30.4 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025
Home Blog Page 272

Chalbaaz चीन का मुंह होगा बंद! शपथ लेते ही मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Modi government To Rename 30 Places In Tibet: भारत सरकार ने तिब्बत के 30 स्थानों का नाम बदलने का फैसला किया है. जल्द भारतीय सेना इन नए नामों का ऐलान कर सकती है और इससे जुड़ा नक्शा जारी कर सकती है.

केंद्र में सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने कडे़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. ऐसा ही फैसला तिब्बत को लेकर लिया गया है. माना जा रहा है कि इस फैसले से चीन को मिर्ची लगने वाली है. इतना ही नहीं भारत सरकार का यह कदम चीन के लिए जैसे को तैसा जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. द डिप्लोमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने तिब्बत के 30 स्थानों के नाम बदलने की तैयारी कर ली है. इसे चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम बदलने की हरकत का जवाब माना जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी के नेतृत्व में नई NDA सरकार ने तिब्बत के इन स्थानों के नाम बदलने को मंजूरी भी दे दी है. नाम चुनने के लिए गहरी रिचर्स की गई है, इतना ही नहीं ये नाम ऐतिहासिक महत्व और तिब्बती क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. भारतीय सेना जल्द इन नामों का ऐलान करेगी और इन्हें वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ मानचित्रों में शामिल किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने जिन जगहों के नामों को बदलने की मंजूरी दी है, उनमें आवासीय क्षेत्र, पहाड़, नदियां, झील और पहाड़ी दर्रे शामिल हैं. द डिप्लोमैट ने पूर्व खुफिया ब्यूरो अधिकारी बेनू घोष के हवाले से कहा कि PM मोदी अपनी मजबूत छवि के दम पर इन चुनावों को जीतना चाहते थे. इसलिए ये स्वाभाविक है कि वे अपनी छवि को बनाए रखने के लिए तिब्बती स्थानों के नाम बदलने की अनुमति देंगे.उन्होंने कहा, ये भारत द्वारा तिब्बत पर फिर से सवाल उठाने जैसा होगा.

भारत और चीन के बीच गलवान में मई 2020 में हुई हिंसक झड़प के बाद से रिश्ते तनावपूर्ण हैं. दोनों देशों के बीच इस विवाद को लेकर 20 से अधिक बार सैन्य वार्ता हो चुकी है. हालांकि, अभी विवाद पूरी तरह से झुलसा नहीं है. ऐसे में भारत के इस कदम से दोनों के बीच रिश्तों में और तनाव आने की आशंका है. 

इससे पहले चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नामों को बदल दिया था. चीन अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्से पर अपना दावा करता है. जबकि भारत कई बार कड़े शब्दों में साफ कर चुका है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है. चीन द्वारा नाम बदलने पर भारत की ओर से कहा गया था कि मनगढ़ंत नाम रखने से तथ्य नहीं बदलेंगे.

- Advertisement -

BHAGALPUR : सत्संग में वह शक्ति है जो व्यक्ति के जीवन को बदल देता है

 भगवान से मिलने के लिए भाव आवश्यक है : पंकज आचार्य जी

BHAGALPUR:  भगवान से मिलने के लिए भाव आवश्यक है. अशुद्ध जीव कभी धर्म नहीं कर सकता. भागवत कथा से मानव को कर्तव्य बोध होता है. मृत्यु निश्चित होने के बाद भी हम स्वीकार नहीं करते हैं. निष्काम भाव से प्रभु का स्मरण करने वाले लोग अपना जन्म और मरण दोनों सुधार लेते हैं. भगवान की भक्ति में ही शक्ति है. मनुष्य जीवन में जाने अनजाने प्रतिदिन कई पाप होते हैं. उनका ईश्वर के समक्ष प्रायश्चित करना है. एकमात्र मुक्ति पाने का उपाय है. यह बातें तिलकामांझी हटिया दुर्गा मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के तीसरे दिन मंगलवार को पंडित पंकज आचार्य जी महाराज ने प्रवचन में कही. उन्होंने जीवन में सत्संग की महत्ता बताते हुए कहा कि सत्संग में वह शक्ति है जो व्यक्ति के जीवन को बदल देता है. व्यक्तिय को जीवन में क्रोध, लोभ, मोह, हिंसा, संग्रह आदि का त्याग कर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए. भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है. उन्होंने कहा की भागवत कीर्तन ज्ञानी पुरुषों के साथ सत्संग कर ज्ञान प्राप्त करने व अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया. कथा एवं भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये एवं राधे राधे के नारों से इस क्षेत्र का वातावरण भक्ति में हो गया.

