19.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
Home Blog

BJP Third List : बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, राघोपुर में अब होगा ‘तेजस्वी बनाम सतीश यादव’ का हाईवोल्टेज मुकाबला

बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट
बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट

Bihar Election 2025 : भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार देर रात बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में 18 नाम शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही पार्टी ने अपने हिस्से की सभी 101 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पूरी कर ली है. सबसे चर्चित राघोपुर सीट से बीजेपी ने यादव उम्मीदवार को मैदान में उतारकर राजनीतिक मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.

राघोपुर से सतीश यादव को टिकट

बीजेपी ने तेजस्वी यादव की पारंपरिक सीट राघोपुर से सतीश यादव को उम्मीदवार बनाया है. यह सीट लंबे समय से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का गढ़ मानी जाती है और यहां से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पार्टी ने भभुआ की विधायक भरत बिंद और मोहनिया की विधायक संगीता पासवान को दोबारा टिकट देकर संगठन के प्रति वफादारी का इनाम दिया है.

इन नेताओं को मिला मौका

बीजेपी की तीसरी सूची में शामिल उम्मीदवारों में रामनगर से नंद किशोर राम, नरकटियागंज से संजय पांडे, बगहा से राम सिंह, लौरिया से विनय बिहारी, नौतन से नारायण प्रसाद, चनपटिया से उमाकांत सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान, कल्याणपुर से सचिंद्र प्रसाद सिंह, चिरैया से लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, कोचाधामन से बिना देवी, बायसी से विनोद यादव, राघोपुर से सतीश यादव, बिहपुर से कुमार शैलेंद्र, पीरपैंती से मुरारी पासवान, रामगढ़ से अशोक सिंह, मोहनिया से संगीता कुमारी, भभुआ से भरत बिंद और गोह से रणविजय सिंह के नाम शामिल हैं.

तीन विधायकों का कटा टिकट

बीजेपी ने इस सूची में अपने तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. इनमें पीरपैंती के ललन पासवान, नरकटियागंज की रश्मि वर्मा और रामनगर की भागीरथी देवी शामिल हैं. पार्टी ने नरकटियागंज से पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे और रामनगर सुरक्षित सीट से नंद किशोर राम को उम्मीदवार बनाया है.

इसे भी पढ़ें-सीट बंटवारे से पहले CPI का ‘मास्टरस्ट्रोक’, पहली लिस्ट जारी कर बदला महागठबंधन का समीकरण

सभी 101 सीटों पर पूरी हुई घोषणा

इस लिस्ट के साथ ही बीजेपी ने बिहार में अपने हिस्से की सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं. पहली लिस्ट में पार्टी ने 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, जबकि बुधवार शाम दूसरी लिस्ट में 12 नाम जारी हुए थे. देर रात आई तीसरी लिस्ट में शेष 18 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई, जिससे एनडीए की चुनावी तैयारी अब पूरी मानी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-

जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए

NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -

Chhattisgarh Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में 78 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, अमित शाह बोले- 2026 तक देश  वामपंथी उग्रवाद के खतरे से मुक्त होगा

छत्तीसगढ़ में 78 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ में 78 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Chhattisgarh Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के दबाव और सरकार की पुनर्वास नीति का असर नजर आने लगा है. सुकमा जिले में 10 महिलाओं समेत कुल 27 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें से 16 नक्सलियों पर 50 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसी तरह कांकेर जिले में माओवादियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी से जुड़े दो सदस्य और 32 महिला नक्सलियों समेत 50 नक्सलियों ने बीएसएफ के एक शिविर में सरेंडर कर दिया. वहीं कोंडागांव जिले में भी पांच लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने बुधवार को आत्मसमर्पण किया.

