31.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025
Home Blog

Watch Video: पूर्णिया में पीएम मोदी का रौद्र रूप, घुसपैठियों को मिलेगा कड़ा संदेश

पूर्णिया में पीएम मोदी
पूर्णिया में पीएम मोदी

Watch Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया पहुंचे और विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने घुसपैठियों के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी. पीएम ने स्पष्ट कहा कि बिहार से घुसपैठियों को बाहर करना एनडीए सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, “जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा.” सीमांचल इलाके से घुसपैठ पर कड़ा संदेश देते हुए पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस को भी निशाने पर लिया.

पीएम मोदी ने घुसपैठियों पर बरसाई चेतावनी, जनता को दिया भरोसा

  • सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफिक संकट गहरा गया है.
  • बिहार, बंगाल और असम के लोग अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इसीलिए लाल किले से डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की गई है.
  • पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति में कांग्रेस-राजद और उनके सहयोगी घुसपैठियों की वकालत और संरक्षण में लगे हैं. विदेश से आए लोगों को बचाने के लिए ये लोग नारे लगा रहे, यात्राएं निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बिहार और देश के संसाधन और सुरक्षा के लिए खतरा है.
  • पीएम मोदी ने पूर्णिया की जनता और राजद-कांग्रेस को चेतावनी दी कि घुसपैठियों को बाहर भेजना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है.
  • उन्होंने कहा, जो नेता घुसपैठियों की ढाल बनते हैं, उन्हें चुनौती है कि वे कितना भी प्रयास करें, एनडीए मिशन पर लगातार काम करता रहेगा. भारत में भारत का कानून ही चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी.
  • पीएम मोदी ने कहा कि ये उनकी गारंटी है कि घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी और देश इसका परिणाम देखकर संतुष्ट रहेगा. कांग्रेस और राजद के विरोध के बावजूद जनता उन्हें करारा जवाब देगी.

इसे भी पढ़ें-

भागलपुर को बड़ी सौगात; PM Modi ने 413 करोड़ की एसटीपी परियोजना का किया उद्घाटन

चोटी पकड़कर मारने की धमकी का आरोप, सफाइकर्मी ने पार्षद के खिलाफ की शिकायत

नगर निगम के टेंडर पर आपत्ति, वार्डवार राशि बांटने में पक्षपात का आरोप

- Advertisement -

भागलपुर को बड़ी सौगात; PM Modi ने 413 करोड़ की एसटीपी परियोजना का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने एसटीपी परियोजना का किया उद्घाटन.
पीएम मोदी ने एसटीपी परियोजना का किया उद्घाटन.

Bhagalpur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भागलपुर में 413 करोड़ रुपये की लागत से तैयार एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का शुभारंभ किया. इसके साथ ही शहरी जलापूर्ति योजना की नींव भी रखी गई. मौके पर मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त शुभम कुमार, बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद, परियोजना निदेशक मो. सद्दाम और कनीय अभियंता पंकज कुमार समेत कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे. मेयर ने इसे शहर के विकास की दिशा में अहम उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि यह परियोजना गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने और पर्यावरण की रक्षा में अहम भूमिका निभाएगी. इसकी क्षमता 45 एमएलडी है.

एसटीपी क्या है और कैसे करता है काम

एसटीपी वह संयंत्र है जहां गंदे पानी को शुद्ध कर उसे सुरक्षित रूप से फिर से पर्यावरण में छोड़ा जाता है. इसका उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी तंत्र को अपशिष्ट जल के हानिकारक तत्वों से बचाना है. यह प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है.

प्राथमिक शोधन

पहले चरण में अपशिष्ट जल से बड़े ठोस पदार्थों को हटाया जाता है. पानी को जाली से गुजारा जाता है ताकि प्लास्टिक, कपड़े या लकड़ी के टुकड़े अलग हो जाएं.

द्वितीयक शोधन

इसके बाद पानी को बड़े टैंकों में भेजा जाता है, जहां हवा डाली जाती है. इससे सूक्ष्मजीव विकसित होते हैं, जो पानी में मौजूद कार्बनिक तत्वों को तोड़कर साफ करते हैं. बाद में यह गाद के रूप में नीचे बैठ जाते हैं.

