाद एक्सरसाइज शुरू करना देर हो सकती है, इसलिए शुरुआत से ही सक्रिय जीवनशैली अपनाएं.

कैसे पहचानें और बचाव करें

तनाव कम करें, संतुलित आहार लें और पर्याप्त नींद पाएं

अगर आपकी एक्टिविटी लेवल लगातार घट रही है तो इसे नज़रअंदाज़ न करें

रोज़ाना चलने, सीढ़ियां चढ़ने और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज की आदत डालें

नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं, खासकर अगर परिवार में हार्ट डिजीज़ का इतिहास है

इसे भी पढ़ें-

AI सेहत के लिए कितना सुरक्षित? जानें कैसे चैटबॉट्स बन सकते हैं मेंटल हेल्थ का खतरा

Lipstick Reuse Hacks DIY: लिपस्टिक का दोबारा इस्तेमाल ऐसे करें कि सब पूछें ‘कौन-सा प्रोडक्ट है?’

Men’s Grooming Tips: महंगे कपड़े पहनकर भी लगते हो सस्ते? जानिए क्यों

- Advertisement -

Fatehpur News: फतेहपुर में विवाद भड़का; हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, तोड़फोड़, भारी तनाव

फतेहपुर में विवाद भड़का
फतेहपुर में विवाद भड़का

Fatehpur News: फतेहपुर के आबूनगर रेड़इया मोहल्ले में मकबरा-मंदिर विवाद सोमवार को उग्र हो गया. मठ मंदिर संघर्ष समिति के नेतृत्व में भाजपा नेता और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने डाक बंगले से विवादित स्थल तक जुलूस निकाला, हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरती-पूजन किया. इस दौरान अंदर बनी दो मजारों को तोड़ दिया गया. घटना के बाद डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे. करीब 2000 हिंदू पक्ष और 1500 मुस्लिम पक्ष के लोग आमने-सामने हैं. मुस्लिम पक्ष की ओर से पथराव हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं. प्रशासन ने इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग और ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है. हिंदू पक्ष का कहना है कि पूजा-अर्चना करने के बाद ही वे लौटेंगे.

विवाद गहराया, जुलूस और हनुमान चालीसा पाठ

मठ मंदिर संघर्ष समिति के बैनर तले भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल और पूर्व विधायक विक्रम सिंह की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने डाक बंगले से मकबरा स्थल तक जुलूस निकाला और हनुमान चालीसा का पाठ किया.

आरती पूजन और मजार तोड़फोड़ की घटना

हिंदू महासभा के प्रांत उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी 300 भक्तों के साथ मकबरा के अंदर पहुंचे और आरती-पूजन किया. इस दौरान दो मजारों को डंडा मारकर तोड़ दिया गया.

दोनों पक्ष आमने-सामने, प्रशासन अलर्ट

डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं. एक ओर लगभग 2000 लोग हिंदू पक्ष के और दूसरी ओर करीब 1500 लोग मुस्लिम पक्ष के जुटे हैं. माहौल तनावपूर्ण है.

पथराव की घटना, कोई हताहत नहीं

मुस्लिम पक्ष की ओर से पथराव हुआ, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

हिंदू पक्ष का तर्क

भाजपाइयों का कहना है कि वे मकबरे के अंदर पूजा-अर्चना करने के बाद ही वापस जाएंगे.

विवाद की पृष्ठभूमि

अतिप्राचीन इमारत को लेकर मंदिर-मकबरा विवाद लंबे समय से चल रहा है. मंदिर-मठ कमेटी पूजा-अर्चना और सफाई को लेकर अडिग है, जबकि दूसरा पक्ष इंटरनेट मीडिया में इसे मकबरा मानता है.

प्रशासन का बयान और सुरक्षा व्यवस्था

शहर कोतवाल तारकेश्वर राय के अनुसार जब तक कोर्ट का आदेश या पुरातत्व विभाग का पत्र नहीं आता, स्थल को मौजूदा स्थिति में रखा जाएगा. बैरिकेडिंग, सख्त पुलिस पहरा और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-

दिल्ली में वोट चोरी पर विपक्षी संग्राम; राहुल-प्रियंका हिरासत में, अखिलेश ने बैरिकेडिंग फांदी

गलवान के बाद पीएम मोदी का पहला चीन दौरा, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

मंजर ऐसा कि रूह कांप जाए, 10 मिनट में पहुंचे सेना के 150 जवान, बचाई 20 लोगों की जान

बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च

यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश

- Advertisement -

Video: दिल्ली में वोट चोरी पर विपक्षी संग्राम; राहुल-प्रियंका हिरासत में, अखिलेश ने बैरिकेडिंग फांदी

दिल्ली में वोट चोरी पर विपक्षी संग्राम
दिल्ली में वोट चोरी पर विपक्षी संग्राम

Opposition March: बिहार में मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के आरोप पर विपक्ष ने दिल्ली में चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. संसद के मकर द्वार से आयोग मुख्यालय तक निकाले गए मार्च में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. पुलिस ने राहुल-प्रियंका को हिरासत में ले लिया जबकि अखिलेश यादव बैरिकेडिंग कूदकर आगे बढ़ गए, जिन्हें बाद में पकड़ा गया.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि रूट मार्च की अनुमति नहीं थी और हिरासत में लिए गए नेताओं को नजदीकी थानों में भेजा गया. विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिविजन प्रक्रिया के तहत लाखों नाम काटे गए हैं जिससे वोट चोरी की साजिश है.

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद बेहोश

विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद मिताली बाग अचानक बेहोश हो गईं, जबकि महुआ मोइत्रा की तबीयत भी बिगड़ने लगी. इस पर राहुल गांधी ने तुरंत मदद करते हुए उन्हें अस्पताल भिजवाया.

बिहार में चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध दिल्ली तक पहुंचा

बिहार में चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के खिलाफ उठ रही आवाज अब दिल्ली में संसद के मानसून सत्र के दौरान गूंजने लगी है. विपक्ष ने राजधानी की सड़कों पर मार्च निकालना शुरू कर दिया है.

संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकाला जा रहा है

इसे भी पढ़ें-अरब सागर में फिर आमने-सामने आएंगी भारत-पाकिस्तान की नौसेना, दुनिया की निगाहें टिकीं

इंडिया गठबंधन का यह मार्च संसद के मकर द्वार से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक निकाला जा रहा है. इसमें कांग्रेस, सपा समेत कई विपक्षी दलों के बड़े नेता शामिल हैं.

राहुल-प्रियंका गांधी पुलिस हिरासत में

मार्च के दौरान पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया. राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई राजनीतिक नहीं बल्कि संविधान की है और साफ वोटर लिस्ट की मांग कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग से छलांग लगाई

पूरे मार्च मार्ग पर सुरक्षा कड़ी रखी गई थी और बैरिकेडिंग लगाई गई थी. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग से छलांग लगाकर आगे बढ़ने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

हिरासत में लिए गए नेताओं को पुलिस स्टेशन ले जाया गया

दिल्ली पुलिस के अधिकारी दीपक पुरोहित के अनुसार हिरासत में लिए गए विपक्षी नेताओं को नजदीकी पुलिस स्टेशनों में ले जाया गया है. दिल्ली में रूट मार्च की अनुमति नहीं थी, सुप्रीम कोर्ट ने धरने के लिए जंतर-मंतर जाने की सलाह दी है.

विपक्ष मार्च क्यों निकाल रहा है?

इसे भी पढ़ें-मैंने संविधान की शपथ ली, फिर भी एफिडेविट क्यों मांगा जा रहा? फायर हुए राहुल गांधी

विपक्ष का यह मार्च बिहार में चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के खिलाफ है. विपक्ष का आरोप है कि इस प्रक्रिया में कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट चोरी का खतरा है.

मार्च का मार्ग और नेताओं की संख्या

मार्च संसद के मकर द्वार से शुरू होकर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी तय कर चुनाव आयोग के मुख्यालय तक जाएगा. इसमें कांग्रेस के राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और डिंपल यादव सहित कई विपक्षी नेता शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-

गलवान के बाद पीएम मोदी का पहला चीन दौरा, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

मंजर ऐसा कि रूह कांप जाए, 10 मिनट में पहुंचे सेना के 150 जवान, बचाई 20 लोगों की जान

बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च

यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश

- Advertisement -

एनएच-80 पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक, छोटे वाहन डायवर्सन से गुजरेंगे

शस्त्रधारियों के लिए अलर्ट
शस्त्रधारियों के लिए अलर्ट

Bhagalpur News: भागलपुर और कहलगांव के बीच एनएच-80 पर बड़े वाहनों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. जबकि कार, दोपहिया, ऑटो और टोटो जैसे छोटे वाहनों की आवाजाही फिलहाल जारी है. यह निर्णय शंकरपुर और इंग्लिश फरका के पास बनाए गए अस्थायी डायवर्सन तक बाढ़ का पानी आने के कारण लिया गया है.