39 हथियार किए सुरक्षा बलों के हवाले

अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने 39 हथियार भी सौंपे हैं. इनमें सात एके-47 राइफलें, दो सेल्फ-लोडिंग राइफलें, चार इंसास राइफलें, एक इंसास एलएमजी (लाइट मशीन गन) और एक स्टेन गन शामिल है. समर्पण करने वालों में डिविजनल कमेटी के पांच प्रमुख सदस्य — प्रसाद ताड़ामी, हीरालाल कोमरा, जुगनू कोवाची, नरसिंह नेताम और नंदे (राजमन मंडावी की पत्नी) शामिल हैं. इसके अलावा 21 एरिया कमेटी सदस्य और 21 पार्टी कैडर भी हैं, जिन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली में अब बजेगी दिवाली की गूंज! सुप्रीम कोर्ट ने दी ग्रीन पटाखों को मंजूरी, ये रहेंगी शर्तें

नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या घटी

गृह मंत्रालय के मुताबिक, नक्सलवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिलों की संख्या अब घटकर सिर्फ तीन रह गई है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जिले ही वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से सबसे अधिक प्रभावित माने जा रहे हैं. मंत्रालय ने इसे सुरक्षा बलों के सतत अभियान और केंद्र-राज्य समन्वय का परिणाम बताया है.

अमित शाह ने बताया ऐतिहासिक क्षण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या छह से घटकर तीन होना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास और सुरक्षा दोनों मोर्चों पर निर्णायक रणनीति अपनाई है. शाह ने भरोसा जताया कि 31 मार्च 2026 तक भारत पूरी तरह वामपंथी उग्रवाद के खतरे से मुक्त हो जाएगा. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘न्यू इंडिया’ के विजन की दिशा में एक बड़ा कदम बताया.

इसे भी पढ़ें-

झारखंड के कर्मचारियों को मिला दिवाली बोनस, डीए बढ़कर 58% हुआ

दिवाली-छठ पर राहत, मुंबई और गुजरात में प्लेटफॉर्म टिकट फ्री

NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -

Diwali 2025 : दिल्ली में अब बजेगी दिवाली की गूंज! सुप्रीम कोर्ट ने दी ग्रीन पटाखों को मंजूरी, ये रहेंगी शर्तें

सुप्रीम कोर्ट ने दी ग्रीन पटाखों को मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट ने दी ग्रीन पटाखों को मंजूरी

Diwali 2025 : इस बार दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की गूंज सुनाई देगी। सुप्रीम कोर्ट ने सीमित समय और शर्तों के साथ ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने 18 से 21 अक्टूबर तक सुबह 6 से 7 बजे और रात 8 से 10 बजे के बीच ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति दी है.

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिवाली पर एनसीआर के बाहर से तस्करी कर लाए गए पटाखे सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं। CJI बी.आर. गवई ने कहा कि चूंकि ये पटाखे नियंत्रण से बाहर स्रोतों से आते हैं, इसलिए ये ग्रीन पटाखों की तुलना में अधिक नुकसानदेह होते हैं। कोर्ट ने कहा कि उत्सव की भावना और पर्यावरण सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखना जरूरी है.

क्या हैं ग्रीन पटाखे?

ग्रीन पटाखे ऐसे क्रैकर्स होते हैं जिनमें पारंपरिक पटाखों की तुलना में कम रासायनिक तत्व और धूल फैलाने वाले पदार्थ इस्तेमाल होते हैं। इससे वायु प्रदूषण कुछ हद तक कम होता है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि ये पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं और इनमें भी सूक्ष्म कण और गैसें उत्सर्जित होती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें फिलहाल एक अस्थायी समाधान माना है और प्रदूषण नियंत्रण निकायों को उस दौरान वायु गुणवत्ता पर नजर रखने का निर्देश दिया है.

सुप्रीम कोर्ट की शर्तें और सख्ती

न्यायालय ने यह स्पष्ट किया कि अगर किसी स्थान पर नकली या अवैध पटाखे पाए गए, तो निर्माता का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही, दिल्ली-एनसीआर में केवल स्वीकृत ग्रीन पटाखे ही फोड़े जा सकेंगे। कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि बाहर से पटाखों की तस्करी न हो.

हर साल उठता है पटाखों का विवाद

इसे भी पढ़ें-झारखंड के कर्मचारियों को मिला दिवाली बोनस, डीए बढ़कर 58% हुआ

दिल्ली में हर साल दीवाली के बाद प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी तक पहुंच जाता है। इसी वजह से पिछले कुछ वर्षों में पटाखों पर पूरी तरह बैन लगाने की मांग उठती रही है। हालांकि, पटाखों की तस्करी रोक पाना मुश्किल रहा है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने ‘ग्रीन पटाखों’ को व्यवहारिक विकल्प माना है ताकि उत्सव भी हो और हवा भी साफ रहे.

