13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
Home Blog

Bihar News : जमुई में चौंकाने वाला पोस्टर; चिराग के जीजा सांसद अरुण भारती को बताया गया लापता!

जमुई में चौंकाने वाला पोस्टर
जमुई में चौंकाने वाला पोस्टर.

Bihar News : बिहार के जमुई शहर में बुधवार की सुबह सामान्य नहीं रही. केके कॉलेज परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक पोस्टर नजर आते ही माहौल बदल गया. सुबह की सैर पर निकले लोगों ने जब पोस्टर पढ़ा तो वे ठिठक गए. देखते ही देखते वहां रुकने वालों की संख्या बढ़ने लगी और कुछ ही देर में यह मामला इलाके की सबसे बड़ी चर्चा बन गया.

‘लापता’ लिखे पोस्टर से उठे कई सवाल

कॉलेज गेट पर चिपकाए गए पोस्टर में जमुई से सांसद अरुण भारती का जिक्र करते हुए उन्हें लापता बताया गया था. पोस्टर किसने लगाया और इसके पीछे मंशा क्या है, इस बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. पोस्टर दिखने के बाद स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं. कोई इसे राजनीतिक विरोध का तरीका मान रहा है तो कोई इसे किसी शरारती तत्व की करतूत बता रहा है.

सुबह के समय कॉलेज गेट पर लोग रुक-रुककर पोस्टर को पढ़ते नजर आए. कई लोगों ने मोबाइल फोन से तस्वीरें लीं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर दीं. इसके बाद यह मामला कॉलेज परिसर तक सीमित न रहकर पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया.

प्रशासन हरकत में, पोस्टर हटाकर शुरू हुई जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया. पुलिस ने कॉलेज गेट से पोस्टर हटवाया और यह जानने की कोशिश शुरू कर दी कि पोस्टर कब लगाया गया और इसके पीछे कौन लोग हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि पोस्टर लगाने वालों की पहचान की जा सके.

राजनीतिक पृष्ठभूमि के चलते बढ़ी संवेदनशीलता

गौरतलब है कि जमुई सांसद अरुण भारती, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बहनोई हैं. ऐसे में सांसद के नाम से इस तरह का पोस्टर सामने आना राजनीतिक रूप से भी संवेदनशील माना जा रहा है. इसी वजह से यह मामला राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

फिलहाल सांसद के लापता होने को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की तह तक जाने में जुटे हैं और जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें-दुष्कर्म केस में IAS संजीव हंस बरी, मिली नयी जिम्मेदारी, 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला

इसे भी पढ़ें-14 जनवरी को छोड़ बाकी तारीखों की BPSC AEDO परीक्षा स्थगित

- Advertisement -

MP News : निवेश, रोजगार और खेती पर बड़ा फैसला; CM मोहन यादव का 2026 विजन

CM मोहन यादव का 2026 विजन
CM मोहन यादव का 2026 विजन.

MP News : कभी बीमारू राज्यों की श्रेणी में गिना जाने वाला मध्य प्रदेश आज विकास के कई पैमानों पर अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खड़ा नजर आ रहा है. कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, सिंचाई, उद्योग, ऊर्जा, पर्यटन, स्वास्थ्य सेवाएं, खनन, फार्मा, नवकरणीय ऊर्जा और आधारभूत संरचनाओं के विस्तार ने प्रदेश की पहचान पूरी तरह बदल दी है. राज्य में व्यापक निवेश और योजनाबद्ध विकास ने आर्थिक और सामाजिक तस्वीर को नया आकार दिया है.

वर्ष 2025 को राज्य सरकार ने उद्योग एवं रोजगार वर्ष के रूप में मनाया. अब मोहन सरकार ने वर्ष 2026 को कृषि वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प लिया है. सरकार की मंशा है कि आने वाला वर्ष प्रदेश के अन्नदाताओं की आय बढ़ाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में निर्णायक साबित हो. इसी के साथ रक्षा उत्पादन, पर्यटन और नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में निवेशकों की बढ़ती रुचि ने प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य को मजबूती दी है.

निवेश से खुले रोजगार के नए रास्ते

उद्योगों में हो रहे निवेश से रोजगार के बड़े अवसर सृजित होने की उम्मीद है. ग्वालियर में आयोजित दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों के भूमि-पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम ने औद्योगिक गतिविधियों को नई गति दी है. इस आयोजन के माध्यम से टेक्सटाइल, नवकरणीय ऊर्जा, खनिज और फार्मा सेक्टर में निवेशकों ने रुचि दिखाई है. अब सरकार का फोकस इन प्रस्तावों को जमीन पर उतारने पर है.

राज्य सरकार 5,019 करोड़ रुपये की लागत से नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर रही है, जिससे निजी क्षेत्र में करीब दो लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे. बीते दो वर्षों में मध्य प्रदेश को कुल 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इनमें से लगभग आठ लाख करोड़ रुपये के निवेश पर काम शुरू भी हो चुका है.

