NARENDRA MODI के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अजीत डोभाल को भी लागतार तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) बनाया गया है.
Narendra Modi के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अजीत डोभाल को भी लागतार तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) बनाया गया है. वे एक बार फिर इसी पद पर बने रहेंगे. पीके मिश्रा को अपने अपने कार्यकाल के दौरान कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा. अमित खरे और तरूण कपूर भी अगले आदेश तक पीएम मोदी के सलाहकार के रूप में बने रहेंगे.
On the approach road of the parallel bridge in Bhagalpur विक्रमशिला सेतु म्यूजियम बनेगा. इसका अपना एक भव्य भवन होगा. यह 2100 वर्गमीटर के बड़े भूभाग में बनाया जायेगा. भू-अर्जन विभाग ने यह जिम्मेदारी सबौर के अंचलाधिकारी को सौंपी है.
On the approach road of the parallel bridge in Bhagalpur विक्रमशिला सेतु म्यूजियम को अपना एक भव्य भवन होगा. यह 2100 वर्गमीटर के बड़े भूभाग में बनाया जायेगा. भू-अर्जन विभाग ने यह जिम्मेदारी सबौर के अंचलाधिकारी को सौंपी है. पत्र लिखकर कहा है कि सरकारी भूमि अगर नहीं है, तो इस आशय का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाये. जमीन उपलब्ध होने पर इसे चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. उन्हें इस बात से भी अवगत कराया गया है कि इस परियोजना की मॉनीटरिंग जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर की जा रही है. इससे पहले सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली (मॉर्थ) ने जिला प्रशासन से जमीन की मांग की थी. मॉर्थ का बिहार में यह पहला मेगा प्रोजेक्ट होगा, जहां म्यूजियम का निर्माण कराया जायेगा. म्यूजियम में प्रशासनिक कार्यालय के अलावा विशाल पार्किंग और अन्य सुविधा भी मिलेगी. यहां यात्री अल्प विश्राम भी कर सकेंगे और कैफेटेरिया से नाश्ता-भोजन आदि कर सकेंगे. इधर, मोर्थ की ओर से मांगी गयी जमीन पर इसकी तलाश शुरू हो गयी है.
समानांतर पुल बनाने वाली एजेंसी ही बनायेगी म्यूजियम
समानांतर पुल बनानेवाली एजेंसी द्वारा ही म्यूजियम और प्रशासनिक भवन बनाने की बात सामने आयी है. साथ ही यह भी लगभग तय है कि म्यूजियम और प्रशासनिक भवन के निर्माण का सारा खर्च समानांतर पुल बनानेवाली ठेका एजेंसी वहन करेगी. यह इपीसी कांट्रेक्ट में पहले से निहित है. म्यूजियम में समानांतर पुल निर्माण को लेकर तकनीकी जानकारी डॉक्यूमेंट्री मोड पर थ्री-डी मॉडल में रहेगा. पुल के मेंटेनेंस का जिम्मा 10 साल तक ठेका एजेंसी के पास ही रहेगा. इसलिए पेंटिंग आदि का मेंटेनेंस वही देखेगी.
म्यूजियम के गैलरी हॉल में भागलपुर के धरोहरों की रहेगी थ्री-डी पेंटिंग
म्यूजियम के गैलरी हॉल में भागलपुर के धरोहरों की थ्री-डी पेंटिंग रहेगी. जो राहगीरों को भागलपुर की विशेषता का बोध करायेगी. पुल के नीचे से क्रूज और कार्गो गुजरेगा. इसके बारे में भी म्यूजियम में जानकारी दी जायेगी. मोर्थ को जमीन उपलब्धता को लेकर रिपोर्ट दी गयी थी, जिसमें जाह्णवी चौक के आसपास इस परियोजना को लेकर 80 फीसदी जमीन उपलब्ध रहने की बात कही गयी थी. इस कारण मॉर्थ ने भागलपुर में जीरोमाइल से लेकर नवगछिया साइड के जाह्नवी चौक के समीप जमीन की मांग की गयी है.
