BJPLeader Murder: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय के करीबियों में मोनू कल्याणे की गिनती होती थी. बीजेपी नेता पर हमला करने वालों का अभी तक पता नहीं लग सका है. पुलिस जांच में जुट गयी है.
BJPLeaderMurder: मध्यप्रदेश के इंदौर में बीजेपी नेता मोनू कल्याणे(MonuKalyane) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. यह मामला Indore के एमजी रोड थाना क्षेत्र की है. वह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (KailashVijayvargiya) का बेहद करीबी था. विधानसभा इंदौर-3 की राजनीति में दखल रखने वाले मोनू कल्याणे की गिनती कैलाश विजयवर्गीय के बेटे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय (AkashVijayvargiya) के खास लोगों में होती थी.
23 जून,2024 रविवार सुबह मोनू कल्याणे को गोली मारी और उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचें, जहां उसकी मौत हो गयी. एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमनबाग क्षेत्र में यह घटना घटी है. आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस ने उनके घरों पर भी दबिश दी है.
बाइक से आए थे और बात करने लगे. फिर चला दी गोलियां
यह घटना उस वक्त हुई जब मोनू किसी रैली की तैयारी के बाद घर लौट रहा था. बताया जाता है कि दोनों हमलावर बाइक से आए थे. वह मोनू से बात की. बाइक पर पीछे बैठे अर्जुन ने मोनू पर गोलियां चला दी. यह जानकारी भी सामने आयी है कि मोनू के अलावा उसके दोस्तों पर भी गोली चलायी थी लेकिन वे बच निकले. घायल मोनू को लेकर वे अस्पताल पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
मंत्री ने की परिवार से मुलाकात
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय मोनू के घर पहुंचकर परिवार से बातचीत की. इलाके में तनाव की स्थिति है और इससे निपटने के लिए पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गयी है.