औद्योगिक नीति और कनेक्टिविटी पर फोकस

सरकार की प्राथमिकता निवेशकों के अनुकूल नीतियां बनाने और कुशल युवा कार्यबल को तैयार करने पर है. अगले पांच वर्षों में प्रदेश में छह प्रमुख औद्योगिक कॉरिडोर विकसित किए जा रहे हैं. इनसे मालवा, बुंदेलखंड, निमाड़ और विंध्य अंचल के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जिससे उद्योगों को गति मिलेगी.

प्रदेश में 25 लाख एकड़ से अधिक का विकसित लैंड बैंक उपलब्ध है. “विकसित भारत @2047” के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार एक करोड़ उद्यमों के पंजीकरण और एमएसएमई की स्थापना की दिशा में काम कर रही है. एमएसएमई सेक्टर से दो करोड़ रोजगार सृजन और 61,256 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया गया है.

निवेश परियोजनाओं से 1.93 लाख से अधिक रोजगार

विभिन्न विभागों की निवेश परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश में कुल 1.93 लाख से अधिक रोजगार सृजित होने की संभावना है. इसके तहत—

  • उद्योग क्षेत्र: 1,10,548 करोड़ रुपये का निवेश, 1,33,357 रोजगार
  • ऊर्जा क्षेत्र: 60,000 करोड़ रुपये का निवेश, 12,600 रोजगार
  • नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा: 35,581 करोड़ रुपये का निवेश, 5,535 रोजगार
  • खनिज क्षेत्र: 7,050 करोड़ रुपये का निवेश, 9,505 रोजगार
  • एमएसएमई: 4,053 करोड़ रुपये का निवेश, 29,835 रोजगार
  • पर्यटन: 386 करोड़ रुपये का निवेश, 2,700 रोजगार
  • स्वास्थ्य: 40 करोड़ रुपये का निवेश, 240 रोजगार

कुल मिलाकर 2,17,658 करोड़ रुपये के निवेश से 1,93,772 रोजगार सृजित होने का अनुमान है.

मध्य प्रदेश आज केवल योजनाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि निवेश, रोजगार और बुनियादी ढांचे के ठोस परिणाम दिखा रहा है. कृषि वर्ष 2026 के संकल्प के साथ राज्य सरकार का लक्ष्य है कि विकास का यह क्रम और तेज हो तथा प्रदेश की अर्थव्यवस्था और समाज दोनों को मजबूती मिले.

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड में बड़ा बस हादसा, भिकियासैंण के पास खाई में गिरी बस, 7 की मौत

इसे भी पढ़ें-यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, 31 शहरों में ऑरेंज अलर्ट

- Advertisement -

Ranchi Rail News : रांची से चलनेवाली कई ट्रेनों का टाइम टेबल 1 जनवरी 2026 से बदलेगा, जानें डिटेल्स

ट्रेन टाइम में बदलाव
रांची से चलनेवाली कई ट्रेनों का टाइम टेबल बदलाव.

Indian Railways: अगर आप अपनी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले ट्रेन के समय की जानकारी लेना जरूरी होगा. रांची रेल डिविजन की कई ट्रेनों का समय 1 जनवरी 2026 से बदल जाएगा. दक्षिण-पूर्व रेलवे ने नई समय सारिणी लागू की है, जिसके अनुसार रांची से रवाना होने वाली और रांची-हटिया पहुँचने वाली ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान में 5 से 20 मिनट तक का अंतर आएगा. यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और यात्रा को समयबद्ध और सुचारू बनाने के लिए किया गया है.

टाइम बदलकर चलने वाली ट्रेनें-

ट्रेनमार्गपुराना समयनया समय
68018लोहरदगा-रांची07:15 AM06:55 AM
18631रांची-चोपन09:45 AM09:50 AM
18175हटिया-झारसुगुड़ा01:10 PM01:00 PM
12817हटिया-आनंदविहार02:45 PM02:25 PM
13514हटिया-आसनसोल02:55 PM02:45 PM
18603रांची-गोड्डा03:05 PM02:50 PM
18616हटिया-हावड़ा09:30 PM09:20 PM
18620गोड्डा-रांची04:00 AM04:10 AM
20408नई दिल्ली-रांची08:20 AM08:25 AM
18630गोरखपुर-रांची09:25 AM09:30 AM
58660राउरकेला-हटिया09:45 AM10:00 AM
18638बेंगलुरु-हटिया12:15 PM12:20 PM
58033बोकारो-रांची12:20 PM12:30 PM
18085खड़गपुर-रांची12:35 PM12:40 PM
18601टाटानगर-हटिया06:30 PM06:50 PM
18614चोपन-रांची07:00 PM07:10 PM

इसे भी पढ़ें-थाने के मालखाना में रखा 200 किलो गांजा खा गए चूहे

इसे भी पढ़ें-कवच सिस्टम से सुरक्षित होंगी ट्रेनें, रांची रेल डिवीजन में सर्वे शुरू

