33.4 C
Delhi
Tuesday, August 26, 2025
- Advertisment -

Bihar: पटरी पर दौड़ेगा बिहार का विकास; रेल मंत्री के दौरे से आएंगी बड़ी सौगातें

Rail Minister in Bihar: गुरुवार देर रात पटना पहुंचे रेल मंत्री शुक्रवार (23 मई, 2025) को पटना से मुंगेर तक विशेष सैलून ट्रेन से रवाना हुए. इस दौरे के दौरान वे राज्य को रेलवे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की नींव देंगे और निरीक्षण भी करेंगे.

Rail Minister in Bihar: पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दो दिवसीय दौरा राज्य के लिए कई बड़ी सौगातें लेकर आया है. गुरुवार देर रात पटना पहुंचे रेल मंत्री शुक्रवार (23 मई, 2025) को पटना से मुंगेर तक विशेष सैलून ट्रेन से रवाना हुए. इस दौरे के दौरान वे राज्य को रेलवे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की नींव देंगे और निरीक्षण भी करेंगे.

जमालपुर रेल इंजन कारखाना बनेगा अत्याधुनिक हब

इस दौरे का मुख्य आकर्षण जमालपुर स्थित रेल इंजन कारखाना है, जिसका कायाकल्प किया जाएगा. रेल मंत्रालय की योजना के अनुसार, अब यह कारखाना एलएचबी कोच और वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव का प्रमुख केंद्र बन सकता है. इसके अलावा, रेल मंत्री यहां वैगन पीओएच (Periodical Overhauling Hub) स्थल की नींव भी रखेंगे, जिससे हर महीने 545 से 800 वैगनों की मरम्मत संभव हो सकेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी और राजनीतिक दृष्टिकोण

रेल मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दौरे के दौरान वे एनडीए के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. इसे चुनावी रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है, जहां विकास के जरिए जनता का भरोसा जीतने की कोशिश की जाएगी.

नई ट्रेन सेवाओं और स्टेशनों के विकास की संभावनाएं

सूत्रों के अनुसार, बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से नई ट्रेनों की शुरुआत और ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत रेलवे स्टेशनों के व्यापक विकास की घोषणाएं भी इस दौरे में हो सकती हैं. पटना में रेल अधिकारियों के साथ योजनाओं पर चर्चा की जाएगी, जिससे विकास कार्यों को गति दी जा सके.

दौरे का शेड्यूल

  • सुबह 11 बजे जमालपुर रेल इंजन कारखाने का निरीक्षण
  • दोपहर 2.30 बजे ट्रेन से पटना के लिए रवाना
  • शाम 5 बजे पटना स्टेशन आगमन
  • शाम 6.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान

चुनाव से पहले विकास की बड़ी पहल

अश्विनी वैष्णव का यह दौरा न केवल रेलवे के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करेगा, बल्कि आगामी चुनावों के दृष्टिकोण से भी एनडीए के लिए अहम साबित हो सकता है. बिहार में रेलवे के माध्यम से बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ कर लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
34 ° C
34 °
34 °
50 %
3kmh
97 %
Tue
34 °
Wed
35 °
Thu
34 °
Fri
34 °
Sat
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

Close