Rail Minister in Bihar
Rail Minister in Bihar: पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दो दिवसीय दौरा राज्य के लिए कई बड़ी सौगातें लेकर आया है. गुरुवार देर रात पटना पहुंचे रेल मंत्री शुक्रवार (23 मई, 2025) को पटना से मुंगेर तक विशेष सैलून ट्रेन से रवाना हुए. इस दौरे के दौरान वे राज्य को रेलवे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की नींव देंगे और निरीक्षण भी करेंगे.
इस दौरे का मुख्य आकर्षण जमालपुर स्थित रेल इंजन कारखाना है, जिसका कायाकल्प किया जाएगा. रेल मंत्रालय की योजना के अनुसार, अब यह कारखाना एलएचबी कोच और वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव का प्रमुख केंद्र बन सकता है. इसके अलावा, रेल मंत्री यहां वैगन पीओएच (Periodical Overhauling Hub) स्थल की नींव भी रखेंगे, जिससे हर महीने 545 से 800 वैगनों की मरम्मत संभव हो सकेगी.
रेल मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दौरे के दौरान वे एनडीए के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. इसे चुनावी रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है, जहां विकास के जरिए जनता का भरोसा जीतने की कोशिश की जाएगी.
सूत्रों के अनुसार, बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से नई ट्रेनों की शुरुआत और ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत रेलवे स्टेशनों के व्यापक विकास की घोषणाएं भी इस दौरे में हो सकती हैं. पटना में रेल अधिकारियों के साथ योजनाओं पर चर्चा की जाएगी, जिससे विकास कार्यों को गति दी जा सके.
अश्विनी वैष्णव का यह दौरा न केवल रेलवे के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करेगा, बल्कि आगामी चुनावों के दृष्टिकोण से भी एनडीए के लिए अहम साबित हो सकता है. बिहार में रेलवे के माध्यम से बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ कर लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है.