Bihar Traffic Rules: सड़कों पर बाइक चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एक अहम कदम उठाया है़.
Bihar News: शहर की सड़कों पर बाइक चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एक अहम कदम उठाया है़ या यह कहिए कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बिहार ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर है और ऐसे लोगों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. कोई अगर तीन बार से अधिक नियमों का उल्लंघन करेंगे, लाइसेंस रद्द हो सकता है. 10 हजार से अधिक वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई है. इसमें से 5 हजार से अधिक लाइसेंस धारक अकेले पटना से हैं, जबकि बाकी तीन अन्य स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहारशरीफ से हैं. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार और पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने दी है. यह कार्रवाई नजरअंदाज करने जैसी नहीं है.
26 जनवरी से कौन संभालेगा ट्रैफिक पोस्ट ?
पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. यह बदलाव 26 जनवरी से होगा. ट्रैफिक पोस्ट का कमान महिला पुलिस के हाथों में होगी. महिला पुलिसकर्मी मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगी. शहर के 54 ट्रैफिक पोस्ट पर सिर्फ महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी. चेक पोस्ट पर 60 महिला पुलिस अधिकारी और 250 महिला कर्मियों की तैनाती की जाएगी.
जानिए, जुर्माना लगाने का अधिकार अब किनके पास रहेगा
पटना में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सब-इंस्पेक्टर से नीचे के अधिकारी जुर्माना नहीं लगा सकेंगे और न ही चालान काटने के लिए यातायात विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई हैंडहेल्ड मशीन का इस्तेमाल कर सकेगा. सोमवार को ट्रैफिक पुलिस का नया लोगो भी जारी किया गया.