- Advertisement -

T20 World Cup 2024: सुपर 8 की दौड़ दिलचस्प, USA भी लिस्ट में शामिल, इन 3 एसोसिएट देशों पर सबकी नजर

T20 World Cup 2024 Super 8 Qualification Chances: वर्ल्ड कप में सुपर-8 की रेस दिलचस्प होती जा रही है. तीन एसोसिएट देश अगले चरण में जाकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैलाने के बेहद करीब हैं.

T20 World Cup 2024 Super 8 Qualification Chances: टी20 वर्ल्ड कप 2024 ने अभी तक सबको हैरत में डाला हुआ है. बहुत कम रैंकिंग वाली टीम उलटफेर कर रही हैं, लो-स्कोरिंग मैचों का रोमांच फैंस पर सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच मेजबान यूएसए (USA) ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, जिसने पाकिस्तान (Pakistan) को सुपर ओवर तक चले मैच में रौंद कर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी. तो चलिए जानते हैं USA समेत कौन से एसोसिएट देश टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में स्थान पक्का कर सकते हैं.

USA को चाहिए एक और जीत! – ग्रुप ए

संयुक्त राज्य अमेरिका की नेशनल टीम पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग ले रही है. जैसे ही USA ने पाकिस्तान को हराया, दुनिया भर के मीडिया ने इस खबर को कवर किया. यह टीम अभी तक वर्ल्ड कप में अपने दोनों मैच जीत चुकी है और ग्रुप ए में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. यूएसए को अभी 2 और मैच खेलने हैं, जिनमें से वह एक भी जीत लेती है तो उसका सुपर-8 में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा.

स्कॉटलैंड रच सकता है इतिहास – ग्रुप बी

स्कॉटलैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड के साथ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. उस मैच में मिला एक अंक अभी तक स्कॉटलैंड के पक्ष में जाता दिख रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद स्कॉटलैंड ने ओमान और नमीबिया को बड़े अंतर से मात दी है. स्कॉटलैंड के अभी 5 अंक हैं और उसका नेट रन-रेट +2.164 है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी इंग्लैंड को सुपर-8 का सपना देखना है तो उसे ओमान और नमीबिया को बहुत बड़े अंतर से हराना होगा. मगर स्कॉटलैंड किसी तरह ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहती है या उनका मैच रद्द भी होता है तो स्कॉटलैंड सुपर-8 में चली जाएगी.

नीदरलैंड्स के पास सुनहरा मौका – ग्रुप डी

नीदरलैंड्स के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं और टीम एकजुट होकर प्रदर्शन कर पाई तो जरूर सुपर-8 में जगह बनाएगी. अभी टीम ने 2 मैचों में एक जीत दर्ज की है और उसे अभी बांग्लादेश और श्रीलंका का सामना करना है. ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका लगभग सुपर-8 में पहुंच चुकी है, लेकिन दूसरा स्लॉट नीदरलैंड्स हासिल कर सकता है. ऐसा करने के लिए डच टीम को अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे.

- Advertisement -

Odisha CM Mohan Manjhi :  ओडिशा को 24 साल बाद मिला नया सीएम, मोहन मांझी बनेंगे मुख्यमंत्री

Odisha CM Mohan Manjhi: बीजेपी ने मोहन मांझी को ओडिशा का सीएम बनाने के साथ पार्वती फरीदा और केवी सिंह देव को भी डिप्टी सीएम बनाया है. ओडिशा में भी बीजेपी ने एक सीएम दो डिप्टी सीएम का फॉर्मुला लगाया है.

Odisha CM Mohan Manjhi: केंद्र में सत्ता गठन के बाद ओडिशा में भी भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीजेपी ने ओडिशा में मोहन मांझी को नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है. ओडिशा में भी बीजेपी ने एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला लगाया है. ओडिशा के दो डिप्टी सीएम होंगे, जिनमें से एक महिला हैं. पार्वती फरीदा और केवी सिंह देव राज्य के डिप्टी सीएम होंगे.

ओडिशा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बहुमत का जादूई आंकड़ा हासिल करते हुए नवीन पटनायक के बीजू जनता दल को सत्ता से बेदखल किया है. नवीन पटनायक साल 2000 से लगातार 2024 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. वो इस पद पर 24 साल और 98 दिन तक रहे. हाल ही में हुए चुनावों में सफलता मिलने के बाद बीजेपी ने अब मोहन मांझी को मुख्यमंत्री चुना है. इसी के साथ राज्य को लगभग ढाई दशक बाद नया मुख्यमंत्री मिला है.