- Advertisement -

MP News : मध्य प्रदेश में 17 जिलों की कलेक्टर और 12,319 ग्राम पंचायतों की महिला सरपंच दे रही हैं नेतृत्व की मिसाल

Madhya Pradesh
17 जिलों की कलेक्टर और 12,319 ग्राम पंचायतों की सरपंच के नेतृत्व की मिसाल(फोटो: नई दुनिया)

Madhya Pradesh Women Leadership : मध्य प्रदेश में महिलाएं अब हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. 17 जिलों में महिला कलेक्टर प्रशासनिक कार्यों को सफलता पूर्वक संचालित कर रही हैं. साथ ही, प्रदेश की 12,319 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंचों ने स्थानीय शासन और विकास के निर्णयों में अहम योगदान दिया है. नगरीय निकायों और सरकारी सेवाओं में भी 35 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जो यह दिखाता है कि प्रशासन और नीतियों में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को आयोजित “सशक्त नारी–समर्थ नारी संवाद” कार्यक्रम में कहा कि आज उनकी सभा में महिलाएं नहीं, बहनें आई हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में विभिन्न क्षेत्रों की प्रबुद्ध महिलाएं, आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं और ‘ड्रोन दीदीयां’ शामिल हुईं. इस संवाद का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके अनुभवों को साझा करना है.

16 नगरीय निकायों में से नौ में महिलाएं महापौर

प्रदेश के 16 नगरीय निकायों में से नौ में महिलाएं महापौर के रूप में नेतृत्व दे रही हैं. कुल 7,321 पार्षदों में से 4,154 महिलाएं हैं. इसके अतिरिक्त, 875 जिला पंचायत सदस्यों में 519 महिलाएं और 6,771 जनपद पंचायत सदस्यों में 4,068 महिलाएं सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि यह आंकड़े महिलाओं की निर्णय प्रक्रिया में बढ़ती भागीदारी का संकेत हैं.

ग्राम पंचायतों में 12,319 का नेतृत्व कर रही महिलाएं

प्रदेश की कुल 22,923 ग्राम पंचायतों में 12,319 का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं. यह आंकड़ा न केवल ग्रामीण प्रशासन में महिलाओं की उपस्थिति को दर्शाता है, बल्कि यह उनके सशक्तिकरण और नेतृत्व क्षमता को भी उजागर करता है. इसके अलावा, कई जिलों में एसपी, नगर निगम अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी महिलाएं संभाल रही हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं का यह योगदान समाज में संतुलन और संवेदनशीलता लाता है. महिलाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए सब्सिडी दी जाती है. इसके अलावा, संपत्ति में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए रजिस्ट्री में अतिरिक्त दो प्रतिशत छूट का लाभ भी दिया जा रहा है, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित हो रही है.

बेटी ने प्रस्तुत किया देशभक्ति गीत

कार्यक्रम के दौरान बेटी सरगम कुशवाह ने मधुर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मान और प्रोत्साहन स्वरूप 51,000 रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस तरह का संवाद बहनों और बेटियों के साथ आगामी महीनों में भी जारी रहेगा, ताकि उन्हें समाज में अपनी भूमिका पहचानने और उसे निभाने का अवसर मिले.

मुख्यमंत्री ने अपनी सफलता का श्रेय बड़ी बहन कलावती यादव को दिया. उन्होंने बताया कि मां और बहन द्वारा दी गई संस्कार, स्नेह और हिम्मत उनके लिए आगे बढ़ने का आधार बनी. उनके परिवार में बहू भी बेटी के समान सम्मान और स्नेह की हकदार है. यह परिवारिक दृष्टिकोण महिलाओं के प्रति समावेश और समानता का उदाहरण प्रस्तुत करता है.

महिलाओं के लिए सरकारी पहल और योजनाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार जन-निजी भागीदारी (PPP मोड) के तहत मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित करने के लिए 25 एकड़ भूमि तक लीज पर उपलब्ध करा रही है. आर्थिक रूप से कमजोर, मेधावी विद्यार्थियों की एमबीबीएस की फीस 70 से 80 लाख रुपये तक राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है.

साथ ही सूक्ष्म उद्योग, लघु और कुटीर उद्योग से लेकर हैवी इंडस्ट्री तक में महिलाओं को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है. प्रदेश में लागू 18 नई नीतियों में महिलाओं को विशेष स्थान दिया गया है. पिछले दो वर्षों में लागू ‘लाड़ली बहना योजना’ ने घरों और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद की है.

मध्य प्रदेश में महिलाओं की भागीदारी अब सिर्फ घर या सीमित क्षेत्र तक नहीं रही. प्रशासन, नीति निर्माण और स्थानीय विकास के हर क्षेत्र में उनका प्रभाव दिखाई दे रहा है. इस बदलाव से प्रदेश की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक संरचना मजबूत और संतुलित बनी है.

महिला नेतृत्व केवल संख्या नहीं, बल्कि गुणवत्ता और परिणाम की भी गारंटी है. इस बदलाव से समाज में निर्णय लेने की प्रक्रिया अधिक न्यायसंगत और संवेदनशील हुई है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महिलाओं की भागीदारी से न केवल प्रशासनिक प्रणाली में सुधार हुआ है, बल्कि यह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन रही है.

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड में बड़ा बस हादसा, भिकियासैंण के पास खाई में गिरी बस, 7 की मौत

इसे भी पढ़ें-यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, 31 शहरों में ऑरेंज अलर्ट

- Advertisement -

Happy New Year 2026 : दिल छू लेने वाली शायरियां आपके नए साल को खास बनाएंगी, करीबियों को भेजकर बांटें मुस्कान

दिल छू लेने वाली शायरियां आपके नए साल को खास बनाएंगी
दिल छू लेने वाली शायरियां आपके नए साल को खास बनाएंगी.

Happy New Year 2026: साल 2025 अपने आखिरी पन्नों पर है और हर कोई 2026 का स्वागत करने की तैयारियों में व्यस्त है. नया साल खुशियों, नए सपनों और उमंग भरी नई शुरुआत का संदेश लेकर आता है.

अगर आप अपने परिवार, दोस्तों और खास लोगों को दिल से कुछ खास संदेश देना चाहते हैं, तो शायरी से बेहतर तरीका कोई नहीं हो सकता. यहां हम आपके लिए लाए हैं Happy New Year 2026 की बेहतरीन शायरियां, जो पढ़ते ही चेहरे पर मुस्कान ला देंगी.

1. नया रंग हो नई उमंगे, आंखों में हो उल्लास नया,

नए गगन को छू लेने का दिल में हो विश्वास नया।

पुराने मौसम को अलविदा कह दें आज हम,

नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया।

नए साल 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. नया सवेरा, नई किरण के साथ आए,

हर दिन खुशियों की सौगात लाए।

आपका हर सपना हो पूरा इस साल,

नया साल आपको ढेरों खुशियां दे जाए।

Happy New Year 2026

3. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,

कभी सामना न हो तन्हाइयों से।

हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से।

हैप्पी न्यू ईयर 2026

4. हर साल आता है, हर साल जाता है,

नया साल बस खुशियां ही लाता है।

जो आपका दिल चाहता है वही मिले आपको,

यही दुआ हर कोई दोहराता है।

नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं!

5. नया साल लाए सफलता की सौगात,

हर दिन हो खुशियों की बरसात।

सपनों को सच करने की मिले नई राह,

2026 में पूरी हो आपकी हर चाह।

Happy New Year 2026

6. नया साल आए बनकर उजाला,

खुल जाए किस्मत का हर ताला।

आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला,

यही दुआ करता है हर चाहनेवाला।

नव वर्ष 2026 की हार्दिक बधाई!

7. नया साल मुबारक हो आपको,

हर दिन खुशियों से भरा मिले।

जो भी पल आपके साथ गुजरे,

वो हर लम्हा खास बने।

Happy New Year 2026

8. नया साल, नई कहानियां लेकर आए,

बीते ग़मों को पीछे छोड़ जाए।

उम्मीद और हौसलों से भरा हो हर दिन,

2026 आपकी जिंदगी संवार जाए।

नव वर्ष की शुभकामनाएं!

9. मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है,

नया साल मुबारक हो उन्हें, जिनकी आंखों में पहचान होती है।

Happy New Year 2026

10. सूरज की तरह चमकते रहो आप,

चांद की तरह महकते रहो आप।

2026 में गम आपसे दूर रहे,

कामयाबी की ऊंचाइयों को छूते रहो आप।

हैप्पी न्यू ईयर 2026

इन खूबसूरत शायरियों के साथ अपनों को नए साल की शुभकामनाएं दें और 2026 की शुरुआत मुस्कान और प्यार से करें.

इसे भी पढ़ें-ऐसा स्वाद कि हर बाइट से मुंह में पानी भर जाए – दिल्ली स्टाइल दही भल्ला बनाओ और धमाल मचाओ!

- Advertisement -

New Year 2026 : नये साल के पहले दिन इस शुभ स्तोत्र का पाठ करें, धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि बनी रहेगी

नये साल के पहले दिन इस शुभ स्तोत्र का पाठ करें
नये साल के पहले दिन इस शुभ स्तोत्र का पाठ करें.

New Year 2026: वैदिक पंचांग के अनुसार, नए साल की शुरुआत पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी से हो रही है. यह दिन गुरुवार को पड़ रहा है, इसलिए इसे विशेष रूप से गुरु प्रदोष व्रत कहा जाता है. इस अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है और श्रद्धालु व्रत रखते हैं.

धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किए गए उपासना से जीवन की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साधक को हर प्रकार की कठिनाइयों और बाधाओं से मुक्ति मिलती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है.

यदि आप नए साल के पहले दिन शिव और पार्वती की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो श्रद्धा भाव से पूजा करें. पूजा के दौरान भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए और इस दौरान विशेष स्तोत्र का पाठ करना लाभकारी माना गया है. इस विधि से जीवन में दरिद्रता और दुख दूर होते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

शिव दरिद्रता नाशक स्तोत्र

जय देव जगन्नाथ, जय शंकर शाश्वत।
जय सर्व-सुराध्यक्ष, जय सर्व-सुरार्चित ! ।।
जय सर्व-गुणातीत, जय सर्व-वर-प्रद !
जय नित्य-निराधार, जय विश्वम्भराव्यय ! ।।
जय विश्वैक-वेद्येश, जय नागेन्द्र-भूषण !
जय गौरी पते शम्भो, जय चन्द्रार्ध-शेखर ! ।।
जय कोट्यर्क-संकाश, जयानन्त-गुणाश्रय !
जय रुद्र-विरुपाक्ष, जय चिन्त्य-निरञ्जन ! ।।
जय नाथ कृपा-सिन्धो, जय भक्तार्त्ति-भञ्जन !
जय दुस्तर-संसार-सागरोत्तारण-प्रभो ! ।।
प्रसीद मे महा-भाग, संसारार्त्तस्य खिद्यतः।
सर्व-पाप-भयं हृत्वा, रक्ष मां परमेश्वर ! ।।
महा-दारिद्रय-मग्नस्य, महा-पाप-हृतस्य च।
महा-शोक-विनष्टस्य, महा-रोगातुरस्य च।।
ऋणभार-परीत्तस्य, दह्यमानस्य कर्मभिः।
ग्रहैः प्रपीड्यमानस्य, प्रसीद मम शंकर ! ।।
फल-श्रुतिः
दारिद्रयः प्रार्थयेदेवं, पूजान्ते गिरिजा-पतिम्।
अर्थाढ्यो वापि राजा वा, प्रार्थयेद् देवमीश्वरम्।।
दीर्घमायुः सदाऽऽरोग्यं, कोष-वृद्धिर्बलोन्नतिः।
ममास्तु नित्यमानन्दः, प्रसादात् तव शंकर ! ।।
शत्रवः संक्षयं यान्तु, प्रसीदन्तु मम गुहाः।
नश्यन्तु दस्यवः राष्ट्रे, जनाः सन्तुं निरापदाः।।
दुर्भिक्षमरि-सन्तापाः, शमं यान्तु मही-तले।
सर्व-शस्य समृद्धिनां, भूयात् सुख-मया दिशः।।

दरिद्र दहन स्तोत्र

विश्वेश्वराय नरकार्णव तारणाय
कणामृताय शशिशेखरधारणाय ।
कर्पूरकान्तिधवलाय जटाधराय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥
गौरीप्रियाय रजनीशकलाधराय
कालान्तकाय भुजगाधिपकङ्कणाय ।
गंगाधराय गजराजविमर्दनाय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥
भक्तिप्रियाय भवरोगभयापहाय
उग्राय दुर्गभवसागरतारणाय ।
ज्योतिर्मयाय गुणनामसुनृत्यकाय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥
चर्मम्बराय शवभस्मविलेपनाय
भालेक्षणाय मणिकुण्डलमण्डिताय ।
मंझीरपादयुगलाय जटाधराय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥
पञ्चाननाय फणिराजविभूषणाय
हेमांशुकाय भुवनत्रयमण्डिताय ।
आनन्दभूमिवरदाय तमोमयाय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥
भानुप्रियाय भवसागरतारणाय
कालान्तकाय कमलासनपूजिताय ।
नेत्रत्रयाय शुभलक्षण लक्षिताय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥
रामप्रियाय रघुनाथवरप्रदाय
नागप्रियाय नरकार्णवतारणाय ।
पुण्येषु पुण्यभरिताय सुरार्चिताय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥
मुक्तेश्वराय फलदाय गणेश्वराय
गीतप्रियाय वृषभेश्वरवाहनाय ।
मातङ्गचर्मवसनाय महेश्वराय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥
वसिष्ठेन कृतं स्तोत्रं सर्वरोगनिवारणं ।
सर्वसंपत्करं शीघ्रं पुत्रपौत्रादिवर्धनम् ।
त्रिसंध्यं यः पठेन्नित्यं स हि स्वर्गमवाप्नुयात् ॥

इसे भी पढ़ें-नये साल के पहले माह में पड़ेंगे 3 बार प्रदोष व्रत, जानें तिथि, गुरु प्रदोष से मिलेगा विशेष आशीर्वाद

इसे भी पढ़ें-ग्रहों की चाल आज किसे देगी फायदा, किसे बरतनी होगी सावधानी—पढ़ें आज का राशिफल

इसे भी पढ़ें-आज पौष शुक्ल एकादशी, जानिए आज का शुभ-अशुभ समय और उपाय

Disclaimer: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं. HelloCities24 यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है. इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं. पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. HelloCities24 अंधविश्वास के खिलाफ है.

- Advertisement -

Pradosh Vrat 2026 : नये साल के पहले माह में पड़ेंगे 3 बार प्रदोष व्रत, जानें तिथि, गुरु प्रदोष से मिलेगा विशेष आशीर्वाद

नये साल के पहले माह में पड़ेंगे 3 बार प्रदोष व्रत
नये साल के पहले माह में पड़ेंगे 3 बार प्रदोष व्रत.

Pradosh Vrat 2026 : नववर्ष 2026 शिवभक्तों के लिए खास संकेत लेकर आ रहा है. साल के पहले ही महीने जनवरी में तीन बार प्रदोष व्रत का योग बन रहा है. विशेष बात यह है कि वर्ष की शुरुआत गुरु प्रदोष व्रत से हो रही है, जिसे ज्योतिष और धर्म दोनों दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार पहला प्रदोष व्रत 1 जनवरी 2026, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा.

गुरु प्रदोष क्यों माना जाता है विशेष?

प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना का प्रमुख अवसर होता है. जब यह व्रत गुरुवार को पड़ता है, तो इसे गुरु प्रदोष कहा जाता है. गुरुवार का संबंध देवगुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु से होने के कारण इस दिन शिव के साथ विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है. शास्त्रों में इसे दुर्लभ और फलदायी योग बताया गया है.

जनवरी 2026 में प्रदोष व्रत की तिथियां

जनवरी 2026 में प्रदोष व्रत तीन अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाएगा.

  • पहला प्रदोष व्रत : 01 जनवरी 2026 को होगा, जो पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर पड़ेगा.
  • दूसरा प्रदोष व्रत : 16 जनवरी को रखा जाएगा, यह माघ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से संबंधित होगा.
  • तीसरा प्रदोष व्रत : 30 जनवरी 2026 को आएगा, जो माघ माह के शुक्ल पक्ष में पड़ेगा और शुक्रवार होने के कारण इसे शुक्र प्रदोष कहा जाएगा.

पहले प्रदोष व्रत का समय और पूजा काल

वैदिक पंचांग के अनुसार 1 जनवरी 2026 को त्रयोदशी तिथि का आरंभ तड़के लगभग 1:47 बजे होगा और इसका समापन रात करीब 10:22 बजे माना गया है. इस दिन प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद शाम लगभग 5:35 बजे से रात 8:19 बजे तक रहेगा. यही समय भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे श्रेष्ठ माना जाता है.

Pradosh Vrat 2026 : गुरु प्रदोष व्रत का धार्मिक फल

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरु प्रदोष व्रत रखने से ज्ञान, विवेक और भाग्य में वृद्धि होती है. यह व्रत जीवन में चल रहे मानसिक और भौतिक कष्टों को दूर करता है. कहा जाता है कि इस दिन श्रद्धापूर्वक उपासना करने से शत्रु बाधाएं समाप्त होती हैं, परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और साधक को महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. नियमित प्रदोष व्रत करने वालों पर अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता और जीवन में स्थिरता आती है.

Pradosh Vrat 2026 : प्रदोष व्रत की विधि

प्रदोष व्रत के दिन प्रातः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें. संध्या काल में पुनः स्नान कर शिवलिंग या शिव-पार्वती की प्रतिमा की स्थापना करें. पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल) से शिवलिंग का अभिषेक करें.

इसके बाद बेलपत्र, धतूरा, अक्षत, सफेद पुष्प और कनेर अर्पित करें. पूजा के दौरान “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जप करें और शिव चालीसा या प्रदोष व्रत कथा का पाठ करें. अंत में दीप प्रज्वलित कर आरती करें और पूजा में हुई भूल के लिए क्षमा प्रार्थना करें. व्रत का पारण फलाहार या प्रसाद से करें.

Pradosh Vrat 2026 : गुरु प्रदोष पर लाभकारी उपाय

गुरु प्रदोष के दिन कुछ विशेष उपाय करने से फल कई गुना बढ़ जाता है. तांबे के पात्र में जल और काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करने से पितृ संबंधी बाधाएं शांत होती हैं. शुद्ध आटे से चार या पांच मुख वाले दीपक बनाकर मंदिर या पूजा स्थल पर जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

भगवान शिव को पीले या सफेद कनेर के फूलों की माला अर्पित करने से जीवन में अटके कार्य गति पकड़ते हैं और लंबे समय से रुकी इच्छाएं पूरी होने लगती हैं. श्रद्धा और विश्वास के साथ किए गए ये उपाय शीघ्र फल देने वाले माने जाते हैं.

Pradosh Vrat Parana Time: प्रदोष व्रत पारण का सही समय

02 जनवरी 2026 दिन शुक्रवार की सुबह 06 बजकर 41 मिनट के बाद प्रदोष व्रत का पारण करने का सही समय है. हालांकि प्रदोष काल में पूजा करने के बाद भी प्रसाद ग्रहण कर व्रत खोल सकते है.

इसे भी पढ़ें-ग्रहों की चाल आज किसे देगी फायदा, किसे बरतनी होगी सावधानी—पढ़ें आज का राशिफल

इसे भी पढ़ें-आज पौष शुक्ल एकादशी, जानिए आज का शुभ-अशुभ समय और उपाय

Disclaimer: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं. HelloCities24 यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है. इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं. पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. HelloCities24 अंधविश्वास के खिलाफ है.

- Advertisement -

Bihar Police Result 2025 Declared : बिहार पुलिस चालक सिपाही परीक्षा के नतीजे जारी, 1 ट्रांसजेंडर भी उत्तीर्ण, कब होगा फिजिकल टेस्ट?

बिहार पुलिस चालक सिपाही परीक्षा के नतीजे जारी
बिहार पुलिस चालक सिपाही परीक्षा के नतीजे जारी.

Bihar Police Result : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम सार्वजनिक कर दिया है. इस चरण में कुल 15,516 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है. अब चयन प्रक्रिया के तहत इन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसका आयोजन अगले वर्ष मार्च महीने में किया जा सकता है.

सफल घोषित उम्मीदवारों में पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या सबसे अधिक

सफल घोषित उम्मीदवारों में पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या सबसे अधिक रही है. सूची के अनुसार 15,054 पुरुष, 461 महिला और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है. चयनित सूची में विशेष श्रेणियों से आने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हैं, जिनमें 86 गोरखा समुदाय के उम्मीदवार और 101 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित हैं.

हजारों पदों के लिए चली थी भर्ती प्रक्रिया

यह भर्ती अभियान बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में चालक सिपाही के कुल 4,361 रिक्त पदों को भरने के उद्देश्य से चलाया गया था. इन पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 1,16,534 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिससे प्रतियोगिता काफी कड़ी रही.

आवेदन और परीक्षा का पूरा ब्यौरा

चालक सिपाही भर्ती के लिए केंद्रीय चयन पर्षद ने जुलाई 2025 में अधिसूचना जारी की थी. इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से 1,64,168 आवेदन स्वीकार किए गए. इनमें से योग्य पाए गए 1,16,534 अभ्यर्थियों ने 10 दिसंबर को राज्यभर में निर्धारित केंद्रों पर लिखित परीक्षा दी थी. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई.

Bihar Driver Constable Result 2025 

विवरणजानकारी
परीक्षा अथॉरिटीसेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल्स (CSBC), बिहार
विज्ञापन संख्या02/2025
पद का नामड्राइवर कांस्टेबल (बिहार पुलिस एवं BSAP)
कुल वैकेंसी4,361
लिखित परीक्षा तिथि10 दिसंबर 2025
रिजल्ट जारी होने की तिथि30 दिसंबर 2025
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार15,516
अगला चरणफिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
आधिकारिक वेबसाइटcsbc.bihar.gov.in

18 उम्मीदवारों की कॉपियां अमान्य

परीक्षा के दौरान अनुचित गतिविधियों में शामिल पाए गए कुछ अभ्यर्थियों को परिणाम से बाहर कर दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने, उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी या रोल नंबर और प्रश्न पुस्तिका के गलत विवरण के कारण 18 उम्मीदवारों की कॉपियां अमान्य कर दी गईं.

आरक्षण के आधार पर पदों का विभाजन

कुल 4,361 पदों में से 1,772 पद अनारक्षित वर्ग के लिए तय किए गए हैं. अनुसूचित जाति के लिए 632, अनुसूचित जनजाति के लिए 24, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 757 और पिछड़ा वर्ग के लिए 492 पद निर्धारित हैं. वहीं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 248 पद सुरक्षित रखे गए हैं. शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी.

बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध Bihar Police सेक्शन पर क्लिक करें.
  • Bihar Police Driver Constable Written Exam Result / PET Result” लिंक पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट PDF नई विंडो में ओपन होगा.
  • Ctrl + F दबाकर अपना Roll Number सर्च करें.
  • भविष्य के उपयोग के लिए रिजल्ट PDF को डाउनलोड और सेव कर लें.

इसे भी पढ़ें-2 जनवरी की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

इसे भी पढ़ें-नाबार्ड ने निकाली वेकेंसी; 44 पद, ₹70,000 सैलरी – ऐसे करें Apply

इसे भी पढ़ें-बिहार STET 2025 रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

- Advertisement -

Bihar Politics : क्या बिखर जाएगा महागठबंधन?, चुनावी नतीजों के बाद बढ़ा तनाव

Tejashwi Yadav & Rahul Gandhi
Tejashwi Yadav & Rahul Gandhi. (Photo credit: Jansatta)

Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन के अंदर चल रही खामोशी अब टूटती दिख रही है. चुनावी अपेक्षाओं पर खरा न उतर पाने के बाद गठबंधन में शामिल दलों के बीच आपसी नाराजगी सामने आने लगी है. खासकर राजद और कांग्रेस के नेताओं के हालिया बयानों ने यह संकेत दे दिया है कि अंदरखाने सब कुछ ठीक नहीं चल रहा.

राजद का तीखा रुख, कांग्रेस पर सीधा हमला

राजद की ओर से प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कांग्रेस को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस की चुनावी मौजूदगी राजद के समर्थन के बिना संभव नहीं है. उनके मुताबिक, कांग्रेस को जो भी जनसमर्थन मिलता है, वह राजद के आधार वोट के कारण ही होता है. तिवारी ने यह भी कहा कि जिनके पास खुद की जमीन नहीं है, वे आज राजद को राजनीतिक नसीहत देने में लगे हैं.

जनाधार घटने पर उठाए सवाल

राजद प्रवक्ता ने कांग्रेस की राष्ट्रीय स्थिति पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी होते हुए भी कांग्रेस लगातार अपना जनसमर्थन क्यों खो रही है, इस पर उसे गंभीर मंथन करना चाहिए. तिवारी के अनुसार, बिहार में सबसे मजबूत राजनीतिक पकड़ राजद की है और गठबंधन में रहते हुए पार्टी ने कई बार समझौता और त्याग किया है, ताकि सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखा जा सके.

कांग्रेस की नाराजगी पहले ही आ चुकी थी सामने

इससे एक दिन पहले कांग्रेस नेता शकील अहमद ने महागठबंधन के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि बिहार में अब महागठबंधन नाम की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं बची है. शकील अहमद का मानना था कि राजद के साथ गठबंधन में रहने से कांग्रेस को न तो संगठन मजबूत करने का मौका मिला और न ही चुनावी तौर पर कोई खास फायदा हुआ.

“गठबंधन बोझ बन चुका है”

कांग्रेस नेता ने यहां तक कह दिया था कि अगर किसी राजनीतिक साझेदारी से न तो संगठन को ताकत मिले और न ही चुनावी लाभ, तो ऐसे गठबंधन को ढोने का कोई तुक नहीं बनता. उनके इस बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी और राजद की प्रतिक्रिया भी इसी का नतीजा मानी जा रही है.

क्या बिखर जाएगा महागठबंधन?

राजद और कांग्रेस के नेताओं के तीखे बयानों के बाद बिहार की राजनीति में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. सवाल उठने लगे हैं कि क्या आने वाले समय में महागठबंधन टूट सकता है. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों में मतभेद सामने आए थे, हालांकि बाद में सहमति बनाकर चुनाव लड़ा गया था.

सियासी तस्वीर अभी धुंधली

फिलहाल दोनों दलों के बीच बयानबाजी ने यह साफ कर दिया है कि महागठबंधन के भीतर तनाव गहराता जा रहा है. आने वाले दिनों में यह स्पष्ट होगा कि यह टकराव सिर्फ बयानबाजी तक सीमित रहता है या फिर बिहार की राजनीति किसी बड़े बदलाव की ओर बढ़ती है.

इसे भी पढ़ें-जदयू कोष के लिए CM नीतीश का योगदान, एक माह की सैलरी दान कर नेताओं से की अपील

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने लगाया बड़ा आरोप—’बिहार में जनता नहीं, पूरी मशीनरी जीती

- Advertisement -

Bagaha Police : बगहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; 20 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रैक्टर चालक फरार

20 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद
20 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद(Photo : AI)

Bagaha Police : बगहा नगर थाना पुलिस ने एनएच-727 बगहा–बेतिया मुख्य मार्ग पर छोटकी पट्टी चौक के पास एक सघन अभियान के दौरान 20 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की. इस दौरान शराब ले जा रहे ट्रैक्टर का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर पास के गन्ना खेत के रास्ते भाग निकला.

जिले में सख्ती के बीच अभियान

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और नववर्ष के अवसर पर संभावित आपराधिक गतिविधियों को रोकने तथा शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसका मकसद क्षेत्र में शांति और सुरक्षित वातावरण बनाए रखना है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि शराब तस्कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब सप्लाई कर रहा है. सूचना पर छोटकी पट्टी चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान संदिग्ध ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया और तलाशी में 20 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

फरार चालक की तलाश जारी

पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. नगर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसकी पहचान व गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

नववर्ष पर विशेष निगरानी

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नववर्ष के दौरान शराब तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए जिले भर में अभियान को और तेज किया जाएगा. पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी परिस्थिति में शराब तस्करी और असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा न मिले.

इसे भी पढ़ें-दुष्कर्म केस में IAS संजीव हंस बरी, मिली नयी जिम्मेदारी, 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला

- Advertisement -
Patna
haze
18 ° C
18 °
18 °
55 %
2.6kmh
0 %
Wed
22 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
24 °

जरूर पढ़ें