जनभावनाएं और सरकार की प्रतिक्रिया

दिल्ली में कई लोगों ने तर्क दिया कि वायु प्रदूषण केवल पटाखों से नहीं, बल्कि पराली, वाहन धुएं और औद्योगिक गतिविधियों से भी बढ़ता है। उनका कहना है कि दिवाली पर थोड़ी राहत मिलनी चाहिए। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह निर्णय परंपरा और पर्यावरण दोनों का सम्मान करता है। उन्होंने लोगों से ‘स्वच्छ और हरित दिवाली’ मनाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि त्योहारों की रौनक कायम रहे और राजधानी की हवा भी स्वच्छ बनी रहे। “आइए, इस दिवाली हम उत्सव और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाएं और स्वच्छ दिल्ली, हरित दिल्ली का संकल्प पूरा करें।”

इसे भी पढ़ें-

दिवाली-छठ पर राहत, मुंबई और गुजरात में प्लेटफॉर्म टिकट फ्री

NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -

गोवा के कृषि मंत्री और पूर्व सीएम रवि नाइक नहीं रहे, PM मोदी बोले- गोवा के विकास में निभाई ऐतिहासिक भूमिका

गोवा के कृषि मंत्री और पूर्व सीएम रवि नाइक नहीं रहे
गोवा के कृषि मंत्री और पूर्व सीएम रवि नाइक नहीं रहे

Ravi Naik Passes Away: गोवा की राजनीति में शोक की लहर है. राज्य के कृषि मंत्री और दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का 79 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. देर रात पोंडा के एक निजी अस्पताल में उन्हें मृत घोषित किया गया.

अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में नहीं बच सकी जान

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, नाइक अपने पोंडा आवास पर थे जब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों के प्रयास सफल नहीं हुए.

दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार

पार्थिव शरीर को खड़पबंध स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. हजारों लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. दोपहर तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

नेताओं ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “रवि नाइक जी का निधन दुःखद है. उन्होंने गोवा के विकास में अहम भूमिका निभाई और जनता के सच्चे सेवक थे.”
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि नाइक की दशकों की सेवा और नेतृत्व राज्य के लिए प्रेरणादायक रहे.

पीएम मोदी ने आगे कहा-

वे दलितों और हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से समर्पित थे. इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ॐ शांति

चार दशक लंबा सार्वजनिक जीवन

नाइक 1984 में MGP से राजनीति में आए और पहली बार विधायक बने. बाद में कांग्रेस में शामिल होकर 1991 से 1993 तक मुख्यमंत्री रहे. 1994 में छह दिन के लिए फिर से मुख्यमंत्री बने. सात बार विधायक और एक बार सांसद रहे नाइक ने 2022 में बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी.

जनता के बीच लोकप्रिय नेता

किसानों और ग्रामीण मुद्दों के प्रति सक्रिय रहने वाले नाइक हमेशा जनता के बीच लोकप्रिय रहे. उनके निधन से गोवा की राजनीति में एक खालीपन महसूस किया जा रहा है.

(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

इसे भी पढ़ें-

सीट बंटवारे से पहले CPI का ‘मास्टरस्ट्रोक’, पहली लिस्ट जारी कर बदला महागठबंधन का समीकरण

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -

Bihar Election : सीट बंटवारे से पहले CPI का ‘मास्टरस्ट्रोक’, पहली लिस्ट जारी कर बदला महागठबंधन का समीकरण

सीट बंटवारे से पहले CPI का 'मास्टरस्ट्रोक'
सीट बंटवारे से पहले CPI का 'मास्टरस्ट्रोक'

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर अभी सहमति नहीं बनी है, लेकिन इस बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. पार्टी ने सीट शेयरिंग के इंतज़ार के बिना अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

जारी पत्र के अनुसार, सीपीआई ने तेघड़ा से रामरतन सिंह, बखरी (सु) से सूर्यकांत पासवान, बछवाड़ा से अवधेश कुमार राय, बांका से संजय कुमार, हरलाखी से राकेश कुमार पांडे और झंझारपुर से राम नारायण यादव को प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी ने बताया कि इन सभी को इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव चिन्ह देने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए

पत्र में आगे कहा गया है कि दूसरी सूची में गोह, करगहर, बेलदौर, बिहारशरीफ, राजापाकर (सु), केसरिया, चनपटिया और विक्रम सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा महागठबंधन से सहमति मिलने के बाद की जाएगी.