- Advertisement -

Bihar & West Bengal की दो महिलाएं एक-दूसरे के बच्चे के लिए दान करेंगी अपनी-अपनी किडनी

Bihar & West Bengal पीजी हॉस्पिटल में इस सप्ताह पश्चिम बंगाल की एक महिला की किडनी बिहार के एक युवक को प्रत्यारोपित की जायेगी. दूसरी तरफ बिहार की एक महिला बंगाल के युवक के लिए अपनी डोनेट देगी. स्वास्थ्य भवन के मुताबिक राज्य में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में दो राज्यों के निवासियों की सहमति से एक ही समय में किडनी का प्रत्यारोपण किया जा सकेगा.

 Bihar & West Bengal खराब किडनी के बूते जीवन के लिए संघर्ष कर रहे दो युवकों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है. कोलकाता के एसएसकेएम (पीजी) हॉस्पिटल में दोनों के शरीर में दूसरी किडनी का प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांटेशन) किया जायेगा. इसमें खास बात यह है कि इन दोनों मरीजों को दो महिलाओं से किडनी प्राप्त होने को. ये दोनों महिलाएं इन दोनों की माताएं हैं. और सबसे खास यह है कि ये दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बच्चे के लिए किडनी दान (डोनेट) करेंगी.

ये भी पढ़े : Bollywood स्टार जिसने विलेन बन लोगों को डराया, कहलाए इंडस्ट्री के ‘नारद’, दर्दनाक हुआ था अंत, जानें कौन थे वो

कोलकाता के एसएसकेएम (पीजी) हॉस्पिटल में होगा प्रत्यारोपण

अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक, एक-दूसरे के बच्चे के लिए किडनी दान करने वाली इन दोनों माताओं में से एक पश्चिम बंगाल की हैं, जबकि दूसरी बिहार की. पता चला है कि कुछ दिन पहले तक ये एक-दूसरे को जानती भी नहीं थीं. इस बीच, इन दोनों के बच्चों को किडनी की समस्या हुई. चिकित्सीय रिपोर्ट के अनुसार, इनकी किडनियां फेल हो चुकी हैं. इन दोनों युवकों का इलाज एसएसकेएम (पीजी) में ही चल रहा है. इन दोनों का ब्लड ग्रुप इनकी अपनी-अपनी माताओं से मैच नहीं कर रहा था. इलाज के दौरान ही इनकी चिकित्सा से जुड़े डॉक्टरों का ध्यान इस तथ्य पर गया कि ब्लड ग्रुप के हिसाब से इनकी माताओं की किडनियां एक-दूसरे के बच्चे के लिए फिट हो सकती हैं.

माताओं ने एक-दूसरे की संतान के लिए किडनी दान करने का लिया निर्णय

ऐसे में चिकित्सकों की सलाह पर दोनों युवा मरीजों की माताओं ने एक-दूसरे की संतान के लिए किडनी दान करने का निर्णय लिया है.पता चला है कि इसी सप्ताह पीजी हॉस्पिटल में पश्चिम बंगाल की एक महिला की किडनी बिहार के एक युवक को प्रत्यारोपित की जायेगी. दूसरी तरफ बिहार की एक महिला बंगाल के युवक के लिए अपनी डोनेट देगी. स्वास्थ्य भवन के मुताबिक राज्य में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में दो राज्यों के निवासियों की सहमति से एक ही समय में किडनी का प्रत्यारोपण किया जा सकेगा.

दोनों मरीजों के सारे विवरण बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग को भी भेज दिया

इस बीच स्वास्थ्य भवन से दोनों मरीजों के सारे विवरण बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग को भी भेज दिया गया है. हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक, बिहार सरकार ने किडनी ट्रांसप्लांटेशन के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी कर दिया है. दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य एवं शिक्षा निदेशक प्रो डॉ कौस्तुभ नाइक के मुताबिक, अगर पहल सफल रही, तो किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मरीजों के परिजनों को अब ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा.