एनएच के सहायक अभियंता के अनुसार, इंग्लिश फरका के पास पुल निर्माण का काम जारी है, जिसे पूरा होने में करीब तीन महीने और लगेंगे. पुल तैयार होने तक वाहनों के लिए अस्थायी डायवर्सन बनाया गया है. हाल ही में बाढ़ के पानी से शंकरपुर के पास डायवर्जन को हल्का नुकसान हुआ था, जिसे रविवार को मरम्मत कर बहाल कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-थाने के सामने बोरे में शव होने की अफवाह, खुलते ही निकले मुर्गियों के पंख

भारी वाहनों से खतरा, डायवर्सन धंसने की आशंका

अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ के पानी में भारी वाहनों की आवाजाही डायवर्सन को कमजोर कर सकती है, जिससे यह धंस सकता है. इसी कारण एहतियातन बड़े ट्रक और बसों की आवाजाही पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. भारी वाहनों को फिलहाल सन्हौला मार्ग से डायवर्ट किया जा रहा है. छोटे वाहनों पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

अकबरनगर-नाथनगर मार्ग भी बंद

बाढ़ का असर सिर्फ शंकरपुर-इंग्लिश फरका तक सीमित नहीं है. अकबरनगर और नाथनगर के बीच भी एनएच-80 पर पानी भर जाने से यातायात रोक दिया गया है. इस मार्ग पर भी हालात पर नजर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-

भागलपुर में खाना मिलने में देरी पर बाढ़ प्रभावितों का सड़क जाम

बिहार होकर अब रोज पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेन, लाखों लोगों की यात्रा होगी सुखद

एनएच-80 पर दो बाइक की भिड़ंत, पति-पत्नी समेत चार जख्मी

- Advertisement -

Bhagalpur: थाने के सामने बोरे में शव होने की अफवाह, खुलते ही निकले मुर्गियों के पंख

थाने के सामने बोरे में शव होने की अफवाह
थाने के सामने बोरे में शव होने की अफवाह.

Bhagalpur News: मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक प्लास्टिक के बोरे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. थाने के ठीक सामने रखे इस बोरे पर खून के निशान देख स्थानीय लोगों को लगा कि इसके अंदर किसी व्यक्ति का शव है. देखते ही देखते यह बात पूरे मोहल्ले में फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये.

भीड़ बढ़ने की सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों की नजरें बोरे पर टिकी थीं और माहौल में सन्नाटा था. पुलिस ने बोरा खोलकर देखा तो सभी की सांसें थम गईं, लेकिन अंदर से शव नहीं, बल्कि मुर्गियों के कटे हुए पंख निकले.

इसे भी पढ़ें-एनएच-80 पर दो बाइक की भिड़ंत, पति-पत्नी समेत चार जख्मी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, संभावना है कि किसी चिकन शॉप के संचालक या उसके कर्मचारियों ने सफाई के दौरान यह बोरा लापरवाही से यहां फेंक दिया होगा. हालांकि, थाने के ठीक सामने इस तरह का कचरा फेंके जाने पर लोग नाराज दिखे.

स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने कहा कि इस तरह की घटनाएं लोगों में अनावश्यक डर और अफवाह फैलाती हैं. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसी हरकत करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाए.

पुलिस ने बोरा हटाकर मौके की सफाई कराई और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. फिलहाल, मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें-

भागलपुर में खाना मिलने में देरी पर बाढ़ प्रभावितों का सड़क जाम

बिहार होकर अब रोज पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेन, लाखों लोगों की यात्रा होगी सुखद

- Advertisement -

Bhagalpur News: एनएच-80 पर दो बाइक की भिड़ंत, पति-पत्नी समेत चार जख्मी

शस्त्रधारियों के लिए अलर्ट
शस्त्रधारियों के लिए अलर्ट

Bhagalpur News: भागलपुर में औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रविवार को एनएच-80 पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर में चार लोग घायल हो गये. घायलों में नरेंद्र कुमार, उनकी पत्नी और अन्य दो युवक शामिल हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जीरोमाइल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से आ रही नरेंद्र कुमार की बाइक से टकरा गई. टक्कर के बाद दोनों बाइकों पर सवार लोग सड़क पर गिर पड़े. नरेंद्र कुमार और उनकी पत्नी को ज्यादा चोटें आयीं.

इसे भी पढ़ें-जदयू विधायक गोपाल मंडल का सांसद पर हमला; जनता बाढ़ से जूझ रही, सांसद सो रहे

स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार कराया. इस दौरान इलाज के खर्च को लेकर नाराज लोगों ने आरोपित बाइक सवारों की चाबी अपने पास रख ली. हालांकि, बाद में बीच-बचाव से मामला सुलझ गया और दोनों पक्ष घर लौट गये.

