Bihar Train News: पटना-कोलकाता गरीब रथ को लेकर रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है. अब यह ट्रेन आरा जंक्शन से खुलेगी. इसके साथ ही ट्रेन नंबर 12359/60 गरीब रथ की जगह इसे 13127 और 13128 के रूप में चलाया जाएगा. यह सेवा हफ्ते में तीन दिन उपलब्ध होगी. आरा से ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 6.30 बजे खुलेगी, जबकि कोलकाता से यह रात 8.05 बजे प्रस्थान करेगी.
लंबे समय से उठ रही थी मांग
जानकारी के अनुसार, आरा जंक्शन रेलफैन क्लब ने हाल ही में सांसद सुदामा प्रसाद और रेलवे अधिकारियों से मिलकर इस ट्रेन के आरा तक विस्तार की मांग रखी थी. इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा गया था. इसके बाद रेलवे ने यह अहम फैसला लिया. इससे आरा के साथ-साथ बक्सर और पूर्वी यूपी के यात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, कार्रवाई से हड़कंप
रूट और टाइमिंग का पूरा शेड्यूल
गाड़ी संख्या 13127 कोलकाता-आरा गरीब रथ एक्सप्रेस कोलकाता से रात 8.05 बजे खुलेगी और निर्धारित स्टॉपेज पर रुकते हुए सुबह 6.05 बजे पटना पहुंचेगी. यहां से 6.15 बजे प्रस्थान कर 6.30 बजे दानापुर और फिर 7.45 बजे आरा जंक्शन पहुंचेगी.
वहीं, आरा से चलने वाली 13128 आरा-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस शाम 6.30 बजे खुलेगी. यह 7.18 बजे दानापुर, 7.55 बजे पटना पहुंचेगी और 8.05 बजे वहां से रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
त्योहारों से पहले खास सौगात
दशहरा, दिवाली और छठ पूजा से पहले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे का यह कदम किसी तोहफे से कम नहीं है. त्योहारों के दौरान भारी भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आरा जंक्शन से गरीब रथ ट्रेन की शुरुआत यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी.
इसे भी पढ़ें-
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
नेपाल में बवाल के बीच रांची के 12 लोग फंसे, होटल में कैद लेकिन सुरक्षित