32.6 C
Delhi
Tuesday, July 8, 2025
- Advertisment -

Bihar Young IAS: प्रयागराज की अनन्या बनीं बिहार की बहू, औरंगाबाद में हैं DDC, पति अनुराग भी हैं IAS अफसर

Bihar Young IAS: यूपीएससी टॉपर और यंग आईएएस अफसर अनन्या सिंह अब बिहार की बहू बन चुकी हैं और औरंगाबाद में डीडीसी के पद पर तैनात हैं. उनके पति अनुराग कुमार भी बिहार कैडर के चर्चित आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने दो बार सिविल सेवा परीक्षा पास की है.

Bihar Young IAS: बिहार प्रशासनिक सेवा में युवा आईएएस अधिकारियों की नई पीढ़ी सिर्फ काम से ही नहीं, बल्कि अपनी प्रेरणादायक कहानियों से भी चर्चा में है. इसी कड़ी में दो यंग अफसर – अनुराग कुमार और अनन्या सिंह की जोड़ी इन दिनों सुर्खियों में है. प्रयागराज की रहने वाली आईएएस टॉपर अनन्या सिंह अब बिहार के औरंगाबाद जिले में उप विकास आयुक्त (DDC) के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा महज 22 वर्ष की उम्र में पास की थी और अब बिहार कैडर में सेवाएं दे रही हैं. वहीं उनके पति अनुराग कुमार भी यूपीएससी में दो बार सफल हो चुके हैं और कटिहार से ताल्लुक रखते हैं.

प्रयागराज की बेटी अनन्या, देश की यंग आईएएस में शामिल

अनन्या सिंह ने यूपीएससी परीक्षा 2019 में पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल कर पूरे देश का ध्यान खींचा था. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की निवासी अनन्या की उम्र उस समय सिर्फ 22 साल थी. शुरुआत में उनकी पोस्टिंग बंगाल कैडर में हुई, लेकिन बाद में वह बिहार कैडर में आ गईं. वर्तमान में वह औरंगाबाद जिले की उप विकास आयुक्त (DDC) के रूप में कार्य कर रही हैं. अपनी सादगी, मेहनत और तेज-तर्रार कार्यशैली के कारण वह युवाओं के बीच एक रोल मॉडल बन चुकी हैं.

Also Read-पीएम मोदी ने दिया ‘शेर’ का उपहार, राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृति से किया मंत्रमुग्ध, तोहफों ने जीता दिल

अनुराग कुमार: कटिहार का होनहार बेटा, दो बार पास की UPSC

अनन्या के पति अनुराग कुमार बिहार के कटिहार जिले से आते हैं. उन्होंने 2017 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा पास की थी, लेकिन रैंक 677 होने के कारण उन्हें मनचाही सेवा नहीं मिल पाई. उन्होंने हार नहीं मानी और एक साल बाद दोबारा परीक्षा दी. इस बार 2018 में उन्होंने 48वीं रैंक हासिल की और अपनी पसंद की सेवा प्राप्त की. अनुराग की कहानी बताती है कि निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास से हर मंजिल पाई जा सकती है.

युवा अफसरों की जोड़ी बनी प्रेरणा

अनन्या और अनुराग की शादी न केवल ब्यूरोक्रेसी में एक नई मिसाल है, बल्कि यह युवा पीढ़ी को यह संदेश भी देती है कि मेहनत, समर्पण और लक्ष्य के प्रति लगन से हर सपना पूरा किया जा सकता है. दोनों अफसर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
29.7 ° C
29.7 °
29.7 °
67 %
3.7kmh
0 %
Tue
38 °
Wed
34 °
Thu
35 °
Fri
35 °
Sat
38 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close