Bihar Cabinet: भाजपा के 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई है और इसके साथ ही नीतीश कैबिनेट(Bihar Cabinet) में आधे से अधिक पर बीजीपी का कब्जा हो गया है. आइए, बताते हैं विस्तारपूर्वक.
Bihar Cabinet: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में भाजपा के सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई है. बीजीपी के सात विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के साथ इसकी संख्या अब 22 पर पहुंच गयी है. इस तरह से अब नीतीश कैबिनेट में आधे से अधिक बीजीपी का कब्जा हो गया है. क्योंकि, नीतीश कैबिनेट के 36 मंत्रियों में से अब 21 बीजेपी के हैं.
इसे भी पढ़ें
राज्यपाल ने दिलाया शपथ, नीतीश सरकार के स्पेशल 7 विधायक बने मंत्री
बिहार में जदयू से अब सिर्फ 13 मंत्री हैं, जिनमें सीएम भी शामिल
शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व में बिहार मंत्रिमंडल(Bihar Cabinet में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत 30 मंत्री थे. जबकि, भाजपा के 16 मंत्री थे. इसमें 02 उपमुख्यमंत्री शामिल हैं. एक मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया है. जदयू से 13 मंत्री हैं, जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हैं. एक मंत्री हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और एक निर्दलीय विधायक भी मंत्री हैं.