Purnia News : नगर परिषद बनमनखी शहर के 183 गरीब परिवारों के लिए शौचालय निर्माण का काम शुरू करने जा रही है. सभापति संजना देवी ने इसकी जानकारी दी और बताया कि शहर के गरीबों को खोज-खोज कर लाभुकों का चयन किया जाएगा.
नगर परिषद शहर के गरीबों से शौचालय निर्माण के लिए फार्म भरवाएगी और लाभुक एक सप्ताह के भीतर इसे नगर परिषद कार्यालय में जमा करेंगे. फार्म की जांच और स्थल निरीक्षण के बाद पात्र लाभुकों को निर्माण राशि उनके बैंक खाते में दो किस्तों में भेजी जाएगी. पहली किस्त में साढ़े सात हजार और दूसरी किस्त में साढ़े चार हजार रुपये लाभुकों को प्राप्त होंगे. सभापति संजना देवी ने कहा कि शौचालय निर्माण से गरीबों का सपना साकार होगा और शहर स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ्य की ओर बढ़ेगा. इस पहल से बनमनखी शहर की सामाजिक और पर्यावरणीय स्थिति में सुधार होगा और सभी नागरिकों के जीवन स्तर में वृद्धि होगी.
लाभुक चयन और प्रक्रिया
शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों का चयन फार्म भरने के आधार पर किया जाएगा. फार्म जमा करने के बाद नगर परिषद कर्मियों द्वारा स्थल निरीक्षण और पात्रता जांच की जाएगी.
निर्माण राशि और भुगतान
योग्य लाभुकों को बैंक खाते में दो किस्तों में राशि हस्तांतरित की जाएगी. पहली किस्त में साढ़े सात हजार और दूसरी किस्त में साढ़े चार हजार रुपये भेजे जाएंगे.
Purnia News: पूर्णिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में राजस्व महाअभियान को लेकर अंचलाधिकारी ईशा रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में पटना से आए पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा, विकास कुमार और प्रखंड एवं अंचल स्तरीय सभी कर्मी मौजूद रहे.
राजस्व महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा और इस दौरान प्रत्येक हल्के में जमीन संबंधी मामलों के समाधान के लिए तीन-तीन शिविर आयोजित किए जाएंगे. बैठक में चार अहम मुद्दों—परिमार्जन, छूटी हुई जमाबंदी का निष्पादन, आपसी पंचनामा बंटवारा और उत्तराधिकारी बंटवारा—पर विशेष चर्चा हुई.
अंचलाधिकारी ईशा रंजन ने बताया कि परिमार्जन प्लस के जरिए जमीन से जुड़ी त्रुटियों की पहचान कर उनका निष्पादन किया जाएगा. जमाबंदी पंजी को अपडेट करने और शिकायतों के निपटारे के लिए आवेदन शिविर में आवेदन लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं पहले से मौजूद रहेंगी ताकि लोगों को बार-बार भटकना न पड़े. पटना से आए पदाधिकारी ने अपील की कि सभी लोग आपसी सहयोग के साथ अभियान को सफल बनाएं. अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर व्यक्ति को अपनी जमीन का सही हक मिले और विवाद समाप्त हों. प्रत्येक शिविर का प्रभारी राजस्व कर्मचारी नियुक्त किया गया है.
राजस्व महाअभियान की तैयारी और योजना
अंचलाधिकारी ने बैठक में सभी कर्मियों को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान प्रत्येक हल्के में तीन-तीन शिविर आयोजित किए जाएं. यह शिविर जमीन से जुड़े मामलों के समाधान और शिकायतों के निपटारे के लिए होंगे.
नागरिकों के लिए आवेदन और सुविधा
जनता के लिए आवेदन शिविर में आवेदन लेने और समस्याओं के निपटारे की पूरी व्यवस्था रहेगी. परिमार्जन प्लस के जरिए जमीन संबंधी त्रुटियों को चिन्हित किया जाएगा और जमाबंदी पंजी को अपडेट किया जाएगा.
Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: 14 अगस्त 2025 का दिन कुछ राशि वालों के लिए तरक्की, आर्थिक लाभ और नए अवसर लेकर आ रहा है, जबकि कुछ को धैर्य और संयम से आगे बढ़ने की जरूरत होगी. ग्रह-नक्षत्रों की चाल आज आपके करियर, पैसों, सेहत और रिश्तों पर असर डालेगी. ज्योतिषाचार्य से जानें आज का विस्तृत राशिफल.
मेष
आज आपके आत्मविश्वास और मेहनत को नई दिशा मिलेगी. काम में आपकी योजनाएं असर दिखाएंगी और किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में सफलता का आनंद मिलेगा. शुभ अंक: 7 │ शुभ रंग: लाल
वृषभ
आर्थिक मोर्चे पर दिन फायदेमंद रहेगा. पुराने अटके काम आगे बढ़ेंगे और परिवार संग समय बिताकर सुकून महसूस करेंगे. शुभ अंक: 4 │ शुभ रंग: हरा
Traffic Divert: रामगढ़ में 16 और 17 अगस्त को ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. दरअसल, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सख्त ट्रैफिक प्लान लागू किया है. रांची से रामगढ़ जाने वाले मार्ग विशेष रूप से प्रभावित होंगे और करीब 24 घंटे तक बड़े वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह रोक रहेगी.
सुबह 8 बजे से 24 घंटे तक नो एंट्री
16 अगस्त की सुबह 8 बजे से लेकर 17 अगस्त की सुबह 8 बजे तक रांची से रामगढ़ की ओर जाने वाले सभी बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इन वाहनों को सिकिदरी, रामगढ़ और पेटरवार के पास ही रोकने की व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक कंट्रोल के लिए गोला चौक समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल और पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी.
श्राद्ध भोज की तैयारियां जोर पर
शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में होने वाले श्राद्ध भोज को लेकर प्रशासन ने पार्किंग, सड़क व्यवस्था और हेलीपैड तक सभी सुविधाएं सुनिश्चित की हैं. गोला से नेमरा तक सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं, जबकि नेमरा में 10 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, जहां गुरुजी की जीवनी प्रदर्शित होगी. बरलांगा चौक से नेमरा जाने वाली सड़क पर डिवाइडर बनाया गया है और लुकायाटांड़ हेलीपैड के पास कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
सुथरपुर चौक पर पुलिस पिकेट और बैरिकेडिंग की गई है ताकि भीड़ को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाया जा सके. प्रशासन का दावा है कि पूरे कार्यक्रम के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
Arjun Tendulkar Net Worth: क्रिकेट की दुनिया में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम हर कोई जानता है और अब उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में अर्जुन ने अपनी करीबी दोस्त सानिया चंडोक से सगाई कर अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत की है. दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं और सगाई में परिवार के सदस्यों के साथ चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए। ऐसे समय में फैन्स के लिए यह जानना दिलचस्प है कि अर्जुन सालभर में कितनी कमाई करते हैं और उनकी आय के स्रोत क्या हैं.
IPL से अर्जुन की सबसे ज्यादा कमाई
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और लोअर ऑर्डर बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर, कम उम्र से ही क्रिकेट के मैदान पर सक्रिय रहे हैं. वह घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन की कुल संपत्ति करीब 22 करोड़ रुपये है और उनकी आय का सबसे बड़ा जरिया आईपीएल है.
अर्जुन को पहली बार 2021 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. अगले साल यानी 2022 में उन्हें 30 लाख रुपये में फिर से टीम में शामिल किया गया. अब तक अर्जुन आईपीएल से लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये कमा चुके हैं. घरेलू क्रिकेट—रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20—से वह सालाना करीब 10 लाख रुपये अर्जित करते हैं. उनकी कुल सालाना इनकम लगभग 50 लाख रुपये है, जिसमें 75-80% हिस्सा आईपीएल से और बाकी 20-25% घरेलू क्रिकेट से आता है.
अर्जुन अपने पिता सचिन तेंदुलकर के साथ मुंबई के पॉश इलाके में स्थित एक शानदार बंगले में रहते हैं. 6000 वर्ग फीट में फैले इस घर में कई मंजिलें, दो बेसमेंट और एक सुंदर छत है. हरे-भरे गार्डन से लेकर मॉडर्न लिविंग रूम और लग्जरी डाइनिंग एरिया तक, यह घर पूरी तरह से शाही अंदाज पेश करता है. 2007 में 39 करोड़ रुपये में खरीदे गए इस बंगले की मौजूदा कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है.
सिर्फ मुंबई ही नहीं, सचिन तेंदुलकर के पास लंदन में भी एक लग्जरी अपार्टमेंट है, जो मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के पास स्थित है. यह फैमिली का पसंदीदा वेकेशन स्पॉट है, जहां गर्मियों की छुट्टियों में वे समय बिताते हैं. इसके पास ही सचिन की क्रिकेट एकेडमी भी है, जहां अर्जुन को अक्सर अभ्यास करते देखा जाता है.
मुंबई के ऐशो-आराम और लंदन के शांत, ऐतिहासिक क्रिकेट माहौल में रहना अर्जुन के जीवन को खास संतुलन देता है. यही मिश्रण उनके करियर और व्यक्तिगत जीवन दोनों में निखार लाता है.
Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस 2025 का जश्न इस बार और भी खास होगा. लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के गवाह बनने के लिए देशभर से 5,000 विशेष अतिथि बुलाए गए हैं. 15 अगस्त को आयोजित समारोह में खेल, कृषि, शिक्षा, ग्राम विकास, सामाजिक कल्याण और सांस्कृतिक योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित आमंत्रण भेजा गया है.
इसमें पारंपरिक वेशभूषा में 1,500 से अधिक लोग शामिल होंगे, जो भारत की विविधता का अनूठा प्रदर्शन करेंगे. खास मेहमानों में अंतरराष्ट्रीय खेल विजेता, प्रगतिशील किसान, प्रेरक सरपंच, युवा लेखक, नवाचारकर्ता, स्वयंसेवक और आदिवासी बच्चे शामिल हैं.
सामाजिक व सांस्कृतिक योगदानकर्ताओं को भी सम्मान
सूची में एससी/एसटी हब योजना के उद्यमी, विश्वास योजना के स्वयं सहायता समूह, पीएम इंटर्नशिप योजना के प्रशिक्षु, माई भारत स्वयंसेवक, पीएम आवास योजना के लाभार्थी, स्कूल क्विज विजेता और स्वच्छता कार्यकर्ता शामिल हैं. इसके अलावा लखपति दीदी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बचाई गई महिलाएं और बच्चे, योग प्रशिक्षक, ग्राम नेता, आजीविका मिशन से जुड़े समूह, रक्षा नवाचारकर्ता और अंडमान-निकोबार के आदिवासी बच्चे भी इस ऐतिहासिक समारोह के साक्षी बनेंगे.
राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन के तहत प्रशिक्षित व उत्कृष्ट किसान.
औषधीय पौधों के संरक्षण और सतत प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ किसान.
ई-नेगोशिएबल वेयरहाउस रसीद योजना के तहत उत्कृष्ट किसान, व्यापारी व सहकारी समितियां.
खुले में शौच मुक्त प्लस गांवों के प्रेरक सरपंच.
‘कैच द रेन’ अभियान में अव्वल सरपंच.
पीएम युवा योजना के अंतर्गत चयनित श्रेष्ठ युवा लेखक.
पीएम-विकास योजना के तहत कुशल व प्रशिक्षित युवा.
ट्राइफेड की पीएम वन धन योजना के उत्कृष्ट उद्यमी.
राष्ट्रीय एससी/एसटी हब योजना के सफल उद्यमी.
पीएम-दक्ष, श्रेयस और श्रेष्ठ योजना के होनहार छात्र.
विश्वास योजना के अंतर्गत श्रेष्ठ स्वयं सहायता समूह.
एनएसटीएफडीसी के सफल उद्यमी.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पैक्स.
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के प्रेरक प्रशिक्षु.
माई भारत संगठन के सक्रिय स्वयंसेवक.
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी.
दिल्ली के स्कूली क्विज व प्रतियोगिता विजेता.
स्वच्छता अभियान में अव्वल 50 सफाई कर्मी.
‘लखपति दीदी’ योजना के लाभार्थी.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी और मिशन शक्ति के सदस्य.
पुनर्वासित बंधुआ मजदूर, बचाई गई महिलाएं व बच्चे.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रशिक्षक व स्वयंसेवक.
केंद्र/राज्य की सामाजिक कल्याण योजनाओं के संतृप्ति स्तर तक पहुंचे ग्राम नेता.
जीवंत गांवों के प्रतिनिधि.
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूह.
रक्षा उत्कृष्टता में योगदान देने वाले नवप्रवर्तक व उद्यमी.
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के आदिवासी बच्चे.
Approximately 5,000 Special Guests, from different walks of life, have been invited to witness the Independence Day celebrations at Red Fort this year.
1. Indian contingent of Special Olympics 2025 2. Winner of international sports events 3. Gold Medalists of Khelo India Para…
Bihar News: बिहार केभागलपुर में जेडीयू के दो नेताओं के बीच विवाद अब थाने तक पहुंच गया है. सांसद अजय मंडल ने अपनी ही पार्टी के विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. यह शिकायत घोघा थाने में बुधवार (13 अगस्त 2025) को दी गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि विधायक ने सार्वजनिक मंच से सांसद के चरित्र पर सवाल उठाए.
सार्वजनिक मंच पर लगाए गए आरोप
सांसद अजय मंडल के अनुसार, 10 और 12 अगस्त 2025 को विधायक गोपाल मंडल ने मीडिया और सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने बताया कि जिस महिला का नाम लेकर आरोप लगाया गया, वह परिवार की सदस्य है. वर्तमान में वह जेडीयू में बड़े पोस्ट पर हैं.
सांसद अजय मंडल ने अपने आवेदन में लिखा कि विधायक का यह बयान पूरी तरह असत्य और निराधार है. इसका उद्देश्य उनकी सामाजिक, पारिवारिक और मानसिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों से रिश्तेदारों, परिचितों और समाज में उनकी छवि बिगड़ रही है.
‘गोपाल मंडल की आपराधिक छवि’
सांसद ने आरोप लगाया कि विधायक गोपाल मंडल की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है और कई गंभीर मामले विभिन्न थानों में लंबित हैं. उन्होंने थाना प्रभारी से इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
विवादित बयानों के लिए मशहूर विधायक
गोपाल मंडल पहले भी अपने विवादित और तीखे बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इसके बावजूद पार्टी स्तर पर उनके खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस पर चुप्पी साध रखी है.
Bhagalpur News : जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में बाढ़ राहत से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में सुरक्षा और राहत कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए.
जिलाधिकारी ने एंटी रेबीज और एंटी स्नेक वैक्सीन का स्टॉक चेक करने और सर्पदंश होने पर तुरंत अस्पताल भेजने का निर्देश दिया. सामुदायिक किचन की नियमित साफ-सफाई, स्टॉक रिकॉर्ड और प्रभारी के हस्ताक्षर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने प्रभावित वार्डों की सूची सत्यापित करने, सम्पूर्ति पोर्टल को अद्यतन करने और डुप्लीकेट डाटा न होने देने का आदेश दिया. सड़क, नाव परिचालन और जनरेटर लॉग बुक की नियमित समीक्षा भी बैठक में शामिल थी. कृषि क्षति और राहत कैंप में मेडिकल जांच की रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए गए. सभी वरीय अधिकारियों को जीआरओ डाटा चेक करने और प्रभावित व्यक्तियों के लिए स्टॉक व सूची बनाए रखने के आदेश दिए गए.
बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश
एंटी रेबीज और एंटी स्नेक वैक्सीन का स्टॉक सुनिश्चित करना.
सर्पदंश होने पर तुरंत अस्पताल पहुंचाना, कोबरा और करैत के काटने पर विशेष सतर्कता.
सामुदायिक किचन की साफ-सफाई और स्टॉक रिकॉर्ड का रखरखाव.
सम्पूर्ति पोर्टल को 18 अगस्त तक अद्यतन करना और डुप्लीकेट डाटा से बचना.
प्रभावित वार्डों/पंचायतों की सूची सत्यापित करना और वीडियो ग्राफी करना.
कृषि क्षति रिपोर्ट बीएओ और बीडीओ से प्राप्त करना.
सड़क, नाव परिचालन और जनरेटर लॉग बुक का नियमित सत्यापन.
चापाकल और भंडार पंजी तैयार करना तथा प्रभावित व्यक्तियों की सूची बनाना.
Bhagalpur News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड का भव्य पूर्वाभ्यास सैंडिस कंपाउंड में किया गया. परेड में शामिल जवानों और एनसीसी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया.
परेड का निरीक्षण सबसे पहले वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने किया. उनका स्वागत एनसीसी छात्राओं ने मंच तक एस्कॉर्ट कर किया. तत्पश्चात जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी का आगमन हुआ और उन्होंने भी परेड में शामिल जवानों की सलामी ली. जिलाधिकारी ने वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान संपन्न हुआ. परेड में बिहार विशेष सशस्त्र बल, जिला बल और महिला सशस्त्र बल की कई बटालियन के जवान शामिल रहे. एनसीसी छात्राएं, स्काउट एवं गाइड भी परेड में उपस्थित रहे, जिससे समारोह की भव्यता और बढ़ गई.
परेड में शामिल बटालियन
बिहार विशेष सशस्त्र बल-05 गंगा कंपनी, परिचारी अकबर राय, द्वितीय परेड कमाण्डर, प्लाटून नंबर-01
जिला बल, भागलपुर, परिचारी अंजली कुमार-01, प्रथम परेड कमाण्डर, सैंडिस कंपाउंड प्लाटून नंबर-02
Millionaires Village: भारत के गांवों को अक्सर गरीबों का बसेरा माना जाता है, लेकिन यह धारणा हमेशा सच नहीं होती. गुजरात का कच्छ जिला ऐसा ही एक गांव समेटे हुए है, जिसे ‘एशिया का सबसे अमीर गांव’ और ‘करोड़पतियों का गांव’ कहा जाता है. मधापार गांव की समृद्धि की वजह इसके हर घर में रहने वाले संपन्न लोग और विदेशों में बसे एनआरआई हैं, जिन्होंने स्थानीय अर्थव्यवस्था को विश्वस्तरीय बना दिया है.
भुज से मात्र 3 किलोमीटर दूर है मधापार
मधापार गांव भुज से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर स्थित है और यह अपनी आधुनिक सुविधाओं और आर्थिक ताकत के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. गांव की समृद्धि का मुख्य कारण इसकी एनआरआई आबादी, मेहनती लोग और अपनी जड़ों से जुड़ाव है. सर्वेक्षण के अनुसार, मधापार की जीवनशैली और आर्थिक स्थिति किसी बड़े शहर से कम नहीं है.
मधापार में लगभग 32,000 से 42,500 लोग रहते हैं, जिनमें 65% से अधिक लोग विदेशों में बसे हैं. ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा और अफ्रीका में बसे ये लोग अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा गांव में जमा करते हैं. गांव में 17 प्रमुख बैंकों की शाखाएं हैं, जिनमें एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक शामिल हैं. कुल जमा राशि 5,000 से 7,000 करोड़ रुपये बताई जाती है, प्रति व्यक्ति औसतन 15-20 लाख रुपये. डाकघरों में भी लगभग 200 करोड़ रुपये जमा हैं, जो मधापार की वित्तीय मजबूती को दर्शाते हैं.
समृद्धि का रहस्य: एनआरआई और कृषि
गांव की समृद्धि का सबसे बड़ा कारण इसकी एनआरआई आबादी है. 1,200 से 1,500 परिवार विदेशों में रहते हैं और अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा गांव के बैंकों और डाकघरों में जमा करते हैं. ये लोग मुख्य रूप से लेउवा पाटीदार समुदाय से हैं, जो व्यापार और निर्माण में सक्रिय हैं. 1968 में लंदन में स्थापित ‘मधापार विलेज एसोसिएशन’ ने विदेश में बसे लोगों को गांव से जोड़कर रखा. साथ ही कृषि भी गांव की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देती है. यहां मक्का, आम और गन्ना की खेती होती है, जो स्थानीय और राष्ट्रीय बाजारों में भेजी जाती है. एनआरआई योगदान और कृषि आय ने मधापार को आर्थिक रूप से सशक्त बना दिया है.
आधुनिक सुविधाएं और शिक्षा
मधापार गांव में आधुनिक सुविधाओं की कोई कमी नहीं है. स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य केंद्र, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल और आधुनिक गौशाला मौजूद हैं. साफ-सुथरी सड़कें, जल आपूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था इसे शहरों से भी बेहतर बनाती हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी मधापार अग्रणी है, जहां प्री-स्कूल से हाई स्कूल तक हिंदी और अंग्रेजी माध्यम की सुविधाएं उपलब्ध हैं.
इतिहास और सांस्कृतिक विरासत
मधापार की स्थापना 12वीं सदी में कच्छ के मिस्त्री समुदाय द्वारा की गई थी. गांव का नाम केजीके समुदाय के मधा कांजी सोलंकी के नाम पर रखा गया, जो 1473-74 में धनेटी से यहां आए थे. समय के साथ विभिन्न समुदायों ने यहां निवास किया, लेकिन लेउवा पाटीदार समुदाय का प्रभाव सबसे अधिक रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
CP Radhakrishnan: देश ने नया उपराष्ट्रपति चुना है. एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने विपक्षी प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराया....