Bhagalpur News: भागलपुर में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार तेज़ी से पांव पसार रहा है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, जुलाई 2025 से अब तक 300 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद की गई है और डेढ़ दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. यह नशा झारखंड, पश्चिम बंगाल, नेपाल और ओड़िशा के रास्ते शहर में पहुंचता है और छोटे एजेंटों के जरिये बेचा जाता है. न्यूनतम 300 से 500 रुपये की पुड़िया लेने के आदी युवाओं को दिन में तीन बार खुराक चाहिए, जिसके लिए वे चोरी, छिनतई और घर के सामान तक चुराने जैसी घटनाओं में शामिल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-गंगा के जलस्तर में लगातार इजाफा, 2021 का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर
अपराध बढ़ाने वाला नशा
ब्राउन शुगर की लत शहर में चोरी की घटनाओं का बड़ा कारण बन चुकी है. बाइक, मोबाइल, गहनों से लेकर हेलमेट तक चोरी करने के मामले बढ़ रहे हैं. कई बार आरोपी अपने ही घर में चोरी कर रहे हैं.
माफियाओं पर कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोग मानते हैं कि बड़े माफियाओं पर सख्त और निरंतर कार्रवाई के बिना इस नशे के जाल से शहर को नहीं बचाया जा सकता.
ऑपरेशन क्लीन के तहत छापेमारी
एसएसपी हृदयकांत के निर्देश पर पुलिस “ऑपरेशन क्लीन” चला रही है. डीएसपी नगर अजय कुमार चौधरी के अनुसार, मादक द्रव्यों की खरीद-बिक्री और सेवन रोकने के लिए छापेमारी लगातार जारी है.
इसे भी पढ़ें-
बाढ़ राहत शिविरों का भागलपुर DM ने किया निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक
झारखंड में दो मालगाड़ियों की टक्कर, 10 ट्रेनें रद्द, यातायात प्रभावित