Bihar Weather: बिहार के विभिन्न जिलों में इस समय मौसम सुहावना बना हुआ है. कई जिलों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है, तो कहीं ओले गिरने की भी खबर है. इस बीच, मौसम विभाग की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
आज गुरुवार 1 मई, 2025 की बात करें तो, सुबह से ही पटना, नालंदा, भोजपुर समेत अन्य जिलों में झमाझम बारिश हो रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पटना में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश
राजधानी पटना में आज सुबह अप्रत्याशित रूप से मौसम बदल गया. सुबह की शुरुआत हल्की बारिश से हुई, लेकिन जल्द ही आसमान घने काले बादलों से घिर गया, जिससे दिन में ही रात जैसा अंधेरा छा गया. इसके बाद, तेज़ गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, और कई इलाकों में ओले भी गिरे. मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है, जिससे पता चलता है कि यह सुहावना मौसम कब तक बना रहेगा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
बता दें कि रविवार से ही बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि अब तक जारी है. ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा और लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलती रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, 4 मई तक कई जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.