Bihar Vigilance Raids: बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी(DEO) के आवास पर गुरुवार सुबह विजिलेंस की टीम पहुंची और छापेमारी शुरू की. इस छापेमारी में डीईओ के करोड़पति निकलने की बात सामने आयी है.
Bihar Vigilance Raids: बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी(DEO) रजनीशकांत प्रवीण के आवास गुरुवार सुबह विजिलेंस की टीम पहुंची और छापेमारी शुरू की. इस छापेमारी में डीईओ के करोड़पति निकलने की बात सामने आयी है.विजिलेंस की टीम सुबह DEO के बेतिया सरिसवा रोड स्थित किराए के मकान पर छापेमारी की है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिक्षक संगठनों में ने भी इनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे. पश्चिम चम्पारण के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के विरुद्ध उनके तीन ठिकानों पर विजिलेंस की स्पेशल टीम के छापामारी की है. जिला शिक्षा कार्यालय, डीईओ के सरिसवा रोड स्थित आवास और एनएच 727 में यामाहा शो रूम के पास एक निजी ट्रस्ट कार्यालय पर छापेमारी हुई है.
1,87,23,625 रुपये की चल और अचल संपत्ति का चला पता
विजिलेंस की प्रारंभिक जांच में लगभग 1.87 करोड़ों रुपए से ज्यादा की आय से अधिक सम्पत्ति होने का पता चला है. सूत्रों की मानें, तो रजनी कांत प्रवीण, जो वर्तमान में जिला शिक्षा अधिकारी, बेतिया (पश्चिम चंपारण) के रूप में कार्यरत हैं, उन्होंने वर्ष 2005 से अब तक की अवधि के दौरान अवैध रूप से आपराधिक साजिश को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 1,87,23,625/- रुपये की भारी चल और अचल संपत्ति अर्जित की है, जो उनके आय के वैध स्रोत से अधिक है. जानकारी के अनुसार बिहार विशेष निगरानी इकाई टीम द्वारा एक साथ उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है. बिहार विशेष निगरानी इकाई के एडीजी पंकज कुमार दराद के निर्देश पर यह छापेमारी की गई है.
इन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर दरभंगा, मधुबनी, बेतिया और समस्तीपुर और ठिकानों प्रवास कार्यालय विशेष निगरानी इकाई चार टीम छापेमारी कर रही है. वह बेतिया में पोस्टेड है.
इसे भी पढ़ें
जदयू ने समर्थन वापस लेने का एलान कर बीजेपी को दिया झटका, मणिपुर सरकार को इससे नहीं पड़ेगा कोई फर्क
दिल्ली की हर महिला को मासिक 2500 रुपये की दी जायेगी आर्थिक सहायता, बीजेपी ने खोला वादों का पिटारा
भागलपुर में जमुनिया नाला पर पुल के लिए मिट्टी जांच हुई शुरू, 40 हजार लोगों के लिए यहां बनेगा ब्रिज?
बंद मिल के जिन कर्मियों को मिलना है बकाया वेतन, उनको औद्योगिक विकास निगम ने बताया ट्रेसलेस
03 करोड़ के करीब संपत्ति रहने का आरोप
रजनी कांत प्रवीण और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कई जमीन व फ्लैट हैं, जिनकी कीमत लगभग 2,92,92,225/- रुपये है. रजनी कांत प्रवीण और उनकी पत्नी ने अपनी सेवा अवधि के दौरान कानूनी स्रोतों से लगभग 2,52,00,000/- रुपये की कमाई की है. यह भी आरोप लगाया गया है कि उक्त अवधि के दौरान उनके द्वारा किया गया व्यय लगभग 1,46,31,400/- रुपये है. आरोप है कि अभियुक्त के पास लगभग 2,92,92,225/- रुपये की चल-अचल सम्पत्ति है, जो या तो उसके स्वयं के नाम पर है या उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर है