22.1 C
Delhi
Friday, October 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Special Trains : बिहार से देशभर के लिए स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत कई रूटों के लिस्ट

Bihar special trains : छठ महापर्व के समापन के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने बड़ी घोषणा की है. बिहार के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू और अन्य प्रमुख शहरों के लिए 100 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे प्रशासन ने नवंबर से दिसंबर तक कई चरणों में इन ट्रेनों के संचालन की पुष्टि की है.

Bihar special trains : छठ महापर्व के समापन के बाद यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने बिहार के विभिन्न स्टेशनों से देश के कई प्रमुख शहरों के लिए बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है. रेलवे प्रशासन का कहना है कि बिहार से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, अहमदाबाद, हावड़ा, पुरी, हैदराबाद और जयपुर जैसे शहरों में लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है. ये स्पेशल ट्रेनें नवंबर से दिसंबर 2025 तक विभिन्न तिथियों पर चलेंगी.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस अवधि में छठ पर्व के बाद बिहार से बाहर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ सबसे अधिक होती है. इसलिए लगभग सभी प्रमुख जंक्शनों से विशेष ट्रेनों का संचालन तय किया गया है.

दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष ट्रेनें

छठ के बाद सबसे अधिक भीड़ दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए पटना, दानापुर, राजगीर, गया, दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, पूर्णिया कोर्ट और मानसी से नई दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन एवं चंडीगढ़ तक कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

02391 पटना–आनंद विहार स्पेशल 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22:20 बजे खुलेगी और अगले दिन 18:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

04089 पटना–आनंद विहार स्पेशल 30 नवंबर तक प्रतिदिन 18:20 बजे खुलेगी और अगले दिन 14:50 बजे पहुंचेगी.

02251 पटना–नई दिल्ली स्पेशल 16 नवंबर तक मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को 10:00 बजे खुलेगी और उसी दिन 23:30 बजे पहुंचेगी.

02253 पटना–नई दिल्ली स्पेशल 17 नवंबर तक सोमवार, बुधवार और शनिवार को समान समय पर चलेगी.

04093 पटना–हजरत निजामुद्दीन स्पेशल प्रतिदिन 07:45 बजे खुलकर अगले दिन 00:45 बजे पहुंचेगी.

03257 दानापुर–आनंद विहार, 04095 पाटलिपुत्र–आनंद विहार, 03221 राजगीर–आनंद विहार, 04449 दरभंगा–नई दिल्ली, 04015 सीतामढ़ी–नई दिल्ली, 05575 सहरसा–आनंद विहार, 05579 पूर्णिया कोर्ट–आनंद विहार समेत दर्जनों ट्रेनें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी.

इसके अलावा गया, मुजफ्फरपुर, मानसी और हसनपुर रोड से भी नई दिल्ली और आनंद विहार के लिए कई ट्रेनें तय की गई हैं.

पुरी, हावड़ा और कोलकाता की दिशा में ट्रेनें

पूर्वी भारत की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी रेलवे ने विशेष तैयारी की है.

03230 पटना–पुरी स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 08:45 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 05:00 बजे पुरी पहुंचेगी.

08440 पटना–पुरी स्पेशल हर रविवार 13:30 बजे खुलेगी और अगले दिन 09:45 बजे पहुंचेगी.

02024 पटना–हावड़ा स्पेशल प्रत्येक रविवार को सुबह 05:30 बजे खुलेगी और उसी दिन 13:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

इसके अलावा 03136 पटना–सियालदह, 03044 रक्सौल–हावड़ा, तथा 03188 मधुबनी–कोलकाता स्पेशल भी यात्रियों की सुविधा बढ़ाएंगी.

दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें

छठ के बाद दक्षिण भारत की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या भी बड़ी होती है. ऐसे यात्रियों के लिए पटना, दानापुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बरौनी और रक्सौल से बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, हुब्बल्लि, मदुरै, मैसूर, यशवंतपुर और एरणाकुलम की दिशा में कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

03251 से 03261 दानापुर–एसएमबीबी बेंगलूरू श्रृंखला रविवार से शनिवार तक विभिन्न दिनों में चलेगी.