क्या कहना है पीजी अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रो डॉ अतनु पाल का

पीजी अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रो डॉ अतनु पाल ने कहा, ”दो मरीजों का इलाज चल रहा है. दोनों युवा हैं. किडनी ट्रांसप्लांट इनकी जरूरत है. दोनों की माताएं किडनी डोनेट करने को तैयार तो थीं, लेकिन ब्लड ग्रुप का फर्क आड़े आ रहा था. इन दोनों मरीजों के ब्लड ग्रुप उनकी अपनी माताओं से मेल नहीं खा रहे थे. लेकिन दोनों महिलाओं के ब्लड ग्रुप एक-दूसरे के बच्चों से मिल रहे थे. इसके बाद दोनों परिवारों को समझाने पर दोनों ही तैयार हो गये. मुझे उम्मीद है कि इसी सप्ताह दोनों मरीजों की किडनी का प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़े : Annapurna Devi: मोदी कैबिनेट में अन्नपूर्णा देवी फिर मंत्री बनीं, दोबारा बनीं हैं कोडरमा से  सांसद

- Advertisement -

BIHAR के दो लोगों की JHARKHAND में मौत, तीन लड़कों को तेज रफ्तार डंफर ने रौंदा

लाखीसराय में ट्रकों के टक्कर में चालक की मौत

Bihar: झारखंड के चाईबासा में मजदूरी करने गए मुजफ्फरपुर के मनियारी के तीन लड़कों को तेज रफ्तार डंफर ने रौंद डाला. इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Bihar: मुजफ्फरपुर. झारखंड के चाईबासा में मजदूरी करने गए मनियारी के तीन लड़कों को तेज रफ्तार डंफर ने रौंद डाला. इस हादसे में दो लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतकों की पहचान 33 वर्षीय राजकुमार भगत और 26 वर्षीय दीपू कुमार के रूप में की गयी है, जबकि 25 वर्षीय गुड्डू कुमार इस हादसे में गंभीर रूप से घायल है.

परिजन झारखंड के लिए रवाना

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के छितरौली गांव निवासी तीन युवक झारखंड के चाईबासा में मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण में मजदूरी करने के लिए गए थे. बीती रात डंपर ने तीनों लड़कों को कुचला दिया, दो की मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

मजदूरी करने गया था झारखंड

बताया जा रहा है कि मृतक राजकुमार भगत को तीन लड़की और दो लड़का है. वहीं दीपू का भी एक पुत्र है. दोनों परिवार के भरण पोषण के लिए मजदूरी करते थे. परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण झारखंड कमाने गए थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. पांच दिन पहले ही काम करने के लिए झारखंड के चाईबासा गए थे.

- Advertisement -

ALAMGIR ALAM ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बीजेपी बोली- दबाव में उठाया यह कदम

मंत्री पद से आलमगीर आलम ने इस्तीफा दे दिया. पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को अपना इस्तीफा भेजा है. इस संबंध में आज अधिसूचना जारी हो सकती है.

RANCHI : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद आलमगीर आलम ने सोमवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राजभवन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी हो सकती है. जेल नियमों के तहत उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है. साथ ही कांग्रेस विधायक दल के नेता होने के नाते अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी को भी भेज दिया है. टेंडर कमीशन मामले में गिरफ्तार मंत्री आलमगीर आलम के मंत्रालय का प्रभार फिलहाल सीएम चंपाई सोरेन ने अपने पास रख लिया था. भाजपा मंत्री आलमगीर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रही थी.

15 मई को ईडी ने आलमगीर को किया था गिरफ्तार :

टेंडर कमीशन घोटाला मामले में इडी ने 15 मई को Alam gir Alam को रांची से गिरफ्तार कर लिया था. वह पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं. उनकी गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले ही उनके पीएस संजीव लाल और उनके निजी सहायक जहांगीर आलम के यहां से छापामारी में इडी को करोड़ों रुपये मिले थे.

मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो सकता है

आलमगीर आलम के इस्तीफा देने के बाद अब मुख्यमंत्री समेत कुल 10 मंत्री हैं. चर्चा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जायेगा. श्री आलम की जगह कांग्रेस कोटे से एक मंत्री बनाया जायेगा. वहीं 12वीं मंत्री के रूप में कल्पना सोरेन के नाम की भी चर्चा है. कांग्रेस से दीपिका पांडेय, इरफान अंसारी व अन्य मंत्री बनने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं.