तृतीयक शोधन

अंतिम चरण में बचे हुए पानी से नाइट्रोजन और फॉस्फोरस जैसे सूक्ष्म प्रदूषक हटाए जाते हैं. इसके बाद यह पानी पूरी तरह स्वच्छ होकर नदियों, झीलों या समुद्र में सुरक्षित छोड़ा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-

चोटी पकड़कर मारने की धमकी का आरोप, सफाइकर्मी ने पार्षद के खिलाफ की शिकायत

नगर निगम के टेंडर पर आपत्ति, वार्डवार राशि बांटने में पक्षपात का आरोप

- Advertisement -

Bhagalpur News : चोटी पकड़कर मारने की धमकी का आरोप, सफाइकर्मी ने पार्षद के खिलाफ की शिकायत

सफाइकर्मी ने पार्षद के खिलाफ की शिकायत
सफाइकर्मी ने पार्षद के खिलाफ की शिकायत.

Bhagalpur News : नगर निगम के वार्ड संख्या 34 की सफाइकर्मी अनिता देवी ने स्थानीय पार्षद बीबी बलिमा पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पार्षद ने उनके साथ गाली-गलौज की और चोटी पकड़कर मारने की धमकी दी. इस मामले में उन्होंने नगर आयुक्त को लिखित शिकायत दी है.

अनिता देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह वह वार्ड क्षेत्र में नियमित सफाई कार्य कर रही थीं.

तभी पार्षद अपने पुत्र के साथ पहुंचे और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. आरोप है कि उन्होंने जातिसूचक शब्द कहे और धमकी दी. इस दौरान मौके पर अन्य कर्मचारी और वार्ड प्रभारी मौजूद थे.

घटना के बाद नगर निगम के सफाइकर्मी कार्यालय परिसर में इकट्ठा हुए और पार्षद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना था कि धमकी और गाली-गलौज की स्थिति में वे सुरक्षित माहौल में काम नहीं कर सकते.

अनिता देवी ने स्पष्ट किया कि जब तक इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगेगी, सफाईकर्मी भयमुक्त होकर अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं पाएंगे. उन्होंने नगर आयुक्त से पार्षद पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले पर पार्षद बीबी बलिमा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.

इसे भी पढ़ें-

नगर निगम के टेंडर पर आपत्ति, वार्डवार राशि बांटने में पक्षपात का आरोप

- Advertisement -

Bihar Politics: बिहार में पत्रकार पर हमला, तेजस्वी यादव ने CM के इस मंत्री की गिरफ्तारी की मांग कर दी

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में फिर हलचल मची है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दरभंगा में एक पत्रकार पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट मंत्री जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है.

तेजस्वी यादव ने थाने तक किया पत्रकार के साथ दौरा

तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री जीवेश मिश्रा ने अपने इलाके में सड़क की स्थिति पर सवाल पूछने वाले पत्रकार धीरज पर हमला करवाया. पीड़ित पत्रकार के साथ तेजस्वी सिंहवाड़ा थाने पहुंचे और मंत्री के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन और चक्का जाम जैसे कदम उठाए जाएंगे.

मंत्री के खिलाफ पहले से दर्ज FIR

नेता प्रतिपक्ष ने यह भी बताया कि मंत्री जीवेश मिश्रा पर पहले नकली दवा बेचने के आरोप में FIR दर्ज है. इसके बावजूद उन्हें कैबिनेट में जगह दी गई. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जब मुख्यमंत्री जाले विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, उसी दौरान मंत्री ने पत्रकार पर हमला कराया.

इसे भी पढ़ें-पटना में पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों का सड़क पर प्रदर्शन, CM हाउस के आसपास सुरक्षा कड़ी

पत्रकारिता पर हमला और लोकतंत्र पर प्रश्न

तेजस्वी यादव ने जोर देकर कहा कि पत्रकार ने केवल सड़क निर्माण को लेकर सवाल पूछे थे. इसके बावजूद मंत्री और उनके समर्थकों ने उस पर हमला किया. वीडियो में मंत्री कथित तौर पर पुलिसकर्मियों से कहते दिखाई दे रहे हैं, “पीटो इसको.” तेजस्वी ने इसे लोकतंत्र और प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया.