इसे भी पढ़ें-

बिहार के इस जिले में 3,20,076 पेंशनधारियों के खाते में आया 35.70 करोड़ की राशि

गंगा के जलस्तर में लगातार इजाफा, 2021 का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर

बाढ़ राहत शिविरों का भागलपुर DM ने किया निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक

DDC ने योजनाओं की समीक्षा में दिखाई सख्ती, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज

बाढ़ से बेहाल भागलपुर; कम्युनिटी किचन बना सहारा, 1381 परिवारों को मिला पॉलिथीन

- Advertisement -

Bihar News: बिहार होकर अब रोज पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेन, लाखों लोगों की यात्रा होगी सुखद

गोरखपुर-पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस के परिचालन में बड़ा बदलाव.
गोरखपुर-पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस के परिचालन में बड़ा बदलाव.

Bihar News: गोरखपुर-पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस के परिचालन में बड़ा बदलाव, यात्रियों की सुविधा में आएगा क्रांतिकारी सुधार. पहले यह ट्रेन हफ्ते में सिर्फ तीन दिन चलती थी, लेकिन अब रोजाना पटरी पर दौड़ेगी. रेलवे के इस फैसले से गोपालगंज, सीवान समेत कई जिलों के लाखों यात्रियों को सीधी और तेज रेल सुविधा का लाभ मिलेगा.

गोरखपुर से पाटलीपुत्रा तक सीधी रेल कनेक्टिविटी

भारतीय रेलवे के मुताबिक गोरखपुर से पाटलीपुत्रा जाने वाली यह ट्रेन थावे और सीवान होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी. वापसी में भी यही रूट अपनाया जाएगा. रोजाना परिचालन से सीमांचल और सारण प्रमंडल के यात्रियों को पटना आने-जाने में अब लंबा चक्कर या बस का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. सीधे ट्रेन से सफर आसान और समय की बचत होगी.

यात्रियों को बड़ी राहत, व्यापार और शिक्षा को भी फायदा

अब तक हफ्ते में तीन दिन की सुविधा होने से व्यापारियों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी. नई व्यवस्था से करीब 25 लाख लोग सीधे जुड़ेंगे. यात्रियों का कहना है कि रेलवे का यह कदम बेहद सराहनीय है. अगर भविष्य में इस रूट पर और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई तो यह पूरे इलाके की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा.

इसे भी पढ़ें-

बिहार के इस जिले में 3,20,076 पेंशनधारियों के खाते में आया 35.70 करोड़ की राशि

गंगा के जलस्तर में लगातार इजाफा, 2021 का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर

बाढ़ राहत शिविरों का भागलपुर DM ने किया निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक

DDC ने योजनाओं की समीक्षा में दिखाई सख्ती, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज

बाढ़ से बेहाल भागलपुर; कम्युनिटी किचन बना सहारा, 1381 परिवारों को मिला पॉलिथीन

- Advertisement -

Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम को चुनाव आयोग का नोटिस, 2 वोटर आईडी मामले में मांगा जवाब

Deputy CM Vijay Kumar Sinha
Deputy CM Vijay Kumar Sinha

Bihar News: चुनाव आयोग ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को नोटिस जारी कर पूछा है कि उनका नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में क्यों दर्ज है. विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान उनका नाम 182-बांकीपुर और 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों में पाया गया है. बिहार के बांकीपुर विधानसभा के निर्वाचक निबंधन अधिकारी द्वारा 14 अगस्त तक लिखित जवाब मांगा है. यह मामला आगामी चुनावों के मद्देनजर चर्चा में है और आयोग उम्मीदवारों की मतदाता सूचियों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठा रहा है. उपमुख्यमंत्री से जल्द जवाब की उम्मीद जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर में खाना मिलने में देरी पर बाढ़ प्रभावितों का सड़क जाम

दो मतदाता सूचियों में नाम होने का मामला

निर्वाचक अधिकारी ने उपमुख्यमंत्री को दोनों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर स्पष्टीकरण मांगा है. यह जांच प्रक्रिया चुनावी निष्पक्षता के लिए जरूरी है.

नोटिस पर जवाब देने की अंतिम तिथि

उपमुख्यमंत्री को 14 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे तक जवाब देना होगा. यदि जवाब नहीं मिला तो चुनाव आयोग आगे की कार्रवाई करेगा.

इसे भी पढ़ें-

बिहार के इस जिले में 3,20,076 पेंशनधारियों के खाते में आया 35.70 करोड़ की राशि

गंगा के जलस्तर में लगातार इजाफा, 2021 का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर

बाढ़ राहत शिविरों का भागलपुर DM ने किया निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक

DDC ने योजनाओं की समीक्षा में दिखाई सख्ती, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज

बाढ़ से बेहाल भागलपुर; कम्युनिटी किचन बना सहारा, 1381 परिवारों को मिला पॉलिथीन

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
76 %
1.6kmh
89 %
Thu
36 °
Fri
35 °
Sat
33 °
Sun
36 °
Mon
31 °