- Advertisement -

Sansad Pappu Yadav के खिलाफ एफआईआर, व्यवसायी से रंगदारी मांगने और धमकी देने का  आरोप

Purniya सांसद पप्पू यादव के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पूर्णिया पुलिस ने सांसद पप्पू यादव और उनके कथित करीबी अमित यादव पर एक फर्नीचर व्यवसायी से रंगदारी मांगने व धमकी देने का मामला दर्ज किया है. पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 10 जून को फर्नीचर व्यवसायी ने एक लिखित आवेदन के माध्यम से उल्लेख किया कि दिनांक 2 अप्रैल 2021 को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा 10 लाख रुपये रंगदारी टैक्स की मांग की गयी थी. वर्ष 2023 के दुर्गापूजा के दौरान मोबाइल व वाट्सएप काल पर 15 लाख रुपये, दो सोफा सेट मांगने के साथ-साथ इनको धमकी व गाली-गलौज किया गया.

लोकसभा चुनाव के दौरान भी सांसद पप्पू यादव के खास अमित यादव की ओर से पांच जून 2024 को मोबाइल पर करीब 10 से 15 कॉल करके अर्जुन भवन, सांसद पप्पू यादव के आवास पर बुलाने व 25 लाख रुपये रंगदारी की बात का उल्लेख फर्नीचर व्यवसायी ने आवेदन में किया है.

जान मारने की धमकी

इसके अतिरिक्त दिनांक चार जून 2024 को दोबारा फर्नीचर व्यवसायी के मोबाइल पर अमित यादव द्वारा धमकी दी गयी कि पांच साल पूर्णिया में ही रहना है. एक करोड़ रुपये नहीं देने पर पूर्णिया छोड़कर जाने की धमकी के साथ जान से मारने की भी धमकी दी गयी.

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

फर्नीचर व्यवसायी द्वारा समर्पित अभ्यावेदन में वर्णित आरोप के आलोक में सांसद पप्पू यादव एवं अमित यादव पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 93/2024 दिनांक 10.06.2024 धारा-385/504/506/34 भादवि दर्ज कर अग्रेतर अनुसंधान किया जा रहा है.

इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मां फर्नीचर बेलौरी के राजा कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

- Advertisement -

Manipur Violence: ‘एक साल से शांति की प्रतीक्षा कर रहा मणिपुर’, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने चेताया

Manipur Violence: पिछले एक साल से हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने हिंसाग्रस्त राज्य को शांति की राह में लाने के लिए प्रयास करने की मांग की.

Manipur Violence: ‘एक साल से शांति की प्रतीक्षा कर रहा मणिपुर’, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने चेताया Mohan Bhagwat 300x165 1

Manipur Violence: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, मणिपुर एक साल से शांति का इंतजार कर रहा है. यह 10 साल से शांत था. ऐसा लगता था कि पुरानी बंदूक संस्कृति खत्म हो गई है. अचानक जो कलह वहां उपज गया या उपजाया गया, उसकी आग में अभी तक जल रहा है. त्राही-त्राही कर रहा है और उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. . मणिपुर की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार करना होगा. चुनावी बयानबाजी से ऊपर उठकर राष्ट्र के सामने मौजूद समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है.

मणिपुर में क्यों भड़की हिंसा

पिछले साल मई में मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी. तब से अब तक करीब 200 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि बड़े पैमाने पर आगजनी के बाद हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. इस आगजनी में मकान और सरकारी इमारतें जलकर खाक हो गई हैं. पिछले कुछ दिनों में जिरीबाम से ताजा हिंसा की सूचना आयी हैं.

लोकसभा चुनाव पर भी मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, चुनाव लोकतंत्र की एक अनिवार्य प्रक्रिया है. इसमें दो पक्ष होने के कारण प्रतिस्पर्धा होती है. चूंकि यह एक प्रतिस्पर्धा है, इसलिए खुद को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाता है. लेकिन इसमें एक गरिमा होती है. झूठ का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. संसद में जाने और देश चलाने के लिए लोगों को चुना जा रहा है. वे सहमति बनाकर ऐसा करेंगे. हमारे यहां सहमति से चलने की परंपरा रही है. यह प्रतिस्पर्धा कोई युद्ध नहीं है. एक-दूसरे की जिस तरह की आलोचना की गई, इससे समाज में मतभेद पैदा होगा और विभाजन होगा.