इसे भी पढ़ें-आठ दिनों में सोने-चांदी के दाम में भारी उछाल

कानून और प्रशासन पर सवाल

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह कमजोर दिख रही है. गरीबों को फर्जी मामलों में जेल भेजा जाता है, जबकि मंत्री और नेताओं के अपराधों पर कार्रवाई नहीं होती. उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि जीवेश मिश्रा को तुरंत बर्खास्त कर जेल भेजा जाए और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

पटना में सीमित सख्या में पूजा समितियों को मिलेगी मंजूरी, विसर्जन मार्गों का होगा निर्धारण

ममता बनर्जी का बड़ा एलान, पश्चिम बंगाल में छठ पर्व पर 2 दिन का अवकाश

सुरक्षाबलों ने ढेर किया टीएसपीसी का इनामी नक्सली, 5 लाख का था ईनाम

बीसीसीएल ब्लॉक-2 न्यू मधुबन वाशरी में 80 फीट ऊंचा साइलो ढहा, इलाके में मची अफरा-तफरी

- Advertisement -

Patna News: पटना में पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों का सड़क पर प्रदर्शन, CM हाउस के आसपास सुरक्षा कड़ी

पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों का सड़क पर प्रदर्शन
पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों का सड़क पर प्रदर्शन

Patna News: बिहार में पुलिस और दरोगा भर्ती को लेकर आज पटना की सड़कों पर अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. सोमवार को बड़ी संख्या में युवा हाथों में झंडा लेकर सड़क पर उतरे और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. उनका उद्देश्य मुख्य रूप से मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करना था.

डाकबंगला चौराहे पर बैरिकेडिंग, सुरक्षा बढ़ाई

अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर बैरिकेडिंग की और मुख्यमंत्री आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी. प्रदर्शन में अभ्यर्थियों के साथ कई शिक्षक और शिक्षक नेता भी शामिल थे.

भर्ती वैकेंसी जारी करने की मांग

इसे भी पढ़ें-आठ दिनों में सोने-चांदी के दाम में भारी उछाल

अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार पुलिस दारोगा भर्ती के लिए लंबित वैकेंसी जल्द से जल्द जारी की जाए. वे चेतावनी देते हैं कि आने वाले 10 दिनों में आचार संहिता लागू होने वाली है, जिससे नई भर्ती की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी. ऐसे में भर्ती प्रक्रिया को जल्दी शुरू करना जरूरी है.

परीक्षा में पारदर्शिता की अपील

अभ्यर्थियों ने यह भी मांग की कि सिपाही भर्ती परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी हो. वे कहते हैं कि परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट की कॉपी छात्रों को उपलब्ध नहीं कराई जाती और आंसर की भी जारी नहीं होती. इसका असर लाखों बेरोजगार युवाओं पर पड़ता है.

छात्र नेता दिलीप का बयान

छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि अभ्यर्थियों का यह हक है कि उन्हें पता चले कि किस प्रश्न का कौन सा उत्तर आयोग ने सही माना और कितने मार्क्स दिए गए. उन्होंने कहा कि सिपाही भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए, ताकि बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ अन्याय न हो.

इसे भी पढ़ें-

पटना में सीमित सख्या में पूजा समितियों को मिलेगी मंजूरी, विसर्जन मार्गों का होगा निर्धारण

ममता बनर्जी का बड़ा एलान, पश्चिम बंगाल में छठ पर्व पर 2 दिन का अवकाश

सुरक्षाबलों ने ढेर किया टीएसपीसी का इनामी नक्सली, 5 लाख का था ईनाम

बीसीसीएल ब्लॉक-2 न्यू मधुबन वाशरी में 80 फीट ऊंचा साइलो ढहा, इलाके में मची अफरा-तफरी

- Advertisement -

Viral Video : आंखें फटी की फटी रह गईं… जंगल में दिखा 50 फुट का अजगर

जंगल में दिखा 50 फुट का अजगर.
जंगल में दिखा 50 फुट का अजगर

Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की आंखें फटी की फटी छोड़ दी हैं. वीडियो में जंगल के बीच एक विशाल अजगर दिखाई दे रहा है, जिसकी लंबाई करीब 50 फुट बताई जा रही है. यह नजारा इतना हैरान करने वाला है कि लोग बार-बार यही सवाल पूछ रहे हैं — क्या सच में इतना बड़ा जीव अभी भी धरती पर जीवित है?

खतरा या प्रकृति का वरदान?

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा का विषय बन गया. कुछ यूजर्स का कहना है कि यह अजगर इंसान के लिए खतरा हो सकता है, जबकि कुछ इसे प्रकृति का अद्भुत वरदान मान रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अजगर की कुछ प्रजातियां बहुत लंबी होती हैं, लेकिन 50 फुट का आंकड़ा चौंकाने वाला है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इतनी लंबाई के सर्प की मौजूदगी पर अब तक पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं.

वन्यजीव विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि ऐसे वीडियो को देखकर डरने की बजाय तथ्यों को समझें. उनका कहना है कि अजगर सामान्यत: इंसानों पर हमला नहीं करते, जब तक उन्हें उकसाया न जाए. हालांकि, उनका विशाल आकार और ताकत किसी भी जीव-जंतु को पलभर में दबोचने के लिए काफी है.

इसे भी पढ़ें-शेर के सामने डटकर खड़ा हुआ ब्लैक माम्बा, जंगल में छिड़ी खौफनाक टक्कर

फिलहाल, इस वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो किस देश के जंगल का है. बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर इसे लाखों बार देखा जा चुका है और लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यह पहली बार नहीं है जब अजगर के ऐसे विशालकाय रूप की चर्चा हुई हो. अतीत में भी कई बार बड़े-बड़े अजगरों के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. लेकिन इस बार 50 फुट के दावे ने वाकई लोगों की सोच को हिला कर रख दिया है.

इसे भी पढ़ें-

कमजोर दिल वालों के लिए खतरनाक, चूजे के रक्षक बाज ने सांप को किया बेबस

इंडिया में यहां पानी में दौड़ती हैं ट्रेनें, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे

सांडों की भिड़ंत में उड़ी ‘पापा की परी’! स्कूटी समेत हवा में उछली लड़की

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

- Advertisement -

वक्फ अधिनियम के कई प्रावधानों पर रोक, क्या हुआ ‘वक्फ बाय यूजर’ को लेकर सुनवाई में?

वक्फ अधिनियम के कई प्रावधानों पर रोक
वक्फ अधिनियम के कई प्रावधानों पर रोक

Supreme Court on Waqf Act 2025 : वक्फ बोर्ड (संशोधन) अधिनियम 2025 को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. सुनवाई के दौरान CJI बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने पांच याचिकाओं पर विचार किया और कुछ प्रावधानों पर रोक लगा दी. अदालत ने वक्फ बोर्ड के सदस्यों की पात्रता और गैर-मुस्लिम सदस्यों की संख्या को लेकर भी अहम निर्णय दिए.

इस दौरान ए़डवोकेट कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और धवन पैरवी ने याचिकाकर्ताओं का पक्ष रखा. वहीं, सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोर्टरूम में मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में मुठभेड़; तीन बड़े नक्सली ढेर, एक पर 1 करोड़ का था इनाम

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

1. कौन बन सकेगा वक्फ बोर्ड का सदस्य?

पहले – वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 में प्रावधान था कि पांच साल से ज्यादा समय तक इस्लाम धर्म का पालन करने वाले ही वक्फ बोर्ड के सदस्य बन सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रावधान पर रोक लगा दी.

अब – कोर्ट के अनुसार, जब तक राज्य सरकारें इस संदर्भ में कोई उचित नियम नहीं बना लेती, तब तक वक्फ बोर्ड का सदस्य बनने के लिए यह शर्त लागू नहीं होगी.

  1. वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों की संख्या कितनी?

पहले – वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 में प्रावधान किया गया था कि वक्फ बोर्ड के 11 सदस्यों में गैर-मुस्लिम सदस्य भी शामिल होंगे.

अब – इसपर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वक्फ बोर्ड में 3 से ज्यादा गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं हो सकते हैं. वहीं, केंद्रीय वक्फ परिषद में भी 4 से ज्यादा गैर-मुस्लिम सदस्य शामिल नहीं होंगे. इसके साथ कोर्ट ने कहा है कि अगर मुमकिन हो तो किसी मुस्लिम सदस्य को ही बोर्ड का सीईओ बनाया जाना चाहिए.

  1. जिला कलेक्टर के अधिकार पर क्या कहा?

पहले – वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के अनुसार, वक्फ बोर्ड जिस भी संपत्ति पर अतिक्रमण करेगा, वो संपत्ति सरकारी है या नहीं? यह तय करने का अधिकार जिला कलेक्टर के पास था.

अब – इसपर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिला कलेक्टर को नागरिकों के व्यक्तिगत अधिकारों पर फैसला लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. यह शक्तियों के पृथक्करण (Separation of Power) का उल्लंघन होगा.

इसे भी पढ़ें-

रांची में इस्लामनगर से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, झारखंड-दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

नेपाल में बिगड़े हालात, स्थिरता भारत के लिए बेहद जरूरी, पीएम मोदी चिंतित

अफगानिस्तान का विजयी आगाज, राशिद खान बोले- अभी कमी दूर करनी है

- Advertisement -

Jharkhand News: हजारीबाग में मुठभेड़; तीन बड़े नक्सली ढेर, एक पर 1 करोड़ का था इनाम

हजारीबाग में तीन बड़े नक्सली ढेर
हजारीबाग में तीन बड़े नक्सली ढेर

Jharkhand News : झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सोमवार की सुबह हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड स्थित गोरहर पांतितीरी गांव के जंगलों में पुलिस व कोबरा बटालियन ने बड़ी सफलता दर्ज की. संयुक्त अभियान के दौरान पुलिस ने 1 करोड़ रुपये के इनामी समेत तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए उग्रवादियों में भाकपा माओवादी की सेंट्रल कमेटी का सदस्य सहदेव महतो उर्फ प्रवेश (इनामी 1 करोड़), सैक सदस्य रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल (इनामी 25 लाख) और जोनल कमांडर बिरसेन गंझू (इनामी 10 लाख) शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय ने तीनों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है.

इसे भी पढ़ें-सुरक्षाबलों ने ढेर किया टीएसपीसी का इनामी नक्सली, 5 लाख का था ईनाम

तीन कोबरा जवान हुए जख्मी

इस एनकाउंटर में बरही कोबरा बटालियन के तीन जवान घायल हो गए. सर्च अभियान में सुरक्षा बलों ने तीनों नक्सलियों के शव बरामद किए. घटनास्थल से तीन एके-47 रायफलें भी बरामद की गईं.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

यह ऑपरेशन हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में चलाया गया. पुलिस और कोबरा जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में छापामारी शुरू की. उनकी मौजूदगी की भनक लगते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में तीनों उग्रवादी ढेर हो गए.

इसे भी पढ़ें-

रांची में इस्लामनगर से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, झारखंड-दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

नेपाल में बिगड़े हालात, स्थिरता भारत के लिए बेहद जरूरी, पीएम मोदी चिंतित

अफगानिस्तान का विजयी आगाज, राशिद खान बोले- अभी कमी दूर करनी है

- Advertisement -

Patna News: आठ दिनों में सोने-चांदी के दाम में भारी उछाल

आठ दिनों में सोने-चांदी के दाम में भारी उछाल
आठ दिनों में सोने-चांदी के दाम में भारी उछाल

Patna News: पिछले आठ दिनों में सोना और चांदी की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है. ज्वेलरी बाजार के अनुसार, सोना 10 ग्राम पर 2,650 रुपये और चांदी 1 किलो पर 5,000 रुपये महंगी हो चुकी है.

विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ने के कारण कीमती धातुओं के दाम ऊपर गए हैं. अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरों की अनिश्चितता और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का भी असर पड़ा है.

इसे भी पढ़ें-पटना में सीमित सख्या में पूजा समितियों को मिलेगी मंजूरी, विसर्जन मार्गों का होगा निर्धारण

पटना ज्वेलरी बाजार में छह सितंबर को 22 कैरेट सोना 99,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब लगभग 1,02,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. चांदी भी 1,24,000 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 1,29,000 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है.

बाजारियों का अनुमान है कि शादी-विवाह के सीजन की वजह से आम उपभोक्ताओं के लिए सोना-चांदी खरीदना और महंगा हो सकता है. इस बढ़ोतरी से सीधे आभूषण खरीदने वालों की जेब पर असर पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें-

ममता बनर्जी का बड़ा एलान, पश्चिम बंगाल में छठ पर्व पर 2 दिन का अवकाश

सुरक्षाबलों ने ढेर किया टीएसपीसी का इनामी नक्सली, 5 लाख का था ईनाम

बीसीसीएल ब्लॉक-2 न्यू मधुबन वाशरी में 80 फीट ऊंचा साइलो ढहा, इलाके में मची अफरा-तफरी

- Advertisement -

गोल्फग्रीन: वृद्ध की हत्या के आरोप में दामाद संजीत दास गिरफ्तार

वृद्ध की हत्या के आरोप में दामाद गिरफ्तार
वृद्ध की हत्या के आरोप में दामाद गिरफ्तार

Kolkata News : गोल्फ ग्रीन इलाके में शमिक किशोर गुप्ता नामक वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने उनके दामाद संजीत दास को गिरफ्तार किया है. मृतक के साथ संपत्ति विवाद को लेकर पारिवारिक कलह की जानकारी पुलिस जांच में सामने आई.

आरोप और घटनाक्रम

पुलिस सूत्रों ने बताया कि संजीत ने अपने ससुर को सीढ़ियों से नीचे धक्का देकर गंभीर चोट पहुंचाई. इसके बाद वह मृतक को बिस्तर पर ले आया और सुनिश्चित करने के लिए फिर से सीढ़ियों के पास ले जाकर धक्का दिया. घटना के बाद आरोपी सामान्य तरीके से अपने घर लौट गया.

परिवार और पड़ोसियों की जानकारी

शमिक किशोर गुप्ता अपनी बीमार पत्नी, बेटे और बेटी के साथ केला बागान इलाके में रहते थे. उनके घर पड़ोसियों ने शनिवार सुबह वृद्ध का खून से लथपथ शव देखा. सूचना मिलने पर गोल्फग्रीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

इसे भी पढ़ें-सौरभ गांगुली ने सीएबी अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, जल्द संभालेंगे कमान

प्रारंभिक पूछताछ

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में संजीत ने हत्या की बात स्वीकार की है. सूत्रों के अनुसार मृतक की बेटी रोजाना अपने माता-पिता के लिए खाना बनाने उनके घर आती थी. संजीत कभी-कभी वहां आता था.

इसे भी पढ़ें-मोबाइल छीनने वाले 2 युवक पुलिस ने दबोचे, बाइक और फोन जब्त

विवाद और हत्या का कारण

पुलिस के अनुसार, शादी के बाद से ही संजीत और मृतक के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. गत शुक्रवार को यह झगड़ा चरम पर पहुंचा. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसी दौरान उसने अपने ससुर को सीढ़ियों से धकेल दिया. गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें बिस्तर पर लिटाया और फिर से सीढ़ियों के पास लेकर अंतिम धक्का दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

आगे की कार्रवाई

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसने और कहां-कहां छिनतई या अन्य वारदातों को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें-

प्रेम के जाल में उलझी छात्रा, बांग्लादेश जाकर प्रेमी से मिली धोखा

570 करोड़ क्लब में शामिल हुई मोहित सूरी की फिल्म, हंसल मेहता बोले- पर्दे से नजरें हटाना मुश्किल

- Advertisement -
Patna
mist
28 ° C
28 °
28 °
94 %
0kmh
75 %
Mon
27 °
Tue
32 °
Wed
32 °
Thu
32 °
Fri
31 °