06212 दरभंगा–मैसूर, 05543 मुजफ्फरपुर–हुब्बल्लि, 06060 बरौनी–मदुरै, 06040 बरौनी–चेन्नई, 03253 पटना–चर्लपल्ली (हैदराबाद), 07006 रक्सौल–चर्लपल्ली, 07052 रक्सौल–तिरुपति, 06086 पटना–एरणाकुलम और 06056 बरौनी–पोत्तनूर (कोयम्बटूर) जैसी ट्रेनें यात्रियों के लिए नई सुविधा लेकर आ रही हैं.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण भारत जाने वालों को इन ट्रेनों में समय रहते आरक्षण करा लेना चाहिए, क्योंकि सभी ट्रेनों में सीटें तेजी से भर रही हैं.

गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों के लिए ट्रेनें

बिहार के विभिन्न इलाकों से पश्चिम भारत के शहरों — अहमदाबाद, उधना, सूरत, राजकोट, जोधपुर, कोटा, जबलपुर, झांसी और रानी कमलापति — के लिए भी विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है.

05559 रक्सौल–उधना, 09026 दानापुर–वलसाड, 09046 पटना–उधना, 09032 जयनगर–उधना, 09570 बरौनी–राजकोट, 05211 बरौनी–सोगरिया (कोटा), 01668 दानापुर–रानी कमलापति, 01702 दानापुर–जबलपुर, 04814 दानापुर–भगत की कोठी, और 09618 समस्तीपुर–दौराई (अजमेर) जैसी ट्रेनों के संचालन से बिहार के यात्रियों को पश्चिमी भारत जाने में आसानी होगी.

रेलवे ने बताया कि गुजरात और राजस्थान में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए इन ट्रेनों का संचालन विशेष रूप से उपयोगी रहेगा.

मुंबई, पुणे और नागपुर की दिशा में विशेष ट्रेनें

छठ के बाद मुंबई और पुणे जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन बढ़ाया है.

05557 रक्सौल–लोकमान्य तिलक, 05585 सहरसा–लोकमान्य तिलक, 01144 दानापुर–एलटीटी (मुंबई), 01450 दानापुर–पुणे, 01482 दानापुर–पुणे, 03213 दानापुर–हडपसर (पुणे), 09062 बरौनी–बांद्रा टर्मिनस, 01208 समस्तीपुर–नागपुर, 08870 जयनगर–नेसुब इतवारी (नागपुर) और 07312 मुजफ्फरपुर–वास्को डी गामा (गोवा) ट्रेनें इस दिशा में यात्रा को सहज बनाएंगी.

धनबाद से चलने वाली विशेष ट्रेनें

धनबाद जंक्शन से भी अनेक विशेष ट्रेनों का परिचालन छठ के बाद शुरू रहेगा. इनमें शामिल हैं —

03379 धनबाद–लोकमान्य तिलक, 03311 धनबाद–चंडीगढ़, 03309 धनबाद–दिल्ली, 04455 धनबाद–नई दिल्ली, 02831 धनबाद–भुवनेश्वर, 06564 धनबाद–यशवंतपुर, 06064 धनबाद–कोयम्बटूर और 09040 धनबाद–उधना.

इन ट्रेनों के माध्यम से झारखंड और बिहार के यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि छठ पर्व के बाद यात्रियों की अत्यधिक मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सभी जोनों में समन्वय स्थापित कर विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में चुनावी खर्च पर प्रशासन की पैनी नजर, हर गतिविधि पर होगी सघन निगरानी

सरदार पटेल की जयंती पर हर साल होगी भव्य परेड, अमित शाह ने किया ऐलान

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
24 ° C
24 °
24 °
94 %
4.6kmh
75 %
Fri
23 °
Sat
22 °
Sun
30 °
Mon
29 °
Tue
28 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here