लोकसभा चुनाव आरएसएस जैसे संगठनों को बेवजह घसीटा गया

मोहन भागवत ने कहा, लोकसभा चुनाव में आरएसएस जैसे संगठनों को भी इसमें बेवजह घसीटा गया. तकनीक की मदद से झूठ को पेश किया गया. झूठ को प्रचारित करने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया. ऐसा देश कैसे चलेगा? इसे विपक्ष कहते हैं. इसे विरोधी नहीं माना जाना चाहिए. वे विपक्ष हैं, एक पक्ष को उजागर कर रहे हैं. उनकी राय भी सामने आनी चाहिए. चुनाव लड़ने की एक गरिमा होती है. उस गरिमा का ख्याल नहीं रखा गया. वही सरकार फिर से सत्ता में आ गई है – एनडीए. यह सही है कि पिछले 10 सालों में बहुत सारी सकारात्मक चीजें हुई हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अब हम चुनौतियों से मुक्त हो गए हैं.

- Advertisement -

Mumbai International Film Festival : संताली फिल्म आंगेन को मिली इंट्री

 Mumbai International Film Festival  18वां मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लौहनगरी जमशेदपुर की संताली फिल्म आंगेन को भी इंट्री मिली है. फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 15 से 21 जून तक मुंबई में होने जा रहा है.

Mumbai International Film Festival : संताली फिल्म आंगेन को मिली इंट्री screenshot 2024 06 10 18 10 07 14 50a74cb5a17e438f206c3407a69e15092987849053074140585

मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 18 वां में लौहनगरी जमशेदपुर की संताली फिल्म आंगेन को भी इंट्री मिली है. फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 15 से 21 जून तक मुंबई में होने जा रहा है. इसमें दिखाई जाने वाली फिल्मों का प्रदर्शन साथ ही साथ दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और पुणे में भी किया जाएगा. संताली फिल्म आंगेन 16 जून को प्रदर्शित होगा. मुंबई समेत उक्त चारों महानगरों में भी फिल्म को प्रदर्शित किया जायेगा. मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार किसी संताली मिली है. आंगेन 12 मिनट की शॉर्ट फिल्म है.


जमशेदपुर से सटे आदिवासी गांव में हुई है फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक रविराज मुर्मू हैं. वे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के छात्र रहे हैं. वे बताते हैं कि आंगेन फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर से सटे आदिवासी बहुल इलाके करनडीह, तुरामडीह, छोलागोड़ा व किनूटोला में की गयी है. इस फिल्म में रामचंद्र मार्डी, सलोनी, जितराई व फूलमनी ने बेहतरीय अभिनय किया है. साहित्यकार, गीतकार व लोक गायक दुर्गाप्रसाद मुर्मू ने इस फिल्म की धून को तैयार किया है.नूनाराम ने फिल्म को म्यूजिक दिया है. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर निशांत राम टेके हैं.


दो कंपनियों ने मिलकर किया है काम
झारखंड की जनजातीय फिल्मों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की बीड़ा कोल्हान के ही पांच युवाओं ने उठायी है. इनमें रविराज मुर्मू, संजय कुमार टुडू, सेराल मुर्मू, कृष्णा सोरेन व राहुल बिरूली हैं. जनजातीय फिल्मों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय फलक पर पहुंचाने के लिए इन्होंने दो फिल्म निर्माण कंपनी बनायी है. इनमें दलमा मोशन पिक्चर्स और सांवता स्टूडियो है. इन दो फिल्म निर्माण कंपनी के बैनर तले ही संताली फिल्म आंगेन का निर्माण हुआ है.


संताली लोक कथा पर बनी है फिल्म
निर्माता-निर्देशक रविराज मुर्मू बताते हैं कि सुदूर गांव देहातों में कई लोक कथाएं हैं. इन लोक कथाओं में जनजातीय समुदाय के अनुभव व संघर्ष का सार छिपा हुआ है. इनमें सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक गहराई है. लोक कथाएं सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सामूहिक सफर की जटिलताओं को भी दर्शाती है. वे बताते हैं कि फिल्म की कहानी धरती और देव लोक की है. देव लोक की एक सुंदरी को धरती के चरवाहा के प्रेम हो जाता है. वह अपनी दिव्य शक्ति से चरवाहा युवक को सम्मोहन कर लेती है और अपने साथ देव लोक में ले जाती है. लेकिन जब वह सम्मोहन से जागता है तो महसूस करता है कि वह देवी के प्रेम में बंधकर उनके लोक में चला आया है. फिर वह वहां से धरती लोक पर चला आता है. कहानी में कई रोचक मोड़ हैं जो लोगों में उत्सुकता को पैदा करते हैं. कहानी पर बारीकी से काम किया गया है. जो दर्शकों को अपने जगह से टस से मस तक नहीं होने देते हैं.

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
26 ° C
26 °
26 °
100 %
0kmh
100 %
Tue
30 °
Wed
32 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
34 °