Bihar Mining News : खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक मनेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को विभाग की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें राजस्व वसूली की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में स्पष्ट किया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कमजोर प्रदर्शन पर सख्त रुख
बैठक में राज्य भर के खनिज विकास अधिकारी और सहायक निदेशक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. समीक्षा के दौरान कई जिलों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया. इस पर नाराजगी जताते हुए सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 10 जिलों से कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया.
श्री मनेश कुमार मीणा (IAS), निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सभी संबंधित पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ़्रेंस (VC) के माध्यम से सभी जिलों के खनन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।@NitishKumar @VijayKrSinhaBih @IPRDBihar pic.twitter.com/LnS46E3Xlm
— Mines & Geology Department, Govt of Bihar (@MinesDept_Bihar) December 16, 2025
अवैध खनन और परिवहन पर अभियान तेज
निदेशक ने अवैध खनन और अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ छापेमारी बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जुर्माने की वसूली में तेजी लाई जाए ताकि राजस्व में सुधार हो सके. अधिकारियों को महीने के अंत का इंतजार करने के बजाय रोजाना लक्ष्य तय कर काम करने को कहा गया.
स्थानीय स्तर पर कार्रवाई का निर्देश
सभी जिलों को स्पष्ट कार्ययोजना तैयार करने और स्थानीय थाना प्रशासन के सहयोग से प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया. साथ ही जब्त वाहनों और बालू की शीघ्र नीलामी कराने तथा भंडारण लाइसेंस से जुड़े लंबित मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.
टेंडर प्रक्रिया और ईंट भट्ठों पर नजर
बैठक में बालूघाटों के टेंडर की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया गया. इसके अलावा सभी ईंट भट्ठों का निरीक्षण कर रॉयल्टी जमा नहीं करने वालों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए. विभाग ने साफ किया कि राजस्व लक्ष्य से किसी भी तरह की ढिलाई अब स्वीकार नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बिहार में ड्यूटी से फरार डॉक्टरों की अब खैर नहीं, स्वास्थ्य मंत्री सख्त, कार्रवाई शुरू
इसे भी पढ़ें-नितिन नवीन का बड़ा कदम: पटना को मिलेगा स्मार्ट लुक; 25 स्थानों पर विकसित होंगे वेंडिंग जोन
