6 सीटों से आगे बढ़ने की तैयारी

इस बार सीपीआई 6 से अधिक सीटों पर दावेदारी की तैयारी में है. 2020 के चुनाव में पार्टी ने 6 सीटों पर लड़ा था और 2 पर जीत हासिल की थी. जबकि अब 8 और सीटों के नाम प्रतीक्षा सूची में हैं. जानकारों का कहना है कि यह कदम सीपीआई की राजनीतिक दबाव रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है.

इसे भी पढ़ें-NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

हरलाखी में पिता की विरासत संभालेंगे राकेश पांडे

हरलाखी सीट से इस बार भी पूर्व विधायक और पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे के पुत्र राकेश कुमार पांडे मैदान में उतरेंगे. वहीं, झंझारपुर से पुराने नेता राम नारायण यादव को दोबारा मौका दिया गया है.

महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सीपीआई का यह कदम गठबंधन की आंतरिक राजनीति को नया मोड़ दे सकता है.

इसे भी पढ़ें-

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -

Aaj Ka Mausam: बिहार में दस्तक दे चुकी है ठंड, नवंबर से बढ़ेगी सिहरन, जानें क्या बोले मौसम वैज्ञानिक

नवंबर से बढ़ेगी सिहरन
नवंबर से बढ़ेगी सिहरन

Aaj Ka Mausam: बिहार में मौसम अब करवट ले चुका है. मानसून के पूरी तरह रुखसत होने से पहले ही सुबह और शाम की हवाओं में ठंडक घुलने लगी है. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही राजधानी पटना समेत कई जिलों में रात का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दिन और रात के तापमान में गिरावट से लोगों ने अब हल्की चादरें और रजाइयां निकालनी शुरू कर दी हैं. धूप की तपिश भी कम हो गई है और अब यह सर्दियों जैसी ‘मीठी गर्माहट’ देने लगी है.

‘ला नीना’ का असर: लंबी और तीखी सर्दी का संकेत

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल बिहार में ठंड सामान्य से ज्यादा कड़ी रहने वाली है. इसकी वजह ‘ला नीना’ का प्रभाव बताया गया है. इस दौरान प्रशांत महासागर के तापमान में स्थिरता रहती है, जिससे वायुमंडलीय हवाएं और ठंडी हो जाती हैं. इसका सीधा असर भारत के उत्तर और पूर्वी इलाकों पर पड़ता है. वैज्ञानिकों के अनुसार नवंबर के मध्य से ठंड तेजी से बढ़ेगी और दिसंबर-जनवरी में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी देखने को मिलेगी. इस बार सर्दी का दौर लंबे समय तक बना रह सकता है.

आज का मौसम: साफ आसमान और सिहरन भरी सुबहें

बुधवार को बिहार का मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है. ग्रामीण इलाकों में सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे और ओस की बूंदों से हुई, जबकि शहरी इलाकों में भी ओस का असर दिखा. दिन में हल्की धूप रहेगी और शाम के समय ठंडी हवाएं महसूस की जाएंगी. अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री और न्यूनतम 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें-Jio का नया दांव; ऑफलाइन रिचार्ज पर ₹50 की बचत, जानिए कैसे उठाएं फायदा

अगले 7 दिन: दिन में धूप, रात में ठंडक

मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक मौसम के खुशनुमा बने रहने की संभावना जताई है. आसमान साफ रहेगा और दिन में हल्की धूप के साथ रातें ठंडी रहेंगी. बीते दिनों पटना का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री दर्ज किया गया था. मंगलवार को तापमान हल्का बढ़कर 31.7 डिग्री पर पहुंचा, जिससे दिन में थोड़ी उमस महसूस हुई, लेकिन रातें अब भी ठंडक भरी हैं. हल्की धुंध और मुलायम धूप के साथ आने वाले दिन मौसम को और सुहावना बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-

iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कहां और कितने में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ

WhatsApp से हो रही है जासूसी! इन खतरनाक संकेतों को पहचानें और करें बचाव

- Advertisement -

Hemant Soren Government Gift: झारखंड के कर्मचारियों को मिला दिवाली बोनस, डीए बढ़कर 58% हुआ

झारखंड के कर्मचारियों को मिला दिवाली बोनस
झारखंड के कर्मचारियों को मिला दिवाली बोनस

Hemant Soren Government Gift: झारखंड सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को त्योहारों से पहले बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता (DA) तीन प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही अब कर्मचारियों को 58% डीए और पेंशनधारकों को 58% डीआर का लाभ मिलेगा. सरकार का यह फैसला दिवाली और छठ पर्व से ठीक पहले लागू किया गया है, जिससे सरकारी वर्ग में खुशी की लहर है.

एक जुलाई से लागू होगी नई दरें

डीए में बढ़ोतरी का लाभ एक जुलाई 2025 से प्रभावी होगा. झारखंड सरकार ने यह फैसला राज्य के लगभग तीन लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हित में लिया है. अब तक उन्हें 55% डीए और डीआर दिया जा रहा था. इस निर्णय से कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन दोनों में बढ़ोतरी होगी.

इसे भी पढ़ें-Jio का नया दांव; ऑफलाइन रिचार्ज पर ₹50 की बचत, जानिए कैसे उठाएं फायदा

कैबिनेट ने 24 अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 24 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई. इनमें स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाने के लिए 207 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस खरीदने का फैसला प्रमुख है. इसके लिए 103.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

पुलिस के लिए नए वाहन खरीदने की भी मंजूरी

बैठक में पुलिस विभाग के लिए 628 चारपहिया और 849 दोपहिया वाहनों की खरीद को भी मंजूरी दी गई. इसके लिए 78.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सरकार का कहना है कि इससे कानून-व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं में तेजी आएगी.

इसे भी पढ़ें-CBSE Alert: रजिस्ट्रेशन डिटेल जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक, बचे सिर्फ 3 दिन

राज्य कर्मियों के लिए त्योहार से पहले खुशखबरी

त्योहारों के मौसम में डीए बढ़ाने का यह निर्णय सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत का तोहफा माना जा रहा है. इससे राज्य में उपभोग क्षमता बढ़ेगी और बाजार में रौनक लौटेगी.

इसे भी पढ़ें-

iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कहां और कितने में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ

WhatsApp से हो रही है जासूसी! इन खतरनाक संकेतों को पहचानें और करें बचाव

- Advertisement -

Jio का नया दांव; ऑफलाइन रिचार्ज पर ₹50 की बचत, जानिए कैसे उठाएं फायदा

ऑफलाइन रिचार्ज पर ₹50 की बचत
ऑफलाइन रिचार्ज पर ₹50 की बचत.

Jio New Offer : Reliance Jio ने फिर से ग्राहकों को लुभाने की तैयारी कर ली है. अब कंपनी ने ₹249 वाला पुराना प्लान दोबारा एक्टिव कर दिया है, लेकिन यह सिर्फ ऑफलाइन रिचार्ज के जरिए मिलेगा. यानी अगर आप Jio स्टोर या किसी मोबाइल दुकान से रिचार्ज करवाते हैं, तो ऑनलाइन के मुकाबले लगभग ₹50 तक सस्ता पड़ेगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह प्लान दिखाई नहीं देगा, जिससे कई यूजर्स को इसकी जानकारी तक नहीं है.

कहां मिलेगा यह प्लान?

Jio ने ₹249 पैक को केवल रिटेल चैनल के लिए रखा है. कंपनी के ऐप या वेबसाइट पर यह अब सूची में नहीं दिखता. लेकिन Jio स्टोर या किसी अधिकृत मोबाइल रिचार्ज दुकान पर यह पैक तुरंत एक्टिव कराया जा सकता है. इस पैक में यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है. वैधता 28 दिन की है.

ऑनलाइन से गायब क्यों है ₹249 वाला पैक?

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, Jio ने अपने रिचार्ज पोर्टल से Daily 1GB सेक्शन हटा दिया है. यही वजह है कि यह पैक लिस्ट में नहीं दिखता. हालांकि, सर्च बार में ₹249 या ₹209 टाइप करने पर दोनों प्लान फिलहाल एक्टिव दिखाई देते हैं. ₹209 वाला प्लान (22 दिन, 1GB/Day) पहले बंद किया गया था, लेकिन अब सर्च रिजल्ट में दिखने लगा है.

इसे भी पढ़ें-5G-6G टेक्नोलॉजी में भारत की छलांग, एआई और डिजिटल इकोनॉमी पर रहा फोकस

कहां से हो रही है बचत?

Jio ऐप पर इस समय ₹299 वाला रिचार्ज उपलब्ध है, जिसमें रोज 1.5GB डेटा और 28 दिन की वैधता दी गई है. जबकि ₹249 ऑफलाइन पैक में डेटा 1GB प्रतिदिन है. यानी जो यूजर हल्का डेटा इस्तेमाल करते हैं, वे ऑफलाइन रिचार्ज करवाकर ₹50 बचा सकते हैं.

Airtel और Vi ने क्या किया?

Airtel ने ₹249 वाले सभी बेसिक प्लान बंद कर दिए हैं और अब उसके प्रीपेड पैक ₹299 से शुरू होते हैं. Vodafone Idea (Vi) अभी भी ₹239 का विकल्प दे रहा है, जिसमें 1GB प्रतिदिन डेटा और 28 दिन की वैधता मौजूद है. इससे साफ है कि कंपनियां धीरे-धीरे लो-कॉस्ट पैक्स हटाकर यूजर्स को महंगे डाटा प्लान्स की ओर धकेल रही हैं.

इसे भी पढ़ें-Samsung Galaxy S24 5G आधे दाम पर, जानें ऑफर और कीमत

क्यों घट रही हैं सस्ती योजनाएं?

टेलीकॉम सेक्टर के जानकारों के मुताबिक, कंपनियां अब ARPU (Average Revenue Per User) बढ़ाने पर फोकस कर रही हैं. जब ग्राहक सस्ते पैक्स छोड़कर महंगे रिचार्ज लेंगे, तो कंपनियों की आमदनी और लाभ (EBITDA) दोनों बढ़ेंगे. TRAI ने भी इसमें दखल नहीं दिया है, क्योंकि कंपनियों को अपनी प्लानिंग बदलने की अनुमति है.

आगे क्या उम्मीद की जाए?

विशेषज्ञ मानते हैं कि 2026 तक टेलीकॉम कंपनियां और भी बेसिक पैक महंगे कर सकती हैं. फिलहाल 5G के लिए कोई सस्ता प्रीपेड प्लान नहीं आया है, जिससे कम बजट वाले यूजर्स पर डेटा खर्च और बढ़ने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. रिचार्ज से पहले Jio की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत स्टोर पर जाकर प्लान की पुष्टि करना उचित रहेगा. कीमतों और शर्तों में बदलाव के लिए HelloCities24 जिम्मेदार नहीं होगा.

FAQs – Jio ₹249 प्लान से जुड़े सवाल

  1. क्या ₹249 प्लान अभी भी एक्टिव है?
    हां, लेकिन केवल ऑफलाइन रिचार्ज के जरिए.
  2. Jio ऐप पर यह क्यों नहीं दिख रहा?
    कंपनी ने इसे ऑनलाइन पोर्टल से हटा दिया है.
  3. ₹249 और ₹299 में क्या अंतर है?
    ₹249 में 1GB/Day और ₹299 में 1.5GB/Day डेटा मिलता है.
  4. क्या Airtel और Vi में सस्ता विकल्प है?
    Airtel का बेसिक प्लान ₹299 से शुरू होता है, जबकि Vi ₹239 वाला पैक दे रहा है.

