33.2 C
Delhi
Sunday, September 7, 2025
Home Blog Page 17

Dhanbad News : प्रेमिका का नाम हथेली पर लिख कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास

आत्महत्या करने की कोशिश
आत्महत्या के प्रयास से मची सनसनी

Dhanbad News : धनबाद मंडल कारा में रविवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब 22 साल की सजा काट रहा कैदी जितेंद्र रवानी आत्महत्या का प्रयास करते पकड़ा गया. बताया जाता है कि उसने पहले अपनी हथेली पर पेन से प्रेमिका और उसके पिता का नाम लिखा और फिर वार्ड में ही फंदा लगाकर झूल गया.

साथी कैदियों की नजर उस पर पड़ गयी और उन्होंने शोर मचाकर उसे बचाने की कोशिश की. आनन-फानन में जेल प्रशासन ने गंभीर हालत में उसे एसएनएमएमसीएच भेजा, जहां सर्जिकल आईसीयू में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. घटना की खबर मिलते ही सोमवार सुबह से ही परिजन अस्पताल पहुंच गये.

दुष्कर्म के मामले में मिली थी लंबी सजा

जानकारी के अनुसार केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर निवासी जटन रवानी का बेटा जितेंद्र रवानी नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया गया था. भाटडीह ओपी में दर्ज केस की सुनवाई के बाद नवंबर 2024 में कोर्ट ने उसे 22 साल की सजा सुनायी थी. तभी से वह धनबाद मंडल कारा में बंद था. रविवार की देर रात उसने वार्ड में आत्महत्या की कोशिश की.

हालांकि साथी कैदियों ने समय रहते देख लिया, लेकिन तब तक वह फंदे से लटक चुका था. जेल कर्मियों को सूचना दी गयी और फौरन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें-अमन साव गिरोह का तांडव; हाइवा डंपर पर गोलियां बरसाई, बाल-बाल बचा चालक

माता-पिता पहुंचे अस्पताल, हालात पर जतायी चिंता

घटना की खबर लगते ही सोमवार की सुबह कैदी के माता-पिता व अन्य रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे. पिता जटन रवानी ने बताया कि परिवार मनसा पूजा में व्यस्त था. इसी दौरान बेटी का फोन आया कि जितेंद्र की हालत गंभीर है और उसे जेल से अस्पताल लाया गया है. वे लोग भागे-भागे पहुंचे तो देखा कि बेटा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

हथेली पर लिखा सुसाइड नोट

जांच में पता चला कि आत्महत्या से पहले जितेंद्र ने पेन से अपनी हथेली पर सुसाइड नोट लिखा था. उसमें उसने प्रेमिका के प्रति अपने भावनात्मक लगाव का जिक्र किया और लिखा कि उसे प्रेम में धोखा मिला है. आरोप लगाया कि उसी के चलते उस पर गलत मुकदमा किया गया. नोट में प्रेमिका और उसके पिता को ही अपनी दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसने लिखा कि वह उनके बिना नहीं जी सकता और इसलिए यह कदम उठा रहा है.

इसे भी पढ़ें-

बैंक ऑफिसर बनने की रेस में रहना है आगे, तो फटाफट भरें फॉर्म

डाकघरों में 1854 से चली आ रही रजिस्ट्री सेवा होगी बंद, स्पीड पोस्ट बनेगा विकल्प

- Advertisement -

अमन साव गिरोह का तांडव; हाइवा डंपर पर गोलियां बरसाई, बाल-बाल बचा चालक

हाइवा डंपर पर गोलियां बरसाई
हाइवा डंपर पर गोलियां बरसाई

Ranchi News: पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा रेल क्रॉसिंग के पास सोमवार दोपहर 12:15 बजे अमन साव गिरोह ने दहशत फैलाने के इरादे से हाइवा डंपर पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि उस समय चालक जगदीश महतो डंपर की डाली पर तिरपाल खोल रहा था, जिसके चलते वह गोलियों की जद में आने से बच गया.

गोलियों की आवाज सुनते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. राजधर साइडिंग में कोयला खाली करने आए दूसरे ट्रक ड्राइवर भी वाहन छोड़कर भाग निकले. बताया गया कि जिस डंपर (संख्या JH02BJ 0271) पर हमला हुआ, वह हिंडालको कंपनी के अंतर्गत आम्रपाली परियोजना से कोयला ढुलाई करता है.

इसे भी पढ़ें-19 अगस्त से कई राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बदमाश मुंह पर गमछा बांधकर अपाचे बाइक से आए थे. पहले उन्होंने रेल क्रॉसिंग के पास पर्चा फेंका और फिर हाइवा के केबिन पर फायरिंग कर फरार हो गए. गोलियों से डंपर की खिड़की के पास शीशा चटक गया. बरामद पर्चे में “अमन साव गिरोह – आज़ाद सरकार” का नाम दर्ज है, लेकिन हमले की वजह का जिक्र नहीं किया गया है.

पुलिस अलर्ट, जांच तेज

घटना की खबर मिलते ही राजधर पुलिस पिकेट, एसआईएसएफ जवान और पिपरवार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है. बाद में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे.

उन्होंने कहा कि बरामद पर्चे की विश्वसनीयता की जांच की जा रही है. यह घटना उग्रवाद से जुड़ी प्रतीत नहीं होती, बल्कि छोटे-छोटे आपराधिक गिरोहों की करतूत हो सकती है. ऐसे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

बैंक ऑफिसर बनने की रेस में रहना है आगे, तो फटाफट भरें फॉर्म

डाकघरों में 1854 से चली आ रही रजिस्ट्री सेवा होगी बंद, स्पीड पोस्ट बनेगा विकल्प

- Advertisement -

Aaj Ka Mausam : 19 अगस्त से कई राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

1 सितंबर को भारी बारिश से लेकर गरज-चमक तक
1 सितंबर को भारी बारिश से लेकर गरज-चमक तक

Aaj Ka Mausam : मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 19 अगस्त को कोकण (मुंबई समेत), गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. गुजरात और मराठवाड़ा में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 22 अगस्त तक इस क्षेत्र में 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. वहीं, आने वाले सप्ताह में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा.

दक्षिण भारत में तेज बारिश का पूर्वानुमान

आईएमडी के मुताबिक 19 अगस्त को तटीय कर्नाटक और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. 19 से 20 अगस्त तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, कर्नाटक, रायलसीमा, तेलंगाना, केरल और माहे में तेज बारिश हो सकती है. खासतौर पर 19 अगस्त को तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल–माहे क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 20 अगस्त को भी तटीय कर्नाटक में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. अगले पांच दिनों तक रायलसीमा, तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की आशंका बनी रहेगी.

मध्य और पूर्वी भारत में भी बरसात का दौर

मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले सात दिनों तक रुक-रुककर बारिश होगी. विदर्भ क्षेत्र में 19 और 20 अगस्त को अच्छी बरसात हो सकती है, जिसमें 19 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. ओडिशा में 19 अगस्त और फिर 22 से 24 अगस्त तक तेज बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 20 से 22 अगस्त तक भारी बारिश होगी, जबकि गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल और झारखंड में 21 से 24 अगस्त तक बारिश के आसार हैं.

बिहार में 20 से 24 अगस्त तक वर्षा होगी और 22 अगस्त को विशेष रूप से भारी बारिश की चेतावनी है.
पूर्वी मध्य प्रदेश में 21 से 24 अगस्त और पश्चिम मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में 23–24 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

इसे भी पढ़ें-पार्ट थ्री रिजल्ट अधूरा, पीजी प्रवेश को लेकर असमंजस में हजारों विद्यार्थी

उत्तर भारत में भी बदलेगा मौसम का मिजाज

जम्मू-कश्मीर में 19 अगस्त और फिर 22–24 अगस्त के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में अगले सात दिनों तक लगातार वर्षा हो सकती है. 22 से 24 अगस्त तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वी यूपी में 21 से 24 अगस्त तक वर्षा होगी. पश्चिमी राजस्थान में भी 21 और 22 अगस्त को बारिश हो सकती है.

झारखंड के 11 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने झारखंड के 11 जिलों (हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़) में 21 अगस्त से भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. विभाग का कहना है कि 20 अगस्त तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन 21 से पूर्वोत्तर और मध्य क्षेत्रों में बारिश तेज हो जाएगी, जो 23 अगस्त तक जारी रह सकती है.

राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के आसार

राजस्थान में अगले दो-तीन दिनों तक उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है. अगस्त के अंतिम सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने की वजह से पूरे राज्य में मानसून की गतिविधियां और तेज हो जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-

बैंक ऑफिसर बनने की रेस में रहना है आगे, तो फटाफट भरें फॉर्म

डाकघरों में 1854 से चली आ रही रजिस्ट्री सेवा होगी बंद, स्पीड पोस्ट बनेगा विकल्प

- Advertisement -

India Post Vacancy 2025: बैंक ऑफिसर बनने की रेस में रहना है आगे, तो फटाफट भरें फॉर्म

IPPB में नौकरी
IPPB में नौकरी, (फोटो-www.indiapost.gov.in)

India Post Vacancy 2025: बैंकिंग सेक्टर में अधिकारी लेवल की नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट आया है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, जनरल मैनेजर, चीफ एचआर ऑफिसर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक है और पोर्टल जल्द ही बंद हो जाएगा. जो भी उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत www.ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर लें. इसकी डेडलाइन 22 अगस्त 2025 तय की गई है.

IPPB Officer Eligibility: योग्यता

इस भर्ती में चीफ DGM फाइनेंस/जनरल मैनेजर-फाइनेंस/सीएफओ पद के लिए आवेदक का ICAI से CA होना अनिवार्य है. बाकी पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही पद के हिसाब से 15 से 18 साल का प्रोफेशनल अनुभव भी जरूरी है.

इसे भी पढ़ें-डाकघरों में 1854 से चली आ रही रजिस्ट्री सेवा होगी बंद, स्पीड पोस्ट बनेगा विकल्प

Bank Jobs 2025: जरूरी डिटेल्स

Bank Jobs 2025: जरूरी डिटेल्स

  • आयुसीमा- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 38 से 55 वर्ष होनी चाहिए. आयुसीमा की गणना 2 जुलाई 2025 के आधार पर होगी.
  • सैलरी- रेगुलर पोजीशन पर चयनित अभ्यर्थियों को स्केल V से VII के मुताबिक करीब 3,16,627 रुपये से 4,36,271 रुपये तक प्रति माह सैलरी मिलेगी. वहीं कॉन्ट्रेक्चुअल पद पर इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक वेतन मिलेगा.
  • चयन प्रक्रिया- शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू
  • आवेदन शुल्क- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को 150 रुपये और अन्य अभ्यर्थियों को 750 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी.
  • ऑफिशियल वेबसाइट-www.ippbonline.com
  • आवेदन करने का लिंक- IPPB Recruitment 2025 Apply Online Link
  • भर्ती नोटिफिकेशन देखने का लिंक-

IPPB Recruitment 2025 Notification PDF

IPPB Vacancy 2025: वैकेंसी डिटेल्स

पद का नामवैकेंसी
DGM-फाइनेंस/CFO 01, जनरल मैनेजर- फाइनेंस/CFO01
चीफ HR ऑफिसर01
चीफ कंप्लायंस ऑफिसर (कॉन्ट्रेक्चुअल)01
चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (कॉन्ट्रेक्चुअल)01

ऑफिशियल लिंक

वेबसाइट- www.ippbonline.com
ऑनलाइन आवेदन लिंक- IPPB Recruitment 2025 Apply Online
भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ- IPPB Recruitment 2025 Notification

कैसे करें अप्लाई

  • उम्मीदवार www.ippbonline.com पर जाकर Current Opening सेक्शन खोलें.
  • यहां भर्ती का लिंक दिखाई देगा, जिस पर Apply Online क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद पेज ibpsonline.ibps.in पर ओपन होगा.
  • नए यूजर पहले रजिस्ट्रेशन पूरा करें और फिर लॉगिन करें.
  • मांगी गई जानकारी सही-सही भरें और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर लें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और अंतिम तारीख से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना की शुरू

- Advertisement -

डाकघरों में 1854 से चली आ रही रजिस्ट्री सेवा होगी बंद, स्पीड पोस्ट बनेगा विकल्प

रजिस्ट्री सेवा होगी बंद
रजिस्ट्री सेवा होगी बंद(फोटो : सोशल मीडिया)

Registry Post Service Closed: डाक विभाग ने बड़ा बदलाव करते हुए रजिस्ट्री पोस्ट सेवा को खत्म करने का निर्णय लिया है. अब एक सितंबर से डाकघरों में सिर्फ स्पीड पोस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी. यानी, प्रधान डाकघर सहित अन्य सभी डाकघरों में रजिस्ट्री काउंटर का उपयोग अन्य कार्यों में किया जाएगा. विभाग का मानना है कि इस कदम से डाक सेवाएं तेज, आधुनिक और सुविधाजनक बनेंगी.

क्यों लिया गया फैसला

रजिस्ट्री पोस्ट पर डाक विभाग को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता था. पत्र यदि डिलीवर न होकर वापस लौटता, तो उसकी लागत उतनी ही होती जितनी बुकिंग के समय ली गई थी. वहीं, धीरे-धीरे रजिस्टर्ड पोस्ट का उपयोग भी घटता जा रहा था. इन कारणों से इसे स्पीड पोस्ट में मर्ज करने का निर्णय लिया गया.

इसे भी पढ़ें-अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी, नीतीश सरकार लगाएगा 110 करोड़ का तगड़ा ताला

1854 से शुरू हुई थी रजिस्ट्री सेवा

रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा की शुरुआत वर्ष 1854 में हुई थी. इसमें ग्राहकों को डिलीवरी का प्रूफ और रिसीवर के हस्ताक्षर मिलते थे. अब ये सभी सुविधाएं स्पीड पोस्ट में भी उपलब्ध रहेंगी. फर्क सिर्फ इतना होगा कि स्पीड पोस्ट में पार्सल पते पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को दिया जा सकता है, जबकि रजिस्ट्री पोस्ट सिर्फ नामित व्यक्ति को ही सौंपी जाती थी.

स्पीड पोस्ट का शुल्क

50 ग्राम तक के पार्सल (200 किमी से अधिक दूरी) – ₹35

200 ग्राम तक – ₹40 से ₹70

201 से 500 ग्राम तक – ₹50 से ₹90

हर अतिरिक्त 500 ग्राम वजन पर – ₹15 से ₹50 अतिरिक्त शुल्क

क्या कहते हैं पोस्टमास्टर

रजिस्ट्री सेवा को स्पीड पोस्ट में मर्ज करने की सूचना मिली है. जैसे ही विभागीय पत्र प्राप्त होगा, इसे लागू कर दिया जाएगा. -सुबोल सिंह, पोस्टमास्टर, प्रधान डाकघर भागलपुर

इसे भी पढ़ें-

बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल

- Advertisement -

Bhagalpur : सिटी में बदलेगी सफाई की तस्वीर, 3 जोन में बंटा भागलपुर, एजेंसियों पर कसा शिकंजा

सफाई एजेंसियों पर कसा शिकंजा
सफाई एजेंसियों पर कसा शिकंजा

Bhagalpur News: भागलपुर में मंगलवार से नयी सफाई व्यवस्था लागू होने जा रही है. नगर निगम ने शहर को तीन जोन में बांटकर मजदूरों और ट्रैक्टरों की तैनाती तय कर दी है. एजेंसियों को भी सख्त हिदायत दी गयी है कि सुधार नहीं दिखा तो भुगतान में 10 फीसदी की बढ़ोतरी रोक दी जाएगी.

नगर आयुक्त शुभम कुमार ने सोमवार को स्वास्थ्य शाखा और निजी सफाई एजेंसियों के साथ बैठक कर नयी सफाई कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया. योजना के तहत शहर को तीन हिस्सों में बांटा गया है. हर जोन में दो ट्रैक्टर और दस मजदूर काम करेंगे. डोर-टू-डोर कचरा उठाव की देखरेख जोनल प्रभारी करेंगे. इसके अलावा सभी डंपिंग स्थलों से कचरा रोजाना शाम सात बजे से रात दस बजे तक उठाया जायेगा.

वार्ड संख्या 1 से 13 तक सफाई नगर निगम करेगा, जबकि वार्ड 14 से 51 में यह काम निजी एजेंसियों को सौंपा गया है. बैठक में नगर आयुक्त ने एजेंसियों को साफ चेतावनी दी कि सफाई में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ तो भुगतान की दर में 10 प्रतिशत की वृद्धि रोक दी जाएगी.

सफाई कर्मियों की समस्याओं पर बनी सहमति, ईपीएफ अपडेट का मिला भरोसा

तय कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारी और सदस्य अपनी समस्याओं को लेकर नगर निगम पहुंचे. बैठक में नगर आयुक्त ने दोनों सफाई एजेंसियों के ठेकेदारों को भी बुलाया. वार्ता में यह सहमति बनी कि ईपीएफ अपडेट करना अनिवार्य होगा और इसके बाद ही एजेंसी को भुगतान जारी होगा.

एजेंसियों ने संघ को कार्यालय नंबर उपलब्ध कराया ताकि मजदूरों की ईपीएफ स्थिति आसानी से ट्रैक की जा सके. वहीं, बंद पड़े खातों को सक्रिय करने और वर्षों से काटी गई राशि का भुगतान कराने का आश्वासन भी दिया गया. त्योहार से पहले मिलेगी अंतर राशि बैठक में एजेंसियों ने भरोसा दिलाया कि मजदूरों की बकाया अंतर राशि का भुगतान त्योहार से पहले कर दिया जाएगा.

20 दिनों में मिलेगा ड्रेस नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि 20 दिनों के भीतर सभी सफाई कर्मियों को ड्रेस उपलब्ध कराया जाए. पुरुष मजदूरों को पैंट-शर्ट और महिलाओं को साड़ी दी जाएगी. इसके साथ ही डोर-टू-डोर सेवा में गरीब परिवारों की महिलाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया.

बैठक के बाद मजदूरों ने नगर आयुक्त के फैसले का स्वागत किया और नारे लगाकर संतोष जताया. उनका कहना था कि तय समयसीमा में समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें-

अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी, नीतीश सरकार लगाएगा 110 करोड़ का तगड़ा ताला

बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल

- Advertisement -

भागलपुर: मेडिकल कॉलेज पावर सबस्टेशन से आज सुबह 7 से 8:30 तक बंद रहेगी बिजली

आज सुबह 7 से 8:30 तक बंद रहेगी बिजली
आज सुबह 7 से 8:30 तक बंद रहेगी बिजली

Bhagalpur News: भागलपुर शहर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय परिसर स्थित पावर सबस्टेशन से जुड़ी बिजली आपूर्ति मंगलवार को सुबह सात बजे से साढ़े आठ बजे तक बाधित रहेगी. इस दौरान सभी फीडरों से सप्लाई बंद रहेगी. तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के सहायक अभियंता विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि सबौर ग्रिड में निर्धारित मेन्टेनेंस कार्य के कारण पावर सब स्टेशन की 33 हजार वोल्ट आपूर्ति लाइन बंद रखी जाएगी. इसके चलते मेडिकल कॉलेज सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी.

ग्रिड में कार्य, कई इलाकों पर असर

अधिकारियों के अनुसार, निर्धारित समय में ग्रिड की देखरेख और तकनीकी कार्य पूरे किए जाएंगे. इस दौरान मेडिकल कॉलेज परिसर और उसके आसपास के कई इलाके प्रभावित रहेंगे. बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस दौरान आवश्यक कार्यों के लिए पहले से वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें.

इसे भी पढ़ें-

अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी, नीतीश सरकार लगाएगा 110 करोड़ का तगड़ा ताला

बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल

- Advertisement -

Bhagalpur : गंगा का पानी घटा, डेंजर लेवल से नीचे जलस्तर, लोगों को मिलेगी राहत

भागलपुर में खतरे के निशान से ऊपर गंगा
भागलपुर में अभी भी खतरे के निशान से ऊपर गंगा.

Bhagalpur News: भागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है. बीते 24 घंटे में नदी का स्तर 21 सेंटीमीटर घटकर 33.47 मीटर पर दर्ज किया गया. यह खतरे के निशान 33.68 मीटर से नीचे आ गया है, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट बताती है कि अगले कुछ दिनों में भी पानी घटने का क्रम जारी रह सकता है.

जल आयोग की रिपोर्ट से उम्मीद

केंद्रीय जल आयोग के ताजा आंकड़े बताते हैं कि फिलहाल गंगा का बहाव कम हो रहा है. बारिश में कमी और जल निकासी की गति तेज रहने के कारण जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है.

बाढ़ का दबाव कम होने की संभावना

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यही रफ्तार रही तो बाढ़ का खतरा टल सकता है. हालांकि, वे यह भी कह रहे हैं कि मौसम में बदलाव के साथ स्थिति फिर बदल सकती है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें-

अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी, नीतीश सरकार लगाएगा 110 करोड़ का तगड़ा ताला

बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल

- Advertisement -

Bhagalpur : मेयर ने किया नाले का उद्घाटन, बारिश में जलजमाव से मिलेगी राहत

मेयर ने किया नाले का उद्घाटन
मेयर ने किया नाले का उद्घाटन

Bhagalpur News: भागलपुर में सोमवार को वार्ड संख्या 39 में पनसल्ला चौक से गुरहट्टा चौक तक ढक्कनयुक्त नाले का शुभारंभ मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने किया. इस योजना पर 15वें वित्त आयोग की मद से लगभग 24 लाख 72 हजार रुपये खर्च किए गए हैं. मेयर ने कहा कि नाले के निर्माण से जलजमाव की समस्या कम होगी और इलाके की सफाई व्यवस्था बेहतर बनेगी.

उन्होंने बताया कि नगर निगम की प्राथमिकता जल निकासी की समस्याओं को स्थायी समाधान देना है ताकि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं सहजता से उपलब्ध हों. उद्घाटन अवसर पर डिप्टी मेयर, वार्ड पार्षद शाहिदा खातून, पार्षद प्रतिनिधि मिंटू कुरैशी, महापौर प्रतिनिधि दीपक शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-

अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी, नीतीश सरकार लगाएगा 110 करोड़ का तगड़ा ताला

बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल

- Advertisement -

Bihar News: अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी, नीतीश सरकार लगाएगा 110 करोड़ का तगड़ा ताला

अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी
अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी

Bihar News: बिहार सरकार ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब उपभोक्ताओं को कम अनाज मिलने की शिकायत खत्म होगी और डीलर भी गोदाम से कम अनाज मिलने की समस्या से निजात पाएंगे. नीतीश सरकार ने इसके लिए 110 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है.

राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अब हर पीडीएस दुकान पर पाश मशीन के साथ-साथ अत्याधुनिक वेट मशीन भी लगाई जाएगी. यह मशीन सीधे मुख्यालय से जुड़ी रहेगी और हर उपभोक्ता को मिलने वाले अनाज की मात्रा का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज होगा. रविवार को पूर्णिया में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि 2005 से पहले गरीबों के लिए सरकारी राशन पाना कठिन संघर्ष जैसा था, लेकिन नीतीश कुमार की पहल से स्थितियां लगातार सुधरी हैं.

पारदर्शिता पर सरकार का जोर

सरकार का कहना है कि पाश मशीन से उपभोक्ताओं को अनाज न मिलने की शिकायत तो लगभग खत्म हो गई थी, लेकिन अब वजन में कमी की शिकायत को भी समाप्त करने के लिए नई तकनीक अपनाई जा रही है. सीएम नीतीश कुमार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब भूखा न सोए और हर परिवार को उसका पूरा हक मिल सके.

डीलर और ग्राहक दोनों को फायदा

नई व्यवस्था से डीलरों की यह शिकायत भी दूर होगी कि उन्हें गोदाम से कम मात्रा में अनाज मिलता है. वहीं, ग्राहक को भी पूरा हक मिलने की गारंटी होगी. मशीन का सीधा कनेक्शन मुख्यालय से होने के कारण किसी स्तर पर हेराफेरी की गुंजाइश नहीं रहेगी.

110 करोड़ का निवेश

इस परियोजना पर राज्य सरकार 110 करोड़ रुपये खर्च करेगी. अधिकारियों का मानना है कि इस फैसले से पीडीएस प्रणाली और मजबूत होगी तथा गरीब तबके को इसका सीधा लाभ मिलेगा. सरकार का दावा है कि यह कदम राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

इसे भी पढ़ें-

बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
33 ° C
33 °
33 °
52 %
2.1kmh
98 %
Sun
33 °
Mon
35 °
Tue
37 °
Wed
36 °
Thu
35 °