म्यूजियम का ऐसा होगा स्ट्रक्चर
फैसिलिटी एरिया वर्गमीटर में
गैलरी हॉल 300
लाइब्रेरी हॉल 300
कॉमन एंट्रेंस हॉल 300
प्रशासनिक भवन 3 14
स्टोरेज रूम 40
रिसेप्शन 140
सिक्यूरिटी रूम 28
कैफेटेरिया 300
पब्लिक टॉयलेट 210
स्टाफ टॉयलेट 98
स्टाफ आवास 70
म्यूजियम की जमीन के लिए सबौर, जगदीशपुर और खरीक के सीओ से रिपोर्ट मांगी गयी है. सबौर सीओ से फिर कहा गया है. इन अंचलाधिकारियों से विक्रमशिला सेतु के एप्रोच रोड क्षेत्र में उपलब्ध सरकारी जमीन की मांग की गयी है. जमीन की उपलब्धता की रिपोर्ट आयेगी, तो इसको आगे भेज दिया जायेगा. परियोजना के लिए जमीन कम पड़ेगी, तो निजी लोगों की जमीन भी अधिग्रहीत की जा सकती है. -राकेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भागलपुर
Sunny Deolबॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर बॉर्डर 2 लेकर आ रहे हैं. फिल्म की घोषणा एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर की. फैंस इस बारे में जानकर बहुत खुश हो जाएंगे.
Border 2: गदर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर खबरों में बने हुए थे. फैंस फिल्म से जुड़े अपडेट को जानने के लिए बेताब थे और इसे लेकर नयी जानकारी सामने आयी है. बता दें कि बॉर्डर 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. देशभक्ति से भरे इस मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब बॉर्डर 2 के बारे में जानकर फैंस खुश हो जाएंगे.
बॉर्डर 2 को लेकर आ रहे सनी देओल अब बॉर्डर 2 को लेकर सनी देओल ने अपडेट दिया है, जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे. बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर, एक्टर ने एक वीडियो जारी कर ये घोषणा की. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ”एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से. भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2.” फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे. वहीं, इसका निर्देशन अनुराग सिंह करने वाले हैं. पोस्ट पर यूजर्स खूब सारे रिएक्शन दे रहे हैं.
बॉर्डर 2 को लेकर उत्साहित हैं फैंस बॉर्डर 2 में कौन-कौन होंगे, इसे लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की है. इसपर सस्पेंस बरकरार है. पोस्ट पर यूजर्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अब आएगा न मजा. हिंदुस्तान जिंदाबाद. एक यूजर ने लिखा, इंतजार है. गौरतलब है कि बॉर्डर में सनी के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, खन्ना, कुलभूषण खरबंदा, पुनीत इस्सर, राखी, पूजा भट्ट ने काम किया था. वहीं, सनी की अगली फिल्म लाहौर 1947 है, जिसे राजकुमार संतोषी ने निर्देशन किया है. ये खान के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया जा रहा है. इसमें प्रीति जिंटा उनके अपोजिट है.
Bihar: शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने केके पाठक के फैसलों को पलटना शुरू कर दिया है. एस सिद्धार्थ ने जहां यूनिवर्सिटी के खातों पर लगे बैन को हटा दिया, वहीं उन्होंने केके पाठक के एक और फैसले को पलट दिया है. अब एब्सेंट स्टूडेंट का स्कूल से नाम नहीं काटा जायेगा.
Bihar: पटना. शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के साथ ही एस सिद्धार्थ ने केके पाठक के फैसलों को पलटना शुरू कर दिया है. एक एक कर वो केके पाठक के फैसले को बदल रहे हैं. राजभवन में आहूत विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक के बाद एस सिद्धार्थ ने जहां यूनिवर्सिटी के खातों पर लगे बैन को हटा दिया, वहीं उन्होंने केके पाठक के एक और फैसले को पलट दिया है. अब एब्सेंट स्टूडेंट का स्कूल से नाम नहीं काटा जायेगा. शिक्षा विभाग के इस फैसले से सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका जतायी जा रही है.
केके पाठक के आदेश में बढ़ी थी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति
शिक्षा विभाग के तत्कालीन एसीएस केके पाठक ने सख्त आदेश जारी किया था कि जो बच्चे बिना किसी सूचना के तीन दिन या उससे अधिक स्कूल से अनुपस्थित रहेंगे, उनका नाम स्कूल से काट दिया जाएगा. केके पाठक के इस आदेश पर बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों का नाम काट दिया गया था. इसके बाद सरकारी स्कूलों में बच्चों की रिकार्ड उपस्थिति दर्ज होने लगी. बच्चों के आगे स्कूल की आधारभूत संरचना कम पड़ने लगी. स्कूल प्रशासन के लिए एक साथ सभी बच्चों को बैठाना संभव नहीं हुआ तो कई स्कूलों में दो पालियों में कक्षाएं लगने लगी.
नहीं काटा जायेगा किसी का नाम
केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद अब शिक्षा विभाग के नये एसीएस एस सिद्धार्थ ने पाठक के उस आदेश को पलट दिया है. बिहार के सरकारी स्कूलों में अब तीन दिन या उससे अधिक दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं का नाम नहीं काटा जाएगा. अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इसको लेकर सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि किसी भी कारण से जो बच्चे स्कूल नियमित रूप से नहीं आ रहे हैं उनका नाम नहीं काटा जाए. अगर किसी कारण से बच्चा स्कूल नहीं आ रहे है तो शिक्षक, हेडमास्टर और टोला सेवक बच्चे के घर जाकर उसके अभिभावक से मिलें और बच्चे को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें.
Kuwait Building Fire: दक्षिणी कुवैत में मजदूरों की एक इमारत में आग लगने से 49 लोग मारे गए हैं, जिनमें कई भारतीय हैं. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
अंग्रेजी वेबसाइट Onmanorama.Com के मुताबिक, कुवैत के अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ शहर में स्थित छह मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में केरल के 11 नागरिकों की मौत हुई है. इसके अलावा तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश समेत अन्य भारतीय राज्यों के नागरिक भी शामिल हैं.
घटना में मारे गए भारतीयों में रंजीत, शिबू वर्गीस, थॉमस जोसेफ, प्रवीण माधव, लुकोस वडकोट्ट उन्नूनी, भूनाथ रिचर्ड रॉय आनंद, केलू पोनमलेरी, स्टीफन अब्राहम साबू, अनिल गिरी, मुहम्मद शरीफ, साजू वर्गीस, द्वारिकेश पटनायक, पीवी मुरलीधरन, विश्वास कृष्णन, अरुण बाबू, साजन जॉर्ज, रेमंड, जीसस लोपेज, आकाश शशिधरन नायर और डेनी बेबी करुणाकरण शामिल हैं.
इस इमारत में केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारत के लोग रहते थे. यह इमारत एनबीटीसी समूह की है, जिसके मालिक मलयाली व्यवसायी केजी अब्राहम हैं. एनबीटीसी के सुपरमार्केट के कर्मचारी भी इसी इमारत में रहते थे.
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगाफ शहर में मजदूरों के आवास वाली एक इमारत में लगी भीषण आग बुधवार तड़के लगी थी. शुरुआत में कुछ लोगों की मौत की खबर सामने आई. हालांकि, बाद में मौत का आंकड़ा 49 हो गया. इस रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 30 भारतीयों की मौत हो गई है. कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, आग में लगभग 50 मजदूर घायल भी हुए हैं.
इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुवैत के अमीर ने घटना पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.
वहीं, भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन (+965-65505246) नंबर जारी किया है. भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भीषण आग में झुलसे भारतीयों की सहायता की निगरानी करने और मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश लाने के लिए तत्काल कुवैत के लिए रवाना हो गए हैं. वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर कुवैत जा रहे हैं
Arunachal Pradesh CM Pema Khandu: केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इसमें पेमा खांडू को अरुणाचल प्रदेश में विधायक दल का नेता चुना गया.
Arunachal Pradesh CM Pema Khandu: अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में पूर्व मुख्यमंत्री पेमा खांडू को एक बार फिर बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वह एक और कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अब पेमा खांडू राज्यपाल केटी पारनेलक से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इस बीच अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.
ये शपथ ग्रहण समारोह कल ईटानगर में राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया जाएगा. अरुणाचल प्रदेश में नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के साथ बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष की मौजूदगी में सुबह 11 बजे शपथ लेंगे.
#WATCH | Itanagar: Pema Khandu to be the CM of Arunachal Pradesh for another term, re-elected as the Leader of BJP Legislative Party. pic.twitter.com/CenfJ2OvL4
अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री पेमा खांडू उन 10 उम्मीदवारों में से एक थे, जिन्होंने बिना किसी मुकाबले के अपनी सीट जीती. इस प्रचंड जीत के साथ खांडू लगातार तीसरी बार राज्य की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. बता दें कि पेमा खांडू अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के बेटे हैं. साल 2016 में सीएम के रूप में चुने जाने के बाद वह पूर्वोत्तर में बड़े नेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं.
जब उन्हें 2016 में देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया. सितंबर 2016 में खांडू ने कांग्रेस छोड़कर और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल में शामिल हो गए थे. जबकि, इसी साल दिसंबर महीने में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.
विधानसभा चुनावों में BJP ने 46 सीटों पर दर्ज की जीत
बीजेपी ने हाल ही में हुए अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल कर 60 सदस्यों वाली विधानसभा में 46 सीटें जीत कर अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के घटक नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच सीटें मिलीं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को 3 और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) को 2 सीटें मिलीं. गौरतलब है कि, 19 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में तीन निर्दलीय भी विजयी हुए, जिसके परिणाम 2 जून को घोषित किए गए थे.
Rahul Gandhi, India's opposition leader, during a campaign rally in Delhi, India, on Saturday, May 18, 2024. India's election is past the halfway mark, with campaigning between the main political parties heating up just like the soaring temperatures across the country. Photographer: Prakash Singh/Bloomberg via Getty Images
Lok Sabha Elections Result 2024: अयोध्या और उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मिली हार पर कांग्रेस नेता RAHUL GANDHI ने निशाना साधा और कहा कि देश की जनता ने बीजेपी को जवाब दे दिया है.
Lok Sabha Elections Result 2024: लोक सभा चुनाव 2024 के नतीजों ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है, क्योंकि बीजेपी 400 सीटें जीतने का दावा कर रही थी, लेकिन जब नतीजे आए तो बीजेपी 240 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई. सबसे बड़ा झटका बीजेपी को अयोध्या में लगा. फैजाबाद लोकसभा सीट पर सपा के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को हरा दिया. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अयोध्या में बीजेपी की हार की वजह बताई है.
केरल के वायनाड कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने बीते दस सालों में एक समुदाय को दूसरे समुदाय से लड़ाने का काम किया है. चुनावों में मोदी जी संविधान को खत्म करने की बात कर रहे थे, लेकिन देश की जनता ने उनको जवाब दिया है. मोदी केवल अडानी और अंबानी के लिए काम करते हैं, वह देश के गरीबों के लिए काम नहीं करते हैं.
#WATCH | At a public meeting in Kerala’s Wayanad, Congress leader Rahul Gandhi says, “BJP lost in Ayodhya, they lost in Uttar Pradesh. They lost because they were attacking the idea of India. In our constitution, India is called a union of states. India is a union of states,… pic.twitter.com/cFk5gaXOtk
राहुल गांधी ने कहा, ”बीजेपी अयोध्या में हार गई, वे उत्तर प्रदेश में हार गए. वे हार गए क्योंकि वे भारत के विचार पर हमला कर रहे थे. हमारे संविधान में भारत को राज्यों का संघ कहा गया है. भारत राज्यों, भाषाओं, इतिहास, संस्कृति, धर्म और परंपराओं का एक संघ है. आप सभी ने फोटो देखी होगी कि नरेंद्र मोदी ने संविधान को अपने माथे से लगा रखा है. ये देश की जनता ने करवाया है. देश के प्रधानमंत्री को जनता ने संदेश दिया है कि आप संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते.”
राहुल गांधी ने मीडिया पर कसा तंज
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जब चुनाव शुरू हुआ तो बीजेपी का समर्थन करने वाली मीडिया ने कहा कि उन्हें 400 सीटें मिलेंगी. प्रधानमंत्री खुद 400 पार कह रहे थे. उनके सभी वरिष्ठ नेता 400 पार की बात कर रहे थे. एक महीने के बाद वे 300 पार कहने लगे. कुछ समय बाद ‘200 पार’ और सभी ने चुनाव का परिणाम देखा. यह कोई सामान्य चुनाव नहीं था. I.N.D.I.A गठबंधन के खिलाफ पूरा मीडिया था. CBI, ED और पूरा प्रशासन हमारे खिलाफ था. चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के अनुकूल चुनाव की रूपरेखा तैयार की. तमाम प्रयासों के बाद भी प्रधानमंत्री वाराणसी में हार से बमुश्किल बच पाए. भाजपा अयोध्या तक में हार गई, वे उत्तर प्रदेश में भी हार गए.
SONAKSHIने खुद अपनी वेडिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही है कि एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने वाली हैं.
पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड सुपरस्टार सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरें इंटरनेट पर तूल पकड़ रही थीं. जहां फैंस शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, वहीं सब ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर इस हाई-प्रोफाइल वेडिंग में कौन-कौन से गेस्ट नजर आएंगे. इन सभी खबरों और बहस के बीच, बीते दिनों उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बयान दिया था, जिसने इंटरनेट पर मानों आग लगा दी थी. उन्होंने कहा था, “आजकल के बच्चे बताते हैं, पूछते नहीं है, बस डिसीजन सुना देते हैं.” इन दो शब्दों ने इंटरनेट को दो गुटों में बांटकर सोनाक्षी को एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया है.
जहीर इकबाल संग शादी पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी अब सोनाक्षी सिन्हा ने फाइनली अपनी वेडिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने आईडिवा संग बातचीत में कहा, ”सबसे पहले तो यह मेरा निजी मामला है और दूसरी बात, यह मेरी व्यक्तिगत पसंद है. मुझे यह बात समझ नहीं आती कि लोग क्यों इतनी दिलचस्पी ले रहे हैं इस बात में… मेरे मम्मी-पापा से ज्यादा तो लोग मुझे मेरी शादी के बारे में पूछते हैं, जो कि मुझे बहुत मजेदार लगता है. अब मुझे इसकी आदत हो चुकी है. मुझे इससे परेशानी नहीं होती और अब लोग उत्सुक हैं तो क्या ही कर सकते हैं.”
हीरामंडी में नजर आई थी सोनाक्षी सिन्हा शादी की बड़ी खबरों के बीच ऐसे बयान आने से लोग काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. SONAKSHI SINHA शुरू से ही काफी बेबाक और बिंदास रही हैं. वे हमेशा अपना पक्ष खुलकर रखती हैं, लेकिन उनके इस बयान ने कंफ्यूजन को काफी बढ़ा दिया है. सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थी. इस सीरीज में एक्ट्रेस ने “फरीदान” और “रिहाना अप्पा” का किरदार निभाया था. उन्होंने मनीषा कोइराला, आदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शार्मीन सेगल मेहता और ताहा शाह बदुशा के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज के दूसरे सीजन का भी ऐलान किया है.
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: काफी दिनों से ऐसी खबरें हैं कि सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी रचाने जा रही हैं. अब उनकी दोस्त ने सोनाक्षी की शादी को लेकर खुलासा किया है.
हिंदू या मुस्लिम कैसे शादी करेंगी सोनाक्षी ( Image Source : abp live )
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा पिछले काफी वक्त से जहीर इकबाल के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अटकलें हैं कि वह इस महीने में 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड के साथ ब्याह रचाने जा रही हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इस शादी पर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन उनकी शादी के चर्चे जोरों पर हैं. सोनाक्षी और जहीर की शादी पर अब नया अपडेट सामने आया है. चलिए जानते हैं कि क्या अपडेट है.
हिंदू या मुस्लिम किस रीति-रिवाज से होगी शादी सोनाक्षी की शादी को लेकर पहले खबरें थीं कि उनकी शादी एक प्राइवेट मूमेंट है. दोनों मुंबई में शादी करेंगे और इसमें केवल करीबी रिश्तेदार व परिवार के लोग शामिल होंगे. अब सोनाक्षी की एक करीबी दोस्त ने बताया कि सोनाक्षी न तो पहले निकाह करेंगी और न ही हिंदू रीति रिवाज से फेर लेंगी. वह जहीर के साथ सबसे पहले अपनी शादी रजिस्टर्ड करेंगी. इसके बाद 23 जून को रिसेप्शन पार्टी होगी. इस पार्टी में सोनाक्षी के परिवार के लोग, दोस्त शामिल होंगे.
23 जून को होगी शादी की पार्टी जूम से हुई बातचीत के दौरान सोनाक्षी की दोस्त ने बताया कि उनको 23 जून की शाम को सोनाक्षी और जहीर इकबाल के साथ जश्न मनाने का न्योता दिया गया है. हालांकि उसमें रियल शादी का कोई जिक्र नहीं है. सोनाक्षी की दोस्त ने कहा कि या तो वह पहले शादी रजिस्टर्ड करा चुके हैं या फिर 23 जून की सुबह ऐसा कर सकते हैं. लेकिन पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ कोई शादी या ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं होने जा रहा है, सिर्फ एक पार्टी ऑर्गेनाइज होगी.
शादी में ये मेहमान हो सकते हैं शामिल हालांकि अभी तक सोनाक्षी के परिवार के किसी भी सदस्य की तरफ से दोनों की शादी को लेकर कोई बात नहीं की गई है, लेकिन सोनाक्षी के परिवार के करीबी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि शादी की खबर सच है. खबरें हैं कि इस शादी में बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. शादी में सलमान खान, हीरामंडी की पूरी स्टारकास्ट इसके अलावा आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी और वरुण शर्मा आदि शामिल हो सकते हैं.
सोनाक्षी की शादी के बारे में परिवार को नहीं है खबर? सोनाक्षी के परिवार की बात करें तो हाल ही में उनके पिता से जब सोनाक्षी की शादी के बारे में पूछा गया था तो शत्रुध्न सिन्हा ने कहा था कि उनको शादी की कोई जानकारी नहीं है. वहीं सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा ने भी शादी को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार किया था.
Rahul Gandhi On PM Modi : केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (12 जून, 2024) को पीएम मोदी पर निशाना साधते कहा कि नफरत को प्रेम ने हरा दिया.
Rahul Gandhi Speech: 12 जून (बुवार) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं धर्मसंकट में फंस गया हूं कि सांसद रायबरेली से रहूं या वायनाड़ से रहूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि मैं पीएम की तरह भगवान नहीं हूं, लेकिन मनुष्य हूं.
केरल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ”मैं इस दुविधा में हूं कि मैं वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का. मुझे उम्मीद है कि वायनाड और रायबरेली के लोग मेरे फैसले से खुश होंगे.” उन्होंने आगे लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि नफरत को प्रेम ने और अहंकार को विनम्रता ने पराजित कर दिया.
My dilemma is whether I should be MP of Wayanad or Rae Bareli: Rahul Gandhi in Kerala
रायबरेली और वायनाड से राहुल गांधी ने की जीत दर्ज राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश (UP) के रायबरेली लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को 3,90,030 मतों के अंतर से हराया था. वहीं, वायनाड में राहुल गांधी ने माकपा की एनी राजा को हराया है.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था, लेकिन अमेठी में उन्हें स्मृति ईरानी ने हरा दिया था. इस बार राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड सीट दोनों से जीत गए हैं. ऐसे में उन्हें एक सीट चुननी होगी.
हालांकि, इस बार नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाला अमेठी फिर से कांग्रेस के खाते में आ गया है. यहां से किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को चुनाव हराया है.