इसे भी पढ़ें-

iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कहां और कितने में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ

WhatsApp से हो रही है जासूसी! इन खतरनाक संकेतों को पहचानें और करें बचाव

- Advertisement -

CBSE Alert: रजिस्ट्रेशन डिटेल जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक, बचे सिर्फ 3 दिन

रजिस्ट्रेशन डिटेल जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक
रजिस्ट्रेशन डिटेल जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक

CBSE Alert: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9 और 11 के छात्रों के रजिस्ट्रेशन को लेकर स्कूलों को चौथा रिमाइंडर जारी किया है. बोर्ड ने सभी प्रिंसिपलों को निर्देश दिया है कि वे तय समयसीमा में छात्रों की रजिस्ट्रेशन डिटेल जमा करें. सामान्य शुल्क के साथ डेटा अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 तय की गई है, यानी स्कूलों के पास अब केवल तीन दिन का समय शेष है.

CBSE का नया नोटिस जारी

इसे भी पढ़ें-जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए

सीबीएसई ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि कक्षा 9वीं और 11वीं के उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन डेटा समय पर नहीं भेजने पर आगे चलकर स्कूल और छात्रों दोनों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. इसलिए सभी स्कूल यह सुनिश्चित करें कि छात्रों की जानकारी पूरी, सही और सत्यापित हो.

बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी

बोर्ड ने कहा है कि स्कूल छात्र द्वारा चुने गए विषयों की जानकारी सही दर्ज करें, रजिस्ट्रेशन लिस्ट की जांच करें और सभी अभ्यर्थियों का डेटा पूरा अपलोड करें. यह कदम भविष्य में परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए जरूरी है.

CBSE ने किया अलर्ट जारी

सीबीएसई ने चेतावनी दी है कि डेटा जमा करने में लापरवाही या गलत जानकारी देने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. बोर्ड ने स्कूलों से सटीक और समय पर रजिस्ट्रेशन डिटेल अपलोड करने की अपील की है ताकि किसी छात्र को बाद में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.

इसे भी पढ़ें-

दिवाली-छठ पर राहत, मुंबई और गुजरात में प्लेटफॉर्म टिकट फ्री

NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -

Platform Ticket: दिवाली-छठ पर राहत, मुंबई और गुजरात में प्लेटफॉर्म टिकट फ्री

मुंबई और गुजरात में प्लेटफॉर्म टिकट फ्री
मुंबई और गुजरात में प्लेटफॉर्म टिकट फ्री

Platform Ticket: त्योहारों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. पश्चिम रेलवे ने जानकारी दी है कि 15 से 31 अक्टूबर तक मुंबई के बांद्रा टर्मिनल और गुजरात के सूरत, उधना व वापी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से बंद रहेगी. इस दौरान केवल कुछ विशेष श्रेणी के लोगों को ही टिकट जारी किया जाएगा.

पिछले साल भगदड़ से सबक

बीते साल अक्टूबर में बांद्रा टर्मिनल पर दिवाली यात्रा के दौरान अफरा-तफरी में नौ यात्री घायल हो गए थे. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने की तैयारी की है.

भीड़ और सुरक्षा प्रबंधन का मकसद

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के मुताबिक, त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांगजनों और ऐसे यात्रियों को छूट दी जाएगी जिन्हें स्टेशन पर किसी की मदद की जरूरत होती है.

इसे भ्ळाी पढ़ें-जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए

मध्य रेलवे ने भी अपनाया कदम

पश्चिम रेलवे की तरह मध्य रेलवे ने भी त्योहारों में भीड़ पर नियंत्रण के लिए यह नियम लागू किया है. मुंबई मंडल के प्रमुख स्टेशन — सीएसएमटी, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी), ठाणे, कल्याण और पनवेल — पर 16 से 28 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक रहेगी. इस अवधि में केवल वरिष्ठ नागरिकों, बीमार यात्रियों, बच्चों और महिलाओं को आवश्यकता अनुसार टिकट उपलब्ध कराया जाएगा.

यह कदम दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनज़र उठाया गया है.

इसे भी पढ़ें-

NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -
Patna
mist
22 ° C
22 °
22 °
100 %
0kmh
0